सुल्तानपुर टाइम्स |
- कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण प्रतीत हो कंट्रोल रूम फोन करें
- 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
- तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
- कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 12577 नमूना लिया गया
- विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों का फीस किया माफ
- अमेठी एसपी ने की कार्रवाई थानाप्रभारी को किया निलंबित
- दो महिलाओं ने खुद को लगाई आग यूपी विधानसभा के सामने
- पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी घायल पुलिस ने किया गिरफ्तार
| कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण प्रतीत हो कंट्रोल रूम फोन करें Posted: 18 Jul 2020 05:23 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनपद वासियों से अपील किया है कि यदि किसी नागरिक में कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण प्रतीत हो रहे हो अथवा शारीरिक कष्ट हो तो ऐसे व्यक्ति जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित और अनवरत 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम को फोन नंबर 05362-240203 पर संसूचित कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा उनके जांच की व्यवस्था की जाएगी। |
| 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव Posted: 18 Jul 2020 04:58 AM PDT सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 14 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 400 निगेटिव तथा 11 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में ग्राम छीतेपट्टी दोस्तपुर सुलतानपुर स्थित कैम्प कार्यालय-प्प्प् पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में कार्यरत 4 कर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। बघराजपुर लोहरामऊ रोड दूबेपुर सुलतानपुर के एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मा0 कांशीराम आवास कालोनी आर0टी0ओ0 ऑफिस के सामने अमहट सुलतानपुर में एक 25 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रूहट्टा गली, रामलीला वाली गली सुलतानपुर में निवास करने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मेजरगंज चौक सुलतानपुर के एक ही परिवार के दो सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जो पूर्व में कोविड-19 पाजिटिव आये अपने भाई के सम्पर्क में आये थे। कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 1 व्यक्ति को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें। |
| तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार Posted: 18 Jul 2020 03:19 AM PDT सुलतानपुर। पुलिस ने दो व्यक्तियों को 315 बोर व 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 जिंदा कारतूस बरामद किया पुलिस ने।बल्दीराय पुलिस विसांवा गांव के पास गश्त कर रही थी। तभी चकमूसी की तरफ से दो व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा शुरू कर दिया। घेराबंदी कर मंगला प्रसाद इंटर कालेज के पास पकड़ लिया। पूछताछ के साथ ही तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर ,12 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम कमाल पुत्र छोटटन और कयूम पुत्र हकीम निवासीगण चकमूसी,थाना बल्दीराय बताया है।पकड़े गए दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना के फिराक में थे।आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। |
| कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 12577 नमूना लिया गया Posted: 18 Jul 2020 03:00 AM PDT सुलतानपुर।अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2105 व्यक्तियो मे से 2104 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 1 व्यक्ति शेष है। ग्रामीण क्षेत्रो मे 124405 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1762 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1616 व 59 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है तथा 1 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किये गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डों एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद मे कुल 1 सामुदायिक रसोई संचालित है, जिसमे आज तक सरकारी कुल 714364 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियो के मध्य किया गया है। जनपद मे कोई भी व्यक्ति इस संकट की घडी मे पका भोजन/सूखा राशन से वंचित नही है। जनपद मे नियमित खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत माह जुलाई में 236050 राशन कार्ड लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण किया गया है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा कोई भी हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित नही है। अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 772 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 210 वाहन सीज किये गये है तथा 2356 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 511 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1171 गिरफतारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 12577 नमूना लिया गया, जिसमे से 10999 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1578 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 349 है, जिसमे से 200 मरीज ठीक हो गये तथा 9 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 140 मरीज का इलाज चल रहा है। |
| विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों का फीस किया माफ Posted: 18 Jul 2020 12:06 AM PDT सुलतानपुर।कुड़वार विकासखंड क्षेत्र में स्थित जय प्रभु शैक्षिक संस्थान उतमानपुर विद्यालय के प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहुरी सिंह ने कोविड-19 को देखते हुए अपने विद्यालय के अप्रैल मई जून तक का फीस माफ कर दिया है और प्रवेश शुल्क को भी माफ कर दिया है विद्यालय के संचालक प्रखर सिंह ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो इसलिए विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है । जिससे बच्चे घर पर रहकर अपना होमवर्क पूरा कर रहे हैं। |
| अमेठी एसपी ने की कार्रवाई थानाप्रभारी को किया निलंबित Posted: 17 Jul 2020 11:14 PM PDT अमेठी। लखनऊ में लोक भवन के सामने मां-बेटी ने आत्हदाह करने की कोशिश शुक्रवार को। दोनों ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। इस घटना में मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।बताया जा रहा है कि अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली सोफिया (56) ने अपनी बेटी गुड़िया (28) के साथ लोक भवन के सामने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। सोफिया आग की लपटों से घिरी सड़क पर दौड़ती रही। किसी तरह वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सोफिया की हालत गंभीर बनी हुई है।आरोप है कि जामो में उनका कुछ लोगों से जमीन व पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा है। इसमें प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। इससे नाराज होकर ही दोनों ने यह कदम उठा लिया। लखनऊ में हुए इस घटना पर जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कल रात को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिसअधीक्षक अमेठी ख्याति गर्ग ने थाना प्रभारी जामो रतन सिंह समेत हल्का प्रभारी और दो बीट आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने माना है कि प्रथम दृष्टया अगर पीड़ित मां बेटी को न्यायिक थाने से मिल गया होता तो ऐसी घटना ना घटती।मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। |
| दो महिलाओं ने खुद को लगाई आग यूपी विधानसभा के सामने Posted: 17 Jul 2020 11:58 PM PDT लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में विधानसभा के सामने शुक्रवार को मां-बेटी ने आत्मदाह का प्रयास किया. दोनों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. पुलिस ने दौड़कर बचाने का प्रयास किया. झुलसी मां-बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया पुलिस ने।पीड़िताएं अमेठी के जामो की रहने वाली हैं।डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि लोक भवन के गेट नंबर-3 के सामने मां-बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर काबू पाया. सिंह के मुताबिक, दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज जारी है. मां बेटी अमेठी के जामो कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी है। पुलिस ने बताया कि अलगू साहू व सोफिया के बीच नाली को लेकर डेढ़ माह पहले विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. पुलिस कागजी कार्रवाई करती रही. अलगू का बेटा अर्जुन व साफिया की बेटी दोनों उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं.अमेठी डीएम अरुण कुमार ने बताया कि आबादी की भूमि में नाली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्षों पर बीते 16 मई को निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी, जिसकी अगली तारीख एसडीएम कोर्ट में 21 जुलाई को लगी है। |
| पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी घायल पुलिस ने किया गिरफ्तार Posted: 17 Jul 2020 10:15 PM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश अनुसार पूरे जनपद में कल रात को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था । थाना कुडवार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई टापटेन, हिस्ट्रीशीटर, थाने का एच एस नं0 144ए अभियुक्त मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार अपने साथी के साथ पशुतस्करी /गोकंशी की रैकी निगरानी करने के लिए निकला है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष कुड़वार अरविंद पांडे ने अपने टीम के साथ हसनपुर गुमटी से महराजगंज रोड पर इसे रोकने का प्रयास किया। तो इसने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायर कर दिया । बदले में पुलिस ने अपने बचाव मे फायर कर दिया जिससे एक अपराधी को गोली पैर में लगी दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला । पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर घायल अपराधी ने बताया कि मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर थाना कुडवार ।अभियुक्त की जनपद पुलिस द्वारा लम्बे समय से तलाश की जा रही थी दिन में भी सूचना मिली थी अपराधी अपराध कारित करने निकला है । पुलिस को चमका देकर निकल गया था । अभियुक्त मकसूद 2006 से गोकंशी /पशुतस्करी में संलिप्त है कुड़वार थानाध्यक्ष अरविंद पांडे ने बताया कि। इसका लम्बा अपराधिक इतिहास है पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बिना नंबर की एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद किया। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |







