नमस्कार,निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला पर अमेरिकी दबाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को निशाने पर ले लिया है. ट्रंप ने कहा, रोड्रिगेज ने अगर अमेरिका की शर्तें नहीं मानीं तो ‘बहुत बड़ी कीमत’ चुकानी पड़ेगी. वहीं, दिल्ली दंगों से जुड़े 'लार्जर कंस्पिरेसी केस' में सुप्रीम कोर्ट के सामने आरोपियों और दिल्ली पुलिस की ओर से तीखी बहस देखने को मिली. आरोपियों ने जांच में देरी, लंबे कारावास और ठोस सबूतों की कमी का मुद्दा उठाया, जबकि पुलिस ने इसे देश को अस्थिर करने की पूर्व-नियोजित साजिश बताया. |