आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : 01 घण्टे के अन्दर एम्बूलेंस से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया जायेगा- डीएम
- आजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार
- आजमगढ़: डीएम ने जारी किया जुलाई माह में दुकानों के खुलने का तिथि वार ब्यौरा
- जेल में भी पंहुचा कोरोना, एक होमगार्ड और रिहा हुआ बंदी संक्रमित मिले
आजमगढ़ : 01 घण्टे के अन्दर एम्बूलेंस से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया जायेगा- डीएम Posted: 14 Jul 2020 07:54 AM PDT कोरोना मरीजों का तत्काल ईलाजएवं उनकी कन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच हेतु डाॅयट कार्यालय में स्थापित किये जा रहे कन्ट्रोल रूम का डीएम ने निरीक्षण कियाआजमगढ़ 14 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत कोरोना पाजीटिव मरीजों का तत्काल ईलाज कराये जाने एवं उनके कन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच करने हेतु डाॅयट कार्यालय में स्थापित किये जा रहे कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम को प्रभावी ढ़ंग से संचालित कराये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जायेगी। यह कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन 24 घण्टे संचालित रहेगा। |
आजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार Posted: 14 Jul 2020 07:44 AM PDT दीदारगंज पुलिस को मिली कामयाबी, पकडे गए अपराधी से तमंचा, बाइक व एटीएम कार्ड बरामदआजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इसके पास से तमंचा, बाइक, दो दूसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड व 430 रुपये बरामद किया है। पकड़ा गया साइबर अपराधी दूसरे के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से पैसा उड़ाता था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। वहीं एक अन्य साइबर अपराधी मौके से भाग निकला। |
आजमगढ़: डीएम ने जारी किया जुलाई माह में दुकानों के खुलने का तिथि वार ब्यौरा Posted: 14 Jul 2020 07:38 AM PDT प्रोटोकाल के अनुसार शारीरिक दूरी, गोला बनाने और मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा18, 19, 25, 26 जुलाई को आवश्यक वस्तुओं को छोड़ सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे - राजेश कुमार,डीएमआजमगढ़: जिले में अब जुलाई माह में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी प्रकार की दुकानें एवं प्रतिष्ठान को खोलने के लिए जारी की गयी नयी गाइड लाइन को प्रशासन ने पूर्णतया स्पष्ट कर दिया है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 15, 17, 21, 23, 27, 29, 31 जुलाई को सड़क, गली, रास्ते के पूरब व उत्तर दिशा की पटरी पर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोली जाएंगी। दूसरी दिशा की सभी दुकाने बंद रहेंगी। 14, 16, 20, 22, 24, 28, 30 जुलाई को सड़क, गली व रास्ते के पश्चिम व दक्षिण दिशा की पटरी पर स्थित सभी |
जेल में भी पंहुचा कोरोना, एक होमगार्ड और रिहा हुआ बंदी संक्रमित मिले Posted: 14 Jul 2020 07:19 AM PDT 11 और कोरोना संक्रमित निकले, अब तक कुल 381 कोरोना पाजीटिव मरीजआजमगढ़ 14 जुलाई-- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 11 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिनमें जिला जेल में तैनात एक होमगार्ड और हाल ही में रिहा हुआ एक बंदी भी शामिल है । उक्त बंदी की 08 जुलाई को सैंपलिंग की गई थी और 09 तारीख को वह रिहा हुआ था , अब रिपोर्ट में संक्रमित मिला है । सीएमओ ने बताया कि आज संक्रमित मिले लोगों में 01 व्यक्ति महाजन टोला आजमगढ़, 01 व्यक्ति बुआरनबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति पैपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति गोसड़ी मोहम्मदपुर, |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |