सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 27, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


सीबीएससी बोर्ड की मिली मान्यता

Posted: 27 Jul 2020 06:48 AM PDT

सुलतानपुर। सेंट जोसेफ ग्लोरियस पब्लिक स्कूल देवराहर -धम्मौर को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता मिल गई है । विद्यालय के प्रबंधक ने बताया किया धम्मौर क्षेत्र का पहला सीबीएसई बोर्ड स्कूल है ।साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब क्षेत्र के अभिभावकों को हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड की शिक्षा हेतु बच्चों को दूर भेजने की आवश्यकता नहीं है।क्षेत्र के जेपी उपाध्याय, राधे यादव, सतीश पांडेय, महेंद्र उपाध्याय,सत्येंद्र यादव आदि ने खुसी जाहिर की है।

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच

Posted: 27 Jul 2020 06:40 AM PDT


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमे 3.5 प्रतिशत लोग ही पाॅजिटिव पाये गये। उन्होंने बताया कि एक दिन में 1 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटे मे कोरोना के 3578 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 26,204 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 42,833 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 4,073 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,803 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 270 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,91,899 सर्विलांस टीम द्वारा 1,38,07,273 घरों के 7,73,00,206 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 3,738 लोग होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि हर जनपद में स्टैटिक बूथ बनाये गये है जहां पर लोग अपनी जांच करा सकते है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, गमछा, दुपट्टा का प्रयोग करते हुए अपने मुॅह व नाक को अवश्य ढंके और दो गज की दूरी बनाये रखे। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में पाजिटिविटी की दर बहुत कम है। प्रदेश में लगभग 4 प्रतिशत पॉजिटिव दर है।

465 सैम्पल्स मैं 16 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई

Posted: 27 Jul 2020 06:26 AM PDT


सुलतानपुर।  मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 23 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 465 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 449 निगेटिव तथा 16 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में
राजपती उम्र 70 वर्ष पत्नी  खेताईलाल सोनकर, श्रीमती ललिता उम्र 45 वर्ष पत्नी स्व0 राजू सोनकर, रामजी सोनकर उम्र 32 वर्ष पुत्र राम दुलारे निवासी पुलिस लाइन सुलतानपुर में कोविड-19की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये स्व0 राजू सोनकर के सम्पर्क में आये थे। अभयराज सिंह उम्र 52 वर्ष पुत्र श्रीदेव सिंह एवं कु0 आर्या सिंह उम्र 23 वर्ष पुत्री अभयराज सिंह, निवासी तहसील कैम्पस कालोनी सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में पॉजिटिव आये राम सिंह लघु सिंचाई विभाग विकास भवन के सम्पर्क में आये थे। ओम प्रकाश उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व0 मातादीन निवासी, ग्राम नानेमऊ मोतिगरपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है वह दिनांक 17.07.2020 को हिसार हरियाणा से ट्रेन से चलकर दिनांक 19.07.2020 को सुलतानपुर पहुंचे हैं। आफताब आलम उम्र 40 वर्ष पुत्र जमाल अहमद निवासी म0नं0 242 शाहगंज चौक सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। शैलेन्द्र कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र हरिद्वारीलाल, निवासी लक्ष्मन कोतवाली नगर ओल्ड आई0टी0आई0 के पीछे सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो यूको बैंक में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर रामगंज अमेठी में कार्यरत है वर्तमान में यह दारू गोदाम वाली गली ऐशबाग लखनऊ में हैं। हिना उम्र 26 वर्ष पत्नी मेहताब एवं शमीम आयु 24 उम्र पत्नी खुर्शीद आलम, निवासी ईदगाह सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है यह दोनो महिलाएं गर्भवती हैं और वर्तमान में ग्राम मूगर जयसिंहपुर सुलतानपुर में हैं। सीमा उम्र 27 वर्ष पत्नी संदीप कुमार, ग्राम बहुरावां सरायगढ़ अमेठी जिनकी प्रसव दिनांक 27 जुलाई, 2020 को महामाया मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर में हुआ है इनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है, किन्तु इनका सैम्पल जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर से भेजा गया था इसलिए यह सुलतानपुर को पोर्टल पर अंकित है।अफसर बानो उम्र 30 वर्ष पत्नी एजाज अहमद म0नं0 415 अम्बेडकर पार्क के पास दरियापुर सुलतानपुर जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिनका प्रसव जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में हुई है और वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में भर्ती हैं। सतीश कुमार उम्र 34 वर्ष खानचन्द्र निवासी म0नं0 2269 शास्त्री नगर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। विनोद कुमार सोनी उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व0 रामजी सोनी म0नं0 460 खैराबाद दरियापुर सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में राम बाबू सोनी कोविड-19 पॉजिटिव के सम्पर्क में आये थे। मो0 इरफान उम्र 42 पुत्र रशीद निवासी म0नं0 957 खैराबाद सुलतानपुर में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। रितेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ी नाका में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। UPCOVID19TRACKS.IN PORTAL पर 02 केस अंकित किया गया है। अमन बाजपेयी उम्र 18 वर्ष पुत्र कौशल किशोर बाजपेयी निवासी ग्राम औरावा बनथरा लखनऊ है जिसका इलाज लखनऊ एस0जी0पी0 आई0 में चल रहा है किन्तु यह केस सुलतानपुर के पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है। ऐशनूर उम्र 17 वर्ष पुत्र मो0 रईश, निवासी रजवारे रामपुर चांदा पी0पी0 कमैचा सुलतानपुर जो वर्तमान में शताब्दी हास्पिटल के0जी0एम0यू0 लखनऊ में भर्ती है जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0 पी0एस 0एस0 फरीदीपुर  से 14 व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। मास्क लगाये, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें। 

कोविड-19 को देखते हुए 31 जुलाई तक आरटीओ ऑफिस बंद

Posted: 27 Jul 2020 04:54 AM PDT

सुलतानपुर।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला बाजपेयी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदया सुलतानपुर के आदेश दिनांक 24.07.2020 के क्रम में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत सम्पूर्ण लॉकडाउन जारी किया गया।उक्त के क्रम में उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय, सुलतानपुर में पंजीयन, फिटनेस, ट्रान्सफर व ड्राइविंग लाइसेन्स से सम्बन्धित समस्त कार्य दिनांक 25.07.2020 से दिनांक 31.07.2020 तक बाधित रहेगा।

अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने

Posted: 27 Jul 2020 04:24 AM PDT

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त धर्मवीर यादव पुत्र  शिवशंकर यादव निवासी पूरनपुर थाना लम्भुआ पुलिस ने जखनीकला पूरनपुर मोड़ के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त धर्मवीर  के कब्जे से 1 अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया  पुलिस ने ।लंभुआ पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

सर्वे टीम द्वारा डोर-टू-डोर किये जा रहे सर्वे कार्य का अवलोकन किया जिलाधिकारी ने

Posted: 27 Jul 2020 03:56 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन एवं सर्वे टीम द्वारा किये जा रहे सर्वे की हकीकत जानी जिलाधिकारी ने शहर स्थित डाकखाने चौराहे का निरीक्षण किया और जी0एन0 रोड पर खड़े होकर अपनी उपस्थिति में वैरीकेटिंग करवाई। तत्पश्चात करौंदिया मुहल्ले के वार्ड-1 में स्वच्छता, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि का अवलोकन किया। उन्होंने सर्वे टीम द्वारा डोर-टू-डोर किये जा रहे सर्वे कार्य का अवलोकन कर हकीकत जानी। तत्पश्चात मुहल्ला निरालानगर के वार्ड-22 का अवलोकन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने मुहल्लेवासियों से लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन तथा घरों में सुरक्षित रहने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में यदि सॉस फूलने, खॉसी, दमा, जुखाम, बुखार आदि के लक्षण प्रतीत होते हों, तो ऐेसे व्यक्ति स्वयं को कदापि न छिपायें, बल्कि कन्ट्रोल रूम को सूचित कर अपना एन्टीजेन टेस्ट करायें। उन्होंने टीम के सदस्यों द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य तथा कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने मुहल्लेवासियों से सर्वे टीम को सहयोग प्रदान करने की अपील की।  निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे।

2.हजार फीट नीचे जमीन में दबाया जाएगा एक टाइम कैप्सूल राम मंदिर के

Posted: 26 Jul 2020 11:02 PM PDT


 नई दिल्ली । राम जन्मभूमि  तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने रविवार को बताया कि राम मंदिर के हजारों फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल दबाया जाएगा, ताकि भविष्य में मंदिर से जुड़े तथ्यों को लेकर कोई विवाद न रहे. इस कैप्सूल में मंदिर का इतिहास और इससे जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी होगी. कामेश्वर चौपाल ने कहा कि, 'राममंदिर को लेकर चले संघर्ष और सुप्रीम कोर्ट में लंबे संघर्ष ने वर्तमान की और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सीख दी है. राम मंदिर निर्माण स्थल के 2,000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल रखा जाएगा, ताकि भविष्य में कोई भी राम मंदिर के इतिहास का अध्ययन करना चाहेगा तो उसे राम जन्मभूमि से जुड़े तथ्य मिल जाएंगे और इससे कोई नया विवाद पैदा नहीं होगा.' उन्होंने बताया कि कैप्सूल को एक ताम्र पत्र के अंदर रखा जाएगा. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 5 अगस्त को भूमि पूजन करेंगे और नींव की ईंट रखेंगे. कहा जा रहा है कि इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कैबिनटे मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, भूमि पूजन को दीवाली की तरह मनाए जाने की योजना है. कहा जा रहा है कि इस दिन पूरे देश में सभी घरों और मंदिरों को दियों और मोमबत्ती से सजाने का आयोजन किया जाएगा. ट्रस्ट ने पिछले हफ्ते अपनी दूसरी बैठक की थी. इस साल मार्च में 'राम लला' की मूर्ति को एक अस्थायी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को केंद्र सरकार को यह जमीन निर्माण के लिए देने को कहा था, इसकी जिम्मेदारी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दी गई है.

24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव केस सामने आए

Posted: 26 Jul 2020 10:28 PM PDT


नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 14 लाख के पार कर गया है। वहीं रविवार को इस महामारी से 708 मरीजों की मौत हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 14,35,453 मामले हैं। इनमें 4,85,114 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 9,17,568 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस महामारी से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत हो गई है।अकेले महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9431 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया।कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,371,276), ब्राजील (2,419,901) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

Post Bottom Ad

Pages