| नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. संसद के चालू बजट सत्र में आज यानी शुक्रवार को सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है. कर्नाटक में एक मंत्री के हनी ट्रैप में फंसने की अफवाहों ने एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है. इसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय नेताओं समेत करीब 48 राजनेता इस तरह के राजनीतिक जाल में फंस चुके हैं. यूपी सरकार ने UP इन्वेस्ट के सीईओ और IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में गुरुवार को गोलीबारी के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कम से कम सात आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. इसमें एक पाकिस्तानी सेना के कैप्टन की भी मौत हुई है. |