तहकीकात न्यूज़ |
- प्रमुख 5 नाग जिनके लिए मनाई जाती है नागपंचमी-
- गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद
- वाराणसी : जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 और जबकि 788 मरीज हुए स्वस्थ
- गोण्डा : व्यवसाई के 5 वर्ष के बेटे का अपहरण कर, अपहरणकर्ताओं ने चार करोड़ रुपए की मांगी फिरौती
- वाराणसी : संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश
- कानपुर : भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट..... चचेरे भाई की किया घायल..... गंभीर हालत में कानपुर रिफर.....
- वाराणसी : सामाजिक संगठनों द्वारा थाना कोतवाली में माक्स और सैनिटाइजर का वितरण
- बस्ती : पापी पेट ने मजबूर कर दिया है रोजी रोटी का सवाल है इसलिए ना मास्क है ना दो गज की दूरी
- श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण मुहूर्त पर उठे विवाद पर शास्त्रार्थ हेतु स्थान व अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को हम तैयार- स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
- कुशीनगर, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाटा नगर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
प्रमुख 5 नाग जिनके लिए मनाई जाती है नागपंचमी- Posted: 25 Jul 2020 12:57 AM PDT प्रमुख 5 नाग जिनके लिए मनाई जाती है नागपंचमी- व्यास उज्जैन से -✍ शेषनाग ******* शेषनाग के बारे में कहा जाता है कि इन्हीं के फन पर धरती टिकी हुई है यह पाताल लोक में ही रहते है। चित्रों में अक्सर हिंदू देवता भगवान विष्णु को शेषनाग पर लेटे हुए चित्रित किया गया है। दरअसल, शेषनाग भगवान विष्णु के सेवक हैं। मान्यता है कि शेषनाग के हजार मस्तक हैं। इनका कही अंत नहीं है इसीलिए इन्हें 'अनंत' भी कहा गया है। शेष को ही अनंत कहा जाता है ये कश्यप ऋषि की पत्नीं कद्रू के बेटों में सबसे पराक्रमी और प्रथम नागराज थे। कश्मीर के अनंतनाग जिला इनका गढ़ था। ऋषि कश्यप की पत्नीं कद्रू के हजारों पुत्रों में सबसे बड़े और सबसे पराक्रमी शेष नाग ही थे। उनकी सांसारिक विरक्त का कारण उनकी मां, भाई और उनकी सौतेली माना विनता और गरूढ़ थे जिनमें आपसी द्वेष था। उन्होंने अपनी छली छली मां और भाइयों का साथ छोड़कर गंधमादन पर्वत पर तपस्या करने को ही श्रेष्ठ माना। ब्रह्मा ने प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया और उन्हें पाताल लोक का राजा बान दिया। इसके अलावा उन्होंने भगवान विष्णु का सेवक बनना ही अपना सबसे बड़ा पुण्य समझा। शेषनाग के पृथ्वी के नीचे जाते ही अर्थात जललोक में जाते ही उनके स्थान पर उनके छोटे भाई, वासुकि का राज्यतिलक कर दिया गया। वासुकि ****** शेषनाग के भाई वासुकि को भगवान शिव के सेवक थे। नागों के दूसरे राजा वासुकि का इलाका कैलाश पर्वत के आसपास का क्षेत्र था। पुराणों अनुसार वासुकि नाग अत्यंत ही विशाल और लंबे शरीर वाले माने जाते हैं। समुद्र मंथन के दौरान देव और दानवों ने मंदराचल पर्वत को मथनी तथा वासुकी को ही नेती (रस्सी) बनाया था। त्रिपुरदाह के समय वह शिव के धनुष की डोर बने थे। वासुकि को *भविष्य ज्ञात था* कि आने वाले समय में नागकुल का नाश किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने नागवंश को बचाने के लिए उनकी बहन का विवाह जरत्कारू से कर दिया था क्योंकि वे जानते थे कि उनका पुत्र ही नागों के वंश को बचा सकता है। *जरत्कारु के पुत्र आस्तीक* ने जनमेजय के नागयज्ञ के समय सर्पों की रक्षा की थी। तक्षक ***** आठ प्रमुख नागों में से एक कद्रू के पुत्र तक्षक भी पाताल में निवास करते हैं। पाश्चात्य इतिहासकारों के अनुसार तक्षक नाम की एक जाति थी जिसका जातीय चिन्ह सर्प था। उनका राजा परीक्षित के साथ भयंकर युद्ध हुआ था। जिसमें परीक्षित मारे गए थे। तब उनके पुत्र जनमेजय ने तक्षकों के साथ युद्ध कर उन्हें परास्त कर दिया था। हालांकि पुराणकारों ने नागों के इतिहास को मिथक बनाकर उन्हें नाग ही घोषित कर दिया। तक्षक ने शमीक मुनि के शाप के आधार पर राजा परीक्षित को डंसा लिया था। उसके बाद राजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय ने नाग जाति का नाश करने के लिए नाग यज्ञ करवाया था। वेबदुनिया के शोधानुसार तक्षक का राज तक्षशिला में था। समुद्र के भीतर तक्षक नाम का एक नाग पाया जाता है जिसकी लंबाई लगभग 22 फुट की होती है और वह इतनी तेज गति से चलता है कि उसे कैमरे में कैद कर पाना मुश्किल है। यह सबसे भयानक सर्प होता है। कर्कोटक ******* कर्कोटक और ऐरावत नाग कुल का इलाका पंजाब की इरावती नदी के आसपास का माना जाता है। कर्कोटक शिव के एक गण और नागों के राजा थे। नारद के शाप से वे एक अग्नि में पड़े थे, लेकिन नल ने उन्हें बचाया और कर्कोटक ने नल को ही डस लिया, जिससे राजा नल का रंग काला पड़ गया। लेकिन यह भी एक शाप के चलते ही हुआ तब राजा नल को कर्कोटक वरदान देकर अंतर्ध्यान हो गए। शिवजी की स्तुति के कारण कर्कोटक जनमेजय के नाग यज्ञ से बच निकले थे *और उज्जैन में उन्होंने शिव की घोर तपस्या की थी*। कर्कोटेश्वर का एक प्राचीन उपेक्षित मंदिर आज भी चौबीस खम्भा देवी के पास कोट मोहल्ले में है। हालांकि वर्तमान में कर्कोटेश्वर मंदिर माता हरसिद्धि के प्रांगण में है। पद्म नाग ******** पद्म नागों का गोमती नदी के पास के नेमिष नामक क्षेत्र पर शासन था। बाद में ये मणिपुर में बस गए थे। असम के नागावंशी इन्हीं के वंश से है। दरअसल, जनमेजय के नाग यज्ञ से भयभीत होकर शेषनाग हिमालय पर, कम्बल नाग ब्रह्माजी के लोक में, शंखचूड़ मणिपुर राज्य में, कालिया नाग यमुना में, धृतराष्ट्र नाग प्रयाग में, एलापत्र ब्रह्मलोक में, कर्कोटक महाकाल वन और अन्य कुरुक्षेत्र में तप करने चले गए थे। उपरोक्त के अलावा महापद्म, शंख, कुलिक, नल, कवर्धा, फणि-नाग, भोगिन, सदाचंद्र, धनधर्मा, भूतनंदि, शिशुनंदि या यशनंदि तनक, तुश्त, ऐरावत, धृतराष्ट्र, अहि, मणिभद्र, अलापत्र, कम्बल, अंशतर, धनंजय, कालिया, सौंफू, दौद्धिया, काली, तखतू, धूमल, फाहल, काना, गुलिका, सरकोटा इत्यादी नाम के नाग वंश मिलते हैं। कुछ पुराणों अनुसार नागों के प्रमुख पांच कुल थे ******************** अनंत, वासुकी, तक्षक, कर्कोटक और पिंगला। कुछ पुराणों के अनुसार नागों के *अष्टकुल क्रमश* इस प्रकार हैं:- वासुकी, तक्षक, कुलक, कर्कोटक, पद्म, शंख, चूड़, महापद्म और धनंजय। अग्निपुराण में 80 प्रकार के नाग कुलों का वर्णन है ************ जिसमें वासुकी, तक्षक, पद्म, महापद्म प्रसिद्ध हैं। वेबदुनिया के शोधानुसार नागों का पृथक नागलोक पुराणों में बताया गया है। अनादिकाल से ही नागों का अस्तित्व देवी-देवताओं के साथ वर्णित है। जैन, बौद्ध देवताओं के सिर पर भी शेष छत्र होता है। असम, नागालैंड, मणिपुर, केरल और आंध्रप्रदेश में नागा जातियों का वर्चस्व रहा है। |
गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद Posted: 24 Jul 2020 10:27 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा गोंडा से अपहरण हुआ बच्चा सकुशल बरामद करनैलगंज/गोंडा जिले से शुक्रवार को करनैलगंज कस्बे से किडनैप किए गए व्यवसायी के पोते को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता घायल हुए हैं। एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सवा सात बजे यह सफलता मिली। एडीजी ला एंड आर्डर और एसटीएफ के एसपी मुठभेड़ स्थल पर मौजूद रहे। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ रात से ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगी थी। सीओ के मुताबिक शनिवार सुबह भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस से मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खम्भे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता गाड़ी से भागने लगे। पुलिस टीम पर फायर करते हुए । जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से अपह्रत बच्चे के साथ एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को जिला अस्पताल में भेजा गया है। बच्चे को अभी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में (1) सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा (2 )छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त (3)उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा (4)दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा |
वाराणसी : जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 और जबकि 788 मरीज हुए स्वस्थ Posted: 24 Jul 2020 10:04 AM PDT कैलाश सिंह विकास पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय भेलूपुर, पुलिस लाइन, रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी भुल्लनपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कर्मी सहित जिले में 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 25 हुए स्वास्थ्य पूर्वाहन तक 40 तथा सायं तक 139 सहित कुल 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 और जबकि 788 मरीज हुए स्वस्थ एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996 वाराणसी ।आज जिले में गुरूवार को सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 145 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1279 रिपोर्ट में से 139 सहित कुल प्राप्त 1424 रिपोर्ट में से 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 25 लोगों का सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरोँ के लिए डिस्चार्ज किया गया।इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1822 हो गया है। जबकि 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 996 है। जबकि 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज लक्ष्मी घाट, लंका, गणपति रेजीडेंसी शिवदासपुर, डीआईजी कॉलोनी, लहंगपूरा, खोजवा, चेतगंज, नर्सिंग हॉस्टल बीएचयू, राजघाट, सुश्रुत हॉस्टल लंका, ज्ञानवापी सुरक्षा, सुंदरपुर, आरकेपुरम कॉलोनी सुंदरपुर, अदित्ता नगर बीएचयू, नगवा लंका, पंचकोशी रोड सिकरौल भोजूबीर थाना शिवपुर, चौबेपुर, देवकी विहार कॉलोनी सलारपुर, नासिरपुर सुसुवाही, भदैनी, न्यू कॉलोनी खजूरी, बैंक कॉलोनी माधोपुर सिगरा, भगवानपुर, पार्वतीपूरी कॉलोनी गुरूबाग महमूरगंज, बीडीए कॉलोनी बड़ा लालपुर चांदमारी, शिव गौतम गार्डन कॉलोनी सुद्धिपुर राज टीवीएस के पास शिवपुर, सूरजकुंड, बंशीधर अपार्टमेंट फ्लैट नोसिगर, केदारेश्वर नगर कॉलोनी सामने घाट, प्लॉट नंबर-12 जवाहर नगर भेलूपुर, प्रफुल्ल नगर कॉलोनी लंका, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस भेलूपुर, पुलिस लाइन पांडेपुर, कोतवाली, खजूरी लालपुर, रिजर्व पुलिस लाइन वाराणसी, सिगरा, शील नगर कॉलोनी लेन नंबर 7 मयंक महमूरगंज, थाना मंडुआडीह, पीएचसी भेलूपुर, कृष्णानगर सामने घाट, चांदपुर चौराहा मंडुवाडीह, मंडुवाडीह चौराहा, अशोक विहार पहड़िया, सिकरौल, मछोदरी, तेलियाबाग, पैगंबरपुर सारनाथ, चोरापुर बड़ागांव बाबतपुर, रामेश्वर जनसा, महेशपुर मंडुवाडीह, विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, हुकूलगंज, हुकूलगंज लालपुर, भूलनपुर, प्रेमचंद नगर, जदूमंडी लक्सा, दशाश्वमेध, टकटकपुर, पलही पट्टी बाजार, चौकाघाट, लैंडमार्क टावर चांदमारी, शिवदासपुर, भोजूबीर, लोहता, किरिया रोड खोजवा, डिपार्टमेंट आफ़ ज्ञानकोलाजी आईएमएस बीएचयू, रोहनिया, पियारी चौकाघाट, डाफी बीएचयू, धान्यकोठी नगवा लंका, एलडी हाउस बीएचयू, दुर्गाकुंड, धरमशिला अपार्टमेंट भगवानपुर, सरायनंदन खोजवा, एसएसपीजी हॉस्पिटल, नॉर्मल स्कूल शिवपुर, कबीरचौरा, हथवा बंगला मकबूल आलम रोड, पंचगंगा घाट, शिवरतनपुर बजरडीहा, लक्सा, पांडेपुर, टेढ़ीनीम, हड़हासराय, डीआईजी कॉलोनी, मानमंदिर दशाश्वमेध, गंगोत्री विहार कॉलोनी लंका, मां भवानी नगर कॉलोनी शिवपुर, ईश्वरगंगी एवं पांडेपुर क्षेत्र से हैं। यह सभी क्षेत्र हॉटस्पॉट बनेंगे। |
गोण्डा : व्यवसाई के 5 वर्ष के बेटे का अपहरण कर, अपहरणकर्ताओं ने चार करोड़ रुपए की मांगी फिरौती Posted: 24 Jul 2020 10:01 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा व्यवसाई के 5 वर्ष के बेटे का अपहरण कर, अपहरणकर्ताओं ने चार करोड़ रुपए की मांगी फिरौती कर्नलगंज-गोण्डा। बदमाशों ने नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके गाड़ी बाजार मोहल्ले से एक बड़े व्यवसाई के 5 वर्ष के बेटे का अपहरण कर लिया और अपहरणकर्ताओं ने चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। घटना के बाद पूरे नगर में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित कस्बा पुलिस चैकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले नगर के गुटखा, पान मसाला, बीड़ी के एक बड़े व्यापारी हरी कुमार गुप्ता के पांच वर्षीय पुत्र नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि अल्टो कार से सरकारी विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए तथा मोहल्ले में सेनिटाइजेशन कराने व सेनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया। |
वाराणसी : संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश Posted: 24 Jul 2020 09:58 AM PDT कैलाश सिंह विकास जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के 6 शातिर अपराधियों के अर्जित किये गये लगभग दो करोड़ 54 लाख 71 हजार 945 रुपए धनराशि की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश वाराणसी । उत्तर प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के अभियान की कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद वाराणसी के 6 शातिर अपराधियों के विरुद्ध धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत आदेश पारित करते हुए अपराधियों के अर्जित किये गये लगभग दो करोड़ 54 लाख 71 हजार 945 रुपए धनराशि की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने थाना लालपुर पांडेपुर (कैंट) के हासिमपुर रामदत्तपुर निवासी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित का लगभग 60 लाख धनराशि लागत की अर्जित की गई हासिमपुर स्थित 81.78 वर्ग मीटर का क्रय किया गया दो मंजिला मकान, लमही परगना शिवपुर में 93.66 वर्ग मीटर में ओम प्रकाश मिश्रा के नाम से क्रय किया गया जमीन, पैशन प्लस मोटरसाइकिल, रायल इनफील्ड बुलेट तथा तलाशी में बरामद 1,00,520/-, थाना लालपुर पांडेपुर अंतर्गत संजय नगर कॉलोनी पहड़िया के संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की 1,56,12,240/- धनराशि रुपए की अर्जित की गई रमरेपुर में 600 वर्ग फीट में निर्मित पक्का मकान, रमरेपुर में ही 0.035 हेक्टेयर भूखंड पर निर्मित तीन मंजिला पक्का मकान, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल एक महिंद्रा स्कार्पियो, जैतपुरा थाना क्षेत्र की सराय गोवर्धन चेतगंज निवासिनी पूजा मिश्रा की 55 हजार मूल्य की एक स्कूटी, रोहनिया थाना क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी विनोद कुमार की 50 हजार मूल्य की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, शिवपुर थाना के खजुरी पांडेयपुर निवासी राजकुमार मौर्य की 36,99,430/- रुपए मूल्य की खजुरी नई बस्ती स्थित मकान तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबन शहीद निवासी अजय कुमार चौरसिया का 55,275/- मूल्य की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त करने का आदेश दिया है। |
Posted: 24 Jul 2020 09:51 AM PDT अरविन्द शर्मा । कानपुर देहात । भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट..... चचेरे भाई की किया घायल..... गंभीर हालत में कानपुर रिफर..... कानपुर । यूपी के कानपुर देहात में रिस्तो को तार तारकर एक दबंग भतीजे ने चाचा की निर्मम हत्या कर दी और चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे कानपुर रिफर कर दिया गया है। हत्या की वजह सिर्फ मामूली विवाद बताया जा रहा है। पूर्व की किसी बात को लेकर भतीजे सोमेन्द्र और नरेंद्र ने लोहे की रॉड से चाचा को मौत के घाट उतार दिया। वही चचेरे भाई को गंभीर रुप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया। वहीं आरोपी दबंग भतीजा परिवार और साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है ।साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस के आलाधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। मामला है अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मिशिरपुर गाँव का। जहां आज बीती रात राम औतार का भतीजा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राम औतार के घर जाकर उसकी पिटाई कर दी और लोहे के रॉड से सिर पर वार कर दिया जिससे रामऔतार की मौके पर ही मौत हो गई वही चीखपुकार सुनकर रामऔतार का बेटा अरविंद विरोध करने लगा तो उन लोगो ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से उसे कानपुर रिफर कर दिया गया। वही आरोपी मौके से फरार हो गए । हत्या की सूचना पर SP, ASP समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गया । मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर घायल बेटे अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है । वही भागे हुए लोगो की तलाश लगातार कर रही है । परिजनों के अनुसार सभी मृतक के भतीजे सोगेन्द्र और नरेन्द्र अपराधी किस्म और दबंग लोग है इससे पहले भी इन लोगो की शिकायत की थी जेल जाने के बाद ये बाहर आये और फिर से परेशान करने लगे । आज देर रात्रि सोगेन्द्र ने अपने भाई नरेंद्र और पिता राम भजन के मिलकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए है। |
वाराणसी : सामाजिक संगठनों द्वारा थाना कोतवाली में माक्स और सैनिटाइजर का वितरण Posted: 24 Jul 2020 09:45 AM PDT कैलाश सिंह विकाश सामाजिक संगठनों द्वारा थाना कोतवाली में माक्स और सैनिटाइजर का वितरण वाराणसी 24 जुलाई, प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार, इलेक्ट्रॉनिक डीलर एसोसिएशन, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल, एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के संयुक्त तत्वाधान मे प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री तिलक राज मिश्रा, मंत्री, श्री राजेश सोनी, महानगर अध्यक्ष गुलशन कपूर एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सर्राफ के नेतृत्व में मैदागिन स्थित थाना कोतवाली में करोना कॉल में मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले ड्यूटी रत जांबाज पुलिस कर्मियों के बीच मास्क और सेनीटाइजर का वितरण किया गया। उपरोक्त अवसर पर श्री तिलक राज मिश्रा , राजेश सोनी, गुलशन कपूर, रवि सर्राफ, प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के साथ हमारे शहर वाराणसी में जिस प्रकार से कोरोना ने तेजी से अपना पांव पसारना शुरू किया है। उससे अछूता हमारे थाने के पुलिसकर्मी भी नहीं हैं। लगातार दिन रात अपनी ड्यूटी निभाते निभाते हमारे शहर के कई थानों के पुलिसकर्मी भी इस महामारी कोरोना के जद में आ गए हैं। आज हम लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। और उनके बीच आकर उनको माक्स और सैनिटाइजर देकर उनका उत्साहवर्धन करते हैं। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास करता हूं की ऐसे जांबाज पुलिस कर्मी पूरी निष्ठा के साथ कोरोना की महामारी में अपने कर्तव्य को निभाते हुए लोगों में आत्मविश्वास का संचार पैदा करते रहेगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना कोतवाली के co श्री प्रदीप चंदेल, sho प्रमोद कुमार पान्डेय,तिलक राज मिश्र राजेश सोनी रवि सरार्फ गुलसन कपूर प्रदीप गुप्ता किशोर सेठ, कमल कुमार सिंह,गिरिश चंद्र बबलू प्रदीप सोनी बालमकुन्द सेठ सहित कई लोग शामिल थे। |
बस्ती : पापी पेट ने मजबूर कर दिया है रोजी रोटी का सवाल है इसलिए ना मास्क है ना दो गज की दूरी Posted: 24 Jul 2020 09:44 AM PDT राजित राम यादव , बस्ती पापी पेट ने मजबूर कर दिया है रोजी रोटी का सवाल है इसलिए ना मास्क है ना दो गज की दूरी बस्ती जिले में ऐसे कई जगह हैं जहां सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक मजदूर लाइन में खड़े होकर रोजी रोटी का तलाश करते हैं बस्ती शहर के कटरा मे मजदूरों की मंडी लगी हुई मजदूरों को नहीं पता है 2 गज की दूरी और मास्क लगाना । परिवार और खुद को जिंदा रखने के लिए बस रोजी-रोटी मिल जाए इसी की तलाश में दो-तीन घंटा खड़े रहते हैं मजदूर।मौजूदा सरकार के किए गए सारे दावे सिर्फ कागजों में सिमटे हुए हैं श्रम विभाग कार्यालय में बैठकर पंखे का हवा खा रहा है। बस्ती जिले में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के केसों को देखते हुए ऐसा लगता है इन मजदूरों का भगवान ही मालिक है। पूरे देश में 65% आबादी सिर्फ मजदूरों की है लेकिन फिर भी शासन प्रशासन के तरफ से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहाहै। ऐसी स्थिति में कई मजदूरों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की कि गांव में रोजगार नहीं है ऊपर से बरसात का मौसम और करोना की महामारी, मरता क्या न करता। |
Posted: 24 Jul 2020 09:33 AM PDT कैलाश सिंह विकास शास्त्रार्थ जनता मे फैले भ्रम को स्पष्ट करने की स्पष्ट विधा श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण मुहूर्त पर उठे विवाद पर शास्त्रार्थ हेतु स्थान व अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को हम तैयार- स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती वाराणसी । कहा गया है कि वादे वादे जायते तत्वबोधः अर्थात् वाद-विवाद और संवाद से ही सत्य तत्व निकलकर सामने आता है। प्राचीन काल से ही हमारे देश में सत्य पक्ष को स्थापित करने और असत्य पक्ष को हटाने के लिए शास्त्रार्थ की परिपाटी रही है। आज भी भले ही इसका वह प्राचीन स्वरूप न रहा हो पर वाद-विवाद को समाज में सत्य पक्ष की स्थापना के लिए स्वीकार किया गया है। आगामी 5 अगस्त 2020 को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण के लिए शिलान्यास का मुहूर्त काशी के आचार्य पण्डित गणेश्वर शास्त्री द्रविड जी ने निकाला है। उन्होंने 32 सेकेण्ड का मुहूर्त बताया है जिसके आधार पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया जाना निश्चित हुआ है। इस मुहूर्त को गलत बताकर पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने अपना विरोध प्रकट किया है। इस हेतु उन्होंने अनेक शास्त्रों से उद्धरण प्रस्तुत किए हैं और यह भी कहा है कि अशुभ मुहूर्त में किए गये कार्यों का दुष्परिणाम पूरे देश को भुगतना पड सकता है। पूज्य शंकराचार्य जी द्वारा मुहूर्त पर दिए गये वक्तव्य सोशल मीडिया सहित अखबारों और टेलीविजन के कुछ चैनलों पर प्रसारित हुए। तब से ही पूरे देश के विद्वान् और ज्योतिषी दो भागों में बॅट गये हैं। कुछ शास्त्र के अर्थात् शंकराचार्य जी के पक्ष को प्रमाण मान रहे हैं तो कुछ गलत मुहूर्त बताने वाले आचार्य द्रविड जी को। ऐसे में इस सम्बन्ध में किसका पक्ष सही और शास्त्रीय है यह जानने के लिए पूरा देश उत्सुक है। हमने समाचार माध्यमों से यह जाना कि काशी के श्री अंकित तिवारी नाम के ज्योतिषी ने आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड जी को शास्त्रार्थ की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। पूरे देश के सामने शास्त्र का सही पक्ष सिद्ध हो इस हेतु शास्त्रार्थ होना समय की मांग है। इस शास्त्रार्थ के आयोजन हेतु हम स्थान सहित अन्य व्यवस्था करने को तैयार हैं। शास्त्रार्थ का यह नियम होता है कि पहले दोनों पक्ष अपनी ओर से 5-5 नाम उपलब्ध कराते हैं। फिर उनमें से जो नाम दोनों पक्षों की ओर से आता है उन्हीं को शास्त्रार्थ का मध्यस्थ स्वीकार किया जाता है। इसके बाद तिथि, स्थान, समय एवं शास्त्रार्थ की शर्तें तय होती है और शास्त्रार्थ आरम्भ होता है। यदि मुहूर्त बताने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री जी और अंकित तिकजी दोनों उपर्युक्त बातें तय करें तो हम इस महत्वपूर्ण विषय पर शास्त्रार्थ के लिए श्रीविद्यामठ का स्थान और अन्य व्यवस्था करके को तैयार हैं। |
कुशीनगर, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाटा नगर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च Posted: 24 Jul 2020 09:04 AM PDT ईश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर कुशीनगर, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाटा नगर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च कुशीनगर(उ०प्र);पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में हाटा कोतवाली के कस्बे में अपरपुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स कोविड 19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा की भावना का एहसास दिलाया गया । पैदल गश्त के दौरान चौराहों, भीड़-भाड़ वाली आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग की गई तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा बेवजह घर से न निकलने एवं घर में रहने की अपील की गयी.....इस दौरान नवागत कोतवाल ज्ञानेन्द्र कुमार राय उपनिरीक्षक धर्मदेव चौधरी सहित पुरे थानें की फोर्स मौजूद रहे... |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |