| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, वक्फ बिल पर सड़क पर संग्राम शुरू हो गया है. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है और अगले हफ्ते वक्फ संशोधन बिल को सदन में पेश किया जा सकता है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. वहीं, अमेरिका की अर्थव्यवस्था में आने वाले दिनों में मंदी की आशंका गहराती जा रही है, जबकि भारत तेजी से तरक्की की राह पर चल रहा है. और पाकिस्तान ने मुल्क में हाल ही में बढ़े आतंकवादी हमलों के बीच जाफर एक्सप्रेस हाईजैक में शामिल हमलावरों के अफगानिस्तान में स्थित हैंडलर्स के साथ संपर्क को लेकर अफगानिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा है. |