आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 15, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : 01 घण्टे के अन्दर एम्बूलेंस से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया जायेगा- डीएम

Posted: 14 Jul 2020 07:54 AM PDT

कोरोना मरीजों का तत्काल ईलाजएवं उनकी कन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच हेतु डाॅयट कार्यालय में स्थापित किये जा रहे कन्ट्रोल रूम का डीएम ने निरीक्षण किया

आजमगढ़ 14 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत कोरोना पाजीटिव मरीजों का तत्काल ईलाज कराये जाने एवं उनके कन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच करने हेतु डाॅयट कार्यालय में स्थापित किये जा रहे कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम को प्रभावी ढ़ंग से संचालित कराये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जायेगी। यह कन्ट्रोल रूम प्रतिदिन 24 घण्टे संचालित रहेगा।
उन्होने बताया कि जनपद में किसी भी कोरोना पाजीटिव व्यक्ति की रिपोर्ट आने पर इसकी सूचना सबसे पहले कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होगी, उसके बाद कन्ट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित एमओआईसी को तुरन्त सूचित किया जायेगा और 01 घण्टे के अन्दर एम्बूलेंस के द्वारा संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया जायेगा। इसी के साथ ही पाजीटिव आये हुए व्यक्ति के संबंधित क्षेत्र के आशा एवं अध्यापक को भी इसकी सूचना भेजी जायेगी एवं इनके द्वारा मरीज की कन्ट्रैक्ट हिस्ट्री को गूगल शीट पर भरी जायेगी, जिसमें हाई रिस्क/रेड जोन एरिया में-परिवार के सदस्यों की सैम्पलिंग तुरन्त की जायेगी, मीडियम रिस्क में-बाहर के लोग जो संक्रमित व्यक्ति से क्लोज कन्टैक्ट में आये हैं उनकी सैम्पलिंग की जायेगी तथा लो रिस्क में-जो व्यक्ति दूर से कन्टैक्ट में आये हैं या जहाॅ पर संक्रमित व्यक्ति कुछ समय के लिए गया हो, उनको होम क्वारंटाइन किया जायेगा। उसके बाद उस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा तथा कन्टेनमेंट जोन में और कड़ाई की जायेगी, जिससे कि कोई भी व्यक्ति वहाॅ से निकलकर बाहर न जा पाये। वहाॅ की निगरानी समिति को और सख्त किया जायेगा तथा पुलिस के साथ-साथ उन्हें भी जिम्मेदारी प्रदान की जायेगी, इसके बाद उस क्षेत्र को सेनेटाइज

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

Posted: 14 Jul 2020 07:44 AM PDT

दीदारगंज पुलिस को मिली कामयाबी,  पकडे गए अपराधी से तमंचा, बाइक व एटीएम कार्ड बरामद

आजमगढ़: साइबर गैंग डी-71 का 25 हजार का इनामिया बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इसके पास से तमंचा, बाइक, दो दूसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड व 430 रुपये बरामद किया है। पकड़ा गया साइबर अपराधी दूसरे के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से पैसा उड़ाता था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। वहीं एक अन्य साइबर अपराधी मौके से भाग निकला।
गोपनीय सूचना के आधार पर दीदारगंज पुलिस मंगलवार की सुबह वांछित अभियुक्तों की तलाश में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, दो एटीएम कार्ड, 430 रुपये व एक बाइक बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुर राम निवासी सिसवारा थाना दीदारगंज बताया। तहकीकात

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: डीएम ने जारी किया जुलाई माह में दुकानों के खुलने का तिथि वार ब्यौरा

Posted: 14 Jul 2020 07:38 AM PDT

प्रोटोकाल के अनुसार शारीरिक दूरी, गोला बनाने और मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा

18, 19, 25, 26 जुलाई को आवश्यक वस्तुओं को छोड़ सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे - राजेश कुमार,डीएम  

आजमगढ़: जिले में अब जुलाई माह में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी प्रकार की दुकानें एवं प्रतिष्ठान को खोलने के लिए जारी की गयी नयी गाइड लाइन को प्रशासन ने पूर्णतया स्पष्ट कर दिया है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 15, 17, 21, 23, 27, 29, 31 जुलाई को सड़क, गली, रास्ते के पूरब व उत्तर दिशा की पटरी पर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खोली जाएंगी। दूसरी दिशा की सभी दुकाने बंद रहेंगी। 14, 16, 20, 22, 24, 28, 30 जुलाई को सड़क, गली व रास्ते के पश्चिम व दक्षिण दिशा की पटरी पर स्थित सभी

आगे पढ़ें …

जेल में भी पंहुचा कोरोना, एक होमगार्ड और रिहा हुआ बंदी संक्रमित मिले

Posted: 14 Jul 2020 07:19 AM PDT

11 और कोरोना संक्रमित निकले, अब तक कुल 381 कोरोना पाजीटिव मरीज

आजमगढ़ 14 जुलाई-- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 11 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिनमें जिला जेल में तैनात एक होमगार्ड और हाल ही में रिहा हुआ एक बंदी भी शामिल है । उक्त बंदी की 08 जुलाई को सैंपलिंग की गई थी और 09 तारीख को वह रिहा हुआ था , अब रिपोर्ट में संक्रमित मिला है । सीएमओ ने बताया कि आज संक्रमित मिले लोगों में 01 व्यक्ति महाजन टोला आजमगढ़, 01 व्यक्ति बुआरनबाद आजमगढ़, 01 व्यक्ति पैपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति गोसड़ी मोहम्मदपुर,

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages