| नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को गुरुवार को अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप (Starship) की आठवीं परीक्षण उड़ान के दौरान एक बार फिर झटका लगा. कारण, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया. इसके कारण इंजन बंद हो गए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिको और कनाडा को बड़ी राहत दी गई है. ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की कि मैक्सिको और कनाडा को 2 अप्रैल तक कुछ वस्तुओं पर टैरिफ नहीं देना होगा. दोनों देशों को यह छूट उन वस्तुओं के लिए दी गई है जो यूनाइटेड स्टेट्स-मैक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत आती हैं. |