| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पंजाब पुलिस ने बुधवार को किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को मोहाली में हिरासत में ले लिया. वहीं, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में हमार और जोमी समुदायों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है, जिससे एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. इसके अलावा, यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक जारी है. बुधवार देर रात भी अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के मिसाइल प्लेटफॉर्म और हथियारों के कई गोदामों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. वहीं, यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पत्नी मुस्कान ने जिस तरीके से प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतारा उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया. और उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने आशिक को मौत के घाट उतार दिया. |