नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचे. उनकी यात्रा केवल 8 दिनों की थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें 9 महीनों तक वहां रहना पड़ा. वहीं, रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है. इसके अलावा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर दलित समुदाय के राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है. वहीं, आने वाले महीनों में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान तेज किया जाएगा. और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रुबेन बर्केलमेंस से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से होने वाले आतंकवाद पर गहरी चिंता जाहिर की. |