Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- सिंधिया समर्थक उप चुनाव प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव / GWALIOR NEWS
- मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना / MP WEATHER FORECAST
- भारत में फिर से लॉकडाउन या अनलॉक 3.0 की राहत, फैसला 27 जुलाई को / NATIONAL NEWS
- BIKE पंचर नहीं होगी, CEAT ट्यूबलेस टायर की नई रेंज लांच, सेल्फ-हीलिंग फीचर के साथ
- MP BOARD 12th RESULT DATE / MP BOARD MOBILE APP DOWNLOAD यहां से करें
- मध्य प्रदेश कोरोना: पॉजिटिविटी रेट आज भी 5%, हालात बेहद गंभीर / MP CORONA UPDATE NEWS
- UGC COLLEGE EXAM: हाईकोर्ट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का जवाब दाखिल / NATIONAL NEWS
- बैरागढ़ भोपाल के लिए 10 नई ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत / BHOPAL NEWS
- जबलपुर में नारियल वाले तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, महिला का रेप कर वीडियो बनाया / JABALPUR NEWS
- भारत के 6.28 लाख गांव में सरकारी बचत योजनाओं की सुविधा / GOVERNMENT SAVING SCHEME FOR RURAL
- उज्जैन सांसद और इंदौर की पूर्व महापौर सेल्फ क्वारैंटाइन, मुख्यमंत्री से मिलकर लौटे थे / MP NEWS
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हुए, शासन ने बताया / MP NEWS
- इंदौर में भाजपा सांसद के भाई और भाभी कोरोनावायरस पॉजिटिव / INDORE NEWS
- कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह / MP NEWS
- इंदौर में प्रॉपर्टी कोरोबारी की हत्या: फुटबॉल का विवाद हुआ, क्रिकेट के बैट से हत्या की गई / INDORE NEWS
- जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं / GK IN HINDI
- सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे / MP NEWS
- चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम / BHOPAL NEWS
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव / CM SHIVRAJ SINGH CORONA POSITIVE
- इंदौर में फिर कोरोना का धमाका 153 नए मरीज मिले, 1803 एक्टिव केस / INDORE NEWS
- चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं / #सरलSCIENCE
- भारत में यदि विदेशी सिक्कों का कूटकरण किया तो FIR कहां दर्ज होगी भारत में या विदेश में / ABOUT IPC
- ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव रातभर इंतजार करता रहा, ऐंबुलेंस नहीं आई / GWALIOR NEWS
- ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना / GWALIOR NEWS
- इंदौर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन / INDORE NEWS
| सिंधिया समर्थक उप चुनाव प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव / GWALIOR NEWS Posted: 25 Jul 2020 08:45 AM PDT ग्वालियर। भाजपा नेता एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस पार्टी एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अंबाह विधानसभा सीट के नेता कमलेश जाटव कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। श्री जाटव आने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। अंबाह विधानसभा सीट में उप चुनाव की तैयारी कर रहे कमलेश जाटव को 10 दिन पहले बुखार आया था। बताया गया है कि तभी से वह ग्वालियर स्थित घर में आ गए थे। बुधवार को तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपना सैंपल दिया। गुरुवार देर रात कोविड-19 कि जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें श्री जाटव पॉजिटिव पाए गए हैं। भाजपा नेता कमलेश जाटव ने होटल में खुद को आइसोलेट कर लियाकोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री कमलेश जाटव ने खुद को एक होटल में आइसोलेट कर लिया है। श्री जाटव ने कहा कि मुझसे कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित ना हो जाए इसलिए मैंने खुद को आइसोलेट किया है। समाचार लिखे जाने तक श्री जाटव की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार नहीं हुई थी और ना ही उनके संपर्क में आए लोगों को सावधानी सूचित किया गया था। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना / MP WEATHER FORECAST Posted: 25 Jul 2020 08:24 AM PDT भोपाल। सावन का महीना बीतने को आ गया परंतु 'मध्यप्रदेश में नदियां उफान पर' शीर्षक के साथ एक भी खबर छापने को नहीं मिली परंतु अब स्कायमेट के मौसम विशेषज्ञों ने दावा किया है कि बारिश वाले बादल तीन तरफ से मध्यप्रदेश के आसमान पर छा जाएंगे और 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक लगातार पांच दिन मध्य प्रदेश के 38 जिलों में बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश के किन-किन जिलों में बारिश की संभावनासंडे को प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, सीधी, उमरिया, विदिशा जिलों में तेज हवाओं, गरज के साथ बारिश हो सकती है। मुख्य रूप से दतिया, ग्वालियर, टीकमगढ़, उमरिया, दमोह सहित आसपास के भागों में 26 और 27 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है। इन भागों में 30 जुलाई तक बारिश जारी रह सकती है। भारत के कितने राज्यों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमानस्कायमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 जुलाई से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तरी राज्यों में मूसलाधार वर्षा के आसार हैं। बीते सप्ताह मध्य प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में मध्यम बारिश देखी गई। अब 26 जुलाई से मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में बारिश का क्रम बढ़ने की संभावना है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश नहीं है। मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल,असम, बिहार के कुछ हिस्सों में और पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। जानिये अगले 24 घंटों में कहां कैसा मौसम रहेगा। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| भारत में फिर से लॉकडाउन या अनलॉक 3.0 की राहत, फैसला 27 जुलाई को / NATIONAL NEWS Posted: 25 Jul 2020 08:06 AM PDT नई दिल्ली। एक बार फिर फैसले की तारीख आ गई है। 27 जुलाई 2020 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इसके बाद फैसला किया जाएगा कि भारत में एक बार फिर लॉक डाउन करना है या फिर अनलॉक 3.0 के तहत आम जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए कुछ और प्रतिबंधों में राहत देनी है। यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस साल अप्रैल महीने से अब तक पीएम मोदी कई बार ऐसी बैठकें कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर चर्चा की थी और हालात का जायजा लिया था। इस बीच, केंद्र सरकार ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम की सरकारें से कहा है कि वे अपने यहां कोरोना संक्रमण के टेस्ट में तेजी लाएं। इस राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, जिनको लेकर सरकार चिंतित है। इस बारे में मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के स्तर पर हाईलेवल मीटिंग हो चुकी है। कोरोना इलाज के लिए 21 दवाओं की पहचानइस बीच, कोरोना वायरस का इलाज खोजने में जुटे शोधकर्ताओं को मौजूदा दवाओं में से ऐसी 21 की पहचान की है, जिनसे इस घातक वायरस का इलाज किया जा सकता है। ये दवाएं वायरस की प्रतिकृति बनने पर रोक लगाने में सक्षम पाई गई हैं। यह खतरनाक वायरस अपनी इसी क्षमता के जरिये कोशिकाओं को संक्रमित करता है। नेचर पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, इन 21 दवाओं में से चार को रेमडेसिविर के साथ असरदार पाया गया है। रेमडेसिविर एंटीवायरल दवा है, जिसके उपयोग से इस समय कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। FSSAI ने कहा, इम्युनिटी बढ़ाना है तो खाएं ये चीजेंकोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने उन खाद्यपदार्थों की लिस्ट जारी की है, जिनके सेवन से कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है। FSSAI के अनुसार, विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों को खाने से इम्युनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है। FSSAI ने अपनी लिस्ट में आंवला, संतरा, पपीता, शिमला मिर्च, अमरूद और नींबू को शामिल किया है। FSSAI ने अपनी रिपोर्ट में इस प्रत्येक खाद्यपदार्थ की खूबियां गिनाई हैं। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| BIKE पंचर नहीं होगी, CEAT ट्यूबलेस टायर की नई रेंज लांच, सेल्फ-हीलिंग फीचर के साथ Posted: 25 Jul 2020 08:47 AM PDT अब यदि आप कच्चे रास्तों से बाइक लेकर गुजर रहे हैं तो पंक्चर का खतरा नहीं है क्योंकि यदि आपकी बाइक में सिएट इंडिया के ट्यूबलेस टायर हैं तो आपकी बाइक पंचर नहीं होगी। CEAT India ने भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ट्यूबलेस टायर की नई रेंज लांच कर दी है। ट्यूबलेस टायर चलती बाइक में पंचर को अपने आप ठीक कर देगाकंपनी ने मिल्ज रेंज के हिस्से के रूप में पेश किए गए, ये नए ट्यूबलेस टायर CEAT की पेटेंडेड सीलेंट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो पंक्चर सील करता है और टायर को डिफ्लेक्टेड होने से बचाता है, जिससे रेंज सही मायने में सेल्फ हीलिंग टायर बन जाता है। CEAT का ट्यूबलेस टायर कितनी बड़ी पंक्चर को ठीक कर सकता हैकंपनी का कहना है कि सीलेंट टेक्नोलॉजी को इन-हाउस में विकसित किया गया है, जिसे एयर प्रेशर के नुकसान का विरोध करने के लिए डिजाइन किया गया है। वास्तव में, सीलेंट उन कील के छिद्रों को सील कर सकता है जो डायमीटर में 2.5mm तक हैं। CEAT के ट्यूबलेस टायर की खास बात क्या हैनई टेक्नोलॉजी पर CEAT Tyres के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अमित तोलानी ने कहा, "हमारा उद्देश्य हमेशा मोबिलिटी को सुरक्षित और कड़ा बनाना है। CEAT पंक्चर सुरक्षित टायर हमारे उपभोक्ताओं के समय और ऊंर्जा को बचाने के लिए और किसी भी दोपहिया राइडर के लिए सबसे आम समस्या से निपटने के उद्देश्य से शुरू किए गए थे, जो एक फ्लैट टायर पर देखने को मिलती है। टायरों की इन रेंज की सेल्फ-हीलिंग फीचर इसकी सबसे बड़ी खासियत है। नए CEAT टायर के सेल्फ-सीलिंग संपत्ति निश्चित रूप से एक दोपहिया सवार के लिए सुरक्षा पहलू को बेहतर बनाने में मदद करती है, किसी भी संभावित दुर्घटनाओं को रोकती है जो पंक्चर टायर के कारण हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी एक सुरक्षित हेक्सागोनल बॉक्स में नया पंक्चर सुरक्षित टायर भी प्रदान करती है, जिसे कंपनी द्वारा पेटेंट भी कराया जाता है। CEAT का ट्यूबलेस टायर कौन-कौन से वाहनों के लिए उपलब्ध हैCEAT पंक्चर सुरक्षित टायर 7 अलग-अलग आकारों में उपलब्ध हैं और लोकप्रिय मोटरसाइकिल जैसे - Hero Glamour, Passion Pro i3S, Splendor+, Splendor iSmart, Honda Shine और Bajaj की पूरी Discover रेंज पर दिया जाएगा। अभी, नया पंक्चर सेफ टायर चुनिंदा दक्षिणी बाजारों में उपलब्ध होगा जैसे - केरल, बैंगलोर, मैसूल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु में कोयंबटूर और सेलम। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| MP BOARD 12th RESULT DATE / MP BOARD MOBILE APP DOWNLOAD यहां से करें Posted: 25 Jul 2020 07:11 AM PDT भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education (माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश) ने 12वीं - हायर सेकेंडरी परीक्षा की रिजल्ट डेट घोषित कर दिया है। प्रेस को भेजी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेंडरी अंध, मूक, बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम दिनांक 27 जुलाई 2020 को दोपहर 3:00 बजे घोषित किए जाएंगे। MPBSE MP Board 12th Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्टसबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं होम पेज पर MP Board Class 12th Results 2020 लिंक पर क्लिक करें नए पेज पर नाम, रोल नंबर और एडमिट कार्ड का विवरण भरकर सबमिट करें जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा MP BOARD MOBILE APP DOWNLOAD करके रिजल्ट देख सकते हैंरिजल्ट के समय अचानक यूजर्स की संख्या बढ़ जाने के कारण कभी-कभी बोर्ड की वेबसाइट ओपन नहीं होती। असुविधा से बचने के लिए बेहतर होगा कि एमपी बोर्ड का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके रख लें। इसमें यूजर की संख्या बढ़ जाने पर भी कोई समस्या नहीं आएगी। MP BOARD MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें |
| मध्य प्रदेश कोरोना: पॉजिटिविटी रेट आज भी 5%, हालात बेहद गंभीर / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 25 Jul 2020 06:56 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण आज देश की सबसे बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 1000 से ज्यादा कोविड-19 के मरीजों को ठीक करने का दावा करने वाले डॉक्टर अजय गोयंका के परिवार में 4 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी और भाजपा सरकार के कई मंत्री संक्रमण के संदेह की जद में है। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 25 JULY 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 25 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 14264 सैंपल की जांच की गई। 165 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 13548 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 716 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 08 मरीजों की मौत हो गई। 622 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 26926 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 799 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 18488 25 जुलाई 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 7639 25 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 2980 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंइंदौर 153 पॉजिटिव, एक मरीज की मौत के साथ निरंतर गंभीर स्थिति में बना हुआ है। 1803 एक्टिव केस के साथ मध्य प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर है। भोपाल 1565 एक्टिव केस के साथ मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे संक्रमित शहर है। आज भी 132 पॉजिटिव के साथ 4 मरीजों की दुखद मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहला हेल्थ बुलिटिन जा रही हो गया है। उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई है। ग्वालियर 690 एक्टिव केस के साथ मध्यप्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला है। आज 29 पॉजिटिव मिले, थोड़ी राहत है। जबलपुर 297 एक्टिव केस के साथ मध्य प्रदेश का चौथा सबसे संक्रमित शहर हो गया है। स्थिति गंभीर है, आज 60 पॉजिटिव मिले। मुरैना की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। 265 एक्टिव केस के साथ पांचवी नंबर पर आ गया है। आज 19 पॉजिटिव मिले। मध्य प्रदेश के 14 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस और 51 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस है। अब सिर्फ एक जिला डिंडोरी महामारी से बचा हुआ है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| UGC COLLEGE EXAM: हाईकोर्ट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का जवाब दाखिल / NATIONAL NEWS Posted: 25 Jul 2020 06:59 AM PDT नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार द्वारा निरस्त की गई कॉलेज परीक्षाओं के मामले में मुंबई हाई कोर्ट में भारत का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (अंग्रेज़ी:University Grants Commission, लघु:UGC) ने अपना जवाब पेश किया। यूजीसी ने कहा कि किसी भी राज्य सरकार को यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को निरस्त करने का अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट में कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन के खिलाफ याचिका दाखिल हुई हैसेवानिवृत्त शिक्षक और पुणे से विश्वविद्यालय सीनेट के पूर्व सदस्य धनंजय कुलकर्णी की याचिका के जवाब में हलफनामा दाखिल किया गया। याचिका में परीक्षाएं निरस्त करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। मामले में अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी। सरकार ने कहा: आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उसके पास सर्वाधिकार सुरक्षितराज्य सरकार ने पिछले महीने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। सरकार ने कहा था कि उसे महामारी अधिनियम तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन यूजीसी ने दलील दी थी कि इन कानूनों को विश्वविद्यालय अनुदान आयुक्त अधिनियम जैसे विशेष कानून के वैधानिक प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के लिए लागू नहीं किया जा सकता। यूजीसी ने कहा: महाराष्ट्र सरकार का आदेश हमारी गाइडलाइन के खिलाफआयोग ने कहा कि राज्य सरकार का फैसला यूजीसी के 29 अप्रैल और छह जुलाई, 2020 को जारी दिशा-निर्देशों के प्रतिकूल है, जिसमें सभी विश्वविद्यालयों और संस्थानों से सितंबर, 2020 के अंत तक परीक्षाएं करने को कहा गया था। यूजीसी ने कहा: राज्य सरकार को डिग्री देने का अधिकार नहीं हैयूजीसी ने हलफनामे में कहा कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं रद्द करने या बिना परीक्षाओं के छात्रों को डिग्री प्रदान करने का महाराष्ट्र सरकार का फैसला सीधे तौर पर देश में उच्च शिक्षा के मानकों को प्रभावित करेगा। इसमें कहा गया कि परीक्षाओं के मानकों के नियमन के लिहाज से यूजीसी सर्वोच्च इकाई है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख तय की। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| बैरागढ़ भोपाल के लिए 10 नई ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत / BHOPAL NEWS Posted: 25 Jul 2020 06:09 AM PDT संत हिरदाराम नगर। भोपाल की लालघाटी और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत किए गए हैं। इन ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ ही स्टेशन को अपग्रेड करने की बाधा भी दूर हो गई है। विधायक एवं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यहां के विभिन्न संगठनों की मांग पर पांच ट्रेनों के स्टापेज के आदेश जारी कर दिए हैं। श्री शर्मा के मुताबिक हमने स्टेशन के विकास की दृष्टि से ट्रेनों के स्टापेज की मांग की थी। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को निशातपुरा से रवाना करने की मांग मंजूर कर स्टेशन के विकास की सैद्घांतिक सहमति दे दी है। प्रस्तावित ट्रेनों अब भोपाल मुख्य स्टेशन पर नहीं रूकेंगी। इन ट्रेनों का स्टापेज हुआ स्वीकृतरेलवे बोर्ड ने 14319/ 14320 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस, 9313/9314 इंदौेर-राजेंद्र नगर-पटना एक्सप्रेस, 9413/9414 अहमदाबाद-कोलकात्ता एक्सप्रेस, 22911/22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस एवं 9321/9322 इंदौर-पटना एक्सप्रेस का स्टोपेज स्वीकृत किया है। अप एवं डाउन दोनों रूट पर ट्रेनें संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रूकेंगी। रेलेवे सूत्रों के मुताबिक देश भर में 45 ट्रेनों के सुविधा की दृष्टि से स्टापेज बदले गए हैं उनमें यह 5 ट्रेनें भी शामिल हैं। स्टापेज अपग्रेड होने की राह आसानफिलहाल ट्रेनों की आवाजाही बंद है। रेल ट्रेफिक सामान्य होते ही यह ट्रेनें रूकनें लगेंगी। इससे संत हिरदाराम स्टेशन के विकास की राह आसान हो जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने से कारोबार और ट्रेफिक सुविधा का भी विस्तार होगा। भविष्य में स्टेशन को अपग्रेड करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। फिलहाल संत हिरदाराम नगर स्टेशन डी ग्रेड में शामिल है। धीरे-धीरे यह बी ग्रेड तक आ सकता है। अब स्टेशन को अपग्रेड कराएंगेसंत हिरदाराम नगर स्टेशन के विकास एवं सुविधा के लिए हम काफी समय से ट्रेनों के स्टापेज के प्रयास कर रहे थे। रेलवे बोर्ड ने हमारी मांग मान ली है। अब स्टेशन को अपग्रेड कराने की मुहिम शुरू की जाएगी। स्टापेज होने से आय भी बढ़ेगी। इससे अपग्रेड की बाधा स्वतः दूर हो जाएगी। - रामेश्वर शर्मा, प्रोटेम स्पीकर, स्थानीय विधायक 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| जबलपुर में नारियल वाले तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, महिला का रेप कर वीडियो बनाया / JABALPUR NEWS Posted: 25 Jul 2020 05:56 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नारियल वाले बाबा ने कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनकी आबरू से लेकर पैसे तक लूट लिए। कथित तांत्रिक के खिलाफ पहले भी कई महिलाओं ने शिकायतें की थीं कुछ के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद संजय उपाध्याय अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जानकारी के अनुसार उसके बड़े बड़े लोगों से संपर्क होने के कारण वह हर बार बच जाता था। नया मामला एक महिला को नशीला पानी पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। अपने दरबार में एक नारियल में समस्याओं के समाधान का दावा करने वाले कथित धर्मगुरु संजय उपाध्याय पर एक महिला के साथ बलात्कार का आरोप लगा है। पुलिस ने शुक्रवार रात संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। शहर क्षेत्र निवासी 54 वर्षीय महिला की संजय उपाध्याय में आस्था थी। वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उसके पास जाती रहती थी। पीडि़त महिला के मुताबिक 15 नवम्बर 2019 को संजय ने उसे पूजा-पाठ के बहाने बुलाया और दरबार के नीचे बने कमरे में ले गया। वहां उसे अभिमंत्रित जल पीने के लिए दिया। इसे पीकर वह अर्ध बेहोश हो गई। उसी हालत में उसने बलात्कार किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने गुरुवार को पति को इसके बारे में बताया। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि 52 वर्षीय एक महिला जिसका पति से किसी बात को लेकर अलगाव चल रहा था, वह कथित एक नारियल वाले तांत्रिक संजय उपाध्याय के पास पहुंची। संयज उपाध्याय ने उसे समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और उसे पानी में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। जब महिला बेहोश हो गई तो उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए, जिसका वीडियो भी बनाया। महिला को होश आने पर उसने वीडियो दिखाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से यह सिलसिला चलता रहा है। तांत्रिक महिला से हर माह वीडियो पति को भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपए लेता रहा है। परेशान महिला को वह अपने काम के लिए दिन भर दरबार में बैठाए रखता था। महिला से जुड़ी एक युवती भी इसी तरह की शिकायत लेकर पहुंची थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| भारत के 6.28 लाख गांव में सरकारी बचत योजनाओं की सुविधा / GOVERNMENT SAVING SCHEME FOR RURAL Posted: 25 Jul 2020 05:50 AM PDT नई दिल्ली। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उनके सामने बचत योजनाओं के विकल्प बहुत कम थे। लाखों ग्रामीण इलाके तो केवल सहकारी बैंक के सहारे चल रहे हैं, जहां बैंक कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार नियम और योजनाओं की जानकारी देते हैं लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी बचत योजनाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद पोस्ट ऑफिस में PPF, NSC और SCSS जैसी लोकप्रिय सरकारी बचत योजनाओं के खाते खोले जा सकते हैं। अभी तक ये योजनाएं केवल शहरी शाखाओं में उपलब्ध थी। संचार मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क और डाक संचालन को मजबूत करने और गांवों में अधिकतम लोगों तक पहुंचने के लिए अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं को डाक विभाग की हर शाखा तक पहुंचा दिया है। मंत्रालय के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में 131113 शाखा डाकघर कार्यरत हैं। अब तक इन शाखाओं में पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, समय जमा और Sukanya Samriddhi Account योजनाओं की सुविधा उपलब्ध थी। नए आदेश के अनुसार अब इन शाखाओं में Public Provident Fund, Monthly Income Scheme, Kisan Vikas Patra, National Savings Certificate और Senior Citizens Savings Scheme जैसी डाकघर की छोटी बचत योजनाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इस फैसले से गांवों में रहने वाले लोगों को वहीं डाकघर बचत बैंक की सुविधा मिल पाएगी जो शहरी क्षेत्रों में लोग उठाते रहे हैं। वे अपनी बचत को गांव के डाकघर में इन लोकप्रिय योजनाओं में जमा कर पाएंगे। मंत्रालय ने कहा, 'अपनी सभी योजनाओं को ग्रामीणों के दरवाजे पर पहुंचाकर विभाग ने ग्रामीण डाकघरों को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम उठाया है। सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| उज्जैन सांसद और इंदौर की पूर्व महापौर सेल्फ क्वारैंटाइन, मुख्यमंत्री से मिलकर लौटे थे / MP NEWS Posted: 25 Jul 2020 04:45 AM PDT उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। सीएम के जानकारी देने के बाद उसने मिलकर आए कई नेताओं ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी सेल्फ क्वारैंटाइन हैं। । सांसद कल ही सीएम से मिलकर उज्जैन लौटे थे। सांसद ने कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीएम से काफी दूर खड़े थे, लेकिन सुरक्षा जरूरी है। दोनों ही नेताओं में किसी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बावजूद ऐहतियात के तौर पर इन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। पूर्व महापौर 21 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेशभर में हलचल तेज हो गई। हालांकि मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद प्रदेशभर में सीएम के जल्द ठीक होने की दुआ की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बाबा महाकाल से सीएम के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की गई। मंदिर में महामृत्युंजय जाप और पूजन-अर्चन किया गया। इसके अलावा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में अथर्व शीश पूजन किया गया। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हुए, शासन ने बताया / MP NEWS Posted: 25 Jul 2020 07:18 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोविड-19 के संक्रमण का शिकार होने के बाद हेल्थ रिकवरी के लिए प्राइवेट चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए हैं जबकि राजधानी में ऐम्स और हमीदिया अस्पताल में भी कोरोनावायरस के संक्रमण का शिकार नागरिकों को भर्ती किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के लिए प्राइवेट अस्पताल का चुनाव क्यों किया गया, इसका जवाब मध्यप्रदेश शासन की ओर से दिया गया है। प्रेस को जारी शासकीय सूचना में बताया गया आएगी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोविड डेडीकेटेड अस्पताल चिरायु मेडीकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं। भोपाल स्थित एम्स और हमीदिया अस्पताल में अन्य रोगों के मरीज भी दाखिल होते हैं। आम जन को कठिनाई नहीं हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री चौहान चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती हुए। कोरोनावायरस से बचने के सिर्फ 3 तरीकेजब तक हालात आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नहीं कर देते, लोग अपनी आदत नहीं बदलते हैं। कोरोनावायरस से बचने के सिर्फ तीन ही तरीके हैं। पहला: फेस मास्क लगाएं ताकि दूसरे व्यक्ति का संक्रमण आपके भीतर प्रवेश न कर पाए। दूसरा: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि यदि आपका या किसी अन्य व्यक्ति का फेस मास्क वायरस को रोकने में प्रभावी ना हो तब भी वायरस को अपने शरीर में प्रवेश करने से रोका जा सके। तीसरा: प्रत्येक नई चीज को छूने के बाद प्रत्येक 1 घंटे के बाद साबुन से 20 सेकंड तक हैंड वॉश करें। हैंड वॉश के बाद हाथों में रूखापन आने से रोकने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना बिना फेस मास्क वाले मंत्री ने कहा राखी से कोरोना फैल सकता है, ई-राखी भेजें |
| इंदौर में भाजपा सांसद के भाई और भाभी कोरोनावायरस पॉजिटिव / INDORE NEWS Posted: 25 Jul 2020 01:18 AM PDT इंदौर। कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद भदोरिया के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े हुए लोग लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान संक्रमित पाए गए हैं, इधर इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद शंकर लालवानी के भाई, भाभी एवं उनके बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। सांसद श्री शंकर लालवानी ने 4 दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। सांसद श्री लालवानी इस दौरान कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी रहे। सांसद श्री लालवानी और उनके भाई पास-पास ही रहते हैं। दोनों दृष्टि से जरूरी हो गया है कि सांसद श्री लालवानी होम क्वॉरेंटाइन हो जाए एवं अपनी जांच कराएं। लगातार दो बार नेगेटिव पाए जाने के बाद ही लोगों से मिलना जुलना शुरू करें। कोरोनावायरस से बचने के सिर्फ 3 तरीकेजब तक हालात आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नहीं कर देते, लोग अपनी आदत नहीं बदलते हैं। कोरोनावायरस से बचने के सिर्फ तीन ही तरीके हैं। पहला: फेस मास्क लगाएं ताकि दूसरे व्यक्ति का संक्रमण आपके भीतर प्रवेश न कर पाए। दूसरा: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि यदि आपका या किसी अन्य व्यक्ति का फेस मास्क वायरस को रोकने में प्रभावी ना हो तब भी वायरस को अपने शरीर में प्रवेश करने से रोका जा सके। तीसरा: प्रत्येक नई चीज को छूने के बाद प्रत्येक 1 घंटे के बाद साबुन से 20 सेकंड तक हैंड वॉश करें। हैंड वॉश के बाद हाथों में रूखापन आने से रोकने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारताश के पत्तों में चौथे राजा की मूछें क्यों नहीं होतीOMG! कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्वस्थ होते ही मौत दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है ग्वालियर की सीमाएं सील, डॉक्टर सहित 59 कोरोना पॉजिटिव ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले मध्य प्रदेश के 25 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी MPPSC 2020 आरक्षण विवाद के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित शिक्षक भर्ती के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग से रोस्टर जारी कराने मंत्री को ज्ञापन सौंपा इंदौर में बाजार खोलने पर आपदा प्रबंधन समूह का निर्णय ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री से कीजिए बिजली की शिकायत, तत्काल निराकरण मिलेगा भारतीय सिक्कों का कूटकरण क्या होता है, कितना गंभीर अपराध है, यहां पढ़िए |
| कोरोना पॉजिटिव शिवराज सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया: दिग्विजय सिंह / MP NEWS Posted: 25 Jul 2020 04:00 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। श्री दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।' डॉ नरोत्तम मिश्रा और इमरती देवी ने फोटो के लिए फेस मास्क हटायामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद मध्य प्रदेश के मंत्री संक्रमण के प्रति लगातार लापरवाह बने हुए हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज दतिया में है। उन्होंने महावीर वाटिका में निर्धन नागरिकों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने फेस मास्क नहीं लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी उल्लंघन किया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को ग्वालियर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की पुत्री कुमारी प्रीति वर्मा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर फोटो खिंचवाने के लिए इमरती देवी ने फेस मास्क हटाया और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| Posted: 25 Jul 2020 12:34 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के जूनी थाना क्षेत्र में देर रात बच्चों के विवाद में एक 60 साल के प्रॉपर्टी व्यवसायी की जान चली गई। बच्चों का विवाद सुलझाने आए प्राॅपर्टी व्यवसायी एक युवक ने क्रिकेट बैट से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से वे जमीन पर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिय। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ऑरेंज काउंटी टाउनशिप के अंदर 60 वर्षीय बुजुर्ग की क्रिकेट का बल्ला मारकर हत्या कर दी गई। बताते हैं कि बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ था, इसी विवाद में बिल्डिंग के पास रहने वाले युवक ने वृद्ध को क्रिकेट का बल्ला मार दिया। उन्हें चोइथराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएसपी जूनी इंदौर दिशेष अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग का नाम लखीचंद राजानी था। लोगों ने बताया कि मल्टी में बच्चों के खेलने को लेकर वह रोक-टोक कर रहे थे, तभी मानव नामक युवक ने विवाद किया। कहासुनी के दौरान उन पर बल्ले से हमला कर दिया तो वे बेहोश हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लखीचंद्र के भाई लालचंद राजानी ने बताया कि बच्चों के विवाद को बड़े भाई सुलझाने गए थे, जहां मानव ने उनके सिर पर बैट से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पता चला है कि जिन्हाेंने हमला किया है, कुछ समय पहले ही ग्वालियर से यहां शिफ्ट हुए हैं। वे भी बड़े भाई की तहर प्रॉपर्टी का काम करते हैं। एडिशनल एसपी राकेश व्यास ने बताया कि रात 10 बजे के करीब की घटना है। मल्टी के बच्चे यहां रात में फुटबाॅल खेल रहे थे। खेल के दौरान जीतेश को फुटबॉल लग गई। इसके बाद बच्चे और जीतेश में विवाद होने लगा। विवाद को देखते हुए जीतेश के पिता लखीचंद राजानी मौके पर पहुंचे। बच्चों और उनके बीच भी विवाद होने लगा। इसी बीच मानव गंगवानी ने क्रिकेट बैट से जीतेश के पिता के सिर पर वार किया, जिससे वे जमीन पर गिर गए और उनकी वहीं पर मौत हो गई। हमले के बाद मानव माैके से फरार हो गया। लाेगों ने मामले में पूछताछ चल रही है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| Posted: 25 Jul 2020 08:06 AM PDT रत्ती-माशा-तोला यह नाम तो आपने सुना ही होंगे। दो तोले की अंगूठी, 10 तोले की चेन, सात रत्ती का हीरा और ऐसे ही कई अवसरों पर हीरे-जवाहरात अथवा आभूषणों के वजन बताने के लिए रत्ती-माशा-तोला शब्दों का उपयोग सुना ही होगा। सवाल यह है कि क्या आप जानते हैं रत्ती क्या है। इसमें ऐसी क्या खास बात है कि इसे वजन नापने वाले किसी भी आधुनिक यंत्र से अधिक विश्वसनीय माना जाता है। क्या बात है कि 'रत्ती' की विश्वसनीयता 5000 से अधिक सालों से स्थापित है और हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार रत्ती के माप को ही मान्यता दी गई है। आइए जानते हैं:- दरअसल, रत्ती किसी वजन नापने वाले प्राचीन संयंत्र का नाम नहीं है बल्कि यह तो 'गूंजा' नाम के एक पौधे की फली के अंदर मिलने वाला बीज है। इसका अधिकतम भाग लाल एवं सिरा काला होता है। इसे चरमु या फिर चीरमी भी कहा जाता है। इसके पत्ते चबाने से मुह के छाले ठीक हो जाते है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि फली की आयु कितनी भी क्यों ना हो उसके अंदर उपस्थित बीजों का वजन हमेशा एक समान रहता है। एक मिलीग्राम का भी फर्क नहीं होता। ठोस मान्यता है कि इंसान द्वारा बनाई गई मशीन है एक बार गलती कर सकती हैं परंतु प्रकृति द्वारा निर्धारित किए गए गुंजा नामक पौधे के बीज 'रत्ती' का वजन कभी परिवर्तित नहीं हो सकता। रत्ती का पौधा की विशेषताएंरत्ती भारतीय उपमहाद्वीप का एक पारम्परिक वज़न का माप है, जो आज भी ज़ेवर तोलने के लिए पेशेवर जौहरी द्वारा प्रयोग किया जाता है। आधुनिक वज़न के हिसाब से एक रत्ती लगभग 0.121497 ग्राम के बराबर है। वजन नापने के लिए सदियों से प्रमाणित भारतीय पद्धतिइस 1 रत्ती का स्टैंडर्ड वजन होता है 121.497956 मिलीग्राम। 4 धान की एक रत्ती बनती है (121.497) 8 रत्ती का एक माशा बनता है (9.719) मिलीग्राम 12 माशों का एक तोला (11.66) ग्राम 5 तोलों की एक छटाक बनती है (58.3) ग्राम 16 छटाक का एक सेर बनता है (932.8)ग्राम 5 सेर की एक पनसेरी (पसेरी) बनती है (4.664) किलो ग्राम 8 पनसेरियों का एक मन बनता है (37.312)किलो ग्राम कृपया इसे याद रखिए क्योंकि यह जानकारी आपको सोसाइटी में स्पेशल बना सकती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| सीएम शिवराज सिंह की अनुपस्थिति में 4 मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चलाएंगे / MP NEWS Posted: 25 Jul 2020 05:40 AM PDT भोपाल। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आइसोलेशन में चले गए हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। आने वाले 14 दिनों तक वो किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश सरकार के संचालन के लिए उन्होंने अपने स्थान पर 4 मंत्रियों को नियुक्त किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहने का प्रयास करूंगाउन्होंने कहा कि #COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में डिसीजन के लिए चार मंत्री नियुक्तमेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में #COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| चिरायु अस्पताल की डायरेक्टर फैमिली सहित भोपाल में 221 पॉजिटिव, त्राहिमाम-त्राहिमाम / BHOPAL NEWS Posted: 25 Jul 2020 03:59 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा (221) पॉजिटिव पाए गए हैं। भोपाल में त्राहिमाम की स्थिति आ गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका जिनका वीडियो (कोरोनावायरस से कैसे बचें) सोशल मीडिया पर देशभर में वायरल हुआ था, के परिवार के चार सदस्य कोरोनावायरस मिले हैं। इस अवसर पर बताना जरूरी है कि अजय गोयंका का चिरायु अस्पताल देश का एकमात्र अस्पताल है जहां सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 1000 से ज्यादा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। भोपाल के किन इलाकों में कोरोनावायरस के संक्रमित लोग मिलेशुक्रवार को 210 के बाद शनिवार को एक बार फिर 221 नए पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 5417 तक पहुंच गई है। शनिवार को चिरायु के डायरेक्टर डॉक्टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ई-3 अरेरा कॉलोनी में चार लोग संक्रमित पाए गए है। जहांगीराबाद में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढना शुरू हो गया है। यहां शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। 107 आरएएफ से 2 जवान संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा सीआरपीएफ बंगरसिया, कटारा हिल्स, ईदगाह हिल्स, शाहजहांनाबाद, भेल, साकेत नगर, तुलसी नगर, पुराना भोपाल समेत कई क्षेत्रों में बडी संख्या में लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। भोपाल में महामारी से मरने वालों की संख्या 151इधर, कोरोना संक्रमण से तेजी से लोगों की जान जाना भी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमण से अब तक 151 मौत भोपाल में हो चुकी है। इधर, 80 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए हैं। अब तक 3392 संक्रमित कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव / CM SHIVRAJ SINGH CORONA POSITIVE Posted: 24 Jul 2020 11:44 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश बड़ी खबर आ रही है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद दी। इस जानकारी के साथ ही राजधानी में माहौल बदल गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ। राजधानी भोपाल में दूसरे दिन 200 से ज्यादा पॉजिटिवमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा (221) पॉजिटिव पाए गए हैं। भोपाल में त्राहिमाम की स्थिति आ गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका जिनका वीडियो (कोरोनावायरस से कैसे बचें) सोशल मीडिया पर देशभर में वायरल हुआ था, के परिवार के चार सदस्य कोरोनावायरस मिले हैं। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| इंदौर में फिर कोरोना का धमाका 153 नए मरीज मिले, 1803 एक्टिव केस / INDORE NEWS Posted: 24 Jul 2020 11:48 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने छलांग लगाई। आज 153 नए मरीज मिले। इस महामारी से आज एक और शख्स की मौत हो गई। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 303 लोगों की मौत हो चुकी है। आज स्वस्थ होने पर 54 मरीजों की छुट्टी कर दी गई। शहर में आज 1399 सैंपल निगेटिव मिले हैं। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1803 हो गई है। अब कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या 6709 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रित नहीं हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश में 736 नए मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 26 हजार 210 हो गई है। 11 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 791 पर पहुंच गई है। हालांकि, सक्रिय केस 7553 हैं। इंदौर में 153 तो भोपाल में 210 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर और भोपाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
इंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| चूहों के दातों में कितना दम होता है, क्या वह सचमुच पहाड़ कुतर सकते हैं / #सरलSCIENCE Posted: 25 Jul 2020 12:20 AM PDT श्रीमती शैली शर्मा। दाँतों का सभी के जीवन में बहुत महत्व है। दाँत-भोजन को पकड़ने, चीरने, फाड़ने, पीसने, चबाने आदि के काम आते हैं। (कभी-कभी दुश्मन को काटने और प्रतिस्पर्धी को दिखाने के काम भी आते हैं)। मनुष्य के जीवन में दाँत दो बार आते हैं इसलिए मनुष्य द्विबारदंती यानी (Diphyodent)कहलाते हैं। पहले जब शिशु, शैशवावस्था यानी (Infancy) 6 से 12 महीने की उम्र में होता है तो उस समय जो दांत निकलते हैं उन्हें दूध के दांत या (milkteeth) कहते हैं। इनकी संख्या 20 होती है जो लगभग 5 साल तक आते रहते हैं। जब दूध के दांतों की मज्जा यानी (pulp) समाप्त हो जाती है तो इनके स्थान पर स्थाई दांत या (permanent teeth) आ जाते हैं। इनमें 20 पुरानी जगह पर होते हैं तथा 12 नये आ जाते हैं। इस प्रकार मनुष्य में कुल दाँतों की संख्या 32 हो जाती है। किसी- किसी मनुष्य में इस संख्या में अंतर भी होता है। चूहों के दांत निरंतर बढ़ते रहते हैं। आप जानकर चौंक सकते हैं कि चूहों के दांत इसलिए निरंतर नहीं बढ़ते क्योंकि वह चीजों को कुतरते रहते हैं बल्कि चीजों को कुतरना चूहों की मजबूरी होती है, यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके दांत उनके मुंह से बाहर निकल आएंगे। यदि आप उन्हें कुतरने से रोक दें तो चूहों के दांत 2 इंच तक बड़े हो जाते हैं। दातों के बारे में कुछ रोचक तथ्यमनुष्य तथा अन्य स्तनीयों (mammals) मैं चार प्रकार के दांत पाए जाते हैं। इन सभी दांतो का अपना विशेष काम तथा क्रम होता है। इनका क्रम दंत सूत्र (dental formula) कहलाता है। मनुष्य के शरीर का सबसे कठोरतम पदार्थ इनेमल (enamal) दातों के ऊपर ही पाया जाता है। इसी आवरण के कारण मृत्यु के पश्चात दाह संस्कार होने के बाद केवल दांत ही बचते हैं। (हड्डियों की कहानी फिर कभी) लेखक श्रीमती शैली शर्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में साइंस की टीचर हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां |
| भारत में यदि विदेशी सिक्कों का कूटकरण किया तो FIR कहां दर्ज होगी भारत में या विदेश में / ABOUT IPC Posted: 24 Jul 2020 03:20 PM PDT यह तो आपको पता ही है कि भारतीय सिक्कों का कूटकरण करना या फिर कूटकरण के उपकरण या बनाना, खरीदना और बेचना एक गम्भीर अपराध होता है। इसी श्रंखला में आज एक नया प्रश्न उपस्थित है। प्रश्न यह है कि यदि भारत देश में विदेशी सिक्कों का कूट करण किया जाए तो FIR कहां दर्ज होगी, भारत में या फिर उस देश में जिस के सिक्कों का कूटकरण (नकली सिक्के बनाना) किया गया। इस प्रश्न का उत्तर आईपीसी की धारा 231 में मिलता है। जिसके अनुसार यदि भारत की जमीन पर ऐसी कोई कोशिश भी की गई तो उसे 7 साल तक के लिए जेल भेज दिया जाएगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 231 की परिभाषा:-जो कोई व्यक्ति किसी भी विदेशी असली सिक्कों को वैसा का वैसा नकली सिक्का बनाकर (कुटकरण करके) धोखा देने के उद्देश्य से उसके बदले में अन्य वस्तु खरीदेगा, ऐसा करने वाला व्यक्ति इस धारा के अंतर्गत दोषी होगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 231के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते हैं। यह अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा की जाती हैं। सजा- सात वर्ष की कारावास और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। *उधारानुसार वाद:-* बक्श बनाम सम्राट- कुछ नेपालियों के कहने पर आरोपी ने जर्मन-चाँदी के कुछ नेपाली सिक्के बनाए। प्रारंभ में वे इस आशय से नहीं बनवाए गए थे कि उन्हें असली नेपाली सिक्कों के रूप में चलाया जाए क्योंकि प्रत्येक सिक्के में टाँगने के लिए एक हुक भी बनाया जाना था परंतु आरोपी ने सिक्कों में बिना हुक लगाए वैसे ही नेपालियों को सौप दिया। न्यायालय ने निर्णय किया कि आरोपी के सिक्कों का कूटकरण किया है इसलिए आरोपी धारा 231 के अंतर्गत दोषी है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव रातभर इंतजार करता रहा, ऐंबुलेंस नहीं आई / GWALIOR NEWS Posted: 24 Jul 2020 03:13 PM PDT ग्वालियर। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में मिला कोराना संक्रमित मरीज रात भर घर के दरवाजे पर बैठ कर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा लेकिन उसे एंबुलेंस लेने जब सुबह तक नहीं पहुंची तो यह कोरोना पॉजीटिव युवक शुकवार को घर से पैदल चलकर माधव डिस्पेंसरी के गेट के बाहर जा पहुंचा और डॉक्टरों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की गुहार लगाता रहा। इस मामले की सूचना मीडिया को लगी तो प्रशासन हरकत में आ गया और इंसीडेंट कमांडर की टीम मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सिथौली स्थित आईटीएम कॉलेज में भर्ती करा दिया। जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा स्थित नवग्रह कॉलोनी में रहने वाले बाइस वषीय युवक सुनील जाटव पुत्र सुरेश जाटव को बीस जुलाई को बुखार व गले में तकलीफ होने पर उसने कोरोना की जांच कराने के लिए बाईस जुलाई को जेएएच की कोल्ड ओपीडी में पहुंच कर सैंपल दिया था। गुरुवार को जीआरएमसी से जारी की गई जांच रिपोर्ट में सुनील कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इंसीडेंट कमांडर ने कहा मोबाइल नंबर था गलत, बड़ा सवाल: फिर सुरेश को रिपोर्ट कैसे पता चलीइस मामले को लेकर गोल पहाडिय़ा क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर आरएन खरे से बात की गई तो उनका कहना था कि कोरोना जांच रिपोर्ट में जो मोबाइल नंबर सूची में गलत दर्ज किया गया था। सूची में दर्ज वह नंबर छत्तीसगढ़ में लग रहा था। सुबह सुनील जाटव के माधव डिस्पेंसरी पहुंचने की सूचना जैसे ही मिली। वैसे ही माधव डिस्पेंसरी में पहुंची टीम ने सुनील को तत्काल उपचार के लिए सिथौली रोड स्थित आईटीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सरकार बयान पर बड़ा सवाल यह है कि यदि नंबर गलत था तो सुरेश जाटव को कैसे पता चला कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। पहले नेगेटिव को पॉजिटिव बताकर कोविड वार्ड में बंद कर दिया थाप्रशासन व स्वास्थ अमले द्वारा बरती जा रही लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। पन्द्रह दिन पहले भी हजीरा इलाके में रहने वाले युवक जो जांच रिपोर्ट में निगेटिव था उसका मोबाइल नंबर व नाम पॉजीटिव मरीज से मिलता जुलता होने पर निगेटिव वाले युवक को ही अस्पताल में भर्ती करा दिया था। बरती जा रही लापरवाही का यह दूसरा मामला सामने आया है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना / GWALIOR NEWS Posted: 25 Jul 2020 01:04 AM PDT ग्वालियर। एक युवती को युवक ने परेशान करना शुरू किया। फिर उसकी सहेली से मोबाइल नंबर लेकर कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारे लिए जान दे सकता हूं और किसी की जान ले भी सकता हूं। कॉलेज छात्रा उसके झांसे में आ गई। आरोपी ने उसके कुछ फोटो की फिल्म भी बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा। इससे युवती ने भयभीत होकर अपनी मां का एटीएम उसे सौंपा और सोने के गहने भी उसके मांगने पर सुपुर्द कर दिए। अब युवती के पिता ने जनकगंज थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी फरार है और उसे पकडऩे के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। ब्लैकमेलर ने फिल्मी स्टाइल में प्यार जताकर फंसायायुवती राखी उम्र 21 के पिता राजेश शिवहरे निवासी छत्रीमंडी ने बताया कि लगभग दो साल पहले कदम साहब का बाड़ा निवासी राजा सामंत ने मेरी बेटी को तंग करना शुरू किया। जबरन उसे किसी लडक़े से छेडख़ानी की घटना कराई और बेटी को बचाने के लिए एक हीरो की तरह पहुंच गया। इससे मेरी बेटी प्रभावित हो गई। आरोपी ने उसकी किसी सहेली से मोबाइल नंबर ले लिया और उसे फोन पर तंग करना शुरू कर दिया। युवती ने जब आयुर्वेद कॉलेज में प्रवेश लिया तो उसने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। हारकर युवती आरोपी के झांसे में आ गई। जाल में फंसी लड़की ने मां का एटीएम और गहने दे दिएयुवक ने एक बार युवती को जबरन अपने वाहन में बैठाया और उसे सिंदूर लगाकर कुछ फोटो खींच लिए। आरोपी ने कहा कि वह बहुत प्यार करता है और उससे ही शादी करेगा। आरोपी के पिता का देहांत हो चुका है और वह क्षेत्र में नेतागिरी करता है। युवती को उसने भावनात्मक रूप से कमजोर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने 25 दिसंबर 2019 से लेकर 25 मई 2020 तक जबरन फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई तौला सोना और मां अनीता शिवहरे का एटीएम लेकर दो लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। थाने में दिए बैंक ट्रांजेशन का रिकार्डजनकगंज थाने में फरियादी ने एटीएम में निकाले गए पैसे का पूरा यौरा और एटीएम से पैसे निकालने का सीसीटीवी फुटेज भी बैंक की मदद से निकलवाकर पुलिस को दिया है। जनकगंज थाने के आईओ को आरोपी के कॉल रिकार्ड और अन्य फोटो भी दिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी पर धारा आईपीसी 384 ,386 की धारा एमपीडीपीके 11 ,13 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी हुआ फरार, पुलिस कर रही प्रयासफरियादी पिता ने कहा कि मैं मालनपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था मैंने वीआरएस ले लिया है। युवक अवैध हथियार भी अपने साथ रखता है। जब उसकी प्रताडऩा कम नहीं हुई और उसने मेरी बेटी को परेशान करना नहीं छोड़ा तो हमने पुलिस में एफआईआर कराई है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| इंदौर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन / INDORE NEWS Posted: 24 Jul 2020 02:42 PM PDT इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश को निरस्त करते हुए जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को एडीएम (हेडक्वार्टर) का प्रभार सौंपा है। साथ ही उन्हें पेयजल शाखा एवं परिवहन (ग्रामीण), राहत शाखा, हिन्दु मैरिज एक्ट एवं विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण,चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार शाखा, रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय, ज्युडिशियल (जे.सी.) शाखा, नेशनल ग्रीन ट्रियुबनल, संस्कृति / पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन/सहभागिता समिति (समाधान समिति), आपदा प्रबंधन, सत्कार (प्रोटोकॉल) शाखा, दंगा राहत एवं पुनर्वास,शस्त्र नियमो के अंर्तगत लायसेंस से सबंधित समस्त कार्यवाही (अनुज्ञप्ति लिपिक),पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव एक्ट के अंर्तगत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना एवं इससे सबंधित अन्य कार्य, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा संबंधी कार्यवाही केन्द्रीय जेल/ जिला जेल, नगर विकास यातायात समिति संबंधी कार्य अल्प संख्यक आयोग ऐसिड अनुमति, प्रेस रजिस्ट्रीकरण, भारतीय नागरिकता एवं पासपोर्ट संबंधी कार्य आदि शाखाओं का दायित्व भी दिया गया है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को खाद्य शाखा, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, खनिज शाखा, भारत निर्वाचन शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, लोकलबॉडी, जिला शहरी विकास अभिकरण, स्लम रिहेबिलेटेशन (गंदी बस्ती उन्मूलन) शाखाओं का प्रभार दिया गया है। इसी तरह अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को भू-अर्जन शाखा, लोक सेवा गारंटी, विभिन्न बैठकों की जानकारी का संकलन, प्रस्तुतीकरण सामान्य अभिलेखागार/ राजस्व अभिलेखागार, सक्षम अधिकारी के द्वारा पी. एस. एण्ड पी.एन.डी.टी. अधिनियम 1994 के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन /समाधान ऑनलाइन/जनसुनवाई शाखा, सालवेन्सी और नादारी जांच आदि शाखाओं का कार्य सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री भारत भूषण सिंह तोमर को स्टेशनरी एवं लाइब्रेरी/ फार्म्स, आवक/जावक जिला बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य अर्बन हेल्थ, सांख्यिकी लिपिक (एस.डबल्यू), जनगणना वरिष्ठ लिपिक शाखा, अल्प बचत/राज्य लॉटरी ब्रिस्क/संस्थागत वित्त आदि शाखाओं का कार्य दिय गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया को नक्शा निर्माण, नवीनीकरण एवं अद्यतीकरण, शहरी सर्वेक्षण एवं शहरों का नक्शों का निर्माण एवं अद्यतीकरण, नजूल, डायवर्सन, सीमांकन, वन एवं राजस्व भूमि के विवाद का निराकरण, नई फसल बीमा योजना, सामान्य भू-अभिलेख एवं प्रशासन, नजूल प्रकरण में कार्यवाही अपील तथा निगरानी प्रकरण, नजूल रिकॉर्ड का संधारण एवं नजूल जाँच, कृषि जोत अधिनियम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत कलेक्टर के क्षेत्राधिकार के समस्त प्रकरणों का निर्वतन, राजस्व स्थापना शाखा, लेखा शाखा, नजारत शाखा, सहायक अधीक्षक (सामान्य), सहायक अधीक्षक (राजस्व). सूचना का अधिकार, शिकायत शाखा, सचिव, भारतीय रेडकॉस सोसायटी जिला शाखा इन्दौर, जिला कोषालय/नगर कोषालय, सदर वासिल बाकी नवीस(एस.डब्ल्यू बी.एन), जी.एम.एफ.सी, पी जी.आर., लोकायुक्त.प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री एव संभागायुक्त से प्राप्त शिकायत, शिकायत निवारण, विभागीय जांच, कालोनी सेल से संबंधित जिले के संपूर्ण कार्य लायसेंस,विकास की अनुमति आदि कार्य सौंपे गये है। 25 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर के उद्योगपति ने पत्नी को संबंध बनाने कारोबारी के पास भेजा, बेटी हुई तो 11 लाख वसूले इंदौर लॉकडाउन नहीं होगा चाहे हर रोज 400 पॉजिटिव मिलें भोपाल में एक्टर की लेट नाइट पार्टी में पुलिस का छापा, 26 लड़के 7 लड़कियां गिरफ्तार दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है MP BOARD 12th RESULT DATE / एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा IFMIS में अटके कर्मचारियों के वेतन एवं इंक्रीमेंट के लिए कर्मचारी कांग्रेस का ज्ञापन |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |





























