आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 29, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : एक दर्जन नए स्थानों पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन

Posted: 29 Jul 2020 12:58 AM PDT

शहर में सिधारी और कटरा मुहल्ले समेत 05 और कांटेन्मेंट जोन बने

आजमगढ़ 29 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 28 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-ठण्डी सड़क मड़या नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-खैरातपुर रोड मुहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-रेलवे क्रासिंग नीबी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-राजस्व ग्राम सिरसाल, तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम बटसरा, तहसील सगड़ी, 6-राजस्व ग्राम गढ़वल, 7-अभिषेक श्रीवास्तव के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 8-इन्दु वर्मा के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, 10-राजस्व ग्राम भेदौरा, तहसील बूढ़नपुर, 11-राजस्व ग्राम बिजरवा, तहसील सगड़ी, 12-वार्ड नं0-04 आर्यनगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज में व्यक्तियों के कोविङ-19 से संक्रमित होने की पुटि है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बन्ध मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-जियालाल गुप्ता के मकान के आस पास, ठण्डी सड़क मड़या नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 2-अनिल गुप्ता के मकान के आस पास, खैरातपुर रोड मुहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 3-अनिल सिंह के घरर के आस पास, रेलवे क्रासिंग नीबी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम सिरसाल, तहसील निजामाबाद, 5-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम बटसरा, तहसील सगड़ी, 6-यादव बस्ती, राजस्व ग्राम गढ़वल, 7-अभिषेक श्रीवास्तव के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 8-इन्दु वर्मा के घर के आस पास के क्षेत्र, मुहल्ला कटरा, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, 10-मुख्य बस्ती, राजस्व ग्राम भेदौरा, तहसील बूढ़नपुर, 11-मजरा ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम बिजरवा, तहसील सगड़ी, 12-केजी हाउस, गोला बाजार, वार्ड नं0-04 आर्यनगर, नगर पंचायत कटघर लालगंज का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट

आगे पढ़ें …

मऊ में हो रहा था इलाज, आजमगढ़ पंहुचने पर मृत घोषित मरीज निकला पॉजिटिव

Posted: 28 Jul 2020 09:05 AM PDT

अतरौलिया बाजार में हनुमानगढ़ी के पास में रहने वाला था मृतक , सीएमओ ने बताया उसे हार्ट की समस्या थी , मरने के बाद निकला कोरोना संक्रमित 

आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हुई है यह बात अलग है की जनपद का ही निवासी मृतक मऊ जनपद में इलाज कराने के बाद वापस घर लाया गया था । मृतक अतरौलिया बाजार में हनुमानगढ़ी के पास में रहने वाला था। मऊ से आते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। अतरौलिया 100 बेड अस्पताल में सुबह एंटीजेन किट से की गई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अतरौलिया बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति को कुछ दिनों से सर्दी और

आगे पढ़ें …

अंतिम समय की राजनीति में खुद को ज़िंदा रखने को नई-नई नौटंकी कर रहें हैं रमाकांत -ब्रजेश यादव

Posted: 28 Jul 2020 07:40 AM PDT

आशा है की पूर्व सांसद सिर्फ नाम के आगे शूद्र लगाने से तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि शूद्रों की भलाई के लिए भी कुछ काम करेंगे -जिला उपाध्यक्ष , भाजपा 

आजमगढ़ :  पूर्व सांसद रमाकांत यादव द्वारा अपने नाम के आगे शूद्र जोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश यादव ने इसे पूर्व सांसद द्वारा की जाने वाली नई नौटंकी कहां है । उन्होंने पूर्व सांसद पर तंज करते हुए कहा कि मैं रमाकांत यादव जी को अपने नाम के आगे शूद्र जोड़ने पर उन्हें बधाई देता हूं। आदरणीय पूर्व सांसद जी पुस्तकों के अध्ययन के बाद कम से कम भारतीय समाज के चार वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शुद्र में से वे स्वयं को शूद्र

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षक बर्खास्त

Posted: 28 Jul 2020 07:29 AM PDT

जिले में एक ही पैन कार्ड नम्बर पर कूटरचित ढंग से नौकरी करने के मामले में हुई कार्यवाही 

आजमगढ़ : जिले में एक ही नाम व पैन कार्ड नम्बर पर कूटरचित ढ़ग से नौकरी करने के मामले में फंसे शिक्षकों के अभिलेखों की विभाग द्वारा समय देने के बावजूद मूल प्रमाणपत्रों की जांच न कराने पर सोमवार को महानिदेशक लखनऊ ने पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षकों से आहरित धनराशि की रिकवरी करने का बीएसए को निर्देश दिया है। जिले में कुल 28 शिक्षकों की एक ही नाम एवं पैन कार्ड पर वेतन ले रहे है। मामला प्रकाश में आने पर बीएसए ने ऐसे शिक्षकों को पत्र भेज कर बीएसए कार्यालय में अपने मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैक पासबुक व दो फोटो के साथ सत्यापन के लिए बुलाया था।13 शिक्षको ने अपने अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी। शेष 15 शिक्षकों को अपना मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराने के लिए बीएसए की तरफ से नोटिस भेज कर मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद उक्त शिक्षकों ने अपने मूल प्रमाण पत्रों

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक मनाएं बकरीद का त्योहार

Posted: 28 Jul 2020 07:22 AM PDT

एसडीएम निजामाबाद की अध्यक्षता में गम्भीरपुर थाने में हुई पीस कमेटी को बैठक 

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : बकरीद के त्यौहार को देखते हुए गंभीरपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक उप जिलाधिकारी निजामाबाद की अध्यक्षता में की गई बैठक में उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रतन सिंह ने कहा कि बकरीद का त्यौहार आप लोग शांतिपूर्वक मनाये। नमाज पढ़ने के लिये मस्जिद में

आगे पढ़ें …

मंडलीय कारागार परिसर में बनी अस्थाई जेल में पहले 21 दिन रखे जाते हैं नए बंदी - जिलाधिकारी

Posted: 28 Jul 2020 07:12 AM PDT

21 दिन पूर्ण होने के बाद ही उन्हें अस्थाई कारागार से निकाल कर मुख्य जेल में रखा जाता है- राजेश कुमार, डीएम  

आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश राजेश कुमार ने बताया कि कुछ समाचार माध्यमों में इस प्रकार की सूचना प्रकाशित हो रही है कि मंडलीय कारागार इटौरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में जबसे कोरोना के केस आने प्रारंभ हुए, उसी समय से मंडलीय कारागार परिसर में नये बंदियों को रखने के लिए

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : गोताखोरों ने दूसरे दिन नदी से निकाला डूबे बालक का शव

Posted: 28 Jul 2020 06:51 AM PDT

रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा मगरवी गांव में छोटी सरयू नदी में लापता हुआ था बालक 

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा मगरवी गांव में छोटी सरयू नदी में डूबे बालक का शव 22 घंटे बाद गोताखोरों ने कर लिया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अराजी अजगरा मगरवी गांव निवासी पीयूष यादव (10) पुत्र रामकृपाल यादव

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages