Aajtak News Update - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 10, 2026

Aajtak News Update

 
रविवार, 11 जनवरी 2026
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
11 जनवरी 1945. उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गरौठा इलाके का सिमरधा गांव. अंग्रेजों के फरमान के खिलाफ एक गांव का सामूहिक विद्रोह इतिहास में दर्ज है. उस दिन इस गांव में बगावत की आग ऐसी सुलगी कि चूल्हे नहीं जले, घर खाली रहे और अंग्रेजों ने बर्तन-भाडे़ तक बाहर फेंक दिया. आतंक से सहमे लोग खेत-खलिहानों में छिपे रहे. अंग्रेजी जुल्म के खिलाफ यह द्वितीय विश्व युद्ध के लिए 'न पाई, न भाई' देने के ऐलान का नतीजा था.
सुनिए
 
  शाम 4 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट  
 
 
  अष्टधातु वाले घंटा-पुरुष, खुजान का निपटान और एकांत के औज़ार : तीन ताल S2 138  
 
 
देखिये
 
अयोध्या के राम मंदिर परिसर में संदिग्ध कश्मीरी युवक की हिरासत के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी बढ़ोतरी की गई है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में डॉग स्क्वाड, कमांडो, और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जबकि सभी आने वाले श्रद्धालुओं की सघन जांच की जा रही है. आरोपी युवक ने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का प्रयास किया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्त कर दिया है. जांच एजेंसियां युवक के मकसद और उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पता लगा रही हैं.
 
 
 
 
बहस बाजीगर में आज भारत में अतिक्रमण और धर्म के बीच के सवाल पर चर्चा हुई. विषय था कि क्या अतिक्रमण करने वालों का धर्म होता है. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी. कई वक्ताओं ने कहा कि अतिक्रमण कानून और व्यवस्था का विषय है और इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. दूसरी ओर आरोप भी लगाए गए कि राजनीतिक पार्टियां इसे वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल करती हैं. देखें बहस बाजीगर.
 
 
Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2026 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post Bottom Ad

Pages