आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: लॉकडाउन की शर्तों के बीच रसूख देख नियम का अनुपालन करा रहे पुलिस व प्रशासन
- आजमगढ़ : युवा कांग्रेस ने महामारी में जनसेवा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- विनीत कंबोज
- आजमगढ़ : बोलेरो सवार सशस्त्र बदमाशों ने पिकअप समेत 93 बोरी मसाला लूट लिया
- आजमगढ़ : टाटा मैजिक पर लदी 40 पेटी अवैध शराब बरामद, दो शराब तस्कर गिरफ्तार
- ऑपरेशन क्लीन ! निजामाबाद थाने का टॉप-10 25 हजार का इनामी दुर्दांत अपराधी करिया नट गिरफ्तार
- आजमगढ़ : 03 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 42 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए
- आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त ने किया बाढ़ चौकियों एवं आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण
- आजमगढ़ : शानदार रहा सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर का सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम
- आजमगढ़ : शत प्रतिशत रहा जी डी ग्लोबल स्कूल का सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम
- सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोदय पब्लिक स्कूल का रहा शानदार प्रदर्शन
आजमगढ़: लॉकडाउन की शर्तों के बीच रसूख देख नियम का अनुपालन करा रहे पुलिस व प्रशासन Posted: 15 Jul 2020 08:39 AM PDT किसी को बताया जा रहा संक्रमण काल का नियम तो कोई उड़ा रहा उसकी धज्जियां |
आजमगढ़ : युवा कांग्रेस ने महामारी में जनसेवा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है- विनीत कंबोज Posted: 15 Jul 2020 08:16 AM PDT युवा कांग्रेस की मासिक बैठक में आये राष्ट्रीय सचिव ने युवा कार्यकर्ताओं से संवाद कियाविवेक राय को आजमगढ़ व नजम शमीम को लालगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गयाआजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बुधवार को युवा कांग्रेस की मासिक जिला कोआर्डिनेटर विवेक राय की अध्यक्षता हुई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया। मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विनीत कंबोज कहा कि युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी में जनता की सेवा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजमगढ़ युवा कांग्रेस को कार्यशील करने के लिए आया हूं। ब्लाक स्तर तक मजबूत करने के लिए |
आजमगढ़ : बोलेरो सवार सशस्त्र बदमाशों ने पिकअप समेत 93 बोरी मसाला लूट लिया Posted: 15 Jul 2020 08:05 AM PDT गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच हुई घटना , पुलिस मामले की जांच में जुटीआजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-कोटिला गांव के बीच मंगलवार की रात बोलेरो सवार चार सशस्त्र बदमाशों ने पिकअप समेत 93 बोरी मसाला लूट कर भाग निकले। वाराणसी के लहरतारा निवासी ट्रांसपोर्टर प्रदीप श्रीवास्तव अपने पिकअप पर राजेश मसाला लादकर मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे |
आजमगढ़ : टाटा मैजिक पर लदी 40 पेटी अवैध शराब बरामद, दो शराब तस्कर गिरफ्तार Posted: 15 Jul 2020 07:53 AM PDT सरायमीर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ी दो लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराबआजमगढ़ : सरायमीर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात को एक टाटा मैजिक पर लदी 40 पेटी अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद की गयी शराब की कीमत दो लाख से अधिक का होना बताया है। |
ऑपरेशन क्लीन ! निजामाबाद थाने का टॉप-10 25 हजार का इनामी दुर्दांत अपराधी करिया नट गिरफ्तार Posted: 15 Jul 2020 07:48 AM PDT मुठभेड़ के बाद निजामाबाद थाना पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध असलहा व कारतूस भी बरामदरानी की सराय व निजामाबाद थाने में इस पर चोरी, लूट, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ से संबंधित 14 मामले दर्ज हैं -प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपीआजमगढ़ : प्रदेश भर में जारी ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले की पुलिस ने भी अभियान छेड़ रखा है इसी क्रम में एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर हर थाने में वांछित टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई गई है। निजामाबाद थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी को निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ागांव नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है। निजामाबाद पुलिस मंगलवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर थी। फरिहां चौकी के पास निजामाबाद थाने की पूरी टीम मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागांव नहर पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम |
आजमगढ़ : 03 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 42 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए Posted: 15 Jul 2020 07:32 AM PDT कुल कोरोना मरीजों की संख्या 384, अब 107 सक्रिय केस, 267 मरीज स्वस्थ हुए - मुख्य चिकित्सा अधिकारीआजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार बुधवार को धीमी रही। तीन नए व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो 42 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 67.53 फीसद रहा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एल-1 और एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना पॉजिटिव |
आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त ने किया बाढ़ चौकियों एवं आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण Posted: 15 Jul 2020 07:23 AM PDT यद्यपि कि व्यवस्थायें सन्तोषजनक हैं, परन्तु स्थिति पर निरन्तर रखें सतर्क दृष्टि: मण्डलायुक्तग्रामवासियों को कोरोनावायरस गंभीर परिणामों के प्रति निरन्तर जागरुक करते रहे मण्डलायुक्त आज़मगढ़ 15 जुलाई -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने जनपद के सगड़ी तहसील अन्तर्गत देवारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित बाढ़ चौकियों के साथ ही बदरहुआं नाला गेज एवं रामनगर बैजाबारी के गंगा गौरी महाविद्यालय में बाढ़ प्रभावितों हेतु स्थापित आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ चैकियों एवं आश्रय स्थल पर व्यवस्थायें सन्तोषजनक पायी गयीं। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यद्यपि की व्यवस्थायें सन्तोषजनक हैं, परन्तु स्थिति पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा तैयारियों की निरन्तर मानीटरिंग करते रहें ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से बचा जा सके। उन्होंने बाढ़ चैकी दाम महुला, गांगेपुर एवं हाजीपुर के निरीक्षण के दौरान वहाॅं पर तैनात कर्मचारियों से लाइफ जैकेट, लाइफब्वाय, स्ट्रेचर, लाउडर आदि के प्रयोग का अभ्यास कराकर उनके कौशल को परखा। मण्डलायुक्त ने सभी बाढ़ चैकियों के अन्तर्गत आने वाले गांवों में किये गये भ्रमण का |
आजमगढ़ : शानदार रहा सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर का सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम Posted: 15 Jul 2020 06:43 AM PDT प्रथम स्थान पर 94.6 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से रिया यादव एवं आदित्य शुक्ला रहे तो वही द्वितीय स्थान 94.6 प्रतिशत अंक के साथ खुशबू यादव व प्रवीन साही ने साझा कियाआजमगढ़ : बुधवार को सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर आजमगढ़ के छात्र द्वय रिया यादव एवं आदित्य शुक्ला संयुक्त रुप से 94.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किये। वहीं द्वितीय स्थान पर भी खुशबू यादव व प्रवीन साही ने संयुक्त रुप से 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किये। तीसरे स्थान पर मोहम्मद आकिब ने 93.2 प्रतिशत |
आजमगढ़ : शत प्रतिशत रहा जी डी ग्लोबल स्कूल का सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम Posted: 15 Jul 2020 06:24 AM PDT आर्यन शर्मा नेे सर्वाधिक अंक अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित कियाआजमगढ़ : 15 जुलाई 2020 सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड का रिजल्ट (कक्षा 10) का जारी किया गया। जी डी ग्लोबल स्कूल से इस परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों की संख्या 187 थी । विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा , जिसमें विद्यालय के छात्र आर्यन शर्मा अनुक्रमांक 23111240 नेे सर्वाधिक अंक 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर छात्र मोहम्मद जैद वदूद अनुक्रमांक 23111251 ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर छात्रा यश्वी अग्रवाल अनुक्रमांक 23111191 ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान पर छात्र तनय सिंह अनुक्रमांक 23111225 ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्रा प्रत्यक्षा तिवारी अनुक्रमांक 23111179 ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पंचम स्थान किया । विद्यालय के होनहार छात्र प्रशांत यादव ने सामाजिक विषय में पूर्णांक 100 में से 100 अंक, वही प्रत्यक्षा |
सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोदय पब्लिक स्कूल का रहा शानदार प्रदर्शन Posted: 15 Jul 2020 06:11 AM PDT अंशिका राज यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कियाआजमगढ़ : बुधवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षापरिषद , दिल्ली ने कक्षा10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया । जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ की अंशिका राज यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया। अंशिका ने अंग्रेजी में 96, हिन्दीमें 97, गणित में 98, विज्ञान में 98 तथा सामाजिक विज्ञानमें 97 अंक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अनुवर्तिका श्रीवास्तव ने 93.8 प्रतिशत , अमन यादव ने 93. 2 प्रतिशत , अभिषेक उपाध्याय ने 93 प्रतिशत , शिवम यादव ने 92. 6 प्रतिशत , शिवम विश्वकर्मा ने 92.2 प्रतिशत , आकांक्षा यादव ने 91.4 प्रतिशत , सृष्टि राय ने 90.4 प्रतिशत , जिशान अहमद ने |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |