Pradesh Police Activity |
| हादसे को दे रहे हैं दावत जंजर लटकती एचटी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा Posted: 31 Jul 2020 01:03 AM PDT शुक्लागंज। गांधीनगर वार्ड 12 में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एलटी लाइन घरों के पास से निकली है विभाग की लापरवाही के कारण लोग दहशत में है। नगर के वार्ड 12 गांधीनगर मोहल्ले में एलटी लाइन की जर्जर तार लोगो के घर के पास से निकली है। एलटी लाइन काफी जर्जर है तार में कई जगह जोड़ लगे हुए है। एलटी लाइन कभी भी टूटकर गिर जाता है। जब कभी बिजली विभाग को मोहल्ले के लोग शिकायत करते है तब बिजली विभाग सिर्फ जुगाड़ करके तार को जोड़कर चले जाते है। तार में कई जगह जोर लगा हुआ है। गांधीनगर के लोगो ने बताया कि कई बार क्षेत्रीय सभासद से शिकायत कर चुके है लेकिन तार को कभी भी सुधारा नही गया। गली में निकलने पर डर लगता है। पता नही कब ये तार टूटकर गिर जाए क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि कई बार तार टूटकर गिर चुका है। लेकिन गलिमत यह रहती है उस समय कोई व्यक्ति उस गली से नही निकलता है। लोगो ने बताया कि करीब एक साल से एलटी लाइन की यह दुर्दशा है। एक तो तार नंगी है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गांधीनगर की ट्रांसफर के पहले वाली गली में तारों का लटकना लोगो की जान पर आफत बन सकता है। यहां के निवासी अंकित,राजू,विजय,सुनील समेत तमाम लोगो ने बताया कि उन्नाव जिलाधिकारी से भी शिकायत किया जा चुका है। फिर भी कोई सुनवाई नही हुई। हम लोग डरकर यहां जीवन यापान कर रहे है। वही इस सम्बंध में एक्सईएन उपेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि जांच कराकर तार को ठीक कराया जाएगा। |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
