आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 18, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़: मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, एसओ समेत 03 घायल

Posted: 18 Jul 2020 12:51 AM PDT

दारोगा का फटा सिर, एसओ रानी की सराय को हाथ में लगी चोट,एसआई भी घायल

दिन में हुई थी मारपीट,शातिभंग में जमानत करा कर लौटे लोग तो फिर हुआ बवाल

आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम चकीदी में शुक्रवार की रात 11 बजे मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में एसओ, एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उसके बाद कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा है और पुलिस आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। गांव में तेज गति से बाइक ले जाने को लेकर शुक्रवार को दिन में दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इसमें माला देवी, जितेंद्र व चंद्रप्रकाश घायल हो गए थे।
मामले में मुकुंद चंद की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों का शातिभंग में चालान किया था जो शाम को जमानत कराकर घर पहुंचे। उसके

आगे पढ़ें …

विगत 14 दिनों में नही मिला कोई कोरोना मरीज,21 कंटेन्मेंट जोन समाप्त हुए

Posted: 17 Jul 2020 11:15 PM PDT

शहर में पॉलिटेक्निक चौराहा से आवास विकास चौराहा और हाफिजपुर के कांटेन्मेंट जोन समाप्त हुए

आजमगढ़ 18 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड -19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड -19 का

आगे पढ़ें …

शुरू हुआ दूसरा वीकेंड लॉकडाउन, डीएम ने आमजन से सहयोग की अपील की

Posted: 17 Jul 2020 10:12 PM PDT


बहुत जरूरी ना हो तो घर में ही रहें, नही तो कटेगा चालान, हर चौराहे व तिराहे पर पुलिस तैनात

आजमगढ़। अगर आपके पास घर से निकलने की कोई ठोस वजह नहीं है तो घर में ही रहने में भलाई है। क्योंकि सड़कों पर पुलिस पूरी मुस्तैद है। बिना कारण अगर आप घर से बाहर निकले तो आपका चालन कट सकता है। क्योंकि जनपद में सोमवार सुबह पांच बजे तक के लिए संपूर्ण लाक डाउन चल रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक के लिए लाक डाउन घोषित किया गया है। शुक्रवार रात 10 बजे से लाक डाउन शुरू हो गया है। शहर के हर तिराहे और चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है। प्रशासन की ओर से लाक डाउन को सफल बनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

आगे पढ़ें …

18 , 19 जुलाई को विशेष सफाई अभियान हेतु नोडल अधिकारी नामित हुए

Posted: 18 Jul 2020 12:36 AM PDT

कूड़ों की उठान , समुचित सफाई न किये जाने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं- डीएम

शहर के सभी वार्डों में सफाई  का निरीक्षण करेंगे नोडल अधिकारी

आजमगढ़ 17 जुलाई -- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया हैं कि कोविड -19 कोरोना वायरस , संचारी रोग ए.ई.एस. जे.ई.एस. एवं मलेरिया आदि संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु नगरों में सफाई हेतु दिनांक 10, 11, 12 को विशेष सफाई अभियान शासन स्तर से चलाया गया । इसके अतिरिक्त उसी कम में 13 , 14 , 15 को सफाई अभियान चलाये जाने के पश्चात भी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में कूड़ों की उठान , समुचित सफाई व्यवस्था न किये जाने की निरंतर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं , जिसको सुदृढ़ किये जाने की दृष्टि से नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में दिनांक 18 , 19 जुलाई को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने की दृष्टि से अनुसार नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है ।
उन्होंने बताया हैं कि नरौली, सिविल लाइन, हरबंशपुर हेतु मुख्य

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: एलआइसी एजेंट का तमसा किनारे मिला शव,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

Posted: 17 Jul 2020 08:03 AM PDT

अहरौला क्षेत्र के नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव के समीप स्थित नदी के किनारे मिला शव 

02  दिन पहले मृतक के साथ मारपीट की भी खबरें, परिजनों ने 08 आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी

आजमगढ़: अहरौला क्षेत्र के नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव के समीप स्थित नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह एक दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्वजनों ने साजिश के तहत हत्या किये जाने की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
नरसिंहपुर गौरी का पुरा गांव निवासी सुरेश विश्वकर्मा (45) एलआइसी के अभिकर्ता थे। स्वजनों का कहना है कि बुधवार की रात लगभग आठ बजे वह कटवा गांव में एक व्यक्ति के घर बीमा की किश्त लेने के लिए गए थे। बताया जा रहा है की कटवा गांव के कुछ ग्रामीणों ने चोर कहकर सुरेश की पिटाई कर दी और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सुरेश को घर भेज दिया, जबकि उसकी पिटाई करने व वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : जारी है प्रोफेसर का ऑपरेशन क्लीन,अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाश गिरफ्तार

Posted: 17 Jul 2020 07:53 AM PDT

रानी की सराय,मुबारकपुर व बिलरियागंज पुलिस ने पकड़ा,चोरी की 04 बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद हुए 

आजमगढ़ : ऑपरेशन क्लीन के तहत एसपी प्रो० त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एकतरफ जहाँ टॉप -10 अपराधियों की शामत आ गई है वहीँ पुलिस अब किसी भी अपराधी को ढील देने को तैयार नहीं है।  रानी की सराय, मुबारकपुर व बिलरियागंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया। रानी की सराय इंस्पेक्टर रामायण सिंह ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर आंवक बाजार के समीप से दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में मंजीत चौहान ग्राम मोलनापुर व मोहम्मद हारिश ग्राम कोटिला

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: लूटी गई मसाला लदी पिकअप बरामद, पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, 01 फरार

Posted: 17 Jul 2020 07:43 AM PDT


पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिनों पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मसाला लदी एक पिकअप वन लूट ली थी  

बदमाशों के पास से पुलिस ने दो अदद तमंचा, कारतूस के साथ ही एक बोलेरो भी बरामद किया

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना पुलिस बृहस्पतिवार की शाम मंगरावा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मेंहनगर की तरफ से आ रही बोलेरो को टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने खुद का बचाव करते हुए बोलेरो को रोक लिया और उसमें सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिनों पूर्व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना स्वीकार की और लूटी गई पिकअप के साथ ही माल को भी बरामद करा दिया।

आगे पढ़ें …

सहायता प्राप्त जू0 हा0 स्कूलों में अनियमित नियुक्ति मामले में खंड शिक्षा अधिकारी भी निलंबित

Posted: 17 Jul 2020 07:35 AM PDT

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों, 65 अध्यापकों और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी

आजमगढ़ : सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में नियम विरुद्ध नियुक्ति प्रकरण में कार्रवाई जारी है। तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पटल सहायक के बाद अब तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी बिलरियागंज महेंद्र प्रसाद (वर्तमान में फूलपुर में तैनात) को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कुमारी गायत्री ने निलंबन की अवधि में उन्हें एडी बेसिक कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
लगभग डेढ़ साल पहले अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में 20 प्रधानाध्यापकों, 65 अध्यापकों

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : कोरोना वायरस का धमाका, 25 नए लोग पॉजिटिव मिले

Posted: 17 Jul 2020 07:00 AM PDT

शहर के हरबंसपुर, सिविल लाइन और कटरा इलाके में भी मिले कोरोना मरीज

अब कुल संक्रमितों की संख्या 427 हो गई है, 149 एक्टिव केस

आजमगढ़ 17 जुलाई-- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 25 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जो 01व्यक्ति सिविल लाइन आजमगढ़, 01 व्यक्ति मसीरपुर लालगंज, 01 व्यक्ति छाजू पट्टी पवई, 01 व्यक्ति फूलपुर, 02 व्यक्ति अतरौलिया ,01 व्यक्ति सैदपुर मार्टिनगंज, 01 व्यक्ति 20 वी वाहिनी पीएसी बलरामपुर, 01 व्यक्ति मेहनाजपुर लालगंज, 01 व्यक्ति रौनापार आजमगढ़, 01 व्यक्ति कटरा कोतवाली आजमगढ़, 06 व्यक्ति मेहनगर, 03 व्यक्ति बरईपुर

आगे पढ़ें …

व्यापार मण्डल ने सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन खोले जाने की मांग किया

Posted: 17 Jul 2020 05:49 AM PDT

व्यापारियों ने मंडलायुक्त से की अपील,कहा डीएम के पटरीवार दुकान खोले जाने के आदेश पर समीक्षा की आवश्यकता है

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ की अगुवाई में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मंडलायुक्त से मिला और आजमगढ़ में दुकानों का समय परिवर्तन व जिलाधिकारी के आदेश की समीक्षा करते हुए सप्ताह में दोनों पटरियों की दुकान पांचों दिन लगातार खोले जाने की मांग किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सप्ताह में पटरीवार शेड्यूल के तहत जो दुकानें खोले जाने का निर्णय लिया है उससे व्यापारी वर्ग बेहद परेशान है, नतीजा यह है कि व्यापारियों की दुकान पूरे माह केवल 12 या 13 दिन हीं खुली है। ऐसी स्थिति प्रतिष्ठान के तमाम खर्चो का वहन कर पाना बेहद कठिन हो चुका है। इसके अलावा वर्तमान में सीएम द्वारा शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉकडाउन का आदेश प्रभावी भी है। व्यापारी वर्ग पूरी तरह शासन प्रशासन के आदेश का अनुपालन

आगे पढ़ें …

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर्मचारी और छात्र के निधन पर शोक की लहर

Posted: 17 Jul 2020 05:35 AM PDT

कुलपति ने परीक्षा विभाग में तैनात पृथ्वीराज सिंह के निधन व इंजीनियरिंग छात्र की दुर्घटना में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी पृथ्वीराज सिंह के शुक्रवार को निधन से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पृथ्वीराज सिंह जनपद के अहमदपुर गाँव के निवासी थे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजाराम यादव, वित्त अधिकारी एम के सिंह,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह समेत परिसर के

आगे पढ़ें …

इनरव्हील क्लब नवेली ने भंवरनाथ मंदिर को भेंट किया सैनिटाइजिंग मशीन

Posted: 17 Jul 2020 05:21 AM PDT

संस्था ने हैंड फ्री सैनिटाइजिंग मशीन, रिफिल करने को 5 लीटर सैनिटाइजर तथा 100 पीस मास्क भेंट किया

आजमगढ़ : कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए आज इनरव्हील क्लब नवेली की ओर से बाबा भवरनाथ मन्दिर में प्रबंधक विपिन सिंह डब्बू को सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई ।
क्लब की अध्यक्ष आराधना गोयल ने बताया कि लगातार पूरे देश,प्रदेश व जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सावन का पवित्र महीना होने के कारण बाबा भवरनाथ मन्दिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं जबकि मंदिर प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है लोग शारीरिक दूरी बना कर बाबा के दर्शन भी कर रहे हैं । ऐसे में हमारी संस्था ने भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर प्रबंधक जी को एक हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन, रिफिल करने को 5 लीटर सैनिटाइजर तथा 100 पीस मास्क मंदिर में रहने वाले अन्य लोगों के

आगे पढ़ें …

अभया महिला सेवा संस्थान ने असहाय परिवारों में अनाज आदि वितरित किया

Posted: 17 Jul 2020 05:07 AM PDT

सभी के चूल्हें जलते रहे और सभी के पेट की आग को बुझाया जाये- अनामिका सिंह पालीवाल, सचिव

आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने आमजनमानस को वर्तमान में आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभया महिला सेवा संस्थान द्वारा कई परिवारों में अनाज आदि का समुचित व्यवस्था कराकर मानवीयता को संजोये रखने का काम किया गया। शुक्रवार को अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने बताया कि संस्था की महिलाओं द्वारा कई असहाय, गरीब परिवारों का चिन्हित किया जा रहा है, जिसके बाद उन परिवारों तक अनाज पहुंचाया जा रहा है ताकि सभी के चूल्हें जलते रहे और सभी के पेट की आग को बुझाया जाये। इसके अलावा संस्थान द्वारा महिलाओं में सिलाई मशीन वितरित करने की भी योजना बनायी जा रही है ताकि  महिलाओं के हाथों को मजबूत किया जा सके। सचिव श्रीमती अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि आज के दौर में कोरोना के खात्मे के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जितनी जरूरी है उतना ही मानवीय साथ को बनाये रखना भी जरूरी है। इसी क्रम में सठियांव के रघुनाथ पुरा ब्लॉक रैदोपुर में 15 परिवारजनों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया।संस्था की सचिव अनामिका सिंह

आगे पढ़ें …

डीएम ने कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत जूम ऐप से पत्रकारों के साथ वार्ता किया

Posted: 17 Jul 2020 05:06 AM PDT

डाॅ0 धनन्यज पाण्डेय ने कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया 

आजमगढ़ 17 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय में कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जूम ऐप के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि हम लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी, जब तक कि कोविड-19 की वैक्सीन नही आ जाती है। हम जब भी फिल्ड में जायें तथा किसी की बाइट लेते समय सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें।
इसी के साथ ही डाॅ0 धनन्यज पाण्डेय द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने बताया कि

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages