तहकीकात न्यूज़ |
- जनता के नाम सांसद रवि किशन की चिट्ठी
- गोण्डा: आशा संभाल रही परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी
- अमेठी: निगोहा कोटेदार पर जानलेवा हमला
- अमेठी:गौरीगंज पुलिस द्वारा लूट का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
- वाराणसी में पूर्वाहन तक 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 02 की हुई मौत
- काशी में कोरोना से ‘आर-पार’, प्लाज्मा थेरेपी के लिए तैयार है बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान
जनता के नाम सांसद रवि किशन की चिट्ठी Posted: 15 Jul 2020 09:21 AM PDT कृपा शंकर चौधरी जनता के नाम सांसद रवि किशन की चिट्ठी कोरोंना के बढ़ते मरीजों की संख्या चिन्ता का विषय, आप सभी खुद की सुरक्षा के लिए सतर्कता और सावधानी बरतें । कोरोना मरीजों के तेजी से बढ़ते संख्या से बदल रही स्थितियों में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि आप सहयोग की भावना से काम करें। कोराना के मरीजों के साथ आप अच्छा व्यवहार करें, परिवार के साथ संवेदना , मरीज का उत्साह बढ़ाने के साथ ही परिवारजनों की सुरक्षा का विशेष खयाल शासन और जनता द्वारा रक्खा जाए । साथियों! मै रवि किशन आप के सांसद के तौर पर अपने अति प्रिय गोरखपुर महानगर और जनपद के नागरिकों से एक अपील करना चाहता हूं कि पिछले 1 हफ्ते से तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए बढ़ते महानगर में हॉटस्पॉट सेंटर और गोरखपुर महानगर के तीन थानों में 17 तक जारी लाक डॉउन की स्थिति में मैं अपने लोकसभा गोरखपुर की सम्मानित जनता को लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि के आंकड़े को देखते हुए आग्रह करता हूं कि जिस प्रकार से पिछले 3 दिनों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, स्थितिया अनुकूल नहीं है, और आगे भी यह जारी रहेगी इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आप सभी की थोड़ी भी लापरवाही आप के लिए एक गम्भीर हालात उत्पन्न कर सकती है। इस स्थिति में बेहतर होगा कि हम सब सावधानी के साथ, सरकार और शासन के निर्देशानुसार सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें। साथ ही यह भी आग्रह है कि गोरखपुर महानगर में कोरोनावायरस जिस क्षेत्र में भी पाए जा रहे हैं, वहां निवास करने वाले पड़ोसियों से मोहल्ले वासियों से भी निवेदन है कि मरीज और परिवार के साथ किसी प्रकार से अनुचित व्यवहार न करें, उनका उत्साह बढ़ाने के साथ ही उनके साथ ठीक प्रकार के व्यवहार करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि उनके परिवार का या मरीज का मनोबल कम हो, उनका सहयोग करें और उत्साहित करें कि आप स्वस्थ होगे और हम सब आप के साथ है, यह एक गंभीर चुनौती के समय में अच्छी पहल होगी। आज सरकार और शासन की तरफ से पूरी तत्परता के साथ सभी संसाधनों से मिलकर सहयोग की भावना के साथ वैश्विक महामारी में कार्य किया जा रहा है । हमारे कोरोना योद्धा, डॉक्टर, पुलिस, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी हमारे माननीय पार्षद, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, इस वैश्विक संकट की घड़ी पूरी मजबूती के साथ अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि स्थितियां जो उत्पन्न हुई है बदलेगी, व्यवस्था अपने सामान्य स्थितियों में आएगा, आपका जीवन समाज के लिए, हम सब लोगो के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरती जाए। आप सभी के द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन हो। शासन से यह अपेक्षा है कि लोगों की जरूरत का आवश्यकताओं को भी प्रशासन ध्यान दें, जिससे कि किसी भी प्रकार की असुविधा लोगों को न हो, यह समय सबके साहस , संयम, धैर्य का है यह हमारे आपके परीक्षा की घड़ी है और इस संकट की स्थिति से अपना गोरखपुर, आपका मोहल्ला, आपका परिवार और देश और समाज निकल पर पुनः अपनी पटरी पर लौटेगा । आप सभी के सुरक्षा के लिए सेवा के लिए सरकार और शासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। आप के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की जरूरत के लिए हर निर्देश का पालन करें। यही आशा और अपेक्षा रखता हूं। आपका रवि किशन शुक्ला सांसद गोरखपुर |
गोण्डा: आशा संभाल रही परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी Posted: 15 Jul 2020 09:09 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा आशा संभाल रही परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी गोंडा कोविड-19 के माहौल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का पूरा जोर है। परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता और परिवार नियोजन साधनों की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की फौज को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोरोना के चलते बदली परिस्थितियों में उन्हें जरूरी हिदायतें भी दी गई हैं ताकि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें। इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉक्टर मलिक आलमगीर का कहना है की परिवार कल्याण कार्यक्रम को जनपद में बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को ये निर्देश दिया गया है की वह उन दंपतियों से जरूर बात करें जिसको परिवार नियोजन की आवश्यकता है ऐसे लक्ष्य दंपतियों को उनकी पसंद के अनुसार गर्भनिरोधक साधनों जैसे (माला-एन,छाया)और कंडोम लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाए और जरूरी परामर्श दिया जाए। कार्यकर्ता हर दंपत्ति को प्रेरित करें की वह गर्भ निरोधक साधन का इस्तेमाल करें ताकि अनचाहे गर्भ और गर्भपात की कोई संभावना ना रहे क्योंकि अनचाहे गर्भ परिवार के सपनों और संसाधनों को सीमित करता है। उन्होंने कहा की जनपद की लगभग 3,000 आशा कार्यकर्ता दस्तक अभियान और कोविड-19 सर्वे के काम के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को भी सफल बनाने हेतु कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह अपने कार क्षेत्र के हर घर पर पहुंचकर लोगों के साथ चर्चा करती हैं तथा समुदाय स्तर पर जरूरी जानकारी प्रसारित करती हैं। *डॉक्टर मलिक ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान* आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं हाथों को बार बार साबुन पानी से धोएं कम से कम 2 गज की दूरी से बात करें लड़की कुंडली यह दरवाजा नाचू और ना खटखटाया आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं और बात करें। |
अमेठी: निगोहा कोटेदार पर जानलेवा हमला Posted: 15 Jul 2020 09:07 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी निगोहा कोटेदार पर जानलेवा हमला अमेठी जनपद के फुरसतगंज निगोहा कोटेदार दिनेश कुमार यादव शनिवार दोपहर दो बजे अकेलवा पेट्रोलपंप से वापस आ रहे थे की पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने एफडीडीआई ट्रेनिंग सेंटर निगोहा के पास उन्हे रोक उन पर लाठी डाँडो से हमला बोल दिया। कोटेदार की चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीण जिनहे आता देख बदमाश कोटेदार को लहूलुहान स्थित मे छोड़कर जन से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गए। ग्रामीणो ने कोटेदार को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थय केंद्र फुरसतगंज। इस घटना को लेकर कोटेदार काफी डरा और सहमा है । इस सम्बंध में फुरसतगंज थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने बताया की कोटेदार की तहरीर पर शंकर पुत्र महावीर, सुरेन्द्र पुत्र शंकर निवासी पूरे राजा पूर्वी तथा एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपियों की तलाश की जा रही है |
अमेठी:गौरीगंज पुलिस द्वारा लूट का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार Posted: 15 Jul 2020 09:05 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी गौरीगंज पुलिस द्वारा लूट का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार अपराध एवं अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.07.2020 को उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मंदीप तिवारी पुत्र स्व0 महिपाल तिवारी नि0 पूरे केतार्थ पाठक थाना मुशीगंज जनपद अमेठी को शाहगढ़ रोड ठेका पुराना देशी शराब के पास से समय 10:05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट का एक अदद मोबाइल बरामद हुआ । कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि माह नवम्बर 2019 में मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ जुड़िया पुर गांव के पास गढ़ा हनुमान मंदिर के पुजारी से तमंचा सटाकर मोबाइल व रूपये 15,000/ नगद छीन लिया था तथा रूपयों को बांट लिया था । मेरे हिस्से के कुछ रूपये बचे हैं जो मैं अपने घर पर रखा हूँ । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से लूट के रूपये 3,100/ नगद बरामद हुआ । थाना गौरीगंज पुलिस द्वार विधिक कार्यवाही की जा रही है । |
वाराणसी में पूर्वाहन तक 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 02 की हुई मौत Posted: 15 Jul 2020 09:04 AM PDT कैलाश सिंह विकाश वाराणसी में पूर्वाहन तक 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 02 की हुई मौत आज जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 162 रिपोर्ट में से 11 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि मंगलवार को देर रात कैन्ट थाना क्षेत्र के चमरूटिया महाल गोलघर कचहरी निवासी 53 वर्षीय पुरुष तथा लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज नई बस्ती निवासी 32 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गयी। गोलघर कचहरी निवासी मृतक शुगर, हाइपरटेंशन एवं हुकुलगंज नई बस्ती निवासी मृतक संक्रमण से पीड़ित रहे और इनका इलाज भी चल रहा था। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 947 हो गया है। जबकि 474 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 443 है, जबकि 30 की मृत्यु हो चुकी है। |
काशी में कोरोना से ‘आर-पार’, प्लाज्मा थेरेपी के लिए तैयार है बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान Posted: 15 Jul 2020 09:01 AM PDT कैलाश सिंह विकाश काशी में कोरोना से 'आर-पार', प्लाज्मा थेरेपी के लिए तैयार है बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की अब तक कोई दवा नहीं मिली है। इसके लिए शोध चल रहे हैं लेकिन एक तथ्य यह सामने आया है कि संक्रमण से स्वस्थ हुए व्यक्ति का प्लाज्मा दूसरे के लिए 'रामवाण' बन सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू ने की कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों से अपील, प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आयें। बीएचयू ब्लड बैंक कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए, जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी की आवश्यकता है, उन्हें प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। ब्लड बैंक में उपलब्ध तीन अफेरेसिस मशीन पूर्ण रूप से क्रियाशील है जिनके द्वारा कोविड 19 से स्वस्थ हुए मरीजों का प्लाज्मा लिया जा सकता है। एक को दी जा चुकी है प्लाज्मा थेरेपी कोविड आईसीयू में भर्ती एक मरीज को पहले ही प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी थी। सोमवार की देर शाम को डोनर स्क्रीनिंग के लिए कोविड से ठीक हुए दो डोनर के रक्त का नमूना लिया गया था, लेकिन एंटीबॉडी की मात्रा पर्याप्त नहीं होने के कारण दोनों डोनर प्लाज्मा डोनेशन के लिए उपयुक्त नहीं पाए गए। इन में से एक चिकित्सा विज्ञान संस्थान के जूनियर रेजिÞडेंट डॉक्टर हैं तथा दूसरे वाराणसी के नागरिक हैं। आला चिकित्सक खुद रख रहे हैं नजर पीआरओ बीएचयू राजेश सिंह ने स्वीकार किया कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आरके जैन, सर सुन्दरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. एसके माथुर एवं प्रो. जया चक्रवर्ती, नोडल अधिकारी कोविड तथा अन्य शीर्ष अधिकारी निरन्तर स्थिति पर गहन निगरानी बनाए हुए हैं। चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने कोविड-19 से ठीक हुए उन सभी लोगों से अपील की है कि वे आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के नेगेटिव आने के 14 दिन बाद प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आएं। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |