नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप और व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस की मीडिया में खूब चर्चा है. इसके अलावा, हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पेपर आउट मामले को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गंभीरता से लिया है और सरकारी स्कूलों के 4 निरीक्षकों और निजी स्कूल के 1 निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, हरियाणा के रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस मिला है. वहीं, चमोली में माणा के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 17 अन्य श्रमिकों को शनिवार सुबह रेस्क्यू कर लिया गया है. हिमस्खलन में चार की मौत हो गई है. |