| नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका से एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर लगने वाले टैरिफ में भारत भारी कटौती करने को तैयार हो गया है. वहीं, दिल्ली दंगा से संबंधित मामले में जेल में बंद शाहरुख पठान को दिल्ली कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी का सूरत में एक प्रोग्राम था. प्रधानमंत्री इसमें शामिल होने के लिए ओपन कार से जा रहे थे. तभी एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. वहीं, प्रयागराज और वाराणसी के महाकुंभ के दौरान जहां मेहनतकश लोग रोजगार से करोड़ों की कमाई कर रहे थे, वहीं चोरों और उठाईगीरों ने भी इस भीड़ का फायदा उठाया. इसका खुलासा हुआ है. और इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन (8 मार्च) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी. |