तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 29, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त

Posted: 28 Jul 2020 06:03 PM PDT

मयंक पांडेय अमेठी

पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त

 दिनांक 28.07.2020 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व शांति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा गौरीगंज में पैदल गश्त किया गया तथा आम जनमानस को लाउड हेलर के माध्यम से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।

वाराणसी की मुख्य खबरें

Posted: 28 Jul 2020 05:57 PM PDT

कैलाश सिंह विकाश


कोरोना पॉज़िटिव के स्वास्थ्य की स्थिति, व्यवस्थाओं की उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति

 वाराणसी।  जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने होम आइसोलेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि होम आइसोलेशन की अनुमति कोविड पॉज़िटिव मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति, कुछ व्यवस्थाओं की उपलब्धता एवं नियम एवं शर्तों के अनुपालन पर ही दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए यह आवश्यक है कि मरीज में खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ इत्यादि के लक्षण न हों तथा मरीज को डायबिटीज़, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी रोग, हृदय रोग इत्यादि से पीड़ित न हों। मरीज के लिए एक अटेंडेंट का साथ होना आवश्यक है एवं मरीज एवं उसके अटेंडेंट के रहने के लिए एक अलग कमरा एवं एक अलग शौचालय हो। मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति के पूर्व मरीज एवं उसके परिजन को एक मेडिकल किट खरीद कर रखना होगा। जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, सामान्य थर्मोमीटर, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड साल्यूशन एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ आवश्यक हैं। होम आइसोलेशन के लिए मरीज को एक लिखित अंडरटेकिंग भी देनी होगी।
          जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में शासन द्वारा होम आइसोलेशन के निर्गत दिशा-निर्देशों का नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जनपद के शहरी क्षेत्र में 24 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 8 रैपिड रिस्पोंस टीमों (आरआरटी) का गठन किया गया है जिनकी आवश्यकतानुसार संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। आरआरटी टीमों के द्वारा कोविड पॉज़िटिव मरीज की सूचना प्राप्त होते ही उनके घर पर जाकर मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाती है तथा यह सुनिश्चित हो जाने पर कि मरीज होम आइसोलेशन के लिए पात्र है अथवा नहीं, उसे होम आइसोलेशन की लिखित अंडरटेकिंग लेते हुये अनुमति दी जाती है। होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक जानकारी से संबन्धित हैंडबिल दिया जाता है, उसके घर पर पोस्टर भी चस्पा किया जाता है साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान मरीज द्वारा अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी रखने हेतु एक चेक लिस्ट भी जाती है जिसे मरीज को प्रतिदिन भरकर संबन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड कमांड/कंट्रोल सेंटर जिसके नंबर हैंडबिल में अंकित हैं, पर देने की सलाह दी जाती है साथ ही मरीज अथवा उसके अटेंडेंट को होम आइसोलेशन एप //dgmhup- covid19.in/COVID19.apk एवं आरोग्य सेतु एप www.mygov.in/aarogya- setu-ap डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। मरीज होम आइसोलेशन से संबन्धित एप को अपडेट करते हुये अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दे सकता है अतः इस एप को और आरोग्य सेतु एप को मरीज अथवा उसके अटेंडेंट को अवश्य डाउनलोड करना चाहिए। मरीज अपने दैनिक स्वास्थ्य की जानकारी संबन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड कमांड/कंट्रोल सेंटर को फोन अथवा मोबाइल से अवश्य दे। जिलाधिकारी ने बताया कि जो मरीज होम आइसोलेशन के पात्र नहीं है उन्हें उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार एल-1, एल-2 एवं एल-3 चिकित्सालयों में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा के माध्यम से पंहुचाकर भर्ती कराया जाता है। एल-1 स्तर के कई चिकित्सालयों के साथ कुछ निजी नर्सिंग होम एवं होटलों को भी चिन्हित किया गया है और यदि मरीज इलाज पर आने वाले व्यय जो शासन द्वारा मोडरेट, गंभीर एवं अति गंभीर श्रेणी के रोगियों हेतु अलग-अलग निर्धारित हैं, को वहन करने में सक्षम है तो उनके द्वारा इसकी सेवाएं ली जा सकती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद प्रशासन कोविड की वर्तमान स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुये है। शहीद उद्यान सिगरा में एकीकृत कोविड कमांड/कंट्रोल सेंटर से सभी व्यवस्थाओं का संचालन कराया जा रहा है जहां स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। व्यवस्थाओं की निगरानी अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से देर रात तक की जा रही है।

आगामी 30 जुलाई से मास ग्रुप सैंपलिंग अभियान का समय निर्धारित दिवसों पर प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक होगा

         मोबाइल सैंपलिंग प्रभारी एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि आगामी 30 जुलाई से मास ग्रुप सैंपलिंग अभियान का समय निर्धारित दिवसों पर प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक होगा। संबन्धित कार्यालय प्रमुखों एवं संगठन प्रमुखों से अपेक्षा है कि निर्धारित दिवसों के पूर्व ही अपने कार्यालय के स्टाफ एवं संगठन के सदस्यों जिनका एंटीजन टेस्ट होना है, उनका नाम, उम्र, लिंग, स्पष्ट पता (कार्यालय/घर), मोबाइल नंबर के साथ सूची तैयार कराकर रखें तथा मौके पर सैंपलिंग टीम के प्रभारी चिकित्सक को उपलब्ध कराएं ताकि बिना समय व्यतीत किए सुविधाजनक ढंग से सैंपलिंग कराया जा सके।      

आईजी रेंज, तहसील पिंडरा, थाना रामनगर, थाना कोतवाली, पीआरबी कोतवाली, थाना सारनाथ, एसएसपीजी के कोरोना योद्धा सहित जिले में 165 नये कोरोना मरीज मिले, एक की हुई मौत


आज जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट में से 37 तथा सायं तक प्राप्त 1860 रिपोर्ट में से 128 सहित कुल प्राप्त 2131 रिपोर्ट में से 165 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 80 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।
       इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गया है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1350 है। जबकि 45 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः पठानी टोला थाना चौक, श्री नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, मलहिया रमना, न्यू कॉलोनी डीएलडब्लू ककरमत्ता, सरसौली भोजुबीर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, पद्मिनी होटल के पीछे महमूरगंज, श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, पहड़िया गांव बीएसएनल ऑफिस के पास, पीबीएस यूरोलॉजी दुर्गाकुंड, जयप्रकाश नगर शिवपुरवा महमूरगंज, लश्कर सेंट्रल जेल रोड शिवपुर, थाना सारनाथ, पीआरबी 4631 थाना कोतवाली, थाना कोतवाली, नई बस्ती पांडेपुर, शिवपुर, तिलभांडेश्वर, धनवंतरी नगर सामने घाट, तेज नगर शिवपुर, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर थाना लंका, पांडेपुर, गुजराती गल्ली लल्लापुरा खुर्द थाना सिगरा, श्रीराम अपार्टमेंट मच्छरहट्टा कटेसर कला थाना सारनाथ, हंकार टोला औरंगाबाद, छित्तूपुर, महमूरगंज, सरसौली भोजुबीर, लालपुर पांडेपुर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, सोनिया रोड थाना सिगरा, खुशहाल नगर नटिनिया दाई, चंद्रा क्रीम तरना थाना शिवपुर, जगतगंज, थाना रामनगर, गंगोत्री विहार कॉलोनी नगवा थाना लंका, विराट टावर मन्वादि चौराहा, आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, गाजेपुर, बनौली, घोशिला, ठठरा, बाराडीहा, बर्दवार काशीपुर, लक्ष्मी कुंड लक्शा रोड, असवारी राजातवारी, सीर गोवर्धनपुर, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, शिवदासपुर लहरतारा, गणेश धाम कॉलोनी सुंदरपुर, बसंत बिहार कॉलोनी डीएलडब्लू, सिगरा, गजोखर, झंझाउर, कीरतपुर, तहसील पिंडरा, बिंदा, रंगॉव, जनवव, ठठरा, जगदीशपुर, प्रज्ञा नगर सुंदरपुर थाना लंका, चितईपुर सुंदरपुर, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, शास्त्री धाम कॉलोनी इंद्रपुर शिवपुर, सनातन नगर कोटवा रोड लहरतारा, रामापुरा थाना लक्शा, बुलानाला विशेश्वरगंज, अशोकपुरम कॉलोनी डाफी थाना लंका, टकटकपुर महावीर मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिड्रा सगुनहा बाबतपुर, जबनक नगर पंचकोशी रोड, खरे रुद्रा राजेंद्र पैलेस करौंदी आईटीआई रोड सुंदरपुर, प्रज्ञा नगर नेवादा सुंदरपुर, गंगापुरी कॉलोनी महमूरगंज, गोविंदपुरा थाना चौक, कर्णघंटा थाना चौक, सुंदरपुर थाना लंका, अजय बिहार कॉलोनी टकटकपुर, जदूमंडी थाना लक्शा, आनंद नगर चितईपुर, दौलतपुर, सोनिया सिगरा, चेतगंज, नदेसर, भूलनपुर, बोलईपट्टी चोलापुर, पीएससी 34 बटालियन भूलनपुर, चोलापुर, महमूरगंज थाना सिगरा, कोतवाली पुलिस स्टेशन, पटेल नगर चौराहा बसही, मंडुवाडीह, जेतपुरा, खजूरी कॉलोनी, आईजी रेंज ऑफिस, शंकरपुर थाना चिरईगांव, पुलिस लाइन, लालपुर, सारनाथ, कमच्छा, रामनगर, नगवा हनुमान जी मंदिर रविदास पार्क के पास तथा कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज अस्थाई जेल से है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

गोण्डा : मनकापुर पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Posted: 28 Jul 2020 05:50 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा

मनकापुर पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गोंडा: मनकापुर पुलिस ने गैंगरेप में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है|

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 माह पूर्व मनकापुर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर थाना क्षेत्र के जमुनहा गैलनपुर ग्रँट गांव निवासी उमा शंकर चौहान उर्फ़ आंधी पुत्र राम केवल और रज्जन पुत्र शेष राम उर्फ़ गोगे के विरूद्व गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था |

मंगलवार को मुखबिर ख़ास सूचना पर गाँव के सड़क से वरिष्ट उपनिरीक्षक विशुनदेव पाण्डेय अपने हमराही विचित्र मणि और विकास उपाध्याय संग दबोच लिया |

थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने बताया कि गैगरेप के दोनों आरोपियों को जेल न्यायालय रवाना किया जा रहा है |

गोण्डा : तानाशाह कोटेदार ने मारपीट कर अभद्रता कर कार्ड धारकों को भगाया

Posted: 28 Jul 2020 05:47 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा

तानाशाह कोटेदार ने मारपीट कर अभद्रता कर कार्ड धारकों को भगाया

गोंडा: एक तरफ वैश्विक महामारी में ग्रामीणों के जीने का सहारा सरकारी खाद्यान्न(राशन) ही है, लेकिन जिले के एक ऐसे कोटेदार हैं जो कार्ड धारको को राशन तो दूर लाठी डंडा भी देने में भी शातिर निकले
वजीरगंज विकासखंड़ के ग्रामसभा तुर्काडीहा(बभनी) के कोटेदार लल्लन मिश्रा ने अपने कई दबंग साथी अखिलेंद्र उर्फ बबलू,विक्रम,खनन्न तिवारी के साथ मंगलवार को ऐसा कारनामा करके दिखाया है जो निंदनीय है। 
ग्रामसभा के मजरा कलवारन पुरवा के कार्ड धारक अजीज,समी,मेंहदी हुसैन,रमरान,सफर अली, इस्लाम, अब्बास अली,संतोष,छोटकऊ सिंह,संतराम गुप्ता,मो.मुस्तफा,जावेद हुसैन,अजहर हुसैन,रवी कुमार,राजेश,अहसान उल्ला,जगन्नाथ,राजू गुप्ता,विक्रम व शकील अहमद समेत पूरे मजरे के लोग कोटेदार के कहने पर उनके यहां राशन लेने गये थे।कार्डधारकों से पिछले माह मिलने वाले राशन का अंगूठा पहले ही लगवा लिए थे कि इस माह में दोनों महीने का राशन एक साथ देंगे।


जब ग्रामीणों ने पिछले महीने का राशन मांगा तो कोटेदार बौखला गया और अभद्र भाषा से व्यवहार करने लगा।कार्ड धारकों ने विरोध किया तो उनको लाठी डंडों से मारा पीटा और भगा दिया।कार्ड धारकों का आरोप है कि मौके पर कुछ लोग वीडियो और फोटो खींच रहे थे उनकी मोबाइल भी कोटेदार ने छीन लिया और कहा कि भाग जाओ नहीं तो सबको गोली मार दूंगा। लगभग दर्जनों पीड़ित कार्डधारक शिकायत पत्र लेकर डीएम के पास गये।एस ओ संजय कुमार दूबे ने बताया कि कार्यवाई की जा है।

गोण्डा : जब दरोगा जी वाहनों की चेकिंग शुरू करते हैं तो बगैर कागजात देखे ही ऑनलाइन चालान काट देते हैं

Posted: 28 Jul 2020 05:42 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा

जब दरोगा जी वाहनों की चेकिंग शुरू करते हैं तो बगैर कागजात देखे ही ऑनलाइन चालान काट देते हैं

गोण्डा। एक प्रचलित कहावत है कि खाता न बही, जो पुलिस कहे वही सही! आजकल इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं मनकापुर कोतवाली में तैनात दरोगा शिव लखन सिंह यादव। नवयुवक होने के साथ-साथ रंगबाजी भी भरपूर है। जब दरोगा जी वाहनों की चेकिंग शुरू करते हैं तो बगैर कागजात देखे ही ऑनलाइन चालान काट देते हैं। वाहन स्वामी या चालक जब तक पेपर्स दिखाना चाहते हैं तब तक मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आ जाता है। बेलगामी का आलम यह है कि यह महाशय भाजपा नेता और क्षेत्र के पत्रकारों तक के साथ यही बर्ताव करते हैं। दरोगा की इस कार्यशैली से सत्तापक्ष के क्षेत्रीय नेताओं व पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

     मनकापुर कस्बा निवासी लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता समाचार कवरेज करने के लिए 19 जुलाई को घर से निकला था कि करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही मनकापुर कोतवाली में तैनात दरोगा शिवलखन सिंह यादव ने उसे रोक लिया। पत्रकार ने अपना आईकार्ड दिखाया तो वह अभद्रता करने लगा। आरोप है कि दरोगा शिवलखन यादव ने कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार बहुत आते-जाते हैं। चल, गाड़ी साइड में लगा और झटपट कागज दिखा। पत्रकार ने बाइक का कागज, डीएल आदि दिखाया लेकिन दरोगा तो चालान काटने का मूड पहले ही बना चुका था। इसलिए उसने हेलमेट न होने का हवाला देकर बाइक का ऑनलाइन चालान काट दिया।

   इसी तरह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव निवासी भाजपा नेता विशाल सिंह अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार नंबर यूपी-32 जेसी 3372 से जा रहे थे। दरोगा शिवलखन सिंह यादव ने गाड़ी रोका और कागजात की मांग की। विशाल सिंह ने बताया कि वह गाड़ी के पेपर्स लेकर दरोगा के पास पहुंचते, उससे पहले ही उनकी मोबाइल पर ई-चालान काटने का मैसेज आ गया। दरोगा ने बगैर पेपर्स देखे ही 1500 रूपये का चालान काट दिया, जबकि विशाल के मुताबिक वह बेल्ट लगाकर गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और गाड़ी के सारे कागजात भी कंपलीट हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या ई-चालान काटने का कोई नियम नहीं है? यदि है तो, रंगबाज दरोगा शिवलखन यादव उससे अंजान क्यों हैं? और अगर अंजान नहीं है तो फिर यह तानाशाही और बेलगामी आखिर किसके इशारे पर चलाकर वर्दी के रसूख के बल पर लोगों का शोषण कर रहे हैं?

  बताया जाता है कि दरोगा शिवलखन यादव की कार्यशैली इन दिनों मनकापुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। उसकी बेलगामी की शिकायतें भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया से की जा चुकी है। वहीं दरोगा की कार्यशैली से भाजपा नेताओं व पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

वाराणसी : कोविड-19 के अंतर्गत ए-सिंपटोमेटिक मरीजों के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज हेतु शासन द्वारा दरों का निर्धारण कर दिया गया है-जिलाधिकारी

Posted: 28 Jul 2020 03:57 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश


कोविड-19 के अंतर्गत ए-सिंपटोमेटिक मरीजों के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज हेतु शासन द्वारा दरों का निर्धारण कर दिया गया है-जिलाधिकारी

 वाराणसी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत ए-सिंपटोमेटिक मरीजों के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज हेतु शासन द्वारा दरों का निर्धारण कर दिया गया है। ए श्रेणी के वाराणसी जनपद में कोविड-19 अंतर्गत मोडरेट सिकनेस वाले मरीजों के एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 10,000 रुपये तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 8000 रुपये निर्धारित किया गया है। गंभीर (सीवियर सिकनेस) ऐसे मरीज जिनको बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू की आवश्यकता है, उसके लिए एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 15,000 तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में पीपीई किट सहित चार्ज 13,000 रुपये रखा गया है। अत्यंत गंभीर (वेरी सीवियर सिकनेस) वाले ऐसे मरीज जिन्हें वेंटिलेटर वाले आईसीयू की आवश्यकता है, उनके लिए एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 18,000 रुपये तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में पीपीई किट चार्ज सहित 15,000 रुपये रखा गया है। उल्लेखनीय है कि  वाराणसी जनपद में मेरिडियन हॉस्पिटल सारनाथ, मिडविन हॉस्पिटल मैदागिन, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल से संबद्ध गुप्ता इन होटल नदेसर पूर्व से संचालित हैं एवं हाल ही में एपेक्स हॉस्पिटल डीएलडबल्यू रोड भिखारीपुर को अनुमति प्रदान की गयी है।        

गोण्डा : दबंगों के घर बेगारी न करने पर मां-बेटे की जमकर पिटाई के बाद भी कटरा बाजार पुलिस नही दर्ज कर रही मुकदमा

Posted: 28 Jul 2020 03:54 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

दबंगों के घर बेगारी न करने पर मां-बेटे की जमकर पिटाई के बाद भी कटरा बाजार पुलिस नही दर्ज कर रही मुकदमा

करनैलगंज(गोंडा)। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के गांव में दबंगों के घर बेगारी न करने पर मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना की तहरीर थाने में दी तो पुलिस ने एफआईआर नही दर्ज किया। पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पिपरी रावत निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर व एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 21 जुलाई की शाम को गांव के दबंग लोगों ने अपने घर जानवरों के गोबर बहाने व नादा चरनी में पानी भरने के साथ-साथ जानवरों को खिलाने के लिए उसके घर बुलाने आए। जब उसने कहा कि उसकी पुत्री की तबीयत ठीक नहीं है वह इलाज कराने के लिए जा रहा है। जिस पर वह भड़क गये और जातिसूचक शब्दों में का प्रयोग करके गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारने लगे। उसकी मां उसे बचाने दौड़ी तो उसे भी लाठी-डंडों से पीट दिया। जिसकी शिकायत कटरा थाने में की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

चोट अधिक होने के कारण जिला अस्पताल पहुंचे जहां अपना उपचार कराया। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। उधर सीओ करनैलगंज कृपा शंकर कनौजिया का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है। मामले की जानकारी थाने से ली जा रही है यदि घटना सही है तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

Post Bottom Ad

Pages