तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


अपहरण की इस घटना में 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है

Posted: 25 Jul 2020 11:48 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

अपहरण की इस घटना में 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है

कानपुर । यूपी में एक बाद एक अपहरण का मामला सामने आ रहा हूं अभी कानपुर संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या फिरौती का मामला ठंडा ही नही हुआ था । की वही दूसरी तरफ कानपुर देहात में ब्रजेशपाल लड़के  का अपहरण हो गया।  परिजनों का आरोप है उनके लड़के का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती की मांग की है वही जैसे परिजनों को बेटे के अपहरण की बात पता लगती वैसे परिजन पुलिस से गुहार लगाते है । आज पूरे 9 दिन बीत गए है तभी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है और पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है ।


यूपी के कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गाँव स्तिथ नेशनल धर्मकांटे पर काम करने वाले ब्रजेश पाल का 16 जुलाई की बीतीरात को धर्मकांटे से अपहरण हो गया। वही परिजनों को जब बेटे के गायब होने की जानकारी लगी तो परिजनों ने बेटे ब्रजेश के मोबाइल नम्बर को कई बार फोन  लगाया पर ब्रजेश का नम्बर नही लगा। परिजनों के अनुसार 17 जुलाई को ब्रजेश के ही नम्बर से फोन आया और कहा गया  तुम्हारा बेटा ब्रजेश मेरे कब्जे में है । 20 लाख दो और बेटा लो  । अपहतकर्ताओ ने 20 लाख की फिरौती 5 दिन के अंदर मांगी और पुलिस को बताने पर ब्रजेश को जान से मार देने की धमकी भी दी । वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । इस  अपहरण कांड में सबसे बड़ी बात तो ये है कि रात को ब्रजेश धर्मकांटा से अंडर वियर और बनियान में गायब तो हुआ धर्मकांटे के गेट में ताला भी बंद था जबकि ब्रजेश पाल धर्मकांटे के अंदर ही लेटा था । इस दौरान जो गेट के बाहर दो लोग लेटे थे उनको भी भनक तक नही लगी । इस घटना से ये साफ होता है कि ब्रजेश को सोते से कोई परिचित जगाकर ले गया है बाकायदा ताला भी बंद किया धर्मकांटे और ब्रजेश के पकीसे वैसे ही वही उसके कपडे में मौजूद थे पर ब्रजेश गयाब हो गया था अपहरण के बाद पुलिस लगातार छानबीन करने में जुटी हुई है  
वही अपहरण की इस घटना में 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है

अखिलेश यादव द्वारा सूचना सलाहकार श्री त्रिलोक सिंह मेहता एवं जी-न्यूज के वरिष्ठ कैमरामैन श्री मनोज मिश्रा (42वर्ष) के निधन पर संवेदना ब्यक्त किया गया

Posted: 25 Jul 2020 08:28 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

अखिलेश यादव द्वारा सूचना सलाहकार श्री त्रिलोक सिंह मेहता एवं जी-न्यूज के वरिष्ठ कैमरामैन श्री मनोज मिश्रा (42वर्ष) के निधन पर संवेदना ब्यक्त किया गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने वरिष्ठ समाजवादी एवं पूर्व मुख्यमंत्री  मुलायम सिंह यादव के सूचना सलाहकार  त्रिलोक सिंह मेहता एवं जी-न्यूज के वरिष्ठ कैमरामैन  मनोज मिश्रा (42वर्ष) के निधन पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।
      त्रिलोक सिंह मेहता (87वर्ष) ने राज्य सूचना विभाग में लम्बे समय तक सूचनाधिकारी रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्रियों  मुलायम सिंह यादव,  कल्याण सिंह तथा  वीर बहादुर सिंह के कार्यकाल में अपनी सेवाएं दी थी। सेवा निवृत्ति के बाद भी वे  मुलायम सिंह यादव के सूचना सलाहकार के रूप में लोहिया ट्रस्ट में काफी समय तक कार्यरत रहे। समाजवादी बुलेटिन के प्रकाशन एवं सम्पादन से वे लम्बे समय तक जुड़े रहे। पत्रकारों के बीच भी श्री मेहता काफी लोकप्रिय थे।
    आज बैकुंठधाम में श्री मेहता की अंत्येष्टि हुई। उनकी तीन बेटियों में छोटी बेटी मनीषा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
    पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव की ओर से उनके पूर्व ओएसडी  आशीष यादव 'सोनू' तथा वरिष्ठ पत्रकार एस.डी बड़ोला अंत्येष्टि में उपस्थित थे।

UP में कोरोना वायरस संक्रमण काबू में नहीं,LUCKNOW में मिले 429 मरीज

Posted: 25 Jul 2020 07:59 AM PDT



यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। बीते तीन दिन से अधिकतम मरीज मिलने का रिकॉर्ड बन रहा है। शनिवार को 2984 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद एक दिन में अधिकतम कोरोना मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बन गया है। 

प्रदेश में शुक्रवार को 2712 और गुरुवार को 2529 मरीज मिले थे। राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को 429 मरीज मिले, जो एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22452 है। जबकि 39903 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 1387 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। 

शनिवार को लखनऊ में 429, नोएडा में 85, गाजियाबाद में 101, कानपुर नगर में 171, मेरठ में 49, वाराणसी में 164, झांसी में 47, आगरा में 18, प्रयागराज में 82, गोरखपुर में 93, जौनपुर में 61, बरेली में 36, बलिया में 174, मुरादाबाद में 49 और बुलंदशहर में 10 नए मरीज मिले।

वहीं अलीगढ़ में 42, हापुड़ में 11, बाराबंकी में 59, संभल में 41, हरदोई में 37, सहारनपुर में 26, देवरिया में 16, अयोध्या में 42, मथुरा में 43, गाजीपुर में 47, संतकबीरनगर में 53, चंदौली में 37, बस्ती में 46, मुजफ्फरनगर में 23, रामपुर में 07, फिरोजाबाद में 19, बिजनौर में 02 और मैनपुरी में 43 नए मरीज सामने आए।

साथ ही उन्नाव में 22, आजमगढ़ में 74, इटावा में 22, शाहजहांपुर में 31, बागपत में 09, सिद्धार्थनगर में 17, कन्नौज में 41, सुल्तानपुर में 21, कुशीनगर में 20, सोनभद्र में 33, मऊ में 18, फर्रुखाबाद में 19, गोंडा में 28, पीलीभीत में 41, अमेठी में 12, शामली में 09, मिर्जापुर में 15 और अमरोहा में 04 मरीज मिले।

फतेहपुर में 09, कासगंज में 14, बदायूं में 23, लखीमपुर खीरी में 29, कौशांबी में 07, बहराइच में 04, औरैया में 41, जालौन में 06, एटा में 05, हाथरस में 07, बांदा में 21, प्रतापगढ़ में 08, ललितपुर में 36, महोबा में 25, सीतापुर में 13, हमीरपुर में 10, बलरामपुर में 12, अंबेडकरनगर में 08, कानपुर देहात में 03 और चित्रकूट में 15 मरीज मिले हैं। 




वाराणसी : सभी दुकानें व निजी कार्यालय सप्ताह के 04 दिवस मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को खोली जायेंगी-जिलाधिकारी

Posted: 25 Jul 2020 07:13 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश


जनपद वाराणसी में सभी दुकानें व निजी कार्यालय सप्ताह के 04 दिवस मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को खोली जायेंगी-जिलाधिकारी

सप्ताह के अन्य 03 दिवस शनिवार, रविवार व सोमवार को बन्दी रहेगी

दुकानों के खुलने हेतु पूर्व में सड़क के दायीं ओर व बायीं ओर तथा 50 प्रतिशत ऑड ईवेन के जारी किये गये पूर्व के नियम को समाप्त किया जाता हैं-कौशल राज शर्मा

अब सभी प्रकार की दुकानें, मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स आदि सप्ताह के उक्त 04 दिवसों में प्रातः 09 बजे से सायं 07 बजे तक खुल सकेंगे

रात्रि 08 बजे से प्रातः 06 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया निषिद्ध रहेगा

जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाना तथा 2 गज सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रत्येक जगह पालन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा होगी कार्यवाही

यह व्यवस्था 15 अगस्त तक जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में होगा प्रभावी


          जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद में पूर्व से लागू दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में आंशिक संशोधन करते हुए निर्देशित किया है कि जनपद वाराणसी में सभी दुकानें व निजी कार्यालय सप्ताह के 04 दिवस मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शुक्रवार को खोली जायेंगी। इनमें सप्ताह के अन्य 03 दिवस शनिवार, रविवार व सोमवार को बन्दी रहेगी। इन दुकानों के खुलने हेतु पूर्व में सड़क के दायीं ओर व बायीं ओर तथा 50 प्रतिशत ऑड ईवेन के जारी किये गये नियम समाप्त किये जाते हैं। अब सभी प्रकार की दुकानें, मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स आदि सप्ताह के उक्त 04 दिवसों में प्रातः 09 बजे से सायं 07 बजे तक खुल सकेंगे। रात्रि 08 बजे से प्रातः 06 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया निषिद्ध रहेगा।
        जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया है कि सप्ताह के उक्त 03 बन्दी वाले दिवसों में शासकीय कार्यालयों को खोले जाने हेतु केन्द्र सरकार के कार्यालय व राज्य सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष का निर्णय अन्तिम
होगा। वे 50 फीसदी कर्मचारियों पर इसे आवश्यकतानुसार खोल सकेंगे। बैंक, एल0आई0 सी0, दवाईयां, दूध, सब्जी, ट्रांसपोर्ट, कूरियर, दवा मण्डी सब्जी मण्डी रसोई गैंस, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 03 बन्दी वाले दिवसों में भी प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी दूध व सब्जी मंडियों हेतु प्रातःकालीन पूर्व
निर्धारित समय लागू रहेगा। कोरोना टेस्ट करवाया हुआ व्यक्ति या कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहेगा। होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग व अन्य एसे जारी आदेश का
अक्षरशः पालन करेंगे। जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगायेगे तथा 2 गज सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इस आदेश अथवा आदेश के किसी अंश का उल्लघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश एवं व्यवस्था जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

वाराणसी : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई खुद को आग,मौत

Posted: 25 Jul 2020 05:05 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई खुद को आग,मौत

वाराणसी के सारनाथ में एक महिला ने शनिवार की भोर में तीन बजे आग लगाकर जान दे दी। पति के अनुसार पीएम आवास का पैसा लेने के बाद भी लॉकडाउन के कारण मकान नहीं बन सका था। तीन दिन में मकान बनाने का नोटिस मिलने से पत्नी काफी परेशान थी। 

बरईपुर (सारनाथ) में निवासी रमेश पांडेय शादी पार्टियों में कुक का काम करते थे। उनकी पत्नी दीपा पांडेय (35) ने भोर में किचन में जाकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। भोर में लघुशंका के लिए उठे तो देखा कि किचन से धुंआ निकल रहा है और जलने की बदबू आ रही है। किचन के दरवाजे का कुंडी तोड़कर खोला गया तो दीपा जलकर मर चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 
पति ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दो लाख रुपया आया हुआ था। लॉकडाउन होने से मकान नहीं बन पाया था। छह जुलाई को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी जिला नगरीय विकास अभिकरण चौकाघाट (वाराणसी) की ओर से तीन दिन में मकान बनाने का नोटिस आया था। इससे दीपा परेशान रहती थी। 

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हर्षमणि तिवारी मामले की जांच की। सारनाथ बीट प्रभारी सुनील यादव के अनुसार पूछताछ में जानकारी मिली है कि पीएम आवास योजना शहरी कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से नोटिस मिलने से परेशान थी। रमेश को पांच वर्ष का बेटा आनन्द पांडेय व बेटी अदिति पांडेय है।

राम मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो सरयू में लेंगे जलसमाधि

Posted: 25 Jul 2020 04:59 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

 राष्ट्रवादी कुंवर आजम खान का ऐलान, राम मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो सरयू में लेंगे जलसमाधि

  अयोध्या। मुस्लिम कार्यसेवक मंच के अध्यक्ष व श्रीराम भक्त राष्ट्रवादी कुंवर मो. आजम खान ने राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय महंत रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। तदुपरांत मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रण नहीं मिला तो हम सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे। यहां अयोध्या में 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसी कड़ी में शनिवार को मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने अयोध्या पहुंचकर एक प्रतिज्ञा ली है। उनका कहना है कि अगर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के भूमि पूजन कार्यक्रम में उनको नहीं आमंत्रित किया गया तो वे उसी दिन सरयू में जल समाधि ले लेंगे। उनका मानना है कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया है वह भगवान राम को मानने वाले हैं। वे भी भगवान राम के भक्त हैं। भगवान राम को किसी धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता। इसलिए इस पुण्य काम में वह भी शामिल होकर राम मंदिर भूमि पूजन का साक्षी बनना चाहते हैं। आज दोपहर अयोध्या पहुंचे राष्ट्रवादी आजम खान ने कहा कि भगवान राम को ही अपना आराध्य मानते हैं। जिस तरह से भगवान राम व लक्ष्मण इसी सरयू में जल समाधि ली थी। उसी तरह से वह भी जल समाधि ले लेंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी लोग इस पुण्य मौके पर शामिल होना चाहते हैं, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए ट्रस्ट बहुत कम ही लोगों को आमंत्रित कर रहा है। अयोध्या के साधु-संतों को काफी वर्षों से राम मंदिर निर्माण का इंतजार था जो अब 5 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। कोरोना काल को देखते हुए बताया जा रहा है कि केवल 200 अतिथियों को ही भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। अभी तक आजम खां को निमंत्रण पत्र नही मिल सका है। अतः ये काफी आहत है।

Post Bottom Ad

Pages