| नमस्कार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. दूसरी तरफ बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का ताजा बयान आया है कि 154 से ज्यादा लोग अब भी उनके बंधक हैं. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूरोपीय संघ के सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका तेज हो गई है. जबकि प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पहले से लगाए गए व्यापार अवरोधों का जवाब देंगे. |