| नमस्कार, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है. सोमवार को यह तीसरी बार है कि एक्स ठप पड़ा हो. जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने में असमर्थ हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बाइडेन प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी (सिक्योरिटी क्लीयरेंस) रद्द कर दी है. इस फैसले के तहत इन अधिकारियों को अब किसी भी गोपनीय या संवेदनशील सरकारी जानकारी तक पहुंच नहीं दी जाएगी. जिन वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द की गई है, उनमें पूर्व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी है. |