नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. साल 1984 में सिख विरोधी दंगों के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में दोषी पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा मिली है. वहीं, CBSE ने 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम साल में दो बार आयोजित करने के लिए नियम-कायदे का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिंदी थोपने के खिलाफ अपना स्टैंड दोहराते हुए कहा कि राज्य "एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार" है. वहीं, दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश कर दी है. अब इस रिपोर्ट के आगे की कार्रवाई के लिए पीएसी (पब्लिक अकाउंट्स कमेटी) के पास भेजा जाएगा. और दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन मामले में समन जारी कर लालू परिवार को 11 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. |