Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- हरदा में निलंबित पटवारी को गोली मारी, गंभीर स्थिति में भोपाल रेफर / HARDA MP NEWS
- पेट्रोल के दामों से परेशान 10 लाख लोगों ने साइकिल खरीदी / MP NEWS
- जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे / JABALPUR NEWS
- जबलपुर में सीमांकन आवेदन लोक सेवा केंद्रों में लिए जायेंगे: कलेक्टर श्री यादव / JABALPUR NEWS
- मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल / MP CORONA UPDATE NEWS
- मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेपोटिज्म के खिलाफ जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर वायरल / MP NEWS
- MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया / MP NEWS
- BE/BPharma सहित टेक्निकल डिग्री कोर्स की परीक्षाओं का नोटिफिकेशन / MP NEWS
- एमपी बोर्ड 12वीं: मंदसौर की प्रिया और रिंकू ने मध्य प्रदेश टॉप किया / MP NEWS
- एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे / MP BOARD 12th RESULT REVIEW 2020
- MP BOARD 12th TOPPERS (MERIT) LIST 2020 DISTRICT WISE / एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
- भोपाल: 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, शाहजहांनाबाद थाने में मचा कोहराम / BHOPAL NEWS
- इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7000 की कगार पर, 127 नए पॉजिटिव मिले / INDORE NEWS
- MP BOARD 12th TOPPERS (MERIT) LIST 2020 | एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
- छतरपुर हादसा: स्कॉर्पियों ने एक साथ 3 बाइक को उड़ाया और पलट गई, 8 की मौत / MP NEWS
- ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले / GWALIOR NEWS
- इंदौर लॉकडाउन के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरी, जबर्दस्त प्रदर्शन / INDORE NEWS
- GMC BHOPAL में रिश्वत लेकर मेडिकल परीक्षा पास कराई जा रही थी, HOD गिरफ्तार: लोकायुक्त / BHOPAL NEWS
- स्टाम्पों में दर्ज पत्नी की अस्मत और ये मौन ? / EDITORIAL by Rakesh Dubey
- भोपाल में 177 नए कोरोना संक्रमित मिले, CM शिवराज सिंह की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव / BHOPAL NEWS
- टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं / GK IN HINDI
- किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी / ABOUT IPC
- कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण / EMPLOYEE and LAW
- चंबल के डकैतों के आराध्य अचलेश्वर महादेव की कथा / SHIV KA SAWAN
- ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश / GWALIOR NEWS
हरदा में निलंबित पटवारी को गोली मारी, गंभीर स्थिति में भोपाल रेफर / HARDA MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 08:35 AM PDT हरदा। कडोला वेयरहाउस के पास निलंबित पटवारी श्री गौरीशंकर व्यालसे को गोली मार दी गई। उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय उन्हें गोली मारी गई उनके साथ उनकी पत्नी एवं ससुर आदि भी मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई शुरू कर दी थी। हरदा राजस्व विभाग के कर्मचारी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में एकत्रित हो गए थे। समाचार लिखे जाने तक हत्यारे का नाम एवं हत्या का कारण पता नहीं चल पाया था। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
पेट्रोल के दामों से परेशान 10 लाख लोगों ने साइकिल खरीदी / MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 08:13 AM PDT नई दिल्ली। केंद्र एवं राज्य सरकारों ने पेट्रोल पर इतना टैक्स बढ़ा दिया कि टैक्स की रकम पेट्रोल की मूल कीमत से कहीं ज्यादा हो गई है। स्वभाविक है आम आदमी किसी भी वस्तु पर उसकी लागत से ज्यादा टैक्स अदा करना पसंद नहीं करता। आम जनता की जब सरकार से उम्मीद टूटने लगती है तो वह किस प्रकार के विकल्पों का उपयोग करती है, यह मामला इसी का एक उदाहरण है। 2 महीने में जबकि देशभर में लॉकडाउन के कारण पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ठप पड़ी हुई है, सामान्य की तुलना में 10 लाख साइकिल की बिक्री ज्यादा हुई है। भारत में साइकिल की सप्लाई में 15 दिन का वेटिंग टाइम चल रहा हैदेशभर की मांग का करीब 90% साइकिल उत्पादन करने वाले लुधियाना में इस कारोबार में 100 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। यह इजाफा पिछले वर्ष इसी समान अवधि की तुलना में दोगुना है। यहां के लीडिंग साइकिल ब्रांड्स के पास 10 से 15 दिनों का वेटिंग टाइम है और भारी संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं। ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव केबी ठाकुर ने कहा कि देश में साइकिलों का उत्पादन अप्रैल में शून्य से बढ़कर 4.5 लाख और फिर जून में 8.5 लाख तक पहुंच गया। जुलाई के अंत तक यह आंकड़ा 11 लाख को पार कर जाएगा। भारत में साइकिल की कीमत क्या हैस्टैंडर्ड साइकिल की कीमत करीब 3,600 रुपए है। हाइब्रिड साइकिल की रेंज 4,500 रुपये से शुरू होती है और यह एक लाख रुपए तक जाती है। गियर वाली साइकिल 15,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए में मिल सकती है। हीरो साइकिल्स के अध्यक्ष पंकज मुंजाल ने कहा-प्रीमियम श्रेणी की बिक्री में तेजी देखी गई है। यानी लोग हाइब्रिड और गियर वाली साइकिल ले रहे हैं जिसमें कम ताकत लगाने पर ज्यादा स्पीड मिलती है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
जबलपुर में 36 हजार राशन कार्ड धारकों के नाम पात्रता सूची से हटे / JABALPUR NEWS Posted: 27 Jul 2020 08:01 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले छह महीनों से राशन दुकान तक नहीं आने वाले जिले के करीब 36 हजार लोगों के नाम पात्रता सूची से अलग कर दिए गए हैं। ऐसे करीब 93 हजार 470 से अधिक परिवार हैं, जिनकी सूची इस कार्रवाई लिए बनाई गई है। शासन ने जिले के खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय को यह इन परिवारों के नाम भेजे हैं। इसी आधार पर जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 995 से अधिक राशन दुकानों के संचालक यह कार्रवाई कर रहे हैं। कई ऐसे परिवार हैं जो कि अब राशन दुकानों से गरीबी रेखा कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न लेने नहीं पहुंचते। इन परिवारों की सूची नगर निगम की समग्र आईडी के आधार पर तैयार की गई है। ज्ञात हो कि न केवल आधार कार्ड बल्कि समग्र आईडी से राशन कार्ड को जोड़ा गया है। जिन राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं हुआ, उनमें भी यह काम तेजी से चल रहा है। कलेक्टर भरत यादव ने इस कार्य के लिए खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय को 30 जुलाई तक का समय दिया है। पात्रता सूची से परिवारों के विलोपन का काम 35 फीसदी पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इनमें ऐसे परिवार भी हैं जो कि जबलपुर में नहीं रह रहे हैं। वे किसी दूसरे काम से यहां से चले गए हैं। इसी तरह कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि पात्रता सूची से अलग हो गए है, वे भी अब राशन लेने के लिए नहीं आते हैं। क्योंकि अब यह आधार से भी जुड़ चुका है, ऐसे में उनकी पात्रता भी इसमें पकड़ में आ जाती है। इसलिए वे शासन की योजना के तहत नाममात्र की राशि में मिलने वाला खाद्यान्न नहीं लेते हैं। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
जबलपुर में सीमांकन आवेदन लोक सेवा केंद्रों में लिए जायेंगे: कलेक्टर श्री यादव / JABALPUR NEWS Posted: 27 Jul 2020 07:53 AM PDT जबलपुर। कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन, टीएल के प्रकरण, कोर्ट केस, वन अधिकार, राजस्व, खाद्यान्न वितरण, स्ट्रीट वेंडर के प्रकरणों के साथ स्वरोजगार योजना, अवैध शराब व भू माफियाओं पर कार्यवाही करने तथा संबल योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरण का प्रारंभिक स्तर पर ही निराकरण करायें। बिजली बिल अधिक आने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम बड़ी जगह पर अपनी निगरानी में शिविर लगवाकर समस्या का निराकरण कराये। स्वास्थ्य से जुड़ी शिकायतों व कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने कहा कि आयुर्विज्ञान के चिकित्सकों, अध्यापकों व नर्सेस की ड्यूटी लगा कर प्रकरणों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों को संवेदनशीलता से निराकरण करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करें ,लोगों से बात करें,फील्ड में जाने से नई-नई चीज सामने आती हैं, उन्हें निराकृत करे और देखें कि राशन का वितरण सही हो रहा है या नहीं, स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक चल रही है या नहीं । श्री यादव ने लंबित पत्रों की समीक्षा के साथ वनाधिकार,कोर्ट केस के प्रकरण की समीक्षा की और कहा कि कोर्ट केस में जवाब दावे लगवाये, जो जवाब-दावे नहीं लगा रहे हैं, उन्हें नोटिस दें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को रोजगार तथा 31 जुलाई तक किसानों की फसल बीमा कराने के निर्देश दिये और कहा कि गिरदावली सही हो, गिरदावली व खरीदी के डाटा में मिलान होना चाहिए जिससे खरीदी के समय सहूलियत होती है। राजस्व के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये और कहा कि अब सीमांकन के लिए लोक सेवा केंद्रों में आवेदन लिए जायेंगे और सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की प्रगति पर चर्चा कर कहा कि जहां कहीं भी किसान के नाम, बैंक खाता, आईएफएससी,आधार नंबर गलत है उसे सुधार कर उसे योजना में शामिल करें। कलेक्टर श्री यादव ने अवैध माइनिंग, अवैध मदिरा व चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये और कहा कि चिटफंड कंपनियों की संपत्ति की पहचान करें ,उसे सील करें ताकि लोगों का पैसा लौटाया जा सके ।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि खाद्यान्न का वितरण व्यवस्थित हो और सभी पात्र कार्ड धारकों की आधार सीडिंग का कार्य हो जाये। स्ट्रीट वेंडर योजना में हितग्राहियों को लाभान्वित करें, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को बैंक से बात करने के लिए कहा इसमें ऑनलाइन कार्य में कहीं दिक्कत आती है तो जिला सूचना अधिकारी से संपर्क कर 15 अगस्त तक 50 प्रतिशत और 30 अगस्त तक शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति ,स्व सहायता समूह के प्रकरण को उच्च प्राथमिकता में वितरित करने, संबल योजना के तहत अनुग्रह व अंत्येष्टि राशि का समय पर भुगतान, सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का निराकरण ,सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने, कोरोना के साथ-साथ मलेरिया व डेंगू के रोकथाम, पानी के सैंपल लेने तथा उसके उपचार, पशुपालकों को केसीसी कार्ड वितरण व कोरोना काल में सावधानी बरतते हुई कार्य करने, भीड़ भाड़ नहीं करने, राखी के बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने, राखी बेचने का बाजार खुली जगह पर रखने और जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं उसके आसपास के बाजार को बंद कर देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी से सार्थक लाइव एप्प हडाउनलोड करने के लिए कहा और यह भी कहा कि टेस्ट से पहले क्वॉरेंटाइन बहुत जरूरी है और क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनुशासनहीनता या लापरवाही पर जुर्माना करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सही तरीके से सैनिटाइजेशन व आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ कोरोना कंट्रोल रूम को क्रियाशील करने के निर्देश दिये। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
मध्य प्रदेश में कोरोना 5.7% खतरे के निशान से ऊपर, भोपाल सबसे बेहाल / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 27 Jul 2020 06:44 AM PDT भोपाल। सरकारी रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी रेट आज भी 5.7 प्रतिशत प्रदर्शित की गई है। यानी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मध्यप्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। जिला स्तर पर बात करें तो इंदौर की स्थिति में सुधार हुआ है परंतु भोपाल सबसे बेहाल है। आने वाले एक-दो दिन में इंदौर को पीछे छोड़ देगा। ओवरऑल मध्य प्रदेश की बात करें तो इस स्थिति में सुधार हुआ है। 10 से कम एक्टिव कि इसकी लिस्ट में 4 जिलों का नाम शामिल हो गया है। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 27 JULY 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 27 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 1811 सैंपल की जांच की गई। 226 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 13022 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 789 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 09 मरीजों की मौत हो गई। 659 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 28589 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 820 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 19791 27 जुलाई 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 7978 27 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3076 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि मुख्यमंत्री के संक्रमित हो जाने के बावजूद सरकारी स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम दिखाई नहीं दे रहे हैं। उल्टा आइसोलेटेड किए गए संक्रमित मरीजों से आम लोगों की मेल मुलाकात शुरू हो गई है। इंदौर कलेक्टर ने दावा किया है कि इंदौर की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है और अब धीरे-धीरे इंदौर सुखद व सामान्य शरीर की ओर बढ़ता जाएगा। आज फिर महामारी की चपेट में (100 से ज्यादा एक्टिव केस) मध्य प्रदेश के जिलों की संख्या 15 हो गई है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेपोटिज्म के खिलाफ जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर वायरल / MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 06:20 AM PDT भोपाल। नेपोटिज्म पहले बॉलीवुड में आया या राजनीति में, शोध का विषय हो सकता है परंतु ताजा खबर यह है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेपोटिज्म के खिलाफ जीतू पटवारी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में लिखा है 'ना राजा, ना व्यापारी अबकी बार जीतू पटवारी' ना राजा, ना व्यापारी अबकी बार जीतू पटवारी, इसका क्या अर्थ हुआपोस्टर में राजा से तात्पर्य है दिग्विजय सिंह के उत्तराधिकारी एवं भोपाल में होर्डिंग लगाकर घोषित किए गए मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री जयवर्धन सिंह। व्यापारी से तात्पर्य है कमलनाथ के उत्तराधिकारी एवं एक बयान देकर स्वघोषित मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री श्री नकुल नाथ। किस्सा क्या है, यह तो सभी को पता ही है। कुल मिलाकर वायरल पोस्टर का तात्पर्य है मध्य प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री ना तो जयवर्धन सिंह होंगे और ना ही नकुल नाथ बल्कि जीतू पटवारी होंगे, क्योंकि वह डिजर्व करते हैं। नेपोटिज्म क्या होता हैनेपोटिज्म का मतलब होता है भाई-भतीजावाद। एक्टर श्री सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का भारी विरोध हो रहा है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद इतना हावी हो चुका है कि टैलेंटेड कलाकारों को भी आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है। इतना ही नहीं हालात ऐसे बनाए जाते हैं कि या तो कलाकार इंडस्ट्री छोड़कर भाग जाए या फिर सुसाइड कर ले। भारत की राजनीति में नेपोटिज्म का इतिहास काफी पुराना है। कांग्रेस पार्टी में महात्मा गांधी ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित सुभाष चंद्र बोस को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया था, इस घटना को भारतीय राजनीति में नेपोटिज्म का पहला उदाहरण कहा गया। स्वतंत्र भारत में इंदिरा गांधी का कांग्रेस पार्टी और फिर प्रधानमंत्री के पद पर चयन भारत की राजनीति में नेपोटिज्म का सबसे बड़ा उदाहरण है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया / MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 06:02 AM PDT मेरे बच्चों, कोरोना से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में तुम्हारी महाविद्यालयीन परीक्षाओं हेतु सरकार ने विशेष प्रावधान किये हैं। घर पर रहते हुए ही तुम ऑनलाइन परीक्षाएं दे सकते हो। तुम्हारे स्वास्थ्य के साथ तुम्हारा भविष्य भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों तुम्हारे गत वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम एवं वर्तमान वर्ष/ सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी वर्ष/ सेमेस्टर में प्रवेश दिया जायेगा। मार्च 2020 में स्नातक तृतीय वर्ष के लिए आयोजित विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को शून्य घोषित करते हुए स्नातक तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के माध्यम से होंगी। परीक्षार्थियों को उनके लॉगिन आईडी/ निर्धारित वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराते हुए ओपन बुक परीक्षा प्रणाली के माध्यम से अपने निवास में ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिखकर निकट के उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने के साथ ई-मेल और डाक से भेजने की सुविधा होगी। यदि कोई परीक्षार्थी ओपन बुक परीक्षा में अपरिहार्य कारणों से शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे दूसरा अवसर प्रदान किया जायेगा। मूल्यांकन में विद्यार्थियों को गत वर्षों/सेमेस्टरों के प्राप्तांकों का 50% वेटेज तथा ओपन बुक परीक्षा के प्राप्त अंकों का 50% वेटेज दिया जायेगा। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सितंबर 2020 में आयोजित की जायेंगी तथा परीक्षा परिणाम अक्टूबर 2020 में घोषित किया जायेगा। तुम सब सफल हो और नई ऊंचाइयों को स्पर्श करो। मेरी शुभकामनाएं! शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन | ||
BE/BPharma सहित टेक्निकल डिग्री कोर्स की परीक्षाओं का नोटिफिकेशन / MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 06:46 AM PDT भोपाल। तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ ऑनलाइन मोड पर 24 अगस्त से आयोजित होंगी। तकनीकी-शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितयों और छात्रों के सर्वव्यापी हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए विकल्पइसके अतिरिक्त अन्य सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया है। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे उनके लिए बाद में विशेष परीक्षा 15 से 23 सितम्बर के मध्य आयोजित की जायेगी। किस टेक्निकल कोर्स की परीक्षा कब से शुरू होगीप्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती कोरोलिन खोंगवार देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.ई. की सैद्धांतिक परीक्षाएँ 24,26,28 एवं 31 अगस्त को आयोजित होगी। बी.फर्मिसी की सैद्धांतिक परीक्षाएँ 24,26,28 एवं 31 अगस्त एवं 2 सितम्बर को होंगी। इन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएँ 4 सितम्बर से 9 सितम्बर के मध्य होंगी। डिप्लोमा कोसर्स की सैद्धांतिक परीक्षाएँ 27 अगस्त से 7 सितम्बर और प्रायोगिक परीक्षाएँ 8 सितम्बर से 14 सितम्बर तक होंगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर 3,5 एवं 7 तक के विद्यार्थियों की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त 2020 तथा सत्र 2021 के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएँ 15 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होंगी। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था एमपी बोर्ड 12वीं: लड़कियां और सरकारी स्कूल, लड़कों और प्राइवेट स्कूल से आगे एमपी बोर्ड जिला स्तरीय मेरिट लिस्ट एमपी बोर्ड 12वीं प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश हमारा घर हमारा विद्यालय के कारण संक्रमित हुए शिक्षक की मौत | ||
एमपी बोर्ड 12वीं: मंदसौर की प्रिया और रिंकू ने मध्य प्रदेश टॉप किया / MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 03:34 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 3 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। मंदसौर उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा प्रिया (पिता शंभू लाल) एवं रिंकू बथरा (पिता मुकेश बथरा) ने सभी संकाय में टॉप किया है। प्रिया और रिंकू दोनों ने 495 अंक हासिल किए। दोनों उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के स्टूडेंट है और दोनों विज्ञान गणित समूह के छात्र हैं। एमपी बोर्ड 12वीं: विषयवार टॉपर्स लिस्टकला समूह में खुशी सिंह जिला रीवा 486 विज्ञान गणित समूह में प्रिया एवं रिंकू जिला मंदसौर 495 वाणिज्य समूह मुफद्दल अरबी वाला जिला नीमच 487 कृषि समूह गौरव ओझा जिला शिवपुरी 483 ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह शुभांशी मिश्रा छतरपुर 444 जीव विज्ञान समूह अनुष्का गुप्ता जिला शिवपुरी 490 बोर्ड के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि इस बार 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता। लॉकडाउन के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। छात्र 4 सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और प्राइवेट स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
Posted: 27 Jul 2020 03:19 AM PDT भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा माह मार्च 2020 एवं कोविड-19 संक्रमण के कारण शेष परीक्षाएँ माह जून 2020 में सम्पन्न कराई गई। हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 64.66% नियमित छात्र तथा 73.40% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 रहा है, तथा अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 रहा है। प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 19 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 37 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 19 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 34 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 07 परीक्षार्थी, ललितकला + गृहविज्ञान 05 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। यह प्रावीण्य सूची प्राविधिक है। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3657 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें आयोजित की गई थी। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 660574 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 124282 परीक्षार्थी शामिल हुये। संपूर्ण परीक्षाओं में केवल नकल 276 प्रकरण बने, जो विगत अनेक वर्षों में न्यूनतम है। आज 659729 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 277750 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 161544 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 14704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी एवं 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 454008 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 68.81% रहा है। 97960 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 835 नियमित छात्रों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे। आज 123406 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में से 8004 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 21021 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 6392 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 35429 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं परीक्षा परिणाम 28.70 प्रतिशत रहा है। 23577 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 856 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे, साथ ही अन्य राज्य/मण्डल के जिन छात्रों द्वारा पात्रता दस्तावेज मण्डल को प्रस्तुत नहीं किए गये है, उनके परीक्षा परिणाम भी रोके गये है, जो 01 माह के भीतर पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर परीक्षण उपरान्त घोषित किए जावेंगे। मण्डल की वर्ष 2020 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बघिर छात्रों के परीक्षाफल भी मण्डल द्वारा घोषित किए गये। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.63% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.92% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 71.08% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये है। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2020 की पूरक परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी। परीक्षार्थियों को प्रदत्त की जा रही अंकसूचियों में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिनांक से तीन माह की अवधि तक उसे ठीक कराने के लिये निःशुल्क व्यवस्था है । तीन माह तक किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में ऐसे सुधार कराने के लिये सशुल्क आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को यदि अपने प्राप्त अंकों में किसी प्रकार का संदेह है तो ऐसे परीक्षार्थी अपने प्राप्तांकों के सत्यापन हेतु परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिवस में आवेदन MP Online के कियोस्क पर अथवा www.mpbse.mponline.gov.in पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करते हुए किये जा सकते हैं। उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु भी परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिवस में आवेदन MP Online के कियोस्क पर अथवा www.mpbse.mponline.gov.in पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करते हुए किये जा सकते हैं। पुनर्गणना, उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के आवेदन जमा करने हेतु मोबाइल एप की सुविधा भी उपलब्ध है। मंडल का मोबाइल एप 'MPBSE' गूगल प्लेस्टोर अथवा 'MPMOBILE' से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, परीक्षको, प्रेक्षको एवं उन समस्त माध्यमों का आभारी है, जिन्होंने परीक्षा संबंधी समस्त कार्यो के सुगम संचालन में मण्डल की सहायता की है। मण्डल प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मीडिया तथा सभी संबंधितों का आभार व्यक्त करता है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
Posted: 27 Jul 2020 03:11 AM PDT भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education (माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश) द्वारा आयोजित 12वीं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 कि प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को इस साल मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप दिया जाएगा। लैपटॉप का मूल्य ₹25000 निर्धारित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस योजना को स्थगित कर दिया था परंतु शिवराज सिंह चौहान ने फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद दिनांक 26 जुलाई 2020 को इसकी घोषणा की है। MP BOARD 12th TOPPERS (MERIT) LIST 2020 DISTRICT WISE / एमपी बोर्ड जिला स्तरीय टॉपर्स (मेरिट) लिस्ट 2020
| ||
भोपाल: 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, शाहजहांनाबाद थाने में मचा कोहराम / BHOPAL NEWS Posted: 27 Jul 2020 03:01 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भोपाल में 4 डॉक्टर समेत 177 और इंदौर में 127 नए केस सामने आए हैं।भोपाल में रविवार को 199 मरीज मिले थे। नए संक्रमितों में जीएमसी के दो डॉक्टर समेत कुल 4 डॉक्टर भी पॉजिटिव निकले। रविवार को कुल 77 मरीज ठीक होकर घर पर भी पहुंचे। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5720 हो गई है। रविवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। भोपाल में रविवार को शाहजहानांबाद में एक चोरी के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव आने से कारण पूरे थाने में कोहराम मच गया, पुरे स्टाफ की सांसे अटकी रहीं। पॉजिटिव आने के बाद अब पूरा थाना स्टाफ इस दहशत में है कि कहीं उन्हें भी तो चोर से कोरोना का संक्रमण नहीं हो गया होगा। दरअसल, शाजहांनाबाद थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक चोर को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने ना सिर्फ वारदातें कबूली बल्कि चोरी का सामान भी बरामद कराया था। जेल भेजने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई थी। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब से रिपोर्ट का पता चला है कि पुलिसकर्मी एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि आप उस चोर के संपर्क में तो नहीं आए थे। अभी 15 से ज्यादा लोगों के चोर के संपर्क में आने का पता चला है। थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि जो लोग चोर के संपर्क में आए हैं उनकी जांच कराएंगे। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7000 की कगार पर, 127 नए पॉजिटिव मिले / INDORE NEWS Posted: 27 Jul 2020 02:39 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 127 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6985 तक पहुंच गई है। 4699 संक्रमित के ठीक होने के बाद एक्टिव केस 1982 हैं। उधर, 39 संक्रमित रोगियों को कल स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। क्वारैंटाइन सेंटर से भी अब तक 5045 संदिग्धों को स्वस्थ होने पर घर जाने दिया है। भोपाल और इंदौर में सोमवार को नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या राज्य में 28154 हो गई है। इसमें अभी आज सुबह के अन्य जिलों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को सबसे ज्यादा 874 नए मामले मिले थे। अब तक 19132 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 7857 हैं। रविवार को 13752 सैंपल में से 12 हजार 878 की रिपोर्ट निगेटिव निकली। रविवार को 12 कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में 811 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इंदौर सांसद और विधायक मालिनी गौड़ की रिपोर्ट आईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इंदौर के कई नेताओं ने कोरोना टेस्ट करवाया। इनमें सांसद शंकर लालवानी और विधायक मालिनी गौड़ की रिपोर्ट निगेटिव आई। लालवानी के छोटे भाई और पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारैंटाइन किए गए हैं। 21 जुलाई को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गईं गौड़ और अन्य नेताओं ने भी टेस्ट करवाया था। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
MP BOARD 12th TOPPERS (MERIT) LIST 2020 | एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट Posted: 27 Jul 2020 03:10 AM PDT भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education (माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश) द्वारा आयोजित 12वीं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 कि प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को इस साल मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप दिया जाएगा। लैपटॉप का मूल्य ₹25000 निर्धारित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने इस योजना को स्थगित कर दिया था परंतु शिवराज सिंह चौहान ने फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद दिनांक 26 जुलाई 2020 को इसकी घोषणा की है। MP BOARD 12th TOPPERS (MERIT) LIST 2020 SUBJECTWISE STATEWISE | एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्टMP Board Result 2020 and TOPPERS (MERIT) LISTमध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in MP EDUCATION BOARD MOBILE APPLICATION DOWNLOAD CLICK HERE Madhya Pradesh Board of Secondary Education State wise toppers list (click here) Madhya Pradesh Board of Secondary Education district wise toppers list (click here) | ||
छतरपुर हादसा: स्कॉर्पियों ने एक साथ 3 बाइक को उड़ाया और पलट गई, 8 की मौत / MP NEWS Posted: 27 Jul 2020 02:25 AM PDT छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अंधी गति से दौड़ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी रोड पर तीन बाइक को टक्कर मारती हुई पलट गयी। इसमें बाइक सवार 8 लोगों की मौत हो गयी। महिलाएं और बच्चे छतरपुर ज़िले में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां बमीठा थाना क्षेत्र के जखीराटेक मंदिर के पास तेज़ रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी ने एक के बाद एक रोड पर जा रही तीन बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि वो एक के बाद एक बाइक को टक्कर मारते हुए जा पलटी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। मौके पर पहुंची पुलिस औऱ स्थानीय लोग राहत काम में जुट गए हैं। इस भीषण सड़क हादसे के बाद पूरी रोड पर दिल दहलाने वाला दृश्य था। पूरी सड़क पर लाशें और मृतकों के शरीर के क्षत-विक्षत अंग और कपड़े बिखर गए। पूरी सड़क पर खून फैल गया। दुर्घटना होते ही वहां से गुज़र रहे लोग और गांव वाले मदद के लिए दौड़े फौरन पुलिस को खबर दी गयी। मौके पर पुलिस पहुंच गयी है औऱ राहत कार्य जारी है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
ग्वालियर में प्रॉपर्टी नामांतरण मात्र 50 रुपए में, नियम बदले / GWALIOR NEWS Posted: 27 Jul 2020 02:24 AM PDT ग्वालियर। नगर निगम प्रशासन प्लॉट, मकान या दुकान के नामांतरण के नाम पर हितग्राहियों से अब 5 हजार रुपये नहीं लेगा। पहले की तरह 50 रुपये की रसीद ही कटाना होगी। लेकिन हितग्राही को दो समाचार-पत्रों में नामांतरण की विज्ञप्ति देना होगी। निगम प्रशासक एमबी ओझा ने अपने आदेश को संशोधित कर दिया है। हालांकि नए आदेश से हितग्राही का भार आधा जरूर हो जाएगा, लेकिन संशोधित आदेश भी स्पष्ट न होने की बात कहकर हितग्राही इसका भी विरोध कर रहे हैं। नामांतरण शुल्क के रूप में पहले 50 रुपये की रसीद कटती थी। लेकिन निगम प्रशासन ने नामांतरण से पूर्व विज्ञप्ति के लिए हितग्राही को 5 हजार रुपये देना आवश्यक कर दिया था। निगमायुक्त संदीप माकिन के प्रस्ताव पर निगम प्रशासक ओझा ने 25 अप्रैल 2020 को इस पर सहमति दे दी थी। इस आदेश पर दो तरह के विवाद शुरू हो गए थे। पहला यह कि इस प्रकार का आदेश जारी करने का निगम एक्ट में प्रावधान नहीं था। दूसरा यह कि नया संकल्प 25 अप्रैल को जारी किया गया। जबकि इससे पहले करीब 2500 हितग्राहियों के पैसे जमा थे किन्तु निगम में नामांतरण लंबित था। दोनों ही स्थितियों में हितग्राही, राजनीतिक दल तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी विरोध कर रहे थे। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तो मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने स्वच्छता(गार्बेज) शुल्क लगाने का भी विरोध किया था। मामला अदालत तक भी पहुंचा है, लेकिन अभी सुनवाई नहीं हुई। नामांतरण के नियमों के तहत जिस दिन हितग्राही शुल्क जमा करता है उस दिन से 30 दिन के अंदर नामांतरण आदेश जारी किए जाएं अथवा आवेदन निरस्त कर दिया जाए। करीब 2500 से हितग्राहियों से लॉकडाउन से पहले मार्च में ही आवेदन कर शुल्क जमा कर दिया था। उनका निराकरण होता उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया और सभी कार्यालय बंद हो गए। इसी बीच निगम प्रशासन ने 25 अप्रैल को 5 हजार रुपये जमा करने का नया आदेश जारी कर दिया। चूंकि हितग्राही मार्च में ही शुल्क जमा करा चुके थे और लॉकडाउन में निगम की ओर से आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया, इसलिए हितग्राही भी विरोध कर रहे थे। मैंने 17 मार्च को नामांतरण का आवेदन और शुल्क जमा किया। बाद में निगम ने 26 अप्रैल को 5 हजार शुल्क कर दिया। ऐसा कोई नियम भी नहीं बताया, इसलिए हम लोग विरोध कर रहे थे। निगम के ही कर संग्रहक भी इसके विरोध में थे। राजेन्द्र शर्मा, हितग्राही विनय नगर सेक्टर-2 नामांतरण के लिए 5 हजार शुल्क का प्रावधान किया था। इसे लेकर हितग्राहियों की आपत्ति थी। अब इसमें संशोधन कर दो समाचार पत्रों में विज्ञप्ति देना अनिवार्य कर दिया है। एमबी ओझा, निगम प्रशासक 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावनामध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि के संबंध में मुख्यमंत्री का बयान ग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा मध्य प्रदेश कांग्रेस में जयवर्धन सिंह और नकुल नाथ आमने-सामने JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें भोपाल के बाद कटनी में 7 दिनों का टोटल लॉक डाउन मध्य प्रदेश 12वीं के टॉपर्स को ₹25000 का लैपटॉप दिया जाएगा: सीएम जबलपुर में 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, राज्य शिक्षा केंद्र के घातक आदेश का नतीजा IGNOU के सभी कोर्सेज के लिए TEE अनिवार्य, नोटिफिकेशन जारी टीवी-फ्रिज की पैकिंग में थर्माकोल ही क्यों यूज करते हैं, जबकि ट्रांसपोर्टेशन के झटके सहने के लिए कई अच्छे विकल्प हैं ग्वालियर की सीमाएं सील, डॉक्टर सहित 59 कोरोना पॉजिटिव बैतूल के जज एवं उनके बड़े बेटे की पॉइजनिंग से मौत कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह मेल मुलाकात का क्रम जारी मध्य प्रदेश बेकाबू कोरोना: 874 पॉजिटिव, 12 मौत, पॉजिटिविटी रेट 6.4% | ||
इंदौर लॉकडाउन के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरी, जबर्दस्त प्रदर्शन / INDORE NEWS Posted: 27 Jul 2020 01:58 AM PDT इंदौर। प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस सड़क पर उतर आई। सरकार पर तानाशाहीपूर्ण रवैए का आरोप लगाते हुए पाटनीपुरा चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि सरकार और प्रशासन गरीबों, व्यापारियों, ठेलेवालों, बैंडवालों, सिटी बसकर्मियों सहित शहर की जनता पर अत्याचार कर रही है। इन्हीं की लड़ाई के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन को मजबूर हुए हैं। प्रदर्शन की परमिशन को लेकर कहा कि हमने आवेदन किया था, उन्हें देना हो तो दें, नहीं तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है। वहीं, तहसीलदार ने कहा - यदि प्रदर्शन की परमिशन नहीं होगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में नेताओं की सभाएं हो रहीं हैं तो बाजार क्यों नहीं खोल रहे: कांग्रेससड़क पर उतरे कांग्रेसियों का कहना था कि आजादी के बाद देश में ऐसा दौर किसी ने नहीं देखा। एक ओर तो लोगों के पास राशन नहीं है, स्कूल की फीस के लिए पैसे नहीं हैं, नौकरी नहीं है। वहीं, दूसरी ओर शासन-प्रशासन ठेले नहीं लगाने दे रही, सब्जी मंडी नहीं लगने दे रही, पथ विक्रेताओं को बैठने नहीं दे रही, बैंडवालों का धंधा बंद है। सिटी बस के 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को पिछले पांच महीने में सिर्फ दो बार पांच-पांच हजार रुपए दिए गए। एक तरफ तो नेताओं की सभाएं हो रही हैं, शराब की दुकानें खुली हैं। वहीं, दूसरी ओर ये दोहरा रवैया अपनाकर गरीबों को मारना चाह रहे हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार कुंभकर्णीय नींद में है। उसे ही जगाने के लिए हमें सड़क पर उतरना पड़ा है। काेरोना को देखते हुए हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। मास्क, सैनिटाइजर मंगवाने के साथ ही हम कार्यकर्ताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी कर रहे हैं। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
GMC BHOPAL में रिश्वत लेकर मेडिकल परीक्षा पास कराई जा रही थी, HOD गिरफ्तार: लोकायुक्त / BHOPAL NEWS Posted: 27 Jul 2020 01:33 AM PDT भोपाल। GANDHI MEDICAL COLLEGE BHOPAL में मेडिकल के छात्रों को रिश्वत लेकर पास किया जाता था। एक छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने इसका खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस ने डॉक्टर मुरली लालवानी को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार डॉक्टर मुरली लालवानी मेडिकल छात्रों को पास कराने के बदले ₹40000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि डॉक्टर मुरली लालवानी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट है। उन्होंने एमडी फाइनल ईयर के स्टूडेंट से ₹150000 रिश्वत मांगी थी। साथ ही धमकी दी थी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई तो परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। स्टूडेंट ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है। लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की योजना बनाई एवं डॉक्टर मुरली लालवानी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया। लोकायुक्त की प्लानिंग के अनुसार स्टूडेंट ने आज जैसे ही मुरली लालवानी को पहली किस्त ₹40000 दिए, लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी डॉक्टर मुरली लालवानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
स्टाम्पों में दर्ज पत्नी की अस्मत और ये मौन ? / EDITORIAL by Rakesh Dubey Posted: 27 Jul 2020 01:16 AM PDT इंदौर। इंदौर, जी हाँ मध्यप्रदेश का इंदौर और उसकी वणिक बस्ती अनूप नगर में जो घटा उससे पुलिस हैरान है। 11 लाख में पत्नी की अस्मत के सौदे के दस्तावेज उसके पास लेकर पति और पत्नी मौजूद है और किसी ने नहीं पति ने ही ३ घंटे के लिए पत्नी की अस्मत का सौदा स्टाम्प पर लिख कर किया। समाज मौन है, यह मौन स्वीकृति है या किसी भूचाल का संकेत अभी कहा नहीं जा सकता। जिस महिला के साथ यह सब बीता उसके पक्ष में खड़े होकर सोचिये क्या यही विवाह है ? विवाह मानव समाज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रथा या संस्था है। यह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी इकाई परिवार का मूल है। इसे मानव जाति के अस्तित्व को बनाए रखने का प्रधान साधन माना जाता है। इस शब्द का प्रयोग मुख्य रूप से दो अर्थों में होता है। इसका पहला अर्थ वह क्रिया, संस्कार, विधि या पद्धति है जिससे पति-पत्नी के स्थायी संबंध का निर्माण होता है। मनुस्मृति के टीकाकार मेधातिथि के शब्दों में 'विवाह एक निश्चित पद्धति से किया जाने वाला, अनेक विधियों से संपन्न होने वाला तथा कन्या को पत्नी बनाने वाला संस्कार है।' रघुनंदन के मतानुसार 'उस विधि को विवाह कहते हैं जिससे कोई स्त्री (किसी की) पत्नी बनती है।' वैस्टरमार्क ने इसे एक या अधिक पुरुषों का एक या अधिक स्त्रियों के साथ ऐसा संबंध बताया है, जो इस संबंध को करने वाले दोनों पक्षों को तथा उनकी संतान को कुछ अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान करता है। कुल मिलाकर विवाह का अर्थ समाज में प्रचलित एवं स्वीकृत विधियों द्वारा स्थापित किया जाने वाला दांपत्य संबंध और पारिवारिक जीवन भी होता है। इस संबंध से पति पत्नी को अनेक प्रकार के अधिकार और कर्तव्य प्राप्त होते हैं। इससे जहाँ एक ओर समाज पति पत्नी को कामसुख के उपभोग का अधिकार देता है, वहाँ दूसरी ओर पति पत्नी तथा संतान के पालन एवं भरणपोषण के लिए बाध्य करता है। संस्कृत में 'पति' का शब्दार्थ है पालन करने वाला तथा 'भार्या' का अर्थ है भरणपोषण की जाने योग्य नारी। पति के संतान और बच्चों पर कुछ अधिकार माने जाते हैं। विवाह प्राय: समाज में नवजात प्राणियों की स्थिति का निर्धारण करता है। संपत्ति का उत्तराधिकार अधिकांश समाजों में वैध विवाहों से उत्पन्न संतान को ही दिया जाता है। इंदौर की इस कहानी में और भी कई राज है। जिसमे एक पति, पत्नी, साहूकार, नोटरी, समाज और अब पुलिस की भूमिका भी आ गई है। विवाह के प्रकार और पद्धति जो भारत में प्रचलित है यह उस सब से इतर मामला है और उस सब के प्रतिकूल है जिसे पाणिग्रहण संस्कार कहा जाता है। पाणिग्रहण को आप और हम विवाह के नाम से जानते हैं। शास्त्रों के अनुसार विवाह आठ प्रकार के होते हैं। ब्रह्म, दैव, आर्य, प्राजापत्य, असुर, गन्धर्व, राक्षस और पिशाच। नारद पुराण के अनुसार, सबसे श्रेष्ठ प्रकार का विवाह ब्रह्म ही माना जाता है। इसके बाद दैव विवाह और आर्य विवाह को भी बहुत उत्तम माना जाता है। प्राजापत्य, असुर, गंधर्व, राक्षस और पिशाच विवाह को बेहद अशुभ माना जाता है। कुछ विद्वानों के अनुसार प्राजापत्य विवाह भी ठीक है।ब्रह्म, दैव, आर्य और प्राजापत्य विवाह में शुभ मुहूर्त के बीच अग्नि को साक्षी बना कर मंत्रों के उच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया जाता है। इस तरह के विवाह के समय नाते-रिश्तेदार उपास्थित रहते हैं। आजकल जिस तरह से लड़के-लड़की के बीच प्रेम होता है और उसके बाद प्रेम विवाह होता है, उसे गंधर्व विवाह की श्रेणी में रखा जाता है। इसे हमारे ऋषि-मुनियों ने विवाह का सर्वश्रेष्ठ तरीका क्यों नही माना, यह अचरज की बात है। संभवत उस समय दहेज की समस्या इतनी विकराल नहीं रही होगी या फिर ज्योतिष के हिसाब से श्रेष्ठ मुहूर्त उपलब्ध नहीं होंगे।पैसा आदि लेकर या देकर विवाह करना असुर विवाह की श्रेणी में आता है। युद्ध के मैदान में विजय प्राप्त करने के बाद लड़की को घर में लाना राक्षस विवाह कहलाता है। लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाना पिशाच विवाह कहलाता है। बलात्कार आदि के बाद सजा आदि से बचने के लिए विवाह करना, जैसा कि आजकल अखबारों में अक्सर पढ़ने को मिलता है, भी पिशाच विवाह की श्रेणी में आता है। इंदौर में जो कुछ घटा उससे समाज अपरिचित नहीं है। प्रताड़ित महिला ने अपने नातेदारों और समाज में घटना, उसके परिणाम स्वरूप प्रसव, सन्तान उत्पत्ति का वर्णन और स्टाम्प पर लिखापढ़ी सब का वर्णन किया अब थाना और उसके बाद कचहरी होगी। समाज और उसके सारे संवेदनशील हिस्सों का मौन खतरनाक है। देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं। | ||
भोपाल में 177 नए कोरोना संक्रमित मिले, CM शिवराज सिंह की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव / BHOPAL NEWS Posted: 27 Jul 2020 12:03 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण अब गली-मोहल्ले तक पहुंच गया है। पॉश क्षेत्र हो या फिर सकरी गलियां कोरोना का एक- दो मरीज मिल ही रहे है। शहर में अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां कोरोना का मरीज ना मिला हो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनसंपर्क विभाग के संचालक आशुतोष सिंह ने बताया कि सीएम की यह जांच भी पहले ही दिन की गई थी लेकिन इसकी रिपोर्ट लेट आई है। उनके भर्ती होने के बाद अलग से कोई नमूना नहीं लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किसी के भी पॉजिटिव आने पर 7 दिन बाद नया सैंपल लेकर जांच की जाती है, जो 5 दिन बाद लिया जाएगा। इसी तरह राजधानी के आठ अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। इसके चलते शहर में सोमवार को 177 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर सहित दो अन्य कर्मचारी, बैरागढ में न्यू सिंधु समाज स्कूल में क्वारंटाइन किए गए एक ही परिवार के चार लोग, एमराल्ड पार्क सिटी में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था | ||
Posted: 27 Jul 2020 02:06 AM PDT आपने अक्सर देखा होगा टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और इस तरह की कई सारे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की पैकिंग के लिए थर्माकोल का उपयोग किया जाता है। जबकि भारत की सड़कों पर ट्रांसपोर्टेशन के दौरान लगने वाले झटके सहन करने के लिए दूसरे कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। सवाल यह है कि बड़ी से बड़ी कंपनी महंगे से महंगे प्रोडक्ट की पैकिंग में थर्माकोल ही यूज क्यों करती है। क्या वह सबसे सस्ता पड़ता है इसलिए, या फिर थर्माकोल बनाने वाली कंपनी पैकिंग करने वाले अधिकारियों को सबसे ज्यादा कमीशन देती है। या कोई और कारण है, कोई लॉजिक, कुछ ऐसा जो प्रोडक्ट की सुरक्षा के लिए जरूरी हो। आइए किसी स्पेशलिस्ट से पूछते हैं:- मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी से रिटायर श्री राज शेखर वी पंडित (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन के विशेषज्ञ) बताते हैं कि थर्मोकोल, कोका-कोला या डालडा की तरह एक व्यावसायिक नाम है। इसका वास्तविक नाम पॉलीस्टायरिन है। पॉलीस्टायरिन की मूल खोज 1839 मे बर्लिन के एडवर्ड सायमन ने की थी। 1951 में बीएएसएफ नाम की एक जर्मन कंपनी के शोधकर्ताओं ने पॉलीस्टाइनिन (एक सिंथेटिक पेट्रोलियम उत्पाद) के अणुओं के रासायनिक बंधन का सफलतापूर्वक पुनर्गठन किया और खिंचाव पॉलीस्टीरिन नामक पदार्थ का विकास किया। इस पदार्थ का नाम थर्मोकोल था, जो आजकल एक साधारण प्रक्रिया से निर्मित होता है।थर्मोप्लास्टिक के दानों को गर्म भाप और गर्म हवा के माध्यम से फुला कर किया जाता है। विस्तारित दाने आकार में बहुत बड़े हो जाते हैं लेकिन बहुत हल्के रहते हैं। किसी विशेष आकार का थर्मोकोल बनाने के लिऐ दानो को उचित मात्रा मे सांचे मे भर कर गर्म हवा से फुलाते हैं, जिससे वे उस सांचे का आकार ले लेते हैं। इसे अलग-अलग डेंसिटी मे बनाया जा सकता है। थर्मोकोल ठंड और गर्मी का एक अच्छा रिसिस्टर है। क्योंकि यह कोई धातु नहीं है इसलिए विद्युत के प्रवाह को रोकता है। यही कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक्स के उपकरणों को पैकिंग में थर्माकोल का उपयोग किया जाता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) | ||
किस सिक्के में मिलावट पर 3 साल और किसमें 7 साल की सजा होती है, पढ़िए मजेदार जानकारी / ABOUT IPC Posted: 26 Jul 2020 02:50 PM PDT धातु में मिलावट करना एक अपराध है परंतु धातु के सिक्के में मिलावट करना एक अलग तरह का अपराध है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय सिक्के में मिलावट करना और विदेशी सिक्के में मिलावट करना दो अलग-अलग तरह के अपराध है। दोनों के लिए भारतीय दंड संहिता में अलग-अलग धारा निर्धारित की गई है और दोनों धाराओं की सजा में काफी अंतर है। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 246 एवं 247 की परिभाषा:-1. धारा 246 की परिभाषा:- अगर कोई व्यक्ति कपटपूर्ण या बेईमानी के उद्देश्य से किसी असली विदेशी सिक्के में अन्य धातु को मिश्रण करेगा जिससे उसका वजन कम या कीमत कम हो जाए। ऐसा करने वाला व्यक्ति धारा 246 के अंतर्गत दोषी होगा। 2.धारा 247 की परिभाषा:- अगर कोई व्यक्ति कपटपूर्ण या बेईमानी के उद्देश्य से किसी असली भारतीय सिक्को में अन्य धातु को मिश्रण करेगा जिससे उसका वजन कम या कीमत कम हो जाए। ऐसा करने वाला व्यक्ति धारा 247 के अंतर्गत दोषी होगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 246 एवं 247 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-दोनों धाराओं के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं है एवं यह अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध है। इनकी सुनवाई का अधिकार प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को हैं। 1. धारा 246 के अपराध में सजा- तीन वर्ष की कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। 2. धारा 247 के अपराध में सजा- सात वर्ष की कारावास ओर जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी | ||
कर्मचारी को वेतनवृद्धि मामले में लोकशिक्षण संचालनालय के स्पष्टीकरण का विश्लेषण / EMPLOYEE and LAW Posted: 27 Jul 2020 02:06 AM PDT अमित चतुर्वेदी। लोकशिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेश स्पष्टीकरण दिनाँक 11/05/2020, जो कि 30 जून को रिटायर कर्मचारियों को 1 जुलाई, को देय वेतन वृद्धियों के विषय मे जारी किया गया है। आखिर क्या कहता है यह स्पष्टीकरण समझते हैं:- स्पष्टीकरण दिनाँक 11/05/2020(लोक शिक्षण द्वारा जारी), न्यायालय द्वारा पारित कानून का खंडन नही करता है, न ही किसी के पास ऐसी अधिकारिता है। पूर्व निर्णयों के प्रकाश में, विभाग के समक्ष प्रस्तुत अभ्यावेदन के निराकरण करने का अधिकार उनके पास सुरक्षित है। कदाचित, लंबित प्रकरणों में प्रतिउत्तर के निर्देश भी उक्त आदेश में है। यह सरकार की प्रशासनिक कार्यवाही है। कर्मचारी के विरुद्ध अभ्यावेदन का निराकरण, स्थापित विधि के अस्तित्व में रहते हुए, उसके सेवा लाभ, वेतन वृद्धि की पात्रता को समाप्त नही करता है। कर्मचारी के विरुद्ध पारित आदेश के गुण दोष के परीक्षण का अधिकार सदैव ही, सक्षम न्यायालय के पास होता है। संबंधित सरकार भी, कोर्ट की दृष्टि में व्यक्ति होती है। कर्मचारियों की भाँति, उन्हें कानूनी लड़ाई का अधिकार है। परंतु, वर्तमान में 30 जून को रिटायर कर्मचारियों को जुलाई में मिलने वाली वेतन वृद्धि के संबंध में विधि, स्पष्ट एवम विवाद रहित है। उक्त संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, प्रधान पीठ, जबलपुर द्वारा, कर्मचारियों के पक्ष में हाल के दिनों मे याचिकाकर्ता कर्मचारी के पक्ष में विधि प्रतिपादित की गई है। 30 जून को रिटायर कर्मचारियों को एक जुलाई में देय इंक्रीमेंट से क्यों वंचित नही किया जा सकता है? 30 जून को सेवा से रिटायर होने वाले, शासकीय कर्मचारियों को एक जुलाई को देय वेतन वृद्धि का लाभ मिलना चाहिये, इस संबंध में कर्मचारियों के बीच चर्चा है। 30 जून को रिटायर कर्मचारियों को, निम्नलिखित विधिक आधारों पर, जुलाई में देय, वेतन वृद्धि का पात्र माना गया है। 1--कर्मचारी द्वारा वर्ष भर सेवा करने के पश्चात, सेवा के बदले में मिलने वाले, सेवा लाभ, कर्मचारी के पक्ष में, विधिक/कानूनी अधिकार उत्पन्न करते हैं, उक्त उद्भूत विधिक अधिकार से कर्मचारी को वंचित नहीं किया जा सकता है, ना ही, निषेध किया जा सकता है। अतः, कर्मचारी को जुलाई में मिलने वाले, इंक्रीमेंट से वंचित नही किया जा सकता है। जब तक किसी दूसरे कारण से वेतन वृद्धि को नही रोका गया हो। 2-- ऐसा कोई नियम नहीं है जो, पूर्व में की गई सेवा लाभ या वेतन वृद्धि प्राप्त करने के लिए, यह शर्त अधिरोपित करता हो, कि कर्मचारी को एक जुलाई को सेवा में निरंतर रहना पड़ेगा। 3---वेतन में, वेतन वृद्धि प्रदान किया जाना, सेवा की एक शर्त है । वेतन वृद्धि, कलंक रहित सेवा के लिए, एक पारितोषिक है, जो कि एक अधिकार के रूप में परिवर्तित हो जाता है। वेतन वृद्धि प्रदान करने की कालावधि एक वर्ष है। कलंक रहित सेवा पूरे वर्ष देने के पश्चात , शासकीय कर्मचारी , वेतन वृद्धि का पात्र हो जाता है। 4-- एक जुलाई को कर्मचारी, सेवा में नही था, इस प्रकार के अति तकनीकी कारणों को स्वीकार नही किया जा सकता है। एक वर्ष की सेवा के बाद, कर्मचारी को वेतन वृद्धि मिलनी चाहिए, जब तक कि , वह वेतन वृद्धि किन्ही अन्य कारणों से नही रोकी गई हो। उपरोक्त कारणों के आधार पर, 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को कोर्ट ने, जुलाई में देय वेतन वृद्धियों का पात्र माना है। लेखक श्री अमित चतुर्वेदी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में एडवोकेट हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कर्मचारियों से संबंधित कानूनी जानकारी: सबसे लोकप्रिय लेख | ||
चंबल के डकैतों के आराध्य अचलेश्वर महादेव की कथा / SHIV KA SAWAN Posted: 26 Jul 2020 02:23 PM PDT यह मंदिर 1875 का बना बताया जाता है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह मंदिर उससे भी सैंकड़ों साल पुराना है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह 1875 के आस पास का ही बताया जाता है। उस जमाने में यहां डकैतों का राज था और बीहड़े में आने से लोग कतराते थे।सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है। धौलपुर में स्थित यह विचित्र शिवलिंगयह चमत्कारी शिवलिंग राजस्थन के धौलपुर जिले में स्थित है। घौलपुर जिला राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यह इलाका चम्बल के बीहड़ों के लिये प्रसिद्ध है। इन्ही दुर्गम बीहड़ो के अंदर स्थित है, भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर जहां होने वाले इस चमत्कार का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है। भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हजारों साल पुराना है। चूंकि यह मंदिर बीहड़ों मे स्थित है और यहाँ तक पहुचने क रास्ता बहुत ही पथरीला और उबड-खाबड़ है इसलिए पहले यहाँ बहुत ही कम लोग पंहुचते थे परन्तु जैसे-जैसे भगवान के चमत्कार कि खबरे लोगो तक पहुँची यहाँ पर भक्तों कि भीड़ जुटने लगी। गहराई का पता नहीं चल पाया इसलिए अचलेश्वर महादेवइस शिवलिंग कि एक और अनोखी बात यह है कि इस शिवलिंग के छोर का आज तक पता नहीं चला है। कहते है बहुत समय पहले भक्तों ने यह जानने के लिए कि यह शिवलिंग जमीं मे कितना गड़ा है, इसकि खुदाई करी, पर काफी गहराई तक खोदने के बाद भी उन्हे इसके छोर का पता नहीं चला। | ||
ग्वालियर में सरेआम लड़की को किडनैप कर चलते ऑटो में रेप की कोशिश / GWALIOR NEWS Posted: 27 Jul 2020 02:05 AM PDT ग्वालियर। बाजार से लौटकर आ रही 15 वर्षीय छात्रा का एक मनचले ने अपहरण किया और एक ऑटो में जबरन पटक लिया। इसके बाद वह शहर की सडक़ों पर उससे चलती ऑटो में छेड़छाड़ करता रहा। किसी तरह छात्रा ऑटो से उतर कर भागी तो आरोपी भी उसके पीछे भागा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अपहरण और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। गोलदांज मोहल्ला से सरेआम किडनैप कियाग्वालियर थाना क्षेत्र के गोलदांज मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय छात्रा बाजार से सामान लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में एक ऑटो वाले ने लापरवाही से चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया होता। वह संभल पाती उससे पहले ऑटो चालक ने उससे ऑटो में बैठने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। किलागेट रोड तक चलते ऑटो में लड़की के रेप की कोशिश की गईइसके बाद ऑटो चालक उसे जबरन एक गली में खींच ले गया। उसने चीखने का प्रयास किया तो युवक ने उसका मुंह दबा लिया। इसके बाद एक अन्य ऑटो में उसे बिठाकर ले गया और चलते ऑटो में उससे छेड़छाड़ करता रहा। ऑटो से कूदकर दौड़ी लड़की, सामने पुलिस मिल गईकिलागेट रोड स्थित कन्या विद्यालय के सामने ऑटो की स्पीड कम हुई तो वह ऑटो से कूद गई और दौड़ लगा दी। युवक भी उसके पीछे भागा तभी सामने से आ रहे पुलिस के जवानों ने युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले आए। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सोनू पंजाबी बताया है। लड़की को किडनैप कर ग्वालियर में कहां कहां घूमा ऑटोछात्रा ने बताया कि उसे जबरन ऑटो मेें डालने के बाद आरोपी पहले चार शहर का नाका पहुंचे, इसके बाद यहां से उसे हजीरा और इसके बाद कन्या विद्यालय तक लेकर गए और उससे गलत हरकत करता रहा, जबकि उसका दूसरा साथी ऑटो चलाता रहा। 27 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारग्वालियर में लड़की ने ब्लैकमेलर को मां का ATM और गहने तक दे दिए फिर भी नहीं माना मध्य प्रदेश के 38 जिलों में 5 दिन लगातार बारिश की संभावना ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं जानिए, रत्ती में ऐसा क्या है जो हीरे-जवाहरात के लिए डिजिटल तराजु के बजाए उस पर भरोसा करते हैं दुनिया का पहला पिगी बैंक कहां बना, क्या सूअर बचत का प्रतीक होता है AIRTEL 52.6 लाख और VODAFONE-IDEA को 45.1 लाख यूजर्स का घाटा, JIO मुनाफे में मिस्र देश की रानियां कभी बूढ़ी क्यों नहीं होती थी, क्या उनके पास कोई फार्मूला था |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |