Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- मध्य प्रदेश 13938 लोगों में से 834 पॉजिटिव, पूरे प्रदेश में पॉलिटिकल लॉकडाउन / MP CORONA UPDATE NEWS
- मध्यप्रदेश में संडे को लॉकडाउन होगा या नहीं, गृह मंत्री ने बताया / MP SUNDAY LOCK-DOWN NEWS
- मध्यप्रदेश में मंत्री, सांसद और विधायकों के सार्वजनिक दौरा कार्यक्रम पर प्रतिबंध / MP NEWS
- सीधी जिले में नगर परिषद के CMO वरकड़े भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड / MP NEWS
- MP COLLEGE EXAM: टेक्निकल डिग्री परीक्षाओं की तैयारियां पूरी
- मध्य प्रदेश के 20 जिलों में ईद और रक्षाबंधन के अवसर पर बारिश होगी / MP WEATHER FORECAST
- कैलाश विजयवर्गीय की अपील: रक्षाबंधन के कारण संडे को लॉकडाउन मत करना / INDORE NEWS
- सीहोर में कोरोना पॉजिटिव को PPE KIT पहनाकर BIKE से कोविड सेंटर भेज दिया / MP NEWS
- खिलखिला उठा इंदौर का राजवाड़ा, 125 दिन बाद बाजार में चहल-पहल / INDORE NEWS
- मध्य प्रदेश में IAS अफसरों को भी कर्मचारियों की तरह इंक्रीमेंट दिखेगा लेकिन मिलेगा नहीं / MP NEWS
- भोपाल की कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14%, मध्यप्रदेश की सामान्य 2% से 7 गुना ज्यादा / BHOPAL CORONA NEWS
- मध्य प्रदेश में स्कूल कब तक बंद रहेंगे, शिक्षा विभाग ने आदेश में बताया / MP NEWS
- भोपाल में भाजपा का प्रदेश कार्यालय सील, संगठन महामंत्री सुहास भगत अंदर एक फ्लैट में / BHOPAL NEWS
- भारत की नई शिक्षा नीति: दसवीं से विषय चुनेंगे, लिखित परीक्षा कम होगी / NEW EDUCATION POLICY HIGHLIGHTS
- दिग्विजय सिंह के भाई ने कंप्यूटर बाबा को 'दुष्ट तांत्रिक' कहा / MP NEWS
- देवास में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रही महिला ने खुद को आग लगाई / DEWAS MP NEWS
- BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है / GK IN HINDI
- नकली स्टांप पेपर के उपकरण रखना अपराध है या नहीं, ध्यान से पढ़िए / ABOUT IPC
- सुसाइड करने पटरी पर खड़ा था युवक, पायलट ने ट्रेन रोक दी, लड़का घबराकर झाड़ियों में कूद गया / GWALIOR NEWS
- TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया
- अभियुक्त के बयान को गलत मान कर सजा नहीं दी जा सकती: सुप्रीम कोर्ट / NATIONAL NEWS
- कट्टर सिंधिया विरोधियों को तवज्जो नहीं दे रहे कमलनाथ / MP NEWS
- बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली सपरिवार कोरोना पॉजिटिव / NATIONAL NEWS
- उज्जैन में उद्यानिकी अधिकारी चौहान सस्पेंड / MP NEWS
- ITI में नए आधुनिक ट्रेड्स शुरू किए जाएंगे: यशोधरा राजे सिंधिया / MP EDUCATION NEWS
मध्य प्रदेश 13938 लोगों में से 834 पॉजिटिव, पूरे प्रदेश में पॉलिटिकल लॉकडाउन / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 30 Jul 2020 08:04 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट आज भी सामान्य 2% से 3 गुना अधिक 6 प्रतिशत रही। यानी प्रत्येक 100 में से छह नागरिक महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। सरकार के चार मंत्री और छह विधायक सहित राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के संक्रमित पाए जाने के बाद नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वह जनता के बीच नहीं जा सकते। अफसरों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। यदि उन्होंने किसी भी मीटिंग में या सार्वजनिक स्थल पर किसी भी स्थिति में फेस मास्क हटाया तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 30 JULY 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 30 जुलाई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 13938 सैंपल की जांच की गई। 126 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 13104 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 834 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 13 मरीजों की मौत हो गई। 723 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 30968 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 857 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 21657 30 जुलाई 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 8454 30 जुलाई 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3261 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंराजधानी भोपाल में महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या 2061 इंदौर 1914 से ज्यादा हो गई। जहां इंदौर में सुधार दिखाई दे रहा है वही भोपाल में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती नजर आ रही है। बड़वानी 73 पॉजिटिव एवं 298 एक्टिव केस के साथ मध्य प्रदेश का पांचवा सबसे संक्रमित जिला बन गया है। ग्वालियर और जबलपुर के हालात में सुधार नहीं हुआ है लेकिन एक्टिव केस की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि भी नहीं हो रही है। आज की रिपोर्ट में भोपाल के अलावा मुरैना, उज्जैन, नीमच, सागर, खंडवा, बड़वानी, रतलाम, धार, रायसेन, रीवा, राजगढ़, सीहोर, सतना, छिंदवाड़ा और बालाघाट खतरे घंटी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
मध्यप्रदेश में संडे को लॉकडाउन होगा या नहीं, गृह मंत्री ने बताया / MP SUNDAY LOCK-DOWN NEWS Posted: 30 Jul 2020 08:05 AM PDT भोपाल। राजधानी में पुलिस से बात करते हुए मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रदेश भर के कई जनप्रतिनिधियों ने फोन करके मांग की है कि इस बार रविवार को प्रदेश व्यापी लॉकडाउन स्थगित कर दिया जाए क्योंकि उसके दूसरे दिन सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है और रक्षाबंधन त्यौहार का बाजार एक दिन पहले ही सजता है। डॉ मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जी को जानकारी दे दी गई है जल्द ही फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि रविवार दिनांक 2 अगस्त 2020 को लॉकडाउन नहीं होगा। शुक्रवार को इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। मध्यप्रदेश में नेताओं पर प्रतिबंध, जनता के बीच नहीं जा सकेंगेमध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम या दौरा नहीं होगा। सभी राजनीतिक दलों के अपील है कि वे 14 अगस्त तक कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रैली, प्रदर्शन और सभा नहीं करें। मंत्री, सांसद, विधायक या फिर अफसर सभी को मास्क का अनिवार्यमध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों, सांसद,विधायक और अफसरों को भी अनिवार्य रूप से मास्क या गमछा लगाना होगा। जो इस नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
मध्यप्रदेश में मंत्री, सांसद और विधायकों के सार्वजनिक दौरा कार्यक्रम पर प्रतिबंध / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 06:06 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में आम जनता द्वारा कोरोनावायरस के ताजा संक्रमण के लिए राजनीतिक कार्यक्रम और नेताओं के चुनावी दौरों को सोशल मीडिया पर जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद सरकार ने संतोषजनक कदम उठाते हुए 14 अगस्त तक के लिए सभी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम एवं दौरा आदि को प्रतिबंधित कर दिया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री, सांसद और विधायक का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम या दौरा नहीं होगा। सभी राजनीतिक दलों के अपील है कि वे 14 अगस्त तक कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम रैली, प्रदर्शन और सभा नहीं करें। इस बार संडे को लॉकडाउन का फैसला कल करेंगेमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रदेश भर के कई जनप्रतिनिधियों ने फोन करके मांग की है कि इस बार रविवार को प्रदेश व्यापी लॉकडाउन स्थगित कर दिया जाए क्योंकि उसके दूसरे दिन सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है और रक्षाबंधन त्यौहार का बाजार एक दिन पहले ही सजता है। डॉ मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जी को जानकारी दे दी गई है जल्द ही फैसला किया जाएगा। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
सीधी जिले में नगर परिषद के CMO वरकड़े भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 05:56 AM PDT भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश के कमिश्नर श्री निकुंज श्रीवास्तव ने सीधी जिले की नगर परिषद मझौली के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रभात वरकड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री वरकड़े को प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है। रेरा की त्रैमासिक विवरणीय जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाईम.प्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा भोपाल सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सम्प्रवर्तकों की सुविधा के लिए त्रैमासिक विवरणीय को ऑनलाईन जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त 2020 कर दी गयी है। डीपी आहूजा ने पदभार ग्रहण कियाराज्यपाल के प्रमुख सचिव का पदभार श्री डी.पी. आहूजा ने आज पूर्वान्ह में ग्रहण किया। श्री आहूजा भारतीय प्रशासनिक सेवा 1996 बैच के अधिकारी है। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
MP COLLEGE EXAM: टेक्निकल डिग्री परीक्षाओं की तैयारियां पूरी Posted: 30 Jul 2020 05:45 AM PDT भोपाल। तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएँ 24 अगस्त से ऑनलाइन मोड पर प्रारंभ होंगी। इसमें बी.ई., बी.आर्क तथा बी.फार्मिसी के लगभग 36 हजार 962 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस वर्ष बी.आर्क के अंतिम सेमेस्टर के 242 छात्र, बी.फार्मेसी के 4 हजार 240, बी.ई. कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के 8 हजार 571 छात्र, सिविल इंजीनियरिंग के 6 हजार 601, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 3 हजार 528, मेकेनिकल इंजीनियर के 7 हजार 312, एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी के पाँच, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 125, केमिकल इंजीनियरिंग के 98 छात्र, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के एक हजार 943, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 857, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्ट्रूमेन्टेशन इंजीनियरिंग के 40, फायर टेक्नालॉजी एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग के 197 छात्र इस वर्ष ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। इसी प्रकार इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी के एक हजार 724 छात्र, माइनिंग इंजीनियरिंग के 154 छात्र, टेक्सटाइल टेक्नालॉजी के सात छात्र, इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैनेजमेंट का एक तथा एमसीए के एक हजार 312 छात्र अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएँ देंगे। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में ईद और रक्षाबंधन के अवसर पर बारिश होगी / MP WEATHER FORECAST Posted: 30 Jul 2020 05:40 AM PDT भोपाल। भारत के शासकीय मौसम केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश में मॉनसून का प्रदर्शन इस बार सामान्य से कमजोर रहा है। राज्य के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। वर्तमान समय में स्थितियां अच्छी बारिश के अनुकूल बन रही हैं। अगले 1 सप्ताह में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना है। यानी कि ईद और रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर मध्य प्रदेश के लगभग आधे इलाकों में बारिश होगी। मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान दिनांक 1 अगस्त 2020 के लिएअगले 24 घंटों के दौरान उम्मीद है कि उज्जैन, इंदौर, देवास, धार, रतलाम, मंदसौर, समेत दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी। इस दौरान राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, बेतूल, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर और खंडवा में भी अच्छी वर्षा हो सकती है लेकिन पूर्व में बालाघाट, सिवनी, मांडला, डिंडोरी, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया तमाम इलाकों में वर्षा में कमी रहेगी। मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान दिनांक 6 अगस्त 2020 तक के लिएकल यानी 31 जुलाई से मध्य प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उम्मीद है कि न सिर्फ दक्षिण और पश्चिमी बल्कि उत्तरी तथा पूर्वी जिलों में भी कई जगहों पर अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी। बारिश का यह सिलसिला 31 जुलाई से 5-6 अगस्त तक यानी तकरीबन 1 सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा। उम्मीद कर सकते हैं कि अगले एक सप्ताह के दौरान मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में व्यापक वर्षा दर्ज की जाएगी, जहां इस साल मॉनसून ने अब तक किसानों को काफी निराश किया है और बारिश की गतिविधियां बहुत कम हुई हैं। बारिश में कमी के कारण कृषि के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अगले 1 सप्ताह तक जबलपुर, मंडला, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, भोपाल, शिवपुर, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, सागर, सतना, रीवा, कटनी, शहडोल समेत तमाम जिलों में रुक-रुक कर कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधियां होती रहेंगी जिससे खेती को व्यापक फायदा होगा और बारिश के आंकड़ों में भी सुधार देखने को मिल सकता है। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
कैलाश विजयवर्गीय की अपील: रक्षाबंधन के कारण संडे को लॉकडाउन मत करना / INDORE NEWS Posted: 30 Jul 2020 05:26 AM PDT इंदौर। इंदौर में प्रशासन द्वारा त्योहारों को देखते हुए पांच दिन के लिए बाजार अनलॉक किया गया है। अब रविवार को भी बाजार खोलने की मांग पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की है। बहनें रक्षाबंधन के 1 दिन पहले ही खरीदारी करतीं हैं: कैलाश विजयवर्गीयविजयर्गीय ने कहा कि रक्षाबंधन के एक दिन पहले रविवार है। हमारी बहनें रक्षाबंधन की खरीदारी एक दिन पहले ही करती हैं। रक्षाबंधन अच्छे से मन सके, इसलिए इस बार लॉकडाउन रविवार को समाप्त हो, उसकी जगह भले ही राखी के बाद कोई दिन लॉकडाउन कर दिया जाए। गृह मंत्री ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया है। उन्हाेंने कहा है कि मुख्यमंत्री से बात करके इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि जवाब सकारात्मक आएगा। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से भी इस बारे में चर्चा करने की बात कही। नेता संक्रमित होता है तो लोगों में भय फैलता है: कैलाश विजयवर्गीयनेताओं के कोरोना संक्रमित होने पर विजयवर्गीय ने कहा कि महामहिम राज्यपाल की अंतिम यात्रा में अतिआवश्यक था। उसी विमान में मंत्री अरविंद भदौरिया पॉजिटिव थे, इसलिए उसमें मौजूद हमारे सभी नेता संक्रमित हो गए। यह एक उदाहरण है, इसलिए सावधानी की जरूरत है। जनप्रतिनिधियों को समझाइश देते हुए कहा कि नेताओं को लोग आदर्श मानते हैं, यदि नेता संक्रमित होता है तो लोगों में भय फैलता है। इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, शहर को अनलॉक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी अभी फुर्सत में हैं। इसलिए प्रवृत्ति अनुसार वे कहीं पर भी जाकर रुमाल रख रहे हैं। श्रेय ले रहे हैं कि बाजार उनके द्वारा खुलवाया जा रहा है 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
सीहोर में कोरोना पॉजिटिव को PPE KIT पहनाकर BIKE से कोविड सेंटर भेज दिया / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 05:17 AM PDT भोपाल। कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने आम नागरिकों की जिंदगी पर तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी है परंतु सरकारी कर्मचारियों की मनमानी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा का है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इसी विधानसभा से विधायक है। मामला मंगलवार का है। सीहोर जिले के बुधनी में एक युवक ने कोरोना टेस्ट कराया। युवक होशंगाबाद में आनंद नगर का रहने वाला है। मंगलवार सुबह युवक की काेरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। युवक को बुधनी अस्पताल में रिपोर्ट देने के लिए बुलाया गया। फिर उसको पीपीई किट देकर कहा कि एंबुलेंस लेने आएगी, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई है। अपनी और अपने परिवार की जान बचाने के लिए युवक खुद ही अपनी बाइक से होशंगाबाद के कोविड सेंटर पंवारखेड़ा भर्ती होने चला गया। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रचीBIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
खिलखिला उठा इंदौर का राजवाड़ा, 125 दिन बाद बाजार में चहल-पहल / INDORE NEWS Posted: 30 Jul 2020 04:54 AM PDT इंदौर। पूरे 125 दिन बाद इंदौर की नसों में खून दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है यानी इंदौर की सड़कों पर ग्राहक और बाजार में दुकानदार नजर आ रहे हैं। एक बार फिर इंदौर का राजवाड़ा खिलखिला उठा है। कलेक्टर गाइडलाइन का पालन करते हुए समाचार लिखे जाने तक बाजार का सुखद संचालन चल रहा था। कलेक्टर सिंह के मुताबिक, राजबाड़ा, सराफा, आड़ा बाजार समेत सभी मध्य बाजार 30 जुलाई से 4 अगस्त तक सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद फिर लेफ्ट-राइट सिस्टम शुरू हो जाएगा। रविवार 2 अगस्त को पूरा शहर बंद रहेगा। उस दिन केवल राखी डिलीवरी के लिए कोरियर और पोस्ट ऑफिस कर्मियों को छूट मिलेगी। जो बाजार खुल रहे हैं, उनमें व्यापारियों, ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। दुकानों पर भीड़ भी नहीं लगाई जा सकेगी। रविवार को बाजार खोलने को लेकर यह बोले व्यापारीमध्य क्षेत्र के बाजार खुलने से उत्साहित व्यापारियों ने प्रशासन से रविवार की और रियायत मांगी है। व्यापारियों का कहना है कि हर त्योहार के ठीक पहले वाला दिन सबसे अधिक ग्राहकी का होता है, उस दिन बाजार बंद रहने से शनिवार और सोमवार को भारी भीड़ उमड़ेगी और अपेक्षित ग्राहकी भी नहीं मिल सकेगी। अगर प्रशासन 2 अगस्त के रविवार को राहत देता है तो वे 5 अगस्त के बाद किसी भी दिन दुकानें बंद करने को तैयार हैं। मिठाई और नमकीन कारोबारी प्रकाश राठौर के मुताबिक, कलेक्टर ने मध्य क्षेत्र को खोलकर सही निर्णय किया, पर अगर वे रविवार का दिन व्यापारियों को और दें तो बाजार को बहुत लाभ मिलेगा। वैसे भी त्योहारी खरीदारी रविवार को ही ज्यादा होती है। बाजार के लिए दिवाली के बाद ये दूसरा बड़ा त्योहार है। तीन महीने दुकानें बंद रहने के बाद राखी ठीक से मन गई तो ठेले वाले से लेकर शोरूम वाले तक को ऑक्सीजन मिल जाएगी। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन का कहना है कि राखी के एक दिन पहले आने वाले रविवार व्यापारिक दृष्टि से हमेशा ही महत्वपूर्ण होता है। अगर प्रशासन ठीक समझे तो रविवार को व्यापार खोल सकता है। भले ही उसके एवज में राखी के अगले दिन बाजार पूरा बंद कर दे। अहिल्या चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल का कहना है कि प्रशासन रविवार को भी बाजार खोल सकता है, जिससे व्यापार को काफी लाभ होगा। व्यापारी 5 दिन के साथ रविवार को भी पूरे नियमों का पालन करेंगे। मिठाई-नमकीन कारोबारी अनुराग बोथरा के मुताबिक, राखी और दिवाली पर सबसे ज्यादा ग्राहकी मिठाई-नमकीन की होती है। अगर रविवार मिल गया तो शनिवार को बाजार में बहुत अधिक भीड़ नहीं होगी। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
मध्य प्रदेश में IAS अफसरों को भी कर्मचारियों की तरह इंक्रीमेंट दिखेगा लेकिन मिलेगा नहीं / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 04:36 AM PDT भोपाल। मध्यप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी करके भोपाल समाचार के उस 'खुला-खत' का जवाब दे दिया है जिसमें तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए पूछा था कि जिस तरह का इंक्रीमेंट मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों को दिया जा रहा है, उसी तरह की वेतन वृद्धि भारतीय प्रशासनिक सेवा (मध्य प्रदेश कैडर) के अधिकारियों को क्यों नहीं दी जाती। कोविड 19 महामारी के परिणाम स्वरूप प्रदेश के कर एवं गैर कर राजस्व पर गंभीर प्रतिकल प्रभाव पड़ने से शासकीय सेवकों को 01 जलाई 2020 एवं 01 जनवरी 2021 को र्षिक वेतन वृद्धि काल्पनिक रूप से दिये जाने के निर्देश म.प्र. शासन वित्त विभाग, द्वारा संदर्भित ज्ञापन दिनांक 27/7/2020 (छायाप्रति संलग्न) के माध्यम से दिये गये हैं। इंक्रीमेंट दिया जा चुका है तो वापस लेकर जमा कराएंम.प्र. संवर्ग के समस्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संबंध में भी उक्त निर्णय के अनुसार कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। यदि किसी कार्यालय द्वारा जुलाई 2020 की वेतन वृद्धि सहित किसी भाप्रसे अधिकारी का वेतन आहरित किया जा चुका है तो उसे पुन: शासकीय खजाने में जमा करवाया जावे। समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों/आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा इन निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे। (सतीश उपाध्याय उप सचिव, (लेखा) मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग) 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
भोपाल की कोरोना पॉजिटिविटी रेट 14%, मध्यप्रदेश की सामान्य 2% से 7 गुना ज्यादा / BHOPAL CORONA NEWS Posted: 30 Jul 2020 04:01 AM PDT भोपाल। टोटल लॉकडाउन के बाद भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव नागरिकों की संख्या 218 दर्ज है लेकिन चिंता की बात महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या नहीं बल्कि पॉजिटिविटी रेट है जो 14% हो गई है। भोपाल के लिए चिंता की बात: 1507 लोगों में से 218 पॉजिटिवमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि गुरुवार की रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 14% से अधिक है। 1507 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें से 218 पॉजिटिव पाए गए। निश्चित रूप से यह बेहद चिंता का विषय है। बुधवार को भोपाल में एक्टिव केस की संख्या इंदौर से ज्यादा हो गई थी। आज की तारीख में भोपाल मध्य प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला है। शहर लॉकडाउन नहीं, सीमाएं टोटल सील करना पड़ेगीभोपाल में संक्रमण का कारण बाहर से आने वाले लोग हैं। राजधानी होने के कारण पूरे प्रदेश के लोग भोपाल आ रहे हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी सरकारी कर्मचारी अधिकारियों का आना जाना जारी रहा। इस दौरान कई तबादले हुए। वर्तमान में चल रहे 10 दिन के टोटल लॉकडाउन में शहर का बाजार बंद करा दिया गया है परंतु शहर की सीमाएं पूरी तरह से सील नहीं की गई है। लोगों की आवाजाही लगातार जारी है। यदि भोपाल को महामारी से बचाना है तो बाहर के नागरिकों को कम से कम 1 महीने तक आना जाना प्रतिबंधित करना पड़ेगा। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
मध्य प्रदेश में स्कूल कब तक बंद रहेंगे, शिक्षा विभाग ने आदेश में बताया / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 05:23 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण स्कूलों को लॉकडाउन रखने का फैसला किया गया है। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे फिर चाहे वह किसी भी शिक्षा बोर्ड से संबंध हो अथवा ना हो। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार नोबेल कोरोनावायरस (कोविड-19) व उससे उत्पन्न बीमारियों के संक्रमण से बचाव हेतु विभागीय आदेश दिनांक 29 जून 2020 द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय दिनांक 30 जुलाई 2020 तक बंद रखे जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किए गए थे। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय दिनांक 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे। आदेश सभी स्कूल चाहे वह किसी भी एजुकेशन बोर्ड से संबद्ध हो या ना हो, पर लागू होगामध्यप्रदेश शासन का यह आदेश मध्य प्रदेश की सीमा में आने वाले सभी प्रकार के विद्यालयों (स्कूलों) पर लागू होगा। फिर चाहे वह स्कूल किसी भी एजुकेशन बोर्ड से संबद्ध हो अथवा ना हो। इससे पूर्व शिक्षा व्यवस्था के लिए जारी ऑनलाइन एजुकेशन के आदेश यथावत प्रभावी रहेंगे। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
भोपाल में भाजपा का प्रदेश कार्यालय सील, संगठन महामंत्री सुहास भगत अंदर एक फ्लैट में / BHOPAL NEWS Posted: 30 Jul 2020 03:24 AM PDT भोपाल। सत्ता से लेकर संगठन तक (सीएम शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा) सभी प्रमुख नेताओं के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया है। इस कार्यालय में बाहर के लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले पॉजिटिव आने के बाद संगठन महामंत्री सुभाष भगत क्वारैंटाइन हो गए। उनका कार्यालय के अंदर ही एक फ्लैट है। वे उसी में रह रहे हैं। इसके अलावा अंदर ही करीब 10 परिवार भी रहते हैं। हालांकि, एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता ने बताया कि अभी वहां सिर्फ दो ही परिवार हैं। उस इलाके को बफर जोन बना दिया बनाया है। इसके बाद यहां पर बैरिकेड्स लगाकर इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। जरूरी सामान प्रशासनिक अमला पहुंचाएगाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कार्यालय में गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य गेट को पहले ही बंद कर दिया गया था। साइट के गेट से सिर्फ पैदल ही आने-जाने दिया जा रहा था। अब उसे भी बंद कर दिया गया है। हालांकि जरूरत का सामान प्रशासन द्वारा अंदर उपलब्ध कराया जा रहा है। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
Posted: 30 Jul 2020 03:14 AM PDT नई दिल्ली। भारत की नई शिक्षा नीति तैयार हो गई है। सरकार का उद्देश्य है कि 2030 तक 100% बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते मिले। नई शिक्षा नीति में 2 से 8 साल तक के बच्चों पर विशेष फोकस दिया गया है परंतु कक्षा 10 के बाद पढ़ाई का पूरा पैटर्न ही बदल दिया गया है। लिखित परीक्षाएं कब होंगी प्रैक्टिकल एग्जाम पर फोकस किया जाएगा। भारत की नई शिक्षा नीति: 10वीं हाई स्कूल से विषय चुनने का विकल्प मिलेगा10वीं और 12वीं में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 24 से ज्यादा विषय न हों। एक बार फेल या अच्छा प्रदर्शन न करने पर छात्र को दो या उससे अधिक बार मौका मिलेगा। नौवीं के बाद विषय चुनने का विकल्प होगा। भारत की नई शिक्षा नीति: 2022 की परीक्षा नए पाठ्यक्रम से होगीNCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training)) अगले वर्ष तक नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क 2020 तैयार करेगी। अब तक स्कूली शिक्षा नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क 2005 के तहत चल रही है। 2022 की परीक्षा नए पाठ्यक्रम से होगी। भारत की नई शिक्षा नीति: स्कूलों में नाश्ता भी मिलेगाग्रामीण, पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूलों में नाश्ता भी मिलेगा। अब तक मिड-डे मील में दोपहर का भोजन मिलता था। इसी साल से पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को शारीरिक जांच के आधार पर सभी को हेल्थ कोर्ड भी मिलेगा। भारत की नई शिक्षा नीति: लिखित परीक्षा की जगह प्रैक्टिकल परीक्षाबच्चों को मोटी-मोटी किताबें नहीं पढ़नी पड़ेंगी। नई नीति में बच्चों को हर विषय के मूल सिद्धांत को आसान तरीकों से समझाया जाएगा। ऐसे में पूरा जोर लिखित परीक्षा की जगह प्रयोगात्मक परीक्षा पर होगा। भारत की नई शिक्षा नीति: 2 से 8 साल तक के बच्चों पर फोकसपढ़ाई का फोकस और कांस्पेट्स, आइडिया, एप्लीकेशन, प्रैक्टिकल, प्राब्लम साल्विंग पर रहेगा। सरकार का मानना है कि दो से आठ साल तक बच्चा सबसे अधिक सीखता है। इसलिए इस उम्र में सीखने पर जोर दिया जाए। कस्तूरबा गांधी स्कूलों का विस्तार 12वीं कक्षा तककस्तूरबा गांधी स्कूलों का विस्तार 12वीं कक्षा तक होगा। जिनकी इकलौती संतान बेटी हो और बेटियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनेंगी। स्कूलों में अपने विषय के साथ-साथ बहुविषयक जानकारियों को बढ़ावा दिया जाएगा। लाइफ स्किल पर अधिक फोकस होगा। स्कूली शिक्षा की हर पांच वर्ष में समीक्षागुणवत्ता सुधारने की की शुरुआत स्कूली शिक्षा से करने के लिए हर पांच साल में समीक्षा होगी। वर्ष 2022 के बाद पैराटीचर नहीं रखे जाएंगे। शिक्षकों की भर्ती सिर्फ नियमित होगी। रिटायरमेंट से पांच साल पहले शिक्षकों की नियुक्ति का काम केंद्र और राज्य शुरू कर देंगे। कूषि और स्वास्थ की पढ़ाई सामान्य विश्वविद्यालयों के साथ प्रोफेशनल संस्थान में छोटे कोर्स पर जोर होगा। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
दिग्विजय सिंह के भाई ने कंप्यूटर बाबा को 'दुष्ट तांत्रिक' कहा / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 02:52 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नंबर वन नेता श्री दिग्विजय सिंह के विधायक भाई श्री लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट किया है। 'हम कांग्रेस के साथी, भाजपा, संघ की विचारधारा को निरंतर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं। परंतु कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें 'दुष्ट' तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?' इसके साथ ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सवाल उठ रहे हैं कि क्या श्री लक्ष्मण सिंह ने कंप्यूटर बाबा को 'दुष्ट तांत्रिक' कहां है। इस ट्वीट में उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी टैग किया है। हालांकि, सिंह ने ट्वीट में किसी बाबा का नाम नहीं लिखा लेकिन कहा जा रहा है कि उनका निशाना इन दिनों कांग्रेस खेमे में चल रहे कंप्यूटर बाबा और मिर्ची बाबा पर है क्योंकि इन दिनों कंप्यूटर बाबा कांग्रेस के समर्थन में और भाजपा के खिलाफ अभियान पर हैं। श्री लक्ष्मण सिंह इससे पहले भी कांग्रेस में बाबाओं के दखल पर आपत्ति जता चुके हैं। 22 जुलाई को लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि 'मिर्ची बाबा पुनः कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 'मिर्ची' यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ को टैग करके कहा- कृपया सतर्क रहें।' फिलहाल, कंप्यूटर बाबा इन दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग में लाेकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। लगातार पार्टी की विचारधारा की बात कर रहे हैं लक्ष्मण सिंहलक्ष्मण सिंह इससे भी अपनी पार्टी को नसीहत दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले जब मांधाता से विधायक नारायण पटेल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे तब लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, 'नारायण पटेल जैसे 'मृदुभाषी, कर्मठ' साथी विधायक का पार्टी छोड़कर जाने पर बहुत दुख हुआ। यह तो किसी गुट के नहीं थे, फिर क्यों गए? कांग्रेस और कमलनाथ चिंतन करें।' 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
देवास में प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रही महिला ने खुद को आग लगाई / DEWAS MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 05:08 AM PDT इंदौर। मध्यप्रदेश के देवास जिले में सातवासा थाना क्षेत्र के अतवास गांव में प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध कर रही एक महिला ने खुद को आग लगा ली है। लगभग 20% जली हुई महिला को इंदौर में इलाज के लिए लाया गया है। प्रशासनिक टीम की ओर से बताया गया है कि इस विवाद के दौरान उन पर पथराव किया गया जिसके कारण पटवारी किशाेर चावरे के कान में गंभीर चोट आने से उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे और एक अन्य पटवारी दिलीप जाट को भी चोट आई। मामले में सतवास पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। देवास में आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला के पति का बयानअतवास निवासी महिला के पति रमजान का कहना है कि मेरे खेत में सोयाबनी की फसल खड़ी है। खेत से कुछ अधिकारी जेसीबी लेकर मेरे खेत से सीधी सड़क निकाल रहे थे। मैं मैडम के पास फरियाद लेकर सतवास गया था कि आप कार्रवाई को रुकवाइए। मेरे घर पहुंचने के पहले मेरी पत्नी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। वे अतिक्रमण के बहाने खड़ी फसल बर्बाद कर रहे थे। पत्नी और परिजन ने इस बात का विरोध किया। प्रशासन ने नहीं सुनी तो पत्नी ने यह कदम उठा लिया। टीम पर पत्थरबाजी भी की गईअधिकारियों का कहना है कि अतवास गांव में रास्ते के विवाद को लेकर तहसील में एक शिकायत आई थी। तहसीलदार और पटवारी टीम के साथ मौके पर निराकरण करने गए थे। रास्ता को खुलवाने के दौरान कुछ विवाद हो गया और एक महिला ने खुद को जलाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने पत्थरबाजी भी की गई। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में फरियादी पटवारी किशाेर चावरे की शिकायत पर आरोपी छोटे खां, रमजान खां, शरीफ खां, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीसा बी, साबरा बी के खिलाफ धारा 147, 353, 332, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरेंबहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रचीBIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY ग्वालियर का हाई कोर्ट सील, गली-गली में कोरोना का कहर ग्वालियर में 20 रुपये की बंदूक अड़ाकर ढाई लाख की लूट फर्जी सर्टिफिकेट से ज्यादा गंभीर है फर्जी स्टांप पेपर छापना, पढ़िए कितनी सजा होती है जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मध्यप्रदेश में कोरोना 30000 के पार, आज 14 मौतों के साथ 24 जिलों में 10+ पॉजिटिव शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया एमपी बोर्ड 9वीं-12वीं एडमिशन के लिए गाइडलाइन एवं एप्लिकेशन के लिए लास्ट डेट मध्यप्रदेश में 917 कोरोना पॉजिटिव, सिचुएशन कंट्रोल के लिए 2 मंत्री मैदान में मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया |
BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता है, 100cc-150cc का क्या मतलब होता है / GK IN HINDI Posted: 30 Jul 2020 04:28 AM PDT ऑफिशल लैंग्वेज में यदि बात करें तो 'सीसी' का मतलब होता है कार्बन कॉपी। सरकारी भाषा में इसे प्रतिलिपि भी कहते हैं। यानी किसी एक दस्तावेज की दूसरी कॉपी। अब प्रश्न यह है कि BIKE के मामले में CC का फुल फॉर्म क्या होता है। 100 सीसी की बाइक या 150 सीसी की बाइक का क्या मतलब होता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि 100 सीसी का मतलब ओरिजिनल बाइक की 100वीं कॉपी। आइए जानने की कोशिश करते हैं:- BIKE में CC का फुल फॉर्म क्या होता हैखेतान फाउंडेशन में एग्जीक्यूटिव श्री मोहन कुमार को बाइक राइडिंग का काफी शौक है। इसलिए उनके पास इसके बारे में जानकारियां भी काफी अच्छी है। मोहन बताते हैं कि सभी बाइक के अंदर internal Combustion engine (ऐसा इंजन जिसकी संचालन शक्ति उसके सिलिंडर में रहने वाली गैस के मिश्रण या भाप बने हुए तेल अथवा पैट्रोल और हवा के घर्षण से उपलब्ध होती है।) लगा होता है। इसे हिंदी में 'अंतर्दहन इंजन' कहते हैं। सारा खेल इंजन और पिस्टन के आकार पर निर्भर करता है। पिस्टन का जो घेरा है, जो गोलाई है, उसकी मापक इकाई को CC (Cubic centimetre) कहा जाता है। अब सरल शब्दों में समझिएहीरो स्प्लेंडर बाइक को तो सभी जानते हैं। यह भी सब जानते हैं कि स्प्लेंडर 110cc बाइक है क्योंकि इसके पिस्टन की गोलाई का आकार 97.2 घन सेंटीमीटर (Cubic centimetre) है। इसलिए इसे राउंड फिगर में 100cc कहा जाता है। किसी दूसरी बाइक में यदि उसके पिस्टन का आकार या फिर संख्या बदल जाती है तो उसकी सीसी में बदल जाती है। 4 पिस्टन वाली बाइक को 400 सीसी की बाइक कहा जाता है। कुल मिलाकर बाइक की कीमत उसके इंजन पर निर्भर करती है डिजाइन पर नहीं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
नकली स्टांप पेपर के उपकरण रखना अपराध है या नहीं, ध्यान से पढ़िए / ABOUT IPC Posted: 30 Jul 2020 02:39 AM PDT ज्यादातर लोगों को यह विश्वास होता है कि उन्हें कानून की जानकारी है और जब तक कोई व्यक्ति अपराध नहीं कर देता तब तक वह अपराधी नहीं कहा जा सकता परंतु वह नहीं जानते कि आपराधिक प्रक्रिया में उपयोग किए जाने वाले उपकरण रखना भी अपराध माना जाता है। जैसे अवैध हथियार, नकली सिक्के या नकली स्टांप पेपर बनाने वाले उपकरण। आइए जानते हैं ऐसे उपकरण जिनसे नकली स्टांप पेपर छापे जा सकते हैं, यदि किसी के पास रखे मिल जाए तो उसका क्या होगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 256 की परिभाषा:-अगर कोई व्यक्ति ऐसे उपकरण या सामग्री को आपने पास रखेगा जिससे कि किसी सरकारी स्टाम्प के जैसे बहुत से नकली स्टाम्प बना जा सके। ऐसे उपकरण या सामग्री को रखने वाला व्यक्ति धारा 256 के अंतर्गत दोषी होगा। भारतीय दण्ड संहिता ,1860 की धारा 256 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा के अपराध किसी भी प्रकार से समझौता योग्य नहीं होते हैं। यह अपराध संज्ञेय एवं अजमानतीय अपराध होते हैं। इनकी सुनवाई का अधिकार प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- सात वर्ष की कारावास और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
Posted: 29 Jul 2020 02:11 PM PDT ग्वालियर। अनंतपेठ-डबरा रेल सेक्शन के बीच अप ट्रैक पर एक युवक को खड़ा देख मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन के रुकते ही युवक ट्रैक के पास लगी झाडिय़ों में कूद गया। कंट्रोल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों को युवक झाडिय़ों में छिपा मिल गया। आरपीएफ को युवक ने बताया कि आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था। पटरी पर खड़े युवक को कुलचने से पहले ही ट्रेन रुक गई आरपीएफ निरीक्षक एएस पाण्डे ने बताया कि मंगलवार की शाम अनंतपेठ-डबरा रेल सेक्शन के किलोमीटर नंबर 1183/17-19 स्थित अप रेल ट्रैक पर खड़े युवक को देख झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को युवक के पास पहुंचने से पहले रोक दिया। मालगाड़ी रुकती देख ट्रैक पर खड़ा युवक रेल ट्रैक के पास की झाडिय़ों में गायब हो गया। तत्काल ही मामले की जानकारी लोको पायलट ने कंट्रोल को दी। कंट्रोल से सूचना मिलते ही डबरा आरपीएफ का बल बताए गए स्थान पर पहुंचा और युवक की तलाश शुरु कर दी। अचानक ट्रेन रुकने से घबराया युवक झाडिय़ों में छिपा मिला मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने युवक की तलाश शुरु की तो कुछ देर बाद युवक झाडिय़ों में छिपा जवानों को मिल गया। युवक को डबरा आरपीएफ की चौकी पर लाकर पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। पड़ताल केे दौरान पता चला कि युवक भितरवार थाना क्षेत्र का रहने वाला नवल यादव पुत्र उम्मेद सिंह यादव है। |
TATA SKY ने 6 सेवाओं का शुल्क 50% घटाया Posted: 30 Jul 2020 02:39 AM PDT नई दिल्ली। टाटा स्काई में डबल धमाका ऑफर के तहत अपनी 6 सेवाओं का शुल्क 50% कम कर दिया है। इस ऑफर का लाभ 2 अगस्त तक उठाया जा सकता है। टाटा स्काई ने बताया कि इस ऑफर के तहत यूजर्स को सिलेक्ट सर्विसेज पर डबल Zeetos जीतने का मौका मिलेगा। जीटोज टाटा स्काई का एक लॉयल्टी प्रोग्राम है जिसे यूजर जीत सकते हैं और उसे फ्री टॉयज के तौर पर रिडीम कर सकते हैं। TATA SKY कि कौन सी सेवाएं सस्ती हुई हैटाटा स्काई के डबल धमाका ऑफर के तहत जिन 6 सर्विसेज को सस्ता किया गया है उनमें टाटा स्काई स्मार्ट गेम, फन लर्न, डांस स्टूडियो, इंग्लिश, वेदिक मैथ्स और फिटनेस शामिल हैं। टाटा स्काई की ये सर्विसेज 2 अगस्त 2020 तक 30 रुपये के मासिक शुल्क के साथ उपलब्ध हैं। आमतौर पर कंपनी इन्हीं सर्विसेज के लिए हर महीने 60 रुपये लेती है। बता दें कि इन अडिशनल सर्विसेज के लिए शुरुआती पांच दिनों में कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। 2 अगस्त तक जीत सकते हैं डबल Zeetosटाटा स्काई जीटोज प्रोग्राम के तहत यूजर पॉइंट जीत सकते हैं जिसे रिमोट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक हेलिकॉप्टर, हॉटवील कार और बार्बी डॉल खरीदने के लिए रिडीम किया जा सकता है। टाटा स्काई ने कहा कि यूजर रोज 1200 जीटोज पॉइंट जीत सकते हैं। इसके लिए उन्हें क्विज और गेम्स जैसी ऐक्टिविटीज में हिस्सा लेना होगा। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें |
अभियुक्त के बयान को गलत मान कर सजा नहीं दी जा सकती: सुप्रीम कोर्ट / NATIONAL NEWS Posted: 29 Jul 2020 01:18 PM PDT नई दिल्ली। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जुलाई 2020 को दिए एक फैसले में स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रायल कोर्ट में अभियुक्त के बयान को गलत मान कर सजा निर्धारित करना गलत प्रक्रिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अभियुक्त के बयान का सावधानी पूर्वक परीक्षण करना ट्रायल कोर्ट के लिए जरूरी है। अभियुक्त को सीआरपीसी की धारा-313 के तहत मिला अवसर बेहद महत्वपूर्ण: सुप्रीम कोर्टजस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कृष्णा मुरारी की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा है कि मुकदमे के अंत में दर्ज किए गए अभियुक्त के बयान को हल्के ढंग से झूठा व अविश्वसनीय मानकर दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए। अभियुक्त को धारा-313 के तहत दिया जाने वाला यह अवसर बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए उसे अपना बचाव करने और न्याय मांगने का अधिकार प्राप्त है। अभियुक्त को केवल उचित संदेह पैदा करने की आवश्यकता होती है: सुप्रीम कोर्टपीठ ने कहा कि ट्रायल कोर्ट द्वारा अभियुक्त के बयान को निष्पक्ष तरीके से न लेने व बिना दिमागी कसरत किए उस पर विचार न करने से वह दोषी ठहराया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जहां अभियोजन पक्ष को संदेह से परे अपने मामले को साबित करने की आवश्यकता होती है वहीं इनके ठीक विपरीत अभियुक्तों को केवल उचित संदेह पैदा करने या वैकल्पिक थ्योरी को साबित करने की आवश्यकता होती है। यह अभियोजन पक्ष की जिम्मेदारी है कि वह कैसे अभियुक्त के बचाव को काटे। सुप्रीम कोर्ट ने इन बातों का उल्लेख करते हुए ट्रायल कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक फैसले बदल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने महिला परमिंदर कौर को एक नाबालिग लड़की को अमीर लड़के (किराएदार) से जबरन यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने व आपराधिक धमकी के आरोप से बरी कर दिया है। महिला की ओर से एडवोकेट दुष्यंत परासर पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के कुछ महत्वपूर्ण फैसलेआरक्षण किसी का मौलिक अधिकार नहीं: सुप्रीम कोर्ट5 साल की नौकरी के बाद इस्तीफा देने वाला कर्मचारी 100% ग्रेच्युटी का अधिकार पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर कोर्ट केस बंद नहीं कर सकता, पीड़ित को सुनना जरूरी सरकारी नौकरी के लिए आयु में छूट दी जाती है लेकिन योग्यता अनिवार्य सरकारी नौकरी में सिर्फ 1 बार ही आरक्षण का लाभ ले सकते हैं पात्रता परीक्षा में किसी भी तरह का आरक्षण अवैध LIVE-IN-RELATION में शारीरिक संबंध रेप नहीं RTI की तरह अब कोर्ट के फैसले की कॉपी कोई भी मांग सकता है चार्जशीट के बाद भी FIR रद्द करने की याचिका लगाई जा सकती है |
कट्टर सिंधिया विरोधियों को तवज्जो नहीं दे रहे कमलनाथ / MP NEWS Posted: 30 Jul 2020 02:39 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उपचुनाव आने ही वाले हैं। इस चुनाव का मुख्य अखाड़ा ग्वालियर चंबल संभाग होगा क्योंकि यहां की 16 सीटों पर चुनाव होने हैं और सभी सीटें ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र वाली हैं परंतु कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ इस चित्र में कट्टर सिंधिया विरोधियों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तनाव का दूसरा नाम है हरीवल्लभ शुक्लाशिवपुरी जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हरीवल्लभ शुक्ला, कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पूरे सिंधिया राजवंश के लिए तनाव का दूसरा नाम है। श्री शुक्ला जी शुरू से लेकर अब तक की सारी राजनीति सिंधिया परिवार के लोगों के विरोध से शुरू होकर वहीं पर खत्म हुई है। श्री शुक्ला ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी करना हरीवल्लभ शुक्ला को अच्छे से आता है परंतु फिलहाल श्री शुक्ला कांग्रेस में बेरोजगार हैं। कमलनाथ उनका कोई उपयोग नहीं कर रहे हैं। बाहरी नेताओं के कारण कांग्रेस में भितरघात हो सकता हैकांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए अपनी टीम के ऐसे नेताओं को भेज दिया है जिन्हें ग्वालियर चंबल संभाग का ना तो इतिहास पता है और ना ही भूगोल। वह लोग सिर्फ 'जय-जय कमलनाथ' जपते रहते हैं। ऐसे नेताओं के हाथ में पावर होने के कारण ग्वालियर चंबल संभाग का जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज है और ग्वालियर चंबल संभाग का इतिहास बताता है कि इस इलाके में यदि किसी पार्टी का कार्यकर्ता संतुष्ट होने पर फायदेमंद हो या ना हो लेकिन नाराज होने पर नुकसानदायक जरूर होता है। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें |
बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली सपरिवार कोरोना पॉजिटिव / NATIONAL NEWS Posted: 29 Jul 2020 12:12 PM PDT भोपाल समाचार सेंट्रल डेस्क। लोकप्रियता के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली एवं उनका परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह जानकारी उन्होंने खुद दी। उन्होंने बताया कि मैं और मेरे परिवार के सदस्य पिछले कुछ दिनों से बुखार का अनुभव कर रहे थे। इसी के चलते हमने कोविड-19 का टेस्ट कराया और हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। Baahubali director SS Rajamouli says he and his family tested positive for COVID-19The acclaimed Telugu film director revealed that he and members of his family tested for a mild case of COVID-19. "My family members and I developed a slight fever few days ago. It subsided by itself but we got tested nevertheless," he Tweeted. 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें |
उज्जैन में उद्यानिकी अधिकारी चौहान सस्पेंड / MP NEWS Posted: 29 Jul 2020 11:55 AM PDT उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बुधवार दोपहर पश्चात खाचरौद तहसील के ग्राम बेडावन्या एवं लेकोडियाटांक का दौरा किया। उन्होंने ग्राम लेकोड़ियाटांक के कृषक गोकुल सिंह द्वारा स्थापित किए जा रहे नंदन फलोद्यान का उनके खेत पर जाकर शुभारंभ किया एवं नींबू का पौधा लगाया। कलेक्टर ने यहां पर मौजूद ग्रामीणों से चर्चा की तथा लोगों से पूछा कि कितने लोगों को नंदन फलोद्यान योजना के बारे में जानकारी है तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी पहली बार हो रही है। यहां पर न तो उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी और न ही अन्य विभागों के कर्मचारी इस तरह की जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विस्तार कार्यक्रमों में बरती जा रही लापरवाही के चलते उप संचालक उद्यानिकी का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा नंदन फलोद्यान के विस्तार कार्यक्रम में लापरवाही बरतने एवं डीपीआर तैयार नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया है। बड़ागांव उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सस्पेंडउज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह बुधवार को उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम बड़ागांव में भ्रमण पर गए तथा उन्होंने ग्रामीणों से गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बड़ागांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को बंद पाया और उन्हें जानकारी मिली कि उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम नियमित रूप से गांव में नहीं आती है। इसीलिये कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से उक्त एएनएम को निलंबित कर दिया है। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें |
ITI में नए आधुनिक ट्रेड्स शुरू किए जाएंगे: यशोधरा राजे सिंधिया / MP EDUCATION NEWS Posted: 30 Jul 2020 12:24 AM PDT भोपाल। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि लोगों में एक धारणा बनी हुई है कि आईटीआई में केवल पारंपरिक व्यवसायों का ही प्रशिक्षण दिया जाता है। हमें इस सोच को बदलने की आवश्यकता है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहीं थीं। कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में आईटीआई में आधुनिक ट्रेड्स को प्रारंभ करना आवश्यक हो गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में चार से पाँच आईटीआई चिन्हित कर उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स भी शुरू किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि आईटीआई से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए इन संस्थानों की कमी को पहचानना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सेल गठित कर उन आईटीआई कि पहचान करें जिनकी परफारमेंस अच्छी नहीं है। यह सेल यह भी पूर्ण जानकारी एकत्रित करे कि किस आईटीआई से कितने विद्यार्थियों ने किस ट्रेड से अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया है। इससे हम उद्योगों से समन्वय कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। बैठक में संचालक कौशल विकास श्री धनराजू ने आईटीआई की ग्रेडिंग, औद्योगिक मूल्य वर्धन के लिए कौशल विकास, राष्ट्रीय प्रशिक्षु पदोन्नति योजना आदि विषयों की जानकारी दी। प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास श्रीमती केरोलिन खोंगवार देशमुख वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुई। 30 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर की ओर क्यों होता है, कार की तरह पीछे, ट्रक की तरह साइड में क्यों नहीं एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट MP COLLEGE EXAM: कब होंगे, कैसे होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया शेर और शेरनी में से शिकार कौन करता है, किसमें कितना दम होता है पिता जूते बनाते हैं, बेटी ने रिकॉर्ड बना दिया: INSPIRATIONAL STORY मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने फिल्मी स्टाइल में साजिश रची JEE Main और UPSC NDA के उम्मीदवारों के लिए AEW ओपन, फटाफट एंट्री करें |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |