आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: कोरोना का सबसे बड़ा धामाका, 24 घंटो में 85 और मिले पॉज़िटिव
- आजमगढ़ : मेहनगर : पुत्र की हत्या के आरोप में गद्दीपुर ग्राम प्रधान गिरफ्तार हुआ
- आजमगढ़ : भड़काऊ वीडियो बना वायरल करने पर यूट्यूब पोर्टल का कथित पत्रकार गिरफ्तार
- बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही की जायेगी,घरों में त्यौहार मनाएं - डीएम
- आज़मगढ : तत्काल हटवाएं नालियों पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण - डीएम
- जेल में घुसा कोरोना वायरस ,12 बंदी और एक डाक्टर संक्रमित मिले, 01 और मौत
आजमगढ़: कोरोना का सबसे बड़ा धामाका, 24 घंटो में 85 और मिले पॉज़िटिव Posted: 25 Jul 2020 07:50 AM PDT जिला जेल में 17 और कांशीराम आवास में 05 मरीजों के साथ ही शहर और ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने ढाया कहर |
आजमगढ़ : मेहनगर : पुत्र की हत्या के आरोप में गद्दीपुर ग्राम प्रधान गिरफ्तार हुआ Posted: 25 Jul 2020 07:16 AM PDT गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे का पिता से हुआ था विवाद, मारपीट में घायल बेटे की हुई मौतआजमगढ़ : मेहनगर क्षेत्र के गद्दीपुर गांव के प्रधान को अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता से विवाद कर लिया था। पिता ने पुत्र को लाठी -डंडा से मारपीट दिया था। मारपीट में घायल बेटे की गुरुवार की रात में ही मौत हो गई थी। |
आजमगढ़ : भड़काऊ वीडियो बना वायरल करने पर यूट्यूब पोर्टल का कथित पत्रकार गिरफ्तार Posted: 25 Jul 2020 07:09 AM PDT निजामाबाद में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर एक खंडहर की जर्जर दीवार गिराने का वीडियो बना उसे सांप्रदायिक रंग दे कर वायरल किया थाआजमगढ़ : निजामाबाद पुलिस ने भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल करने के आरोप में एक यूट्यूब पोर्टल के एक कथित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। |
बकरीद पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नही की जायेगी,घरों में त्यौहार मनाएं - डीएम Posted: 25 Jul 2020 07:25 AM PDT बकरीद पर्व सकुशल संपन्न कराने को डीएम व एसपी ने धर्म गुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कीकोरोना के गाईड लाइन का अनुपालन नही करने वाली दुकाने चालान कर के सील होंगी -एसपीआजमगढ़ 25 जुलाई -- 01 अगस्त 2020 को चन्द्र दर्शन के अनुसार बकरीद का पर्व मनाया जाना है। बकरीद के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधिकारी त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभागार में पीस कमेटी के बैठक धर्म गुरूओं के साथ सम्पन्न हुई। |
आज़मगढ : तत्काल हटवाएं नालियों पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण - डीएम Posted: 25 Jul 2020 06:39 AM PDT डीएम राजेश कुमार ने सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया, साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिएआज़मगढ 25 जुलाई -- जनपद में शनिवार व रविवार को लाॅकडाउनन लागु है एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए गये है। कोविड-19 महामारी के बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सिविल लाइन व कुॅवर सिहं उद्यान का निरीक्षण किया गया। |
जेल में घुसा कोरोना वायरस ,12 बंदी और एक डाक्टर संक्रमित मिले, 01 और मौत Posted: 25 Jul 2020 04:47 AM PDT जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 560 हुई ,162 एक्टिव केस, 12 की मौतशहर के हरबंशपुर निवासी संक्रमित बुजुर्ग की हुई मौतआजमगढ़: शनिवार की दोपहर कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। जिला कारागार में भी कोरोना पहुंच गया। जेल मे 12 बंदी पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा मेडिकल कालेज के एक डाक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 560 हो गई। इसमें से 162 केस एक्टिव हैं। 386 मरीज डिस्चार्ज हो कर घरों के लिए जा चुके हैं। अब तक 12 की मौत हो चुकी है। |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |