आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़: कोरोना का सबसे बड़ा धामाका, 24 घंटो में 85 और मिले पॉज़िटिव

Posted: 25 Jul 2020 07:50 AM PDT

जिला जेल में 17 और कांशीराम आवास में 05 मरीजों के साथ ही शहर और ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने ढाया कहर 

अब तक कुल 630 कोरोना पाजीटिव मरीज, अचानक बढ़ कर 250 हुए एक्टिव केस

आज़मगढ 25 जुलाई -- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 85 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति कालीचौरा सदर, 01 व्यक्ति भंवरनाथ, 01 व्यक्ति सीताराम दलालघाट, 01 व्यक्ति बड़या आजमगढ़, 01 व्यक्ति जामा मस्जिद दलसिंगार मोहल्ला, 02 व्यक्ति चेवटा बिलरियागंज, 17 जिला कारागार आजमगढ़, 01 सरायमीर मिर्जापुर, 01 व्यक्ति हैदरपुर खास, 02 कुकरीपुर अहिरौला, 01 यूबीआई पवई, 01 व्यक्ति रौनापार हरैया, 03 व्यक्ति थाना बरदह ठेकमा, 01 व्यक्ति सिंहवारा महराजगंज, 02 व्यक्ति मौलान आजादनगर, 01 व्यक्ति बुधनपुर, 03 व्यक्ति इटौरा जहानागंज, 01 व्यक्ति गौरी नरायनपुर, 01 व्यक्ति हिस्मुद्दीनपुर कप्तानगंज, 02 व्यक्ति निजामाबाद, 02 व्यक्ति करौत जहानागंज, 05 व्यक्ति कांशीराम आवास आजमगढ़, 01 व्यक्ति राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़, 01 व्यक्त्ति मुकेरीगंज कोतवाली, 01 व्यक्ति एलवल कोतवाली, 01 आनन्दपुर कटरा सिधारी, 01 व्यक्ति अतरौलिया बाजार, 01 व्यक्ति बिलारी अतरौलिया, 01 बूढ़नपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति कोयलसा, 01 व्यक्ति बरईपुर कोयलसा, 01 व्यक्ति छितौना जलालपुर कोयलसा, 01 भिण्डवारा कोयलसा, 02 व्यक्ति पुष्प नगर फुलपुर, 01 व्यक्ेित भिठलपुर निजामाबाद, 04 व्यक्ति नुरपुर मुबारकपुर व 01 व्यक्ति पुरारानी मुबाकरपुर, 01 व्यक्ति

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : मेहनगर : पुत्र की हत्या के आरोप में गद्दीपुर ग्राम प्रधान गिरफ्तार हुआ

Posted: 25 Jul 2020 07:16 AM PDT

गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे का पिता से हुआ था विवाद, मारपीट में घायल बेटे की हुई मौत 

आजमगढ़ : मेहनगर क्षेत्र के गद्दीपुर गांव के प्रधान को अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता से विवाद कर लिया था। पिता ने पुत्र को लाठी -डंडा से मारपीट दिया था। मारपीट में घायल बेटे की गुरुवार की रात में ही मौत हो गई थी।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव निवासी हवलदार यादव पुत्र स्व. कतवारू यादव गांव के प्रधान है। उनका 20 वर्षीय पुत्र विशाल यादव उर्फ नाटे यादव नशे का आदी था। गुरुवार

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : भड़काऊ वीडियो बना वायरल करने पर यूट्यूब पोर्टल का कथित पत्रकार गिरफ्तार

Posted: 25 Jul 2020 07:09 AM PDT

निजामाबाद में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर एक खंडहर की जर्जर दीवार गिराने का वीडियो बना उसे सांप्रदायिक रंग दे कर वायरल किया था  

आजमगढ़ : निजामाबाद पुलिस ने भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल करने के आरोप में एक यूट्यूब पोर्टल के एक कथित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया की निजामाबाद कस्बा के फरहाबाद मोहल्ला में स्थित एक पुराने खंडहर में तब्दील हो चुके अति जर्जर भवन की शेष बची एक दीवार को 11 जुलाई को प्रशासन ने अपनी मौजूदगी में आस

आगे पढ़ें …

बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही की जायेगी,घरों में त्यौहार मनाएं - डीएम

Posted: 25 Jul 2020 07:25 AM PDT


बकरीद पर्व सकुशल संपन्न कराने को डीएम व एसपी ने धर्म गुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की 

कोरोना के गाईड लाइन का अनुपालन नही करने वाली दुकाने चालान कर के सील होंगी -एसपी 

आजमगढ़ 25 जुलाई -- 01 अगस्त 2020 को चन्द्र दर्शन के अनुसार बकरीद का पर्व मनाया जाना है। बकरीद के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधिकारी त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभागार में पीस कमेटी के बैठक धर्म गुरूओं के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में बकरीद के त्यौहार के दृष्टिगत ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि साफ-सफाई कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही की जायेगी। सभी लोग

आगे पढ़ें …

आज़मगढ : तत्काल हटवाएं नालियों पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण - डीएम

Posted: 25 Jul 2020 06:39 AM PDT


डीएम राजेश कुमार ने सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया, साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए

आज़मगढ 25 जुलाई -- जनपद में शनिवार व रविवार को लाॅकडाउनन लागु है एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए गये है। कोविड-19 महामारी के बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया गया।
सिविल लाईन के निरीक्षण में पाया गया कि सड़कों के किनारे स्थित नालियों का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को नालियों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए एवं

आगे पढ़ें …

जेल में घुसा कोरोना वायरस ,12 बंदी और एक डाक्टर संक्रमित मिले, 01 और मौत

Posted: 25 Jul 2020 04:47 AM PDT

जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 560 हुई ,162  एक्टिव केस, 12 की मौत 

शहर के हरबंशपुर निवासी संक्रमित बुजुर्ग की हुई मौत

आजमगढ़: शनिवार की दोपहर कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। जिला कारागार में भी कोरोना पहुंच गया। जेल मे 12 बंदी पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मेडिकल कालेज के एक डाक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 560 हो गई। इसमें से 162 केस एक्टिव हैं। 386 मरीज डिस्चार्ज हो कर घरों के लिए जा चुके हैं। अब तक 12 की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर तक आई रिपोर्ट में 13 पॉजीटिव मरीज पाए गए। इसमें जिला कारागार के 12 बंदी और एक डॉक्टर शामिल हैं। वहीं शहर के

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages