|         नमस्कार,         पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.विद्रोहियों के एक के बाद एक हमले ने सुरक्षा व्यवस्था  पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 48 घंटों में पाकिस्तान में 57 हमले हुए हैं. इसमें  बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक का आंकड़ा शामिल नहीं है. इनमें ज्यादातर हमले TTP और BLA की ओर से अंजाम दिए गए  हैं.वहीं, अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  उन्होंने एलॉन मस्क, तुलसी गबार्ड और विवेक रामास्वामी सहित डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कई सदस्यों से  मुलाकात की है. पीएम मोदी ने बताया कि इस बैठक में परिवार जैसा माहौल था, जिसमें उपस्थित लोग अपने परिवार के  साथ आए थे.      |