बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News | |
- CIRCULAR, MEETING, ADHAR CARD : पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सर्वप्रथम लखनऊ मण्डल के परिषदीय एवं सहायतित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों/छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण व आधार फीडिंग तथा आधार कार्ड विहीन छात्रों/छात्राओं के आधार नामांकन हेतु समीक्षा बैठक।
- MEETING, VIDEO CONFERENCING, CIRCULAR : जिला समन्वयक बालिका शिक्षा की दिनांक 23 व 24 जुलाई, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सम्बन्ध में।
- CIRCULAR, ALLAHABAD HIGHCOURT : मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद/लखनऊ में योजित रिट याचिकाओं/अवमानना वादों में प्रतिशपथ-पत्र दाखिल किये जाने के सम्बन्ध में
- CIRCULAR, TRAINING : शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (TOT) का कार्यक्रम सह आदेश जारी, देखें
- MEETING, CIRCULAR, KAYAKALP : ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्रेरणा पोर्टल पर तैयार किए गए प्रारूपों, प्राप्त आंकड़ों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु समस्त जिला समन्वयक (निर्माण) के उन्मुखीकरण के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फेसिंग बैठक का आयोजन करने के सम्बन्ध में ।
- STF, SHIKSHAK BHARTI : 69 हजार शिक्षक भर्ती मोस्ट वांटेड चंद्रमा यादव की तलाश जारी, एसटीएफ ने की छापेमारी
- CERTIFICATE : शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच के काम में तेजी लाने का निर्देश
- CIRCULAR, BRC, GRNT : वर्ष 2020-21 में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों हेतु धनराशि प्रेषण तथा उपयोग के लिये निर्देश के संबंध में।
| Posted: 18 Jul 2020 08:05 AM PDT |
| Posted: 18 Jul 2020 08:02 AM PDT |
| Posted: 18 Jul 2020 08:00 AM PDT |
| Posted: 18 Jul 2020 07:58 AM PDT |
| Posted: 18 Jul 2020 07:40 AM PDT |
| Posted: 17 Jul 2020 06:12 PM PDT STF, SHIKSHAK BHARTI : 69 हजार शिक्षक भर्ती मोस्ट वांटेड चंद्रमा यादव की तलाश जारी, एसटीएफ ने की छापेमारी पुलिस को पता चला कि चंद्रमा यादव धूमनगंज इलाके में मौजूद है इस पर एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमारी की तो वह नहीं मिला प्रयागराज, जेएनएन। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में मोस्ट वांटेड चंद्रमा यादव है। उसकी तलाश में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने फिर छापेमारी की। चंद्रमा के धूमनगंज स्थित घर और कौशांबी जिले की सीमा के पास रहने वाले कुछ रिश्तेदार के मकान में दबिश दी गई। हालांकि इस दौरान वह एसटीएफ की गिरफ्त में नहीं आया। एसटीएफ ने वहां मौजूद लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। चंद्रमा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दिया है दरअसल, एसटीएफ के अधिकारियों को भनक लगी थी कि स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने एक अधिवक्ता के जरिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कराई है। वह कोर्ट में समर्पण करने के लिए भी कुछ वकीलों के संपर्क में है। इसी बीच पुलिस को पता चला कि चंद्रमा यादव धूमनगंज इलाके में मौजूद है। इस पर एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमारी की तो वह नहीं मिला। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ में रिश्तेदारों के घर में छिपने का सुराग मिला, जिसके बाद वहां भी दबिश दी गई। मोबाइल फोन का नहीं कर रहा प्रयाेग चंद्रमा, लोकेशन नहीं ट्रेस हो रही इस मामले में चंद्रमा से एसटीएफ को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इसलिए एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी के लिए पसीना बहा रही है। कहा जा रहा है कि शातिर चंद्रमा मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, इससे उसकी लोकेशन नहीं ट्रेस हो रही है। फर्जीवाड़े में भदोही निवासी मायापति दुबे, प्रतापगढ़ के दुर्गेश पटेल समेत चार अन्य आरोपित अभी भी फरार हैं। |
| CERTIFICATE : शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच के काम में तेजी लाने का निर्देश Posted: 17 Jul 2020 06:07 PM PDT CERTIFICATE : शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के जांच के काम में तेजी लाने का निर्देश न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के अध्यापकों के प्रमाण पत्रों के जांच में तेजी लाने का मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उप निदेशक उच्च शिक्षा एवं एडी बेसिक को निर्देश दिया।मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान इन अधिकारियों से प्रमाण पत्रों की जांच में प्रगति के बारे में जानकारी ली। बेसिक शिक्षा विभाग के वर्ष 2010 के बाद से नियुक्त अध्यापकों एवं माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के एडेड एवं जीआईसी के सभी अध्यापकों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्रवाई चल रही है। उप निदेशक, उच्च शिक्षा ने बताया कि फतेहपुर में तीन महाविद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच हो गयी है इसी तरह से जनपद प्रयागराज, जनपद प्रतापगढ़ तथा जनपद कौशाम्बी के विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्रवाई चल रही है।मंडलायुक्त ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी के द्वारा किये जा रहे प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कार्यवाही का कार्य निर्धारित समयसीमा में एवं निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच हेतु डॉयट प्राचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। |
| Posted: 17 Jul 2020 05:53 PM PDT |
| You are subscribed to email updates from Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |











