| नमस्कार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA के मुताबिक, 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि अब तक 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि हाईजैक ट्रेन से 103 बंधको को छुड़ाया गया है जबकि BLA ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस, अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा तैयार की गई युद्ध विराम योजना पर सहमत होगा और रूस के साथ अमेरिका की बैठक होगी. पत्रकारों को दिए गए बयान में ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस में वापस बुलाएंगे. |