नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाओं का ऐलान किया लेकिन सीधे कैश ट्रांसफर जैसी योजना का जिक्र नहीं किया. वहीं, अबू धाबी में चार महीने के बच्चे की हत्या के मामले में भारतीय महिला शहजादी खान को 15 फरवरी को फांसी दे दी गई. वहीं, महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने सोमवार को गांजा रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया. और मुंबई के पूर्व दिग्गज स्पिनर पद्माकर काशीनाथ शिवालकर, नका सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. उन्हें क्रिकेट जगत में ‘पैडी’ के नाम से जाना जाता था. और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 मार्च को ऐलान किया कि आयातित कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ 2 अप्रैल से प्रभावी होंगे. |