आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : बढ़ते जा रहे हैं कन्टेनमेंट जोन, फिर 23 और पॉजिटिव मिले,522 हुई कुल संख्या
- आजमगढ़ : बालिका से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाला फरार चल रहा आरोपित हुआ गिरफ्तार
- चंद्रशेखर आजाद हर जवान व जागरूक भारतीय के आदर्श हैं,देश उनका ऋणी है
- असहमति व राजनीतिक विरोध की आवाज को दबाने का प्रतिरोध कर मांग पत्र भेजा गया
- पार्टी की मजबूती के लिए कांग्रेस ने कौशल कुमार सिंह को बनाया जिला महासचिव
- जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार को श्रद्धांजलि दे कर 01 करोड़ के मुआवजे की मांग की
- आजमगढ़: कोरोना महामारी के मानक जांचने दुकानों पर धमकी एफडीए टीम
- सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ अनूप सिंह यादव और उनकी टीम का अभिनन्दन किया
आजमगढ़ : बढ़ते जा रहे हैं कन्टेनमेंट जोन, फिर 23 और पॉजिटिव मिले,522 हुई कुल संख्या Posted: 23 Jul 2020 07:29 AM PDT 333 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए, वर्तमान में 178 सक्रिय मरीज, मरने वालों का आंकड़ा 11 हुआशहर के पुरानी सब्जी मंडी चौराहे से कटरा रोड पर पाजिटिव मरीज के आवास तक का क्षेत्र भी सील हुआआजमगढ़ : शहर समेत जिले भर में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है । सीएमओ ने बताया कि पूर्व में प्रेषित सैम्पल्स की रिपोर्ट में गुरुवार को जनपद में 23 और लोग पॉजिटिव मिले हैं । उन्होंने बताया कि अब कुल 522 कोरोना मरीज मिल चुके हैं । वहीं 333 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए हैं । मरने वालों का आंकड़ा 11 पंहुच गया है । अभी वर्तमान में 178 सक्रिय मरीज हैं । जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना संक्रमण बढ़ने पर गुरुवार को पांच और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिए गए। शहर के कटरा मोहल्ले में भी एक पाजिटिव मरीज मिलने पर पुरानी सब्जी मंडी चौराहे से कटरा रोड पर पाजिटिव मरीज के आवास तक का क्षेत्र भी सील कर दिया गया है। |
आजमगढ़ : बालिका से दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाला फरार चल रहा आरोपित हुआ गिरफ्तार Posted: 23 Jul 2020 07:07 AM PDT वर्ष 2019 में मुबारकपुर में बालिका के साथ हुई थी घटना,फरार था आरोपीआजमगढ़ : मुबारकपुर पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना में फरार चल रहे एक आरोपित युवक को गुरुवार की सुबह बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित से मोबाइल फोन व मेमोरी कार्ड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। |
चंद्रशेखर आजाद हर जवान व जागरूक भारतीय के आदर्श हैं,देश उनका ऋणी है Posted: 23 Jul 2020 06:36 AM PDT जन्मदिन पर भारत रक्षा दल ने अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को नमन कियाआजमगढ़ : 23 जुलाई : नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता, पता जेलखाना बताने वाले आजादी के महानायक अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के हर्रा की चुंगी पर स्थापित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। |
असहमति व राजनीतिक विरोध की आवाज को दबाने का प्रतिरोध कर मांग पत्र भेजा गया Posted: 23 Jul 2020 05:35 AM PDT साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की रिहाई कर उनका उत्पीड़न बन्द किया जाय - नागरिक मंच आजमगढ़आजमगढ़। नागरिक मंच आजमगढ़ के तत्वाधान में देश के जाने-माने साहित्यकारों, लेखकों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार वादियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं व बुद्धिजीवियों की हुयी गिरफ्तारियों तथा उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं तक से वंचित कर उत्पीड़ित करने का विरोध करते हुए जिला मुख्यालय आजमगढ़ पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया। |
पार्टी की मजबूती के लिए कांग्रेस ने कौशल कुमार सिंह को बनाया जिला महासचिव Posted: 23 Jul 2020 05:14 AM PDT वरिष्ठ कांग्रेस नेता एआईसीसी सदस्य लालसा राय के सुपुत्र हैं कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय , समर्थको में हर्षआजमगढ़ : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संगठन विस्तार में मुबारकपुर विधानसभा में पार्टी की मजबूती के लिए मुबारकपुर विधानसभा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य लालसा राय के सुपुत्र कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय को आजमगढ़ जनपद का जिला महासचिव बनाया है । इनके मनोनयन की खबर जैसे ही इनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को लगी उनकी खुशी का |
जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार को श्रद्धांजलि दे कर 01 करोड़ के मुआवजे की मांग की Posted: 23 Jul 2020 04:57 AM PDT सरकार तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर लागू करे - आशुतोष द्विवेदी, अध्यक्ष, जर्नलिस्ट क्लबआजमगढ़ : गुरुवार को जर्नलिस्ट क्लब के तत्वधान में दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही सरकार से उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग भी की गई । इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने स्वर्गीय विक्रम जोशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और 2 मिनट का मौन रखकर के उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की । जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि हम पत्रकारों पर जो भी अत्याचार हो रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार से उन्होंने मांग की है कि सरकार कोशिश करें कि इस तरह की शोक सभाओं का आयोजन दोबारा करने की नौबत ना आए फिर हमारे किसी पत्रकार साथी के साथ इस तरह का अन्याय ना हो । |
आजमगढ़: कोरोना महामारी के मानक जांचने दुकानों पर धमकी एफडीए टीम Posted: 23 Jul 2020 04:25 AM PDT सभी प्रतिष्ठानों को 02 दिन में कमियों को दूर करने की नोटिस दी गईसभी दुकानों पर आने जाने वालों का रिकॉर्ड भी रखना होगाआजमगढ़ 23 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त प्रकार के कारोबार करने वाले व्यापरियों/प्रतिष्ठानों हेतु विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया निर्धारित की है, जिसका अनुपालन करना सभी के लिए अपरिहार्य है। जैसे- प्रतिष्ठान पर थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर, पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य है, सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालनार्थ दुकान/प्रतिष्ठान के सामने गोला बना हो एवं बैरिकेटिंग की गई हो, दुकान/प्रतिष्ठान में एक समय में 05 व्यक्ति से अधिक लोग न हों। सभी प्रकार के कारोबार कर्ताओं को एक रजिस्टर रखना अनिवार्य होगा, जिसमें दुकान/प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक आगन्तुकों का नाम, पता एवं मो0नं0 दर्ज करना होगा, जिससे कि किसी आकस्मिकता की स्थिति |
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ अनूप सिंह यादव और उनकी टीम का अभिनन्दन किया Posted: 23 Jul 2020 03:59 AM PDT स्वास्थ्य कर्मी जिस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है - राजनरायन, सामाजिक कार्यकर्ताआजमगढ़: छात्र नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल के विख्यात न्यूरो चिकित्सक डॉक्टर अनूप सिंह यादव व उनके अस्पताल लाइफ लाइन के कर्मचारियों का पौधा व पुष्प देकर कोरोना काल में लोगों की निर्बाध चिकित्सीय सेवा करने के लिए सम्मानित किया । इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजनरायन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं वह |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |