आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 16, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़: लॉकडाउन की शर्तों के बीच रसूख देख नियम का अनुपालन करा रहे पुलिस व प्रशासन

Posted: 15 Jul 2020 08:39 AM PDT

किसी को बताया जा रहा संक्रमण काल का नियम तो कोई उड़ा रहा उसकी धज्जियां
आजमगढ़। कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जहां तमाम लोगों को अपनी नौकरी और कारोबार से हाथ धोना पड़ा है, वहींं आजिविका के लिए हिम्मत जुटाकर संक्रमण से निजात पाने की आस पाले बैठे कुछ लोगों पर प्रशासनिक नियमों का कड़ा प्रहार जारी है। कोरोना संक्रमण काल में बाजार खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम का पालन कराया जा रहा है, तो वहीं कुछ लोग मिली भगत या अपने रसूख के चलते सरकारी फरमान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस गंभीर विषय पर प्रशासन की मौन साधना कुछ और ही ईशारा कर रहा है। हालांकि शासन और प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को इस प्रतिबंध से बाहर किया गया है। जिनमें फल,दूध, सब्जी और दवा का व्यवसाय शामिल है। यह बात समझ से परे है कि दूध के व्यवसाय से जुड़े लोगों को दूध से निर्मित दही, पनीर, घी व अन्य वस्तुओं को बेचने की छूट है ये लोग इसका फायदा उठा कर अपनी दुकानों के सामने दो चार दूध के पैकेट ले कर बैठ जा रहे हैं , वही फल की बिक्री को अनिवार्य सेवा मान इजाजत देने वाले जिम्मेदार फलों के जूस की दुकानों पर प्रशासनिक प्रतिबंध लगा रहे हैं जो की न्याय संगत नहीं प्रतीत होता है। देखा जाए तो शहर क्षेत्र में फलों के जूस की दो दुकानेंं स्थित हैंं और इसके अलावा जिले भर में ठेले पर फल ही नहीं जूस बेचा जा रहा है ।  उदाहरण स्वरुप शहर सिविल लाइन -मड़या क्षेत्र में स्थित दुकान जहां प्रतिदिन खुल रही है, वहींं महिला अस्पताल मातबरगंज के निकट स्थित एक जूस की

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : युवा कांग्रेस ने महामारी में जनसेवा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- विनीत कंबोज

Posted: 15 Jul 2020 08:16 AM PDT

 
युवा कांग्रेस की मासिक बैठक में आये राष्ट्रीय सचिव ने युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया 

विवेक राय को आजमगढ़ व नजम शमीम को लालगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया 

आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बुधवार को युवा कांग्रेस की मासिक जिला कोआर्डिनेटर विवेक राय की अध्यक्षता हुई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया। मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत कंबोज कहा कि युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी में जनता की सेवा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजमगढ़ युवा कांग्रेस को कार्यशील करने के लिए आया हूं। ब्लाक स्तर तक मजबूत करने के लिए

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : बोलेरो सवार सशस्त्र बदमाशों ने पिकअप समेत 93 बोरी मसाला लूट लिया

Posted: 15 Jul 2020 08:05 AM PDT

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच हुई घटना , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच मंगलवार की रात बोलेरो सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने पिकअप समेत 93 बोरी मसाला लूट कर भाग निकले। वाराणसी के लहरतारा निवासी ट्रांसपोर्टर प्रदीप श्रीवास्तव अपने पिकअप पर राजेश मसाला लादकर मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : टाटा मैजिक पर लदी 40 पेटी अवैध शराब बरामद, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Posted: 15 Jul 2020 07:53 AM PDT

सरायमीर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ी  दो लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब 

आजमगढ़ : सरायमीर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात को एक टाटा मैजिक पर लदी 40 पेटी अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद की गयी शराब की कीमत दो लाख से अधिक का होना बताया है।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर एक टाटा मैजिक से अवैध शराब लेकर शाहगंज से बिहार की ओर जा रहे हैं। सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक

आगे पढ़ें …

ऑपरेशन क्लीन ! निजामाबाद थाने का टॉप-10 25 हजार का इनामी दुर्दांत अपराधी करिया नट गिरफ्तार

Posted: 15 Jul 2020 07:48 AM PDT

मुठभेड़ के बाद निजामाबाद थाना पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद  

रानी की सराय व निजामाबाद थाने में इस पर चोरी, लूट, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ से संबंधित 14 मामले दर्ज हैं -प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी 

आजमगढ़ : प्रदेश भर में जारी ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले की पुलिस ने भी अभियान छेड़ रखा है इसी क्रम में एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर हर थाने में वांछित टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई गई है। निजामाबाद थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी को निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ागांव नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। निजामाबाद पुलिस मंगलवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर थी। फरिहां चौकी के पास निजामाबाद थाने की पूरी टीम मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागांव नहर पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 03 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 42 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए

Posted: 15 Jul 2020 07:32 AM PDT

कुल कोरोना मरीजों की संख्या 384, अब 107 सक्रिय केस, 267 मरीज स्वस्थ हुए - मुख्य चिकित्सा अधिकारी 

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार बुधवार को धीमी रही। तीन नए व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो 42 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 67.53 फीसद रहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल-1 और एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना पॉजिटिव

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त ने किया बाढ़ चौकियों एवं आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण

Posted: 15 Jul 2020 07:23 AM PDT


यद्यपि कि व्यवस्थायें सन्तोषजनक हैं, परन्तु स्थिति पर निरन्तर रखें सतर्क दृष्टि: मण्डलायुक्त

ग्रामवासियों को कोरोनावायरस गंभीर परिणामों के प्रति निरन्तर जागरुक करते रहे मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 15 जुलाई -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने जनपद के सगड़ी तहसील अन्तर्गत देवारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित बाढ़ चौकियों के साथ ही बदरहुआं नाला गेज एवं रामनगर बैजाबारी के गंगा गौरी महाविद्यालय में बाढ़ प्रभावितों हेतु स्थापित आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ चैकियों एवं आश्रय स्थल पर व्यवस्थायें सन्तोषजनक पायी गयीं। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यद्यपि की व्यवस्थायें सन्तोषजनक हैं, परन्तु स्थिति पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा तैयारियों की निरन्तर मानीटरिंग करते रहें ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से बचा जा सके। उन्होंने बाढ़ चैकी दाम महुला, गांगेपुर एवं हाजीपुर के निरीक्षण के दौरान वहाॅं पर तैनात कर्मचारियों से लाइफ जैकेट, लाइफब्वाय, स्ट्रेचर, लाउडर आदि के प्रयोग का अभ्यास कराकर उनके कौशल को परखा। मण्डलायुक्त ने सभी बाढ़ चैकियों के अन्तर्गत आने वाले गांवों में किये गये भ्रमण का

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : शानदार रहा सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर का सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम

Posted: 15 Jul 2020 06:43 AM PDT


प्रथम स्थान  पर 94.6 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से रिया यादव एवं आदित्य शुक्ला रहे तो वही द्वितीय स्थान 94.6 प्रतिशत अंक के साथ खुशबू यादव व प्रवीन साही ने साझा किया 

आजमगढ़ : बुधवार को सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर आजमगढ़ के छात्र द्वय रिया यादव एवं आदित्य शुक्ला संयुक्त रुप से 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किये। वहीं द्वितीय स्थान पर भी खुशबू यादव व प्रवीन साही ने संयुक्त रुप से 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। तीसरे स्थान पर मोहम्मद आकिब ने 93.2 प्रतिशत

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : शत प्रतिशत रहा जी डी ग्लोबल स्कूल का सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम

Posted: 15 Jul 2020 06:24 AM PDT

आर्यन शर्मा नेे सर्वाधिक अंक अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया

आजमगढ़ : 15 जुलाई 2020 सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड का रिजल्ट (कक्षा 10) का जारी किया गया। जी डी ग्लोबल स्कूल से इस परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों की संख्या 187 थी । विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा , जिसमें विद्यालय के छात्र आर्यन शर्मा अनुक्रमांक 23111240 नेे सर्वाधिक अंक 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर छात्र मोहम्मद जैद वदूद अनुक्रमांक 23111251 ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर छात्रा यश्वी अग्रवाल अनुक्रमांक 23111191 ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान पर छात्र तनय सिंह अनुक्रमांक 23111225 ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्रा प्रत्यक्षा तिवारी अनुक्रमांक 23111179 ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान किया । विद्यालय के होनहार छात्र प्रशांत यादव ने सामाजिक विषय में पूर्णांक 100 में से 100 अंक, वही प्रत्यक्षा

आगे पढ़ें …

सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोदय पब्लिक स्कूल का रहा शानदार प्रदर्शन

Posted: 15 Jul 2020 06:11 AM PDT

अंशिका राज यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया

आजमगढ़ : बुधवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षापरिषद , दिल्ली ने कक्षा10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया । जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ की अंशिका राज यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया। अंशिका ने अंग्रेजी में 96, हिन्दीमें 97, गणित में 98, विज्ञान में 98 तथा सामाजिक विज्ञानमें 97 अंक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अनुवर्तिका श्रीवास्तव ने 93.8 प्रतिशत , अमन यादव ने 93. 2 प्रतिशत , अभिषेक उपाध्याय ने 93 प्रतिशत , शिवम यादव ने 92. 6 प्रतिशत , शिवम विश्वकर्मा ने 92.2 प्रतिशत , आकांक्षा यादव ने 91.4 प्रतिशत , सृष्टि राय ने 90.4 प्रतिशत , जिशान अहमद ने

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages