| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को पराजित किया. भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की थी. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पंजाब पुलिस ने बुधवार से शुरू होने वाले धरने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चंडीगढ़ जाने की किसानों की कोशिशों को विफल कर दिया. चंडीगढ़ जाने से रोके जाने के बाद एसकेएम ने लुधियाना में आंदोलन की रणनीति के लिए अहम बैठक बुलाई है. एसकेएम ने 7 मार्च को सुबह 11 बजे लुधियाना में एक बैठक बुलाई है. |