तहकीकात न्यूज़ |
- गरीबों के राशन में कमी करना पड़ा महंगा, कोटे की दुकान हुई निलंबित
- बलरामपुर के बेटे ने सी बी एस ई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96% अंक अर्जित कर बढ़ाया जिले का मान
- बलरामपुर : एच जे एम एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने अप्रैल से जून तक का फीस किया माफ
- बलरामपुर : विधुत विभाग की मेहरबानी का सबब,बत्ती गुल मीटर चालू
- वाराणसी की खबरें
- अमेठी की खबर
- हजारों साल पुराने विशाल बरगद के पेड़ के गिरने से तीन घर सहित बिजली का खंभा हुआ ध्वस्त।
गरीबों के राशन में कमी करना पड़ा महंगा, कोटे की दुकान हुई निलंबित Posted: 14 Jul 2020 10:34 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा गरीबों के राशन में कमी करना पड़ा महंगा, कोटे की दुकान हुई निलंबित बभनजोत गोंडा उपभोक्ताओं को समय से खाद्यान्न वितरण न करना व घटतौली करना आखिरकार कोटदार को महंगा पड़ गया। कहते हैं कि जब किसी काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया जाए तो कोई भी काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो जीत हमेशा सच्चाई की होती है। जनपद गोंडा के विकास खंड बभनजोत में स्थित ग्राम पंचायत सुकरौली का मामला सामने आया है जहां पर कोटेदार तहरुननिशा द्वारा गरीबों का हक छीना जा रहा था व उनका शोषण किया जा रहा था। इस बात को गांव के ही युवाओं को नागवार गुजरी। फिर क्या था युवाओं ने कोटेदार की कालाबाजारी को रोकने के लिए सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी स्थानीय नेताओं से भी जनहित के लिए न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनने वाला मसीहा नहीं निकला इसी संघर्ष के बीच कोटेदार और कार्डधारकों में जमकर मारपीट भी हुई मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन युवाओं ने हार नहीं मानी अंत में विभाग को युवाओं के आगे झुकना ही पड़ा और कार्डधारकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोटेदार की दुकान को निलंबित कर दिया संदर्भित शिकायत की जांच क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक बभनजोत द्वारा की गई। जांच में मौके पर उपस्थित कार्ड धारकों के बयान अंकित किए गए। जांच में पाई गई अनियमितताओं के कारण कोटेदार तहरुन्निशा ग्राम पंचायत सुकरौली के उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र कार्यालय आदेश संख्या 439 दिनांक 13 जुलाई 2020 को निलंबित कर दिया गया है। |
बलरामपुर के बेटे ने सी बी एस ई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96% अंक अर्जित कर बढ़ाया जिले का मान Posted: 14 Jul 2020 10:26 AM PDT बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट बलरामपुर के बेटे ने सी बी एस ई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96% अंक अर्जित कर बढ़ाया जिले का मान उतरौला- बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत अधीनपुर निवासी स्व0 नीरज सिंह के बेटे उज्ज्वल प्रताप सिंह ने नोएडा स्थित समरविलय इंटरनेशनल स्कूल में 96% अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है।इस सफलता से रेहरा बाजार एवं छात्र के घर में खुशी का माहौल है।छात्र उज्ज्वल प्रताप सिंह कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से सी बी एस ई बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।छात्र उज्ज्वल प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने यह उपलब्धि अपने गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन एवं लगन से पढ़ाई कर हासिल किया है।उज्ज्वल प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजन को दिया है।जिन्होंने हमें अपने मार्गदर्शन में यहां तक पहुंचाया है।आपको बता दें कि उज्ज्वल प्रताप सिंह के पिता स्व० नीरज सिंह रेहरा बाजार के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते है।छात्र उज्ज्वल प्रताप सिंह के चाचा पंकज सिंह जो ग्राम पंचायत अधीनपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य है और क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी है।उन्होंने अपने भतीजे उज्ज्वल प्रताप सिंह के इस सफलता पर लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा किया है।और खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इस को लेकर उनके परिजन अनिल सिंह, सुनील सिंह,समीर सिंह (राजा),शानू सिंह ने भी लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा किया है और उज्ज्वल प्रताप सिंह के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की है। |
बलरामपुर : एच जे एम एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने अप्रैल से जून तक का फीस किया माफ Posted: 14 Jul 2020 10:24 AM PDT बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट एच जे एम एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने अप्रैल से जून तक का फीस किया माफ श्रीदत्तगंज- बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के शेरापुर( चमरुपुर) के ग्राम सभा पिपरा राम चन्दर स्थित एच जे एम एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं की अप्रैल से जून तक की फीस माफ कर दिया है। उन्होनें बताया कि पिछले 3-4 महीने से देश कोविड-19 महामारी के कारण लॉक डाउन में है।जिसमे हर वर्ग के इन्सान को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा है। उन्होंने बताया कि देश के सामने इस महामारी से बचने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।इस सभी कारणों को देखते हुए हाजी जान मोहम्मद एजुकेशनल एंड बेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित एच जे एम एस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का अप्रैल से जून माह तक का फीस माफ करने का निर्णय लिया है।तथा लॉक डाउन के कारण स्कूल न खुलने का कारण अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को घर पर ही पढ़ाने की अपील की गई है। |
बलरामपुर : विधुत विभाग की मेहरबानी का सबब,बत्ती गुल मीटर चालू Posted: 14 Jul 2020 10:21 AM PDT बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट विधुत विभाग की मेहरबानी का सबब,बत्ती गुल मीटर चालू विधुत विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को सही ढंग से नही मिल पा रही है विधुत सप्लाई रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत विधुत उपकेंद्र रेहरा बाजार क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिस कारण से ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। विधुत उपकेंद्र रेहरा बाजार से संचालित हो रहे दतौली फीडर,रेहरा बाजार फीडर,अचलपुर चौधरी फीडर सहित तीनों फीडरों की यह दुर्दशा देखकर ग्रामीण काफी परेशान है।विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले कुछ गांव ऐसे है जो लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हम लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आए दिन जर्जर तार व जर्जर तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति घंटो बाधित रहती है।बिजली कटौती का यह आलम है कि लो बोल्टेज की वजह से मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा हैं।और गर्मी के कारण रात के समय लोगों का सोना भी मुहाल हो रहा है।ग्रामीण का कहना है कि हम लोग बिजली विभाग व संबंधित विभागीय अधिकारियों से कई बार समस्या की शिकायत कई बार कर चुके हैं।लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है।ग्रामीण शिव शंकर वर्मा,संदीप वर्मा,राजेश विश्वकर्मा,उपेंद्र डॉक्टर,अफजल मलिक,अकबाल मलिक आदि लोगो ने बताया कि पूरे दिन में हम लोगो को 5 व 6 घंटे ही विधुत आपूर्ति मिल पा रही है।जिस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।वही उक्त मामले को लेकर जब उपखण्ड अधिकारी उतरौला से जानकारी करनी चाही तो फ़ोन की घंटी बजती रही मगर उनका फ़ोन नही उठा। लोकतंत्र सेनानी ने तहसीलदार उतरौला को सौंपा ज्ञापन विधुत विभाग के कर्मचारियों पर लगाया ड्यूटी में अनियमितता का आरोप उतरौला- लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार उतरौला रोहित मौर्य को सौंप कर विद्युत उपखंड अधिकारी उतरौला प्रशांत शेखर श्रीवास्तव व महुआ फीडर के जेई रामप्रवेश सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने किए जाने मांग की है।दिए गए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि शासन के आदेशों की पूर्णतया अवहेलना करते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी उतरौला,जेई रामप्रवेश,लाइनमैन अनिल कुमार गुप्ता उर्फ कोदई,फीडर के एसएसओ की लापरवाही के कारण महुआ फीडर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है।उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन करने पर संबंधित अधिकारी,जेई, लाइनमैन,एसएसओ का फोन नहीं उठता है।कई बार फोन लगाने पर विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सीयूजी नंबर को स्विच ऑफ कर लिया जाता है। विद्युत विभाग के ऐसे लापरवाह अधिकारी,जेई,लाइनमैन, एसएसओ की जांच करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की है।इस मौके पर मजहर चौधरी,लाल साहब चौधरी,चौधरी आजम,आरिफ चौधरी,जुल्फिकार,रामप्रकाश यादव,आत्माराम यादव,सोनू मौर्या,राजू,राकेश मौर्या,मुरली, शिव कुमार मौर्या,राम प्रताप मौर्य,अजय,मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद फरीद,कैफ,मोहम्मद सलीम,जावेद चौधरी आदि मौजूद रहे। |
Posted: 14 Jul 2020 10:14 AM PDT कैलाश सिंह विकास कोरोना अपडेट वाराणसी। सोमवार शाम पांच बजे से लेकर मंगलवार शाम पांच बजे तक की कोरोना रिपोर्ट बीएचयू लैब से प्राप्त हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 48 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या अब 936 हो गयी है।47 वर्षीय पुरुष, अखरी पानी की टंकी, चितईपुर वाराणसी। ये कपड़ों के व्यापारी हैं। 64 वर्षीय महिला, सराय नंदन, गोपी चाट भंडार के समीप, खोजवा। ये गृहणी हैं। 70 वर्षीय महिला, सराय नंदन गोपी चाट भंडार के समीप, खोजवा। ये गृहणी हैं। 24 वर्षीय पुरुष, डिटेल नहीं है। 51 वर्षीय पुरुष, विश्वकर्मा कुटी, कोइराजपुर, हरहुआ, थाना बड़ागांव। ये मोटर मैकेनिक हैं। 30 वर्षीय महिला, संजय नगर कॉलोनी, पहाड़िया लालपुर थाना सारनाथ। ये ग्रहणी है। 45 वर्षीय पुरुष, लहुराबीर रामकटोरा थाना चेतगंज। ये ज्वेलरी व्यापारी हैं। 24 वर्षीय पुरुष, परमहंस नगर, पांडेपुर। ये छात्र हैं। 35 वर्षीय महिला, संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया लालपुर थाना सारनाथ। ये गृहणी हैं। 48 वर्षीय पुरुष, गिरी नगर एक्सटेंशन, बिर्दोपुर थाना सिगरा। मेडिसिन होलसेल की दुकान है। 40 वर्षीय पुरुष, कायस्थ टोला प्रहलाद घाट थाना आदमपुर। जनरल स्टोर की दुकान है। 25 वर्षीय महिला, जवाहर नगर एक्सटेंशन, गुरुधाम कॉलोनी थाना भेलूपुर। 45 वर्षीय पुरुष, गणपति पांडे एनक्लेव, घंटी मिल रोड थाना सिगरा। ये डीआरएम ऑफिस में काम करते हैं। 55 वर्षीय पुरुष, बुद्धा सिटी कॉलोनी फेस दो थाना सारनाथ। ये बस्ती में एसडीएम है। 64 वर्षीय पुरुष, काशी विद्यापीठ के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। 50 वर्षीय पुरुष, स्वास्तिक अपार्टमेंट थाना लंका। रेल विकास निगम लिमिटेड में काम करते हैं। 60 वर्षीय महिला, गणेशगंज मध्यमेश्वर मैदागिन थाना कोतवाली। ये ग्रहणी हैं। 57 वर्षीय पुरुष, देव नगर कॉलोनी सेक्टर ए, डीएलडब्लू कंचनपुर, थाना मंडुआडीह। ये रेलकर्मी हैं। 33 वर्षीय पुरुष, प्रफुल्ल नगर कॉलोनी, थाना लंका। मोबाइल की दुकान है। 32 वर्षीय महिला, खोजवा बाजार थाना भेलूपुर। 40 वर्षीय पुरुष, अशोकपुरम कॉलोनी मीरापुर बसही, थाना शिवपुर। एनजीओ में काम करते हैं। 5 वर्षीय बालक, गणेश महल जंगम बाड़ी थाना भेलूपुर। 23 वर्षीय पुरुष, औरंगाबाद थाना चेतगंज। ये छात्र हैं। 42 वर्षीय पुरुष, सूरजकुंड लक्सा। ये साड़ी के व्यापारी हैं। 54 वर्षीय पुरुष, फुलवरिया कैंट, थाना कैंट। 48 वर्षीय पुरुष, दीनदयालपुर थाना सारनाथ। 61 वर्षीय पुरुष, नरिया बीएनएस स्कूल के समीप थाना लंका। आईआईटी बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। 36 वर्षीय पुरुष, गढ़वासी टोला थाना चौक। ये व्यापारी हैं। 28 वर्षीय पुरुष, केशव नगर कॉलोनी, थाना मंडुआडीह। प्राइवेट जॉब करते हैं। 23 वर्षीय पुरुष, हेरिटेज हॉस्टल, बायपास रोड, भदवार। ये हेरिटेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। 48 वर्षीय पुरुष, बजरंग नगर, भिखारीपुर, थाना मंडुआडीह। प्राइवेट जॉब करते हैं। 22 वर्षीय पुरुष, नरिया थाना लंका। मेडिकल शॉप पर काम करते हैं। 45 वर्षीय पुरुष, न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू थाना लंका। ये डॉक्टर हैं। 16 वर्षीय किशोरी, न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू थाना लंका। छात्रा हैं। 28 वर्षीय पुरुष, पुरम कॉलोनी, अखरी बायपास के समीप आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक थाना रोहनिया। ये इंजीनियर हैं छत्तीसगढ़ में। 23 वर्षीय पुरुष, जगतगंज राम जानकी मंदिर के समीप। चेतगंज थाने में पुलिसकर्मी। 31 वर्षीय महिला, प्रफुल्ल नगर कॉलोनी थाना लंका। गृहणी हैं। 6 वर्षीय बालक, गोवर्धनपुर, शिवगंगा अस्पताल के समीप, लंका वाराणसी। 36 वर्षीय पुरुष, गणपति नगर पहाड़िया, गणेश मंदिर के समीप थाना कैंट। पुलिस ट्रैफिक लाइन में हैं। 53 वर्षीय पुरुष, अमरा। 44 वर्षीय पुरुष, कंचनपुर, पटेल बस्ती, थाना मंडुआडीह। ये ट्रॉमा सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड हैं। 36 वर्षीय पुरुष, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू सिक्योरिटी गार्ड हैं। 25 वर्षीय पुरुष, सुश्रुत हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका। 29 वर्षीय पुरुष, कोनिया ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल के समीप थाना आदमपुर। ये कोटक लाइफ इंश्योरेंस में कार्य करते हैं। 33 वर्षीय पुरुष, स्वामी विवेकानंद नगर कॉलोनी, नसीरपुर थाना लंका। इनका मार्केटिंग बिजनेस है। 30 वर्षीय पुरुष, निराला नगर सब्जी मंडी के समीप थाना सिगरा। ये एमआर हैं। 52 वर्षीय पुरुष, बड़ी पियरी थाना चौक। 80 वर्षीय पुरुष, सूत टोला थाना कोतवाली। मंगलवार को 22 पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अबतक 474 मरीज कोरोना पर विजय प्राप्त करके घर जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 434 है, जबकि 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वाराणसी/दिनांक 14 जुलाई कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने हेतु प्रशिक्षित एवं स्टेट मेडिकल फैकेल्टी में पंजीकृत लैब टेक्नीशियन रखें जायेगे-जिलाधिकारी प्रतिमाह 13755/- रुपए मानदेय दिया जाएगा- कौशल राज शर्मा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिये कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने हेतु प्रशिक्षित एवं स्टेट मेडिकल फैकेल्टी में पंजीकृत लैब टेक्नीशियन की तत्काल आवश्यकता है। जिसके लिए दुर्गाकुंड कबीर नगर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में 15 से 20 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक वाक इन इंटरव्यू संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि संविदा आधारित यह सेवा अगले 3 माह के लिए होगी। जिसके लिए प्रतिमाह 13755/- रुपए मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए एलटी प्रशिक्षण एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी के प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर वाक इन इंटरव्यू में भाग लिया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ एके मौर्य के मोबाइल नंबर 9918902101 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। |
Posted: 14 Jul 2020 10:07 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी पुलिस ने 25 हजार का इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार अमेठी 14 जुलाई 2020 पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपराध एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोइया अमेठी बार्डर से मु0अ0सं0 251/20 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व रूपये 25,000/ पुरस्कार घोषित अपराधी वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र बसन्त कुमार नि0 कोरारी गिरधरशाह थाना व जनपद अमेठी को समय करीब 9:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । मयंक पाण्डेय अमेठी थाना अमेठी पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 13.07.2020 को उ0नि0 बृजभूषण पाठक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 338/20 धारा 323/504/506/308 भादवि में वांछित अभियुक्त राजदेव यादव पुत्र स्व0 हरिराम नि0 ग्राम पूरे मुरार मजरे शहरी थाना व जनपद अमेठी को ग्वाल चौराहा ग्राम शहरी से समय करीब 10:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर मारपीट की घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डण्डा उसके घर से बरामद हुआ । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई । मयंक पाण्डेय अमेठी स्मृति ईरानी ने आज दूसरे दिन भी ई चौपाल के माध्यम से किया अमेठी की जनता से संवाद अमेठी 14 जुलाई 2020 आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्मृति इरानी महिला एवं बाल विकास व वस्त्र मंत्री भारत सरकार, सांसद अमेठी ने मंगलवार को दूसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र के चार और गांवों में चौपाल लगाकर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सांसद चौपाल ई सेवा के जरिए अपनों से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को सुना और एक-एक कर सभी की समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात की। अमेठी सांसद बनने के साथ ही स्मृति ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने व उनकी समस्या जानने के लिए आपकी दीदी आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की थी और अपने हर दौरे में वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर जनता के बीच जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर समसयाओं को सुनकर उनका निदान करती थी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिध विजय गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन दीदी ने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के निहालगढ के मोर्चा तेतारपुर , मोहना पश्चिम के गयासपुर, सिन्दुरवा के पा लिया पश्चिम व ऊचगांव के निहालगढ सैदापट्टी गांव के लोगों से सीधी बात की उनकी समस्याओं को सुना और एक-एक की पीड़ा को समझा और निदान कराने का भरोसा दिलाया। प्रशासनिक स्तर पर सीडीओ पूरे कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिध ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के आयोजन में सेक्टर संयोजक के साथ ही प्रियंक हरि विजय तिवारी उर्फ धीरू, महेंद्र पांडेय, राजू सिंह, विषुव मिश्र, अंशु व शुभम को लगाया गया है। बुधवार को दीदी अमेठी विधान सभा क्षेत्र के चार गांव के लोगों से सीधी बात करेंगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। |
हजारों साल पुराने विशाल बरगद के पेड़ के गिरने से तीन घर सहित बिजली का खंभा हुआ ध्वस्त। Posted: 14 Jul 2020 09:59 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा हजारों साल पुराने विशाल बरगद के पेड़ के गिरने से तीन घर सहित बिजली का खंभा हुआ ध्वस्त 70 परसेंट ग्रामीणों का रास्ता हुआ बंद छपिया (गोंन्डा) । विकासखंड छपिया अंतर्गत ग्राम पंचायत चुवाड के मजरा बेलडीहा में केसरी प्रसाद भट्ट के घर के सामने हजारों साल पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ था जो कि बरसात की वजह से विगत दिन में गिर जाने से शिवपूजन पुत्र चंद्रपाल, राम मूरत पुत्र रामसुख तथा प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगाए गए बिजली के खंभे पर पेड़ के गिर जाने से भारी नुकसान हुआ और जहां पर पेड़ गिरा हुआ है वहीं से 70% ग्रामीणों के निकलने का मुख्य मार्ग था जो कि पेड़ के गिरने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया है तथा ग्रामीणों को घर से निकलने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है/ निकलना दूभर हो गया है। अभी तक पेड़ के कटने का कोई व्यवस्था नहीं हो पाया है। विशाल पेड़ होने की वजह से पेड़ कटवाने या हटवाने की सुदृढ़ व्यवस्था ग्रामीणों के बस के बाहर हो गया है। अतः जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन है कि ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए पेड़ हटवाने/ कटवाने का कष्ट करे। जिससे ग्रामीणों के गंभीर समस्या से निजात दिलाया जा सके। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |