| नमस्कार, खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. ईरान में विरोध- प्रर्दशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम आजादी दिलाने में मदद करेंगे. गुजरात दौरे पर गए PM नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ में ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और ओंकार मंत्र का जाप किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. 11 जनवरी 1945 के दिन झांसी जिले के सिमरधा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत का बहिष्कार किया था और लाठी-हंटर से मार खाई थी. ईरान में इंटरनेट बंद है, इसके बावजूद खामेनेई ने X पर एक के बाद एक 12 पोस्ट करने से सवाल उठ रहे हैं. अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग से एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई. |