आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़: पति को मारने की साजिश में महिला सिपाही और दरोगा पर FIR

Posted: 30 Jul 2020 10:57 PM PDT

आरक्षी के हाथ लगा पत्नी और दरोगा का ऑडियो तो खुला मामला

सीओ सदर की जांच में सिपाही की पत्नी व दारोगा दोषी पाए गए

आजमगढ़ : अवैध संबंधों को लेकर महिला आरक्षी ने जबरन पति से रुपये की वसूली के लिए दारोगा से मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना तक बना डाली थी। पीडि़त पति की शिकायत पर एसपी ने जब सीओ से जांच कराई तो महिला सिपाही व दारोगा जांच में दोषी पाए गए। एसपी के आदेश पर आखिरकार शहर कोतवाली पुलिस ने पीडि़त सिपाही (पति) की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के बर्रे बोझ गांव निवासी यूपी पुलिस का आरक्षी है। उसकी शादी इसी वर्ष हुई है। उक्त आरक्षी की पत्नी आजमगढ़ जिले में डायल 112 में आरक्षी के पद पर तैनात है। पीडि़त सिपाही का आरोप है कि उसकी पत्नी का मिर्जापुर जिले के चुनार थाना पर तैनात एक दारोगा से अवैध संबंध चल रहा है। इसी अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने षडयंत्र के तहत उसके साथ शादी की थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी ने अवैध वसूली के इरादे से उस पर

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : जनाब ! यह ट्रेन की बोगी नही शौचालय है...

Posted: 30 Jul 2020 10:30 PM PDT

ऑवक गांव में रेल के डिब्बे की तरह बनाया गया शौचालय बना है आकर्षण का केंद्र

आजमगढ़ : शौचालय का ऐसा मॉडल दिया कि पूरे जिले में नजीर बन गया। क्षेत्र के ऑवक गांव में ग्राम पंचायत से बना शौचालय का मॉडल ग्राम प्रधान ने रेलवे के डिब्बे के तर्ज पर बनवा डाला है। जो बाहर से देखने में एक बारगी नहीं मालूम चलता है कि यह ट्रेन की बोगी है या शौचालय है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जनपद का ग्राम पंचायत आंवक यूं तो अवंतिकापुरी के नाम से विख्यात है। यहां के विद्यालय को सजाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालय को भी संवारने का जिम्मा उठाया गया है। ग्राम पंचायत निधि से गांव में शौचालय का निर्माण किया गया। शौचालय निर्माण को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खां ने जनपद में एक अलग रंग में ढालने की ठानी । पूर्ण रूप से व्यवस्थित इस शौचालय को ट्रेन के नीले रंग के डिब्बे का रंग दे दिया। यहां से गुजरने वाले इस शौचालय रूपी ट्रेन को एक बार रुक कर जरूर निहार रहे हैं।  भव्य शौचालय की

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 73 और मिले कोरोना पॉजिटिव,अब तक कुल 911 संक्रमित मिले

Posted: 30 Jul 2020 11:09 AM PDT

एसपी आवास में भी एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

आज़मगढ 30 जुलाई -- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 73 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। 02 पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया की
अब तक कुल 911 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 511 एक्टिव केस हैं, 387
मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 13 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना

आगे पढ़ें …

मास्क न लगा कर बाहर निकले लोगों का चालान काटें - प्रमुख सचिव

Posted: 30 Jul 2020 07:31 AM PDT

नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक ने शहर में सफाई और कप्तानगंज थाना के बछुवापार गांव में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव लिए प्रमुख सचिव, आयुक्त ग्राम्य विकास एवं नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक ने संत निरंकारी भवन हरबंशपुर के निकट गली एवं पुरानी जेल के निकट रैदोपुर नई बस्ती कालोनी में साफ-सफाई और कप्तानगंज थाना के बछुवापार गांव में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण।
नोडल अधिकारी ने बछुवापार गांव में ग्रामीणों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में जागरूक किया। बताया कि बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले, नहीं तो कोरोना वायरस महामारी फैलने का डर है। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। गांव में पौधारोपण किया। विकास कार्यो का बारीकी से

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : बैंक मित्र को तमंचा लगा कर 01 लाख रुपये व लैपटॉप लूटा

Posted: 30 Jul 2020 06:46 AM PDT

बुधवार की रात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रणमों गांव के पास हुई घटना

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रणमों गांव के पास बुधवार की रात एक बैंक मित्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर एक लाख रुपये व लैपटाप लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर तरगहना निवासी सुशील राम पुत्र संतलाल क्षेत्र के खनियरा (मौसिमगंज) में एक बैंक के माध्यम से बैंक मित्र का काम करता है। उसके यहां से क्षेत्र के लोग अपने खाते से पैसा

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : अलग अलग स्थानों पर सर्पदंश से वृद्ध और किशोर की मौत

Posted: 30 Jul 2020 06:20 AM PDT

कंधरापुर और महराजगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के अमिलहवा गांव में बुधवार की रात सोते समय 70 वर्षीय वृद्ध की सर्प दंश से मौत हो गई। इसके साथ ही महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर सर्विसिंग सेंटर पर सो रहे 17 वर्षीय किशोर को सांप ने डस लिया। निजी अस्पताल में किशोर की मौत हो गई। कंधरापुर थाना

आगे पढ़ें …

राममन्दिर शिलान्यास, त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस को लेकर कानून व्यवथा पर बैठक हुई

Posted: 30 Jul 2020 05:50 AM PDT

कुर्बानी किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थानों पर न हो- डीएम

अयोध्या की तरफ जाने वाली जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी
आजमगढ़ 30 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में 05 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर का शिलान्यास समारोह एवं बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाये जाने के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 05 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का समारोह आयोजित है, इस समारोह में वही व्यक्ति भाग लेंगे, जिनको आमंत्रित किया गया है, बिना आमंत्रण के कोई भी व्यक्ति अयोध्या नही जायेगा, इसके लिए अयोध्या की सीमा सील रहेगी। उन्होने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में नही होना है, जो भी हर्षाेल्लास/प्रतिक्रिया अपने घर में ही करें। जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या की तरफ जाने वाले जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी और जो भी व्यक्ति जायेगा, उसकी प्रापर जांच करने के बाद ही जाने की अनुमति दी जायेगी।
आगे जिलाधिकारी ने बकरीद के त्यौहार के दृष्टिगत सभी एसडीएम/सीओ को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से बकरीद के त्यौहार के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कुर्बानी किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थानों पर न हो, कुर्बानी के अपशिष्ट को नालों/सार्वजनिक स्थानों पर न फेंका जाय, कुर्बानी के अपशिष्ट का निस्तारण कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका /नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि कुर्बानी के अपशिष्ट को एकत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर व्यवस्था करायें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका /नगर पंचायतों को यह भी निर्देश दिये कि साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें एवं जल आपूर्ति की कहीं कोई समस्या न हो। सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ 05 व्यक्तियों से ज्यादा एकत्रित नही होंगे।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देश दिये कि उक्त त्यौहारों पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति करायें।
03 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाना है, रक्षाबंधन के त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करायेंगे।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी बकरीद के त्यौहार में लगे हुए हैं, वे एलर्ट मूड में रहें और अपने जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील रहेंगे। उन्होने थानोध्यक्षों को निर्देश दिये कि प्रत्येक थानों पर रिजर्व फोर्स की व्यवस्था पहले से ही कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि एण्टी राइअट इक्वीपमेन्ट के साथ तैयारी रखें।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि त्यौहार के दृष्टिगत पीवीआर वैन की ड्यूटी अपने सुविधानुसार लगा लें और प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करायें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीओ सिटी ईला मारन, समस्त एसडीएम/सीओ, व्यापार मण्डल व विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोरोना योद्धाओं के सम्मान व सामाजिक जागरूकता को कोरोना पर बन रही विश्व की सबसे बड़ी रंगोली

Posted: 30 Jul 2020 05:44 AM PDT

फाइन आर्ट सेंटर की 11 महिला कलाकार 10 घण्टे में एक हजार दो सौ वर्ग फीट की रंगोली बना रहीं हैं

वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने हजारों प्रविष्ठियों में फाइन आर्ट सेन्टर की डिज़ाइन सेलेक्ट किया

आज़मगढ़। वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा संसार भयभीत है।पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी व प्रशासनिक अदिकारी अथक परिश्रम करके समाज को इस भयंकर बीमारी से बचाने का युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं।इन कोरोना योद्धाओं के सार्थक प्रयास को नमन करने व लोगों को जागरूक करने के लिए फाइन आर्ट सेन्टर आज़मगढ़ की 11 महिला कलाकार 10 घण्टे में एक हजार दो सौ वर्ग फीट की रंगोली बना रहीं हैं। इसके सभी मानको पर पूर्ण होने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया अपने विश्व रिकॉर्ड में स्थान देगी।
फाइन आर्ट सेंटर की निदेशक डॉ लीना मिश्रा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से हम अपनी कला के माध्यम से विश्व रिकार्ड्स में आज़मगढ़ जनपद के नाम अंकित कराने के लिए प्रयासरत थे। हमारे कई प्रस्तावों के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया ने कोरोना वैश्विक महामारी पर रंगोली कला द्वारा इस कार्य की अनुमति दी।हजारों प्रविष्ठियों में फाइन आर्ट सेन्टर की डिज़ाइन सेलेक्ट हुई 30×40 फीट की रंगोली जिसे 10 घण्टे में 11 कलाकार लगातार काम कर पूरा करेंगे। इस रंगोली द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि पूरे विश्व में व्याप्त कोरोना से जनमानस को बचाने के लिए हाथ जोड़ कर अपील की जा रही है कि कृपया घर पर ही रहें।बहुत ज़रूरी हो तो ही बाहर निकले वो भी मास्क लगा कर।आपकी सुरक्षा के लिए डॉक्टर, नर्स, पुलिस एवं सफाईकर्मचारी कोरोना योद्धा की तरह आपकी जीवनरेखा की रक्षा में प्रयासरत हैं.

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: 'द प्रेस क्लब' ने पत्रकारों के हित के लिए शुरु किया मुहिम

Posted: 30 Jul 2020 04:17 AM PDT


क्लब ने दिवंगत छायाकार की पत्नी को सिलाई व पिको मशीन,गंभीर रोगों से उबरे दो पत्रकार साथियों को आर्थिक मदद प्रदान किया

आजमगढ़ : 'न कद बड़ा न पद बड़ा, मुसीबत में जो साथ आए वो सबसे बड़ा' की उक्ति को चरितार्थ करते हुए पत्रकार हित के लिए तत्पर संगठन द प्रेस क्लब ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को क्लब की मासिक बैठक रोडवेज स्थित होटल के सभागार में गुरूवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान एक दिवंगत छायाकार की पत्नी को सिलाई व पीको मशीन और दो आसाध्य रोग से पीड़ित रहे पत्रकार साथियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया। इसके साथ ही संगठन ने अपनी आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा किया। बैठक का संचालन ए.के राय ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन ने कहा कि जिस तरह सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपना शत प्रतिशत योगदान समाज को देता है लेकिन खुद पत्रकार अपने हितों के लिए जीवनपर्यंत जूझता रहता हैं। ऐसे में ही संगठन की

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 14 दिनो में नही मिला कोई संक्रमित , बन्द हुए ये 19 हॉटस्पॉट

Posted: 30 Jul 2020 03:12 AM PDT

शहर के इन पाँच स्थानों पर खत्म हुई कांटेन्मेंट जोन की कार्यवाही

आजमगढ़ 30 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : जिले में 17 और स्थानो पर बनाये गए कांटेन्मेंट ज़ोन

Posted: 30 Jul 2020 02:54 AM PDT

शहर के निराला नगर और मुबारकपुर पालिका क्षेत्र में भी घोषित हुए हॉटस्पॉट

आजमगढ़ 30 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 28 जुलाई को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम अतरैठ, तहसील बूढ़नपुर, 2-रविदास नगर, वार्ड नं0-3, नगर पंचायत महराजगंज, 3-राजस्व ग्राम नूरपुर सरायहाजी, तहसील सदर, 4-मुहल्ला पुरानी बस्ती, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 5-मुहल्ला पूरारानी समौधी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 6-निराला नगर मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-राजस्व ग्राम मलिक सुदनी, तहसील सदर, 8-कांशीराम आवास से उत्तर, राजस्व ग्राम चकगोरया, तहसील सदर, 9-राजस्व ग्राम धोरठ, तहसील सदर, 10-गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड कैम्प

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages