आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, एसओ समेत 03 घायल
- विगत 14 दिनों में नही मिला कोई कोरोना मरीज,21 कंटेन्मेंट जोन समाप्त हुए
- शुरू हुआ दूसरा वीकेंड लॉकडाउन, डीएम ने आमजन से सहयोग की अपील की
- 18 , 19 जुलाई को विशेष सफाई अभियान हेतु नोडल अधिकारी नामित हुए
- आजमगढ़: एलआइसी एजेंट का तमसा किनारे मिला शव,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
- आजमगढ़ : जारी है प्रोफेसर का ऑपरेशन क्लीन,अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाश गिरफ्तार
- आजमगढ़: लूटी गई मसाला लदी पिकअप बरामद, पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, 01 फरार
- सहायता प्राप्त जू0 हा0 स्कूलों में अनियमित नियुक्ति मामले में खंड शिक्षा अधिकारी भी निलंबित
- आजमगढ़ : कोरोना वायरस का धमाका, 25 नए लोग पॉजिटिव मिले
- व्यापार मण्डल ने सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन खोले जाने की मांग किया
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर्मचारी और छात्र के निधन पर शोक की लहर
- इनरव्हील क्लब नवेली ने भंवरनाथ मंदिर को भेंट किया सैनिटाइजिंग मशीन
- अभया महिला सेवा संस्थान ने असहाय परिवारों में अनाज आदि वितरित किया
- डीएम ने कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जूम ऐप से पत्रकारों के साथ वार्ता किया
आजमगढ़: मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, एसओ समेत 03 घायल Posted: 18 Jul 2020 12:51 AM PDT दारोगा का फटा सिर, एसओ रानी की सराय को हाथ में लगी चोट,एसआई भी घायलदिन में हुई थी मारपीट,शातिभंग में जमानत करा कर लौटे लोग तो फिर हुआ बवालआजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम चकीदी में शुक्रवार की रात 11 बजे मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में एसओ, एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उसके बाद कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा है और पुलिस आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। गांव में तेज गति से बाइक ले जाने को लेकर शुक्रवार को दिन में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इसमें माला देवी, जितेंद्र व चंद्रप्रकाश घायल हो गए थे। |
विगत 14 दिनों में नही मिला कोई कोरोना मरीज,21 कंटेन्मेंट जोन समाप्त हुए Posted: 17 Jul 2020 11:15 PM PDT शहर में पॉलिटेक्निक चौराहा से आवास विकास चौराहा और हाफिजपुर के कांटेन्मेंट जोन समाप्त हुएआजमगढ़ 18 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
शुरू हुआ दूसरा वीकेंड लॉकडाउन, डीएम ने आमजन से सहयोग की अपील की Posted: 17 Jul 2020 10:12 PM PDT बहुत जरूरी ना हो तो घर में ही रहें, नही तो कटेगा चालान, हर चौराहे व तिराहे पर पुलिस तैनातआजमगढ़। अगर आपके पास घर से निकलने की कोई ठोस वजह नहीं है तो घर में ही रहने में भलाई है। क्योंकि सड़कों पर पुलिस पूरी मुस्तैद है। बिना कारण अगर आप घर से बाहर निकले तो आपका चालन कट सकता है। क्योंकि जनपद में सोमवार सुबह पांच बजे तक के लिए संपूर्ण लाक डाउन चल रहा है। |
18 , 19 जुलाई को विशेष सफाई अभियान हेतु नोडल अधिकारी नामित हुए Posted: 18 Jul 2020 12:36 AM PDT कूड़ों की उठान , समुचित सफाई न किये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं- डीएम |
आजमगढ़: एलआइसी एजेंट का तमसा किनारे मिला शव,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया Posted: 17 Jul 2020 08:03 AM PDT अहरौला क्षेत्र के नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव के समीप स्थित नदी के किनारे मिला शव02 दिन पहले मृतक के साथ मारपीट की भी खबरें, परिजनों ने 08 आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दीआजमगढ़: अहरौला क्षेत्र के नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव के समीप स्थित नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह एक दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वजनों ने साजिश के तहत हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। |
आजमगढ़ : जारी है प्रोफेसर का ऑपरेशन क्लीन,अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाश गिरफ्तार Posted: 17 Jul 2020 07:53 AM PDT रानी की सराय,मुबारकपुर व बिलरियागंज पुलिस ने पकड़ा,चोरी की 04 बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद हुएआजमगढ़ : ऑपरेशन क्लीन के तहत एसपी प्रो० त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एकतरफ जहाँ टॉप -10 अपराधियों की शामत आ गई है वहीँ पुलिस अब किसी भी अपराधी को ढील देने को तैयार नहीं है। रानी की सराय, मुबारकपुर व बिलरियागंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया। रानी की सराय इंस्पेक्टर रामायण सिंह ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आंवक बाजार के समीप से दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में मंजीत चौहान ग्राम मोलनापुर व मोहम्मद हारिश ग्राम कोटिला |
आजमगढ़: लूटी गई मसाला लदी पिकअप बरामद, पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, 01 फरार Posted: 17 Jul 2020 07:43 AM PDT पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिनों पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मसाला लदी एक पिकअप वन लूट ली थीबदमाशों के पास से पुलिस ने दो अदद तमंचा, कारतूस के साथ ही एक बोलेरो भी बरामद कियाआजमगढ़। गंभीरपुर थाना पुलिस बृहस्पतिवार की शाम मंगरावा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मेंहनगर की तरफ से आ रही बोलेरो को टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए बोलेरो को रोक लिया और उसमें सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिनों पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना स्वीकार की और लूटी गई पिकअप के साथ ही माल को भी बरामद करा दिया। |
सहायता प्राप्त जू0 हा0 स्कूलों में अनियमित नियुक्ति मामले में खंड शिक्षा अधिकारी भी निलंबित Posted: 17 Jul 2020 07:35 AM PDT अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों, 65 अध्यापकों और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थीआजमगढ़ : सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में नियम विरुद्ध नियुक्ति प्रकरण में कार्रवाई जारी है। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पटल सहायक के बाद अब तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी बिलरियागंज महेंद्र प्रसाद (वर्तमान में फूलपुर में तैनात) को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कुमारी गायत्री ने निलंबन की अवधि में उन्हें एडी बेसिक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। |
आजमगढ़ : कोरोना वायरस का धमाका, 25 नए लोग पॉजिटिव मिले Posted: 17 Jul 2020 07:00 AM PDT शहर के हरबंसपुर, सिविल लाइन और कटरा इलाके में भी मिले कोरोना मरीजअब कुल संक्रमितों की संख्या 427 हो गई है, 149 एक्टिव केस आजमगढ़ 17 जुलाई-- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 25 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जो 01व्यक्ति सिविल लाइन आजमगढ़, 01 व्यक्ति मसीरपुर लालगंज, 01 व्यक्ति छाजू पट्टी पवई, 01 व्यक्ति फूलपुर, 02 व्यक्ति अतरौलिया ,01 व्यक्ति सैदपुर मार्टिनगंज, 01 व्यक्ति 20 वी वाहिनी पीएसी बलरामपुर, 01 व्यक्ति मेहनाजपुर लालगंज, 01 व्यक्ति रौनापार आजमगढ़, 01 व्यक्ति कटरा कोतवाली आजमगढ़, 06 व्यक्ति मेहनगर, 03 व्यक्ति बरईपुर |
व्यापार मण्डल ने सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन खोले जाने की मांग किया Posted: 17 Jul 2020 05:49 AM PDT व्यापारियों ने मंडलायुक्त से की अपील,कहा डीएम के पटरीवार दुकान खोले जाने के आदेश पर समीक्षा की आवश्यकता हैआजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ की अगुवाई में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मंडलायुक्त से मिला और आजमगढ़ में दुकानों का समय परिवर्तन व जिलाधिकारी के आदेश की समीक्षा करते हुए सप्ताह में दोनों पटरियों की दुकान पांचों दिन लगातार खोले जाने की मांग किया। |
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर्मचारी और छात्र के निधन पर शोक की लहर Posted: 17 Jul 2020 05:35 AM PDT कुलपति ने परीक्षा विभाग में तैनात पृथ्वीराज सिंह के निधन व इंजीनियरिंग छात्र की दुर्घटना में मृत्यु पर शोक व्यक्त कियाजौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी पृथ्वीराज सिंह के शुक्रवार को निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पृथ्वीराज सिंह जनपद के अहमदपुर गाँव के निवासी थे। |
इनरव्हील क्लब नवेली ने भंवरनाथ मंदिर को भेंट किया सैनिटाइजिंग मशीन Posted: 17 Jul 2020 05:21 AM PDT संस्था ने हैंड फ्री सैनिटाइजिंग मशीन, रिफिल करने को 5 लीटर सैनिटाइजर तथा 100 पीस मास्क भेंट कियाआजमगढ़ : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए आज इनरव्हील क्लब नवेली की ओर से बाबा भवरनाथ मन्दिर में प्रबंधक विपिन सिंह डब्बू को सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई । |
अभया महिला सेवा संस्थान ने असहाय परिवारों में अनाज आदि वितरित किया Posted: 17 Jul 2020 05:07 AM PDT सभी के चूल्हें जलते रहे और सभी के पेट की आग को बुझाया जाये- अनामिका सिंह पालीवाल, सचिवआजमगढ़। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने आमजनमानस को वर्तमान में आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभया महिला सेवा संस्थान द्वारा कई परिवारों में अनाज आदि का समुचित व्यवस्था कराकर मानवीयता को संजोये रखने का काम किया गया। शुक्रवार को अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने बताया कि संस्था की महिलाओं द्वारा कई असहाय, गरीब परिवारों का चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उन परिवारों तक अनाज पहुंचाया जा रहा है ताकि सभी के चूल्हें जलते रहे और सभी के पेट की आग को बुझाया जाये। इसके अलावा संस्थान द्वारा महिलाओं में सिलाई मशीन वितरित करने की भी योजना बनायी जा रही है ताकि महिलाओं के हाथों को मजबूत किया जा सके। सचिव श्रीमती अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि आज के दौर में कोरोना के खात्मे के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जितनी जरूरी है उतना ही मानवीय साथ को बनाये रखना भी जरूरी है। इसी क्रम में सठियांव के रघुनाथ पुरा ब्लॉक रैदोपुर में 15 परिवारजनों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया।संस्था की सचिव अनामिका सिंह |
डीएम ने कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जूम ऐप से पत्रकारों के साथ वार्ता किया Posted: 17 Jul 2020 05:06 AM PDT डाॅ0 धनन्यज पाण्डेय ने कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बतायाआजमगढ़ 17 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय में कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जूम ऐप के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी। |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |