Yogi Yojana |
Posted: 29 Jul 2020 08:22 PM PDT **मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना (Jharkhand Old Age Pension Scheme) के बारे में बताएंगे। झारखण्ड ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना शुरू की है। इस बुढ़ापा पेंशन योजना 2020 के तहत 60 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगो को 600 रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलेंगे। झारखण्ड निवास स्थान के बूढ़े लोग अब वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण पत्र भर सकते है। साथ ही बृद्धा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन /एप्लीकेशन फॉर्म को झारखण्ड की सामाजिक न्याय पोर्टल jharsewa.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया देख सकते है। तो आइए सबसे पहले इस ओल्ड ऐज पेंशन योजना से जुडे सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक देखे और फॉर्म कैसे और कहां भरना है जानिए। झारखण्ड में बुढ़ापा पेंशन दो प्रकार से मिलती है :- पहला है इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम (IGNOAPS) जिसके अंतर्गत 60 से अधिक आयु वाले लोगों को 600 रुपये और 80 से ऊपर उम्र वालों को 700 रुपये मिलते हैं। दूसरी है झारखण्ड वृद्धा (बुढ़ापा) पेंशन योजना जो राज्य सरकार द्वारा लागू की जाती है। जो भी व्यक्ति पहली IGNOAPS के अंतर्गत नहीं आते और उनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है, उन्हें झारखण्ड की राज्य सरकार दुसरी योजना के अंतर्गत 600 रुपये प्रति माह देती है। इच्छुक और पात्र व्यक्ति इस झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Application / Registration Form) भर सकते है और झारखण्ड ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते है। आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लोग लाभार्थियों की वृद्धा सम्मान भत्ता स्थिति और बुढ़ापा पेंशन सूची भी देख सकते है। आइये अब आपको झारखण्ड ओल्ड ऐज सम्मान अलाउंस स्कीम (Jharkhand Old Age Samman Allowance Scheme) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र (Jharkhand Old Age Pension Scheme Apply Online)यह योजना झारखण्ड सरकार की एक वृद्धा पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिको को 600 रुपये बुढ़ापा सम्मान भत्ता दिया जाता है। इस ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता की कसौटी को पूरा करना बहुत जरुरी है। झारखण्ड बुढ़ापा पेंशन योजना भत्ता दर (Allowance Rate) 600 प्रति महीना है। आइये देखते हैं की झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण पत्र भरने के लिए क्या करना है। झारखण्ड बृद्धा पेंशन योजना 2020 रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइनसभी उम्मीदवार जो बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है, वे आवेदन पत्र भर सकते है। झारखण्ड बुढ़ापा पेंशन योजना 2020 रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है:-
झारखण्ड ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचीझारखण्ड बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:- 1) आयु प्रमाणपत्र (कोई एक) : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम 60 साल से ऊपर उम्र का है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:-
2) आवासीय (निवास) प्रमाण : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम पिछले 15 साल से झारखण्ड का निवासी है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:-
3) आधार कार्ड 4) अन्य दस्तावेज : आवेदक के सेविंग बैंक खाते का विवरण के साथ साथ पासबुक की फोटोकॉपी फीस कितनी लगेगी - सरकारी फिक्स्ड चार्ज 0 रुपये है, सर्विस चार्ज 10 रुपये है, अटल सेवा केंद्र सर्विस चार्ज 30 रुपये है। आवेदन करने के बाद बुढ़ापा पेंशन बनने में ज्यादा से ज़्यादा 60 दिन का वक़्त लगेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक झारसेवा पोर्टल (jharsewa.jharkhand.gov.in) पर जाएं। |
You are subscribed to email updates from New Sarkari Yojana List 2020 (नई सरकारी योजनाओं की सूची). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |