प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- प्रयागराज : 61 फर्जी शिक्षकों से नहीं हुई वेतन रिकवरी, तीन साल पहले किए गए थे बर्खास्त, फर्जी अभिलेखों के आधार पर बने थे शिक्षक
- Polytechnic Entrance Exam 2020: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 12 और 15 सितंबर को
- ICSE Board 2020: आज दोपहर तीन बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे
- फतेहपुर : मानव सम्पदा पोर्टल पर बिना फीडिंग के नहीं मिल सकेगी पगार, ऑनलाइन फीडिंग के लिए शासन ने 15 जुलाई तक तय की तारीख
- राहतः पीएम केयर्स फंड पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी पर रोक
- यूपी बोर्ड : कक्षा- 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण 25 अगस्त तक, सचिव ने जारी किया 2020-21 के लिए पंजीकरण कार्यक्रम
Posted: 10 Jul 2020 03:12 AM PDT प्रयागराज : 61 फर्जी शिक्षकों से नहीं हुई वेतन रिकवरी, तीन साल पहले किए गए थे बर्खास्त, फर्जी अभिलेखों के आधार पर बने थे शिक्षक। प्रयागराज : फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षक बनने का खेल सालों से चला आ रहा है। अभी 69 हजार शिक्षक भर्ती का प्रकरण शांत भी नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आ गया है। यह 61 ऐसे फर्जी शिक्षकों का मामला है, जो तीन साल पहले बस्ती हो चुके हैं। लेकिन विभाग अब तक इन लोगों से नौकरी के दौरान वेतन के रूप में लिए गए करोड़ों रुपये की वसूली नहीं कर पाया है। तीन साल पहले धनूपुर ब्लाक में सात, बहरिया में सात, करछना में दो, कौड़िहार में आठ, कोरांव में चार, मऊआईमा में एक, मांडा में चार, मेजा में सात, हंडिया में दो, प्रतापपुर में तीन, सादाबाद में आठ, उरुवा में चार, फूलपुर व जसरा में दो-दो शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करते पाए थे। तब इन 61 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन तब तक यह लोग तीन से दस साल की नौकरी कर चुके थे। जब बर्खास्त हुए तो इन सभी से वेतन की रिकवरी होनी थी। लेकिन विभाग की लापरवाही से रिकवरी नहीं हुई और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब शिक्षकों के फर्जीवाड़े के प्रकरण प्रदेश भर में चल रहा है तो पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में बर्खास्त शिक्षकों का भी मामला सामने आया। बर्खास्त शिक्षकों पर कार्रवाई न होने की जानकारी मिलने पर अफसरों ने नाराजगी जताई। उसके बाद बीएसएफ सक्रिय हुए और बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा कराने के साथ ही रिकवरी कराने का आदेश दिया। अब उनके खिलाफ मुकदमा कराए जा रहे हैं। "सभी बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक जुलाई को पत्र जारी कर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। उसके बाद वित्त अधिकारी को भी इस संबंध में लिखकर जानकारी मांगी गई। अब सभी बर्खास्त शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। उन्हें एक सप्ताह का समय भी दिया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -- संजय कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ![]() |
Polytechnic Entrance Exam 2020: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 12 और 15 सितंबर को Posted: 09 Jul 2020 08:31 PM PDT Polytechnic Entrance Exam 2020: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 12 और 15 सितंबर को Polytechnic Entrance Exam 2020 कोरोना के मद्देनजर बढ़ाई गई तिथि पहले 19 और 25 जुलाई को होनी थी परीक्षा । लखनऊ || कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है। अब यह परीक्षा 12 और 15 सितंबर को होगी। पहले इसकी तिथि 19 और 25 जुलाई निर्धारित की गई थी। गुरुवार को यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने दी। दो पालियों में होगी परीक्षा दोनों तिथियों में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सूबे के 75 जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी। पूरे प्रदेश से करीब चार लाख विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है। लॉकडाउन से बढ़ी प्रवेश परीक्षा की तिथि गौरतलब हैै कि पहले प्रवेश परीक्षा की तिथि पांच और छह जुलाई थी, लेकिन लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण परिषद को यह तिथि बढ़ानी पड़ी थी। 20 मई को जारी हुए आदेश में परिषद ने प्रवेश परीक्षा की नई तिथि 19 और 25 जुलाई निर्धारित की थी, लेकिन एक बाद फिर परीक्षा की तिथियोंं में बदलाव किया गया है। परीक्षा शेड्यूल ग्रुप-ए (तीन वर्षीय डिप्लोमा ऑनलाइन परीक्षा), 12 सितंबर, सुबह नौ से दोपहर 12:00 बजे तक। - ग्रुप-ई-वन, ई-टू (डिप्लोमा इन फार्मेसी ऑफलाइन परीक्षा), 12 सितंबर, दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक। ग्रुप-बी, सी, डी, एफ, जी, एच और आई (ऑनलाइन परीक्षा), 15 सितंबर, सुबह नौ बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। ग्रुप-के वन से के-आठ (ऑनलाइन परीक्षा), 15 सितंबर, दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक। |
ICSE Board 2020: आज दोपहर तीन बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे Posted: 09 Jul 2020 08:24 PM PDT ICSE Board 2020: आज दोपहर तीन बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। बता दें कि परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org है। इसके अलावा छात्र अपना परिणाम अन्य वेबसाइट results.cisce.org पर भी देख सकते हैं। इस साल कोरोना संकट के कारण परीक्षाएं तय समय पर संपन्न नहीं हो पाईं। कई स्कूलों में कक्षा 10वीं के दो या तीन विषय की ही परीक्षा हो पाई। वहीं कक्षा 12वीं के कुछ पेपरों को आगे के लिए स्थगित कर दिया। बाद में देश की परिस्थिति को देखते हुए बढ़ते संक्रमण के कारण बची परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं। |
Posted: 09 Jul 2020 08:05 PM PDT फतेहपुर : मानव सम्पदा पोर्टल पर बिना फीडिंग के नहीं मिल सकेगी पगार, ऑनलाइन फीडिंग के लिए शासन ने 15 जुलाई तक तय की तारीख। फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऑनलाइन ब्योरा तैयार करने का शासन से आदेश मिलने के बाद भी तीन माह में यह काम पूरा नहीं हो सका है। शासन ने साफ कर दिया है कि जब तक मानव संपदा में फीडिंग पूरी नहीं हो पाएगी तब तक पगार नहीं मिल जाएगी। ऑनलाइन फीडिंग के लिए निदेशक ने 15 जुलाई तक की मियाद तय कर रखी है। बेसिक शिक्षा विभाग में 9234 शिक्षक शिक्षिकाएं और 167 शिक्षणेत्तर कर्मचारी तैनात हैं। इन सरकारी कर्मचारियों का संपूर्ण ब्योरा ऑनलाइन किया जाना है। फीडिंग के मामले में जिला शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की फीडिंग में टॉपटेन में शामिल है। वहीं 2945 शिक्षामित्रों की ऑनलाइन फीडिंग में यह टॉप 50 में पहुंच जाता है। कमोबेश यही स्थिति अन्य जिलों की भी है। शिक्षामित्रों की ऑनलाइन फीडिंग सुस्त है जिसका खामियाजा पगार पर पड़ रहा है। पहली जुलाई को हर सरकारी मुलाजिम को वेतन आरटीजीएस के माध्यम से खाते में मिल जाता रहा है लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। इससे फीडिंग का काम करने वाले शिक्षक शिक्षकों परेशान हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस समय में जिले से काम पूरा कराया जाएगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह ब्लॉक स्तर पर मॉनीटरिंग करें और काम पूरा कराएं। ऑनलाइन लोडिंग के लिए शासन ने 15 जुलाई तक तब की तारीख, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऑनलाइन वार हो रहा ब्यौरा ![]() |
राहतः पीएम केयर्स फंड पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी पर रोक Posted: 09 Jul 2020 07:14 PM PDT शिक्षक को राहतः पीएम केयर्स फंड पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी पर रोक पीए केयर्स फंड को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले शिक्षक नेता को राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ़तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत शिक्षक नेता पर मुकदमा दर्ज करने पर संबंधित आईओ को तलब कर लिया है। कोर्ट ने कहा कि आईटी एक्ट की धारा 66 ए में मुकदमा दर्ज करना सुप्रीमकोर्ट के आदेश का स्पष्ट उलघंन है। इस मामले में अदालत प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तलब करना चाह रही थी, मगर मौजूदा कोविड 19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण ऐसा न करते हुए सिर्फ आईओ को तलब किया है। एटा के शिक्षक नेता नंदलाल सिंह यादव की याचिका पर न्यायमूर्ति पंकज नकवी और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की पीठ सुनवाई कर रही है। याची के अधिवक्ता सुनील यादव का कहना कहना था कि याची ने पीएम केयर्स फंड को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। जिस पर उसके खिलाफ मिराहची थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अधिवक्ता का कहना था कि धारा 66 ए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है। सुप्रीमकोर्ट श्रेया सिंघल बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के केस में इस धारा को असंविधानिक (अल्ट्रा वायरस) घोषित कर चुका है। सर्वोच्च अदालत ने इस आदेश की प्रति सभी राज्यों के उच्चन्यायालयों और मुख्य सचिवों को भी भेजने का निर्देश दिया ताकि इस धारा के तहत मुकदमे दर्ज न किए जाएं। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में धारा 66 ए के तहत बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सुप्रीमकोर्ट की रोक के बावजूद मुकदमे दर्ज करना सर्वोच्च अदालत के आदेश का स्पष्ट उल्घंन है। कोर्ट ने याची पर दर्ज मुकदमे की जांच और उसकी गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई तक रोक लगाते हुए विवेचनाधिकारी को अदालत में रिकार्ड के साथ हाजिर हाजिर होने का निर्देश दिया है। इस आदेश की प्रति संबंधित जिले के एसएसपी और डीजीपी को भी भेजने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी। |
Posted: 09 Jul 2020 06:45 PM PDT यूपी बोर्ड : कक्षा- 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण 25 अगस्त तक, सचिव ने जारी किया 2020-21 के लिए पंजीकरण कार्यक्रम। प्रयागराज : यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का ग्रुप पंजीकरण 25 अगस्त तक होगा। सचिव दिव्यकान्त शुक्लने गुरुवार को 2020 21 सत्र के लिए पंजीकरण कार्यक्रम जारी कर दिया। ये छात्र 2022 कीबोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा 9 व 11 में छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। प्रधानाचार्य प्रति छात्र अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये की दर से चालान से कोषागार में जमा करेंगे। पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट www. upmsp.edu.in पर 25 अगस्त की रात 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा। प्रधानाचार्य 26 अगस्त से 5 सितंबर तक छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर उसकी जांच करेंगे।जांच के बाद ऑनलाइन विवरण में किसी प्रकार का संशोधन होना है तो प्रधानाचार्य 6 से 20 सितंबर की रात 12 बजे तक कर सकेंगे। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल संशोधन ही स्वीकार होंगे। प्रधानाचार्य पंजीकृत की फोटोयुक्त नामावली एवं कोष पत्र की प्रति 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालयों में जमा करेंगे। संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड की ओर से 2022 की परीक्षा से नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यूजर आईडी व पासवर्ड संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक जारी करेंगे। ![]() |
You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |