ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Rewari News : महाशिवरात्रि आज चार महीने बाद शर्तों के साथ एक दिन के लिए खुले मंदिर. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिर में पहुंचकर जल चढ़ाया.
- Dumka News: विक्षिप्त युवक ने आत्महत्या की
- Bounsi News: जिला परिषद बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने से सभी को हो रही परेशानी
- Bounsi News: लॉकडाउन के दौरान सड़कों में पसरा रहा सन्नाटा
- Bounsi News: कोचिंग संस्थानों में नही हो रहा लॉकडाउन का पालन
- Pakur News: पाकुड़िया थाना के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान
- Dumka News : खाद्य सुरक्षा कानून बना मजाक, दो हजार आवेदकों को आज तक नही मिला हैं राशन कार्ड
- Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 60 लोगों का सैंपल लिया गया
- Pakur News: जिले में कुल 117 कोरोना पॉजिटिव, 54 हुए ठीक 63 पॉजिटिव
- Sultanganj News : राशन से वंचित गरीब परिवार एवम जरुरतमंदो को कब तक राशन और रोजगार मुहैया करायेगी सरकार - चक्रपाणि हिमांशु
- Pakur News: जिले में और पांच कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Bhagalpur News: किसनपुर में सड़क दुर्घटना में महिला सहित बाइक सवार जख्मी
- Pakur News: उप विकास आयुक्त राम निवास यादव ने किया आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर पाकुड़ का निरीक्षण
- Pakur News: लिट्टीपाड़ा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
- Pakur News: प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में उपविकास आयुक्त राम निवास यादव पंचायत में चल रहे विकास कार्य योजनाओं का समीक्षा पंचायत कर्मियों व मुखीया के साथ किया
- Sultanganj News : पानी निकासी के समस्या की माँग को लेकर, पदाधिकारीयों ने किया स्थल का निरक्षण
- Pakur News: हिरणपुर जेएसएलपीएस के द्वारा प्रशिक्षण भवन में बागवानी सखी और मित्रो को एक दिवसिय प्रशिक्षण दिया गया।
- Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर एसडीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान
- Pakur News: अपात्र कार्डधारियों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए जारी करें नोटिस
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित
- Pakur News: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिदातो मिशन मैदान में लगा सब्जी बाजार
- Pakur News: महेशपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदा 3 ट्रैक्टर को जब्त किया
- Pakur News: महेशपुर सीओ ने गुटखा और तंबाकू से बने उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया
- Pakur News: महेशपुर सीओ ने किया सोनारपाड़ा एवं दमदमा चेक पोस्टों का निरीक्षण
- Rewari News : कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती, अब कोरोना पॉजिटिव घर से बाहर निकला तो होगी FIR.
| Posted: 18 Jul 2020 08:43 PM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : आज सावन मास की महाशिवरात्रि का पर्व है. शिवरात्रि पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार महाशिवरात्रि पर कोरोना वायरस महामारी का असर देखा जा रहा है. जिस कारण मंदिरों में बहुत कम भीड़ देखी जा रही है. रेवाड़ी में लॉक डाउन में चार माह से बंद मंदिरों के कपाट आज एक दिन के लिए शर्तों के साथ खुले. श्रद्धालुओं ने भी सोशल डिस्टेंस समेत तमाम शर्तों के साथ मंदिरों में पहुंचकर बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है. रेवाड़ी के श्री घंटे स्वर महादेव मंदिर, श्री भूततेस्वर बारा पत्थर मंदिर समेत सभी छोटे बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. भक्त लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए. रेवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर एक दिन के लिए एसओपी का पालन करते हुए मन्दिरों को खोलने की छूट मिली. मास्क पहनकर श्रद्धालुओं को मंदिर में आने की अनुमती दी गई है. वहीं मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आए. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा पर रोक लगाई हुई थी जिस कारण सावन मास की महाशिवरात्रि पर हरिद्वार और गौमुख से से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त कावडीये नजर नहीं आए. महाशिवरात्रि पर रविवार को प्रात: 5 बजे से लेकर देर रात्रि 10 बजे तक मन्दिरों को खोलने की छूट प्रदान की गई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु एक-एक करके दो गज की दूरी के साथ पूजा करें। श्रद्धालुओं को प्रसाद व लंगर बांटने की अनुमति भी नहीं मिलेगी और न ही पवित्र जल बांटने व छिडकने की अनुमति होगी। पूजा स्थल या मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज कराना होगा। सभी पूजा स्थल या मंदिर प्रबंधन समिति को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चार जून 2020 को धार्मिक संस्थानों के लिए जारी की गई एसओपी की पालना करनी होगी। मंदिर प्रबंधन समिति को सलाह दी जाती है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को टोकन देने की व्यवस्था बनाए ताकि पांच से अधिक श्रद्धालु एक साथ प्रार्थना के लिए मन्दिर में प्रवेश ना कर सकें. जिलाधीश ने कहा कि मंदिर परिसर में दो गज की दूरी बनाएं रखना और फेस मास्क पहनना जरूरी है। आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान दो गज की दूरी बनाए रखें और मास्क लगाकर रखें ताकि करोना महामारी से बचाव हो सके। | ||
| Dumka News: विक्षिप्त युवक ने आत्महत्या की Posted: 18 Jul 2020 08:27 PM PDT ग्राम समाचार दुमका, ब्यूरो रिपोर्ट:- टोंगरा थाना क्षेत्र अंर्तगत वृंदावनी पंचायत के वृंदावनी गांव मे विगत दिवस वैशासुखड़ा जंगल में एक युवक ने अपने ही गमछे से स्वयं को फांसी लगाकर अपनी देह लीला समाप्त कर ली व्यक्ति की पहचान मछलिया के सिंदूरपुर गांव शंकर मुर्मू उम्र 26 साल के रूप में हुई है। वहां अपने घर से 4 दिन पूर्व ससुराल पत्नी लूतीका सोरेन को लाने पहुंचा था पत्नी लुतिका ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था शनिवार सुबह 4:00 बजे सोच के लिए जंगल की ओर गया काफी देर तक घर नहीं पहुंचे दमाद को खोजने के लिए परिजन परिजनों ने खोजबीन की परंतु शंकर कहीं नहीं दिखा दोपहर 12:00 बजे किसी ने पलाश के पेड़ पर लटकते हुए व्यक्ति की सूचना गांव में फैलाई । जब परिजनों ने जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गया । सूचना पाते ही टोंगरा थाना एस आई राम कुमार ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचकर यूडी केस दर्ज किया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। | ||
| Bounsi News: जिला परिषद बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने से सभी को हो रही परेशानी Posted: 18 Jul 2020 08:13 PM PDT ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।मूसलाधार बारिश की वजह से शनिवार को जहां किसानों के चेहरे खिल उठे। प्रखंड क्षेत्र में किसान अपने खेतों की जुताई और धान रोपनी में लग गए ।वहीं बारिश से जिला परिषद बाजार पानी पानी हो गया ।जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से भारी मात्रा में जलजमाव हो गया है। जिसकी वजह से फुटकर सब्जी विक्रेताओं के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गई है । मालूम हो कि यह फुटकर दुकानदार जमीन पर बैठकर सब्जी बेचने का काम करते हैं ।लेकिन जलजमाव के कारण यहां सब्जी बेचना काफी मुश्किल हो गया है ।हालांकि पानी निकल जाने के बाद भी समस्या बरकरार रहेगी। बजबजाती गन्दगी और दुर्गंध वाली कीचड़ में सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ सब्जियां खरीदने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी हो कि जिला परिषद मार्केट में जिला परिषद के द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है ।काम कर रहे है संवेदक के द्वारा गिट्टी, बालू रखने के साथ-साथ नीव खोदे जाने पर भारी मात्रा में मिट्टी निकालकर जहां-तहां रख देने से भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है ।स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पहले यहां जलजमाव नहीं होता था ।बारिश के साथ ही पानी बाहर निकल जा रहा था लेकिन दुकान के निर्माण होने के साथ ही पानी निकासी के सारे रास्ते बंद हो जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दुकानदारों ने जिला परिषद अध्यक्ष से पानी निकासी की मांग की है। मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी | ||
| Bounsi News: लॉकडाउन के दौरान सड़कों में पसरा रहा सन्नाटा Posted: 18 Jul 2020 08:13 PM PDT ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दूसरे दिन शनिवार को बौंसी बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही। बाजार की अधिकांश सड़कें खाली दिखी। वाहनों का आवागमन नहीं के बराबर देखा गया ।पुलिस के द्वारा मुख्य मार्ग पर गश्त की जा रही थी।संक्रमण का खौफ भी लोगों के चेहरे पर देखने को मिल रहा है। हालांकि अभी भी लोगों के द्वारा मास्क का समुचित प्रयोग नहीं किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक 5% लोग ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं,जबकि यह सभी के लिए अनिवार्य किया गया है।इसके लिए बिहार सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन के द्वारा जुर्माना भी निर्धारित किया गया है ।लेकिन स्थानीय अंचल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा उदासीन रवैया अपनाए जाने के कारण बिना मास्क प्रयोग किए ही लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। दूसरी ओर दोपहर में भी वैसी दुकाने है, जो अनिवार्य वस्तुओं की दुकानों की सूची में नहीं है वह खुली हुई मिली। मुख्य रूप से बौसी मुख्य बस स्टैंड पर पान मसाला के थोक विक्रेता बीरबल दास की दुकान खुली हुई थी। हालांकि संवाददाता को देखने के बाद उन्होंने अपने दुकान को बंद करने का प्रयास किया था। जबकि एक अन्य पान मसाला के थोक विक्रेता श्याम दास के द्वारा भी आधा शटर उठाकर दुकानदारी किया जा रहा था। ऐसे सब दुकानदारों की वजह से प्रखंड बाजार में संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है ।पुलिस प्रशासन को ऐसे सब लोगों पर सख्ती बरतने की जरूरत है। मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी | ||
| Bounsi News: कोचिंग संस्थानों में नही हो रहा लॉकडाउन का पालन Posted: 18 Jul 2020 08:13 PM PDT ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बिहार सरकार के द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिनमें अनिवार्य सेवा की वस्तुओं के दुकाने और अन्य आवश्यक चीजों को ही खोलने की अनुमति दी गई है ।खासकर धार्मिक स्थल के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है ।लेकिन बौसी बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में प्राइवेट कोचिंग संस्थानों द्वारा लॉक डाउन का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करते हुए पठन-पाठन जारी रखा गया है। जानकारी हो कि शिक्षा देने वाले शिक्षक की जब कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो ऐसे में इसकी रोकथाम कैसे हो पाएगी। बताया जाता है कि बौसी बाजार के दुमका रोड, छापोलीका धर्मशाला समीप, थाना मोड़ समीप, अचारज मोहल्ला समीप के अलावे प्रखंड के कई गांव में कोचिंग संस्थान खुलेआम चलाया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रदीप कुमार झा ने इस मामले में कहा कि राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले ऐसे शिक्षकों के द्वारा कोविड -19 जैसे वैश्विक महामारी में नियमों का पालन नहीं किया जाना अत्यंत निंदनीय है । उन्होंने कहा कि इस मामले में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी आगे आना चाहिए। यह उनकी भी जिम्मेदारी बनती है। देश हित में उन्हें भी लॉक डाउन का समर्थन करना चाहिए। मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी | ||
| Pakur News: पाकुड़िया थाना के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान Posted: 18 Jul 2020 10:14 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया पुलिस अधीक्षक पाकुड मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में पुलिस अधिकारी पीएसआई सतेंद्र यादव एवं जवानों की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया । मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं दो से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया । वहीं बंनोग्राम में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई । इस दौरान सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई । श्री यादव ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाई की जायेगी । बहरहाल वाहन जांच अभियान की खबर सुनकर वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया । ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Dumka News : खाद्य सुरक्षा कानून बना मजाक, दो हजार आवेदकों को आज तक नही मिला हैं राशन कार्ड Posted: 18 Jul 2020 10:11 AM PDT ग्राम समाचार, दुमका। लॉक डाउन अबधि में यहा के राशनकार्ड बिहीन दो हजार दो सौ लोग राशन कार्ड के लिये आवेदन दिया हैं। चार महीना के बाद भी उन लाभुकों के नाम पर राशन कार्ड निर्गत नहीं हुई है।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपीन किशोर कुण्डलना ने बताया हैं, की यहा रिक्ति नहीं रहने के कारण जरूरतमंद राशन कार्ड बिहीन आवेदकों को कार्ड बितरण नहीं हुई है।बीते दिन एम ओ ने सहायक आरक्षी निरीक्षक शम्भूनाथ चौधरी एबं पुलिस बल के साथ रघुनाथपुर मोड़ एबं एकताला गांव में भौतिक जांच कर अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने की कारवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया हैं।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उन लोगो को जुर्माना कर 7 जुलाई तक राशि जमा करने का आदेश दिया है।जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर मोड़ के अयोग्य लाभुक ने जुर्माना राशि जमा कर दिया हैं।पर निर्धारित तिथि के बाद भी एकताला गांव के चार लाभुकों ने आज तक जुर्माना राशि जमा नही की हैं।एक अयोग्य राशन कार्डधारी लखी रानी मंडल के नाम पर नियमित अनाज उठाब हुई हैं।जबकि उस राशन कार्डधारी लखी की चार साल पहले मौत हो गया हैं।मृतक लाभुक के नाम पर अनाज उठाव करना एक अन्य जांच का मामला बनता हैं।भौतिक जांच में इन सम्पन्न लोगों का दो मंजिला पक्का मकान, चार चक्का बाहन, पाया गया हैं। एम. ओ. ने बताया हैं कि यहां ऑनलाइन आबेदन करने बाले अधिकांश लोग गरीबी रेखा के उपर गुजर बसर करता हैं।राशन कार्ड निर्गत करने के पूर्ब भौतिक जांच करना होगा, अन्यथा पुनः अयोग्य लाभुक पी एच एच एबं अंत्योदय का राशन कार्ड निर्गत कराने सफल हो जायेगा। एम. ओ. से मिली जानकारी के अनुसार भौतिक जांच के बाद यहां के एक सो साठ अयोग्य लाभुक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया हैं।वही कई पीडीएस डीलर से मिली जानकारी के अनुसार आज भी यहा बहुसंख्यक अयोग्य लाभुक पी एच एच एबं अंत्योदय योजना का लाभ ले रहा हैं।यहां एक ही परिबार के पति, पत्नी एबं पुत्र के नाम पर पैरबी के बल पर राशन कार्ड निर्गत कराकर अनाज उठाब कर रहा है । गौतम चटर्जी ग्राम समाचार, रानीश्वर, दुमका | ||
| Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 60 लोगों का सैंपल लिया गया Posted: 18 Jul 2020 10:10 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़,।पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में गणपुरा में 35 लोगों का सैंपल लिया गया । साथ ही पाकुड़िया सी एच सी में 25 लोगों का सैंपल लिया गया इस तरह कुल 60 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया । इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं सी एच ओ विनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया । इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी सैम्पल को जांच हेतु पी एम सी एच धनबाद भेजा जायेगा । मौके पर डॉ नवल कुमार , लैब टेक्नीशियन नागेश प्रसाद, डॉ मंजर आलम, शिव शंकर कुमार, विनोद ढाका, अटल बिहारी वाजपेई आदि अन्य उपस्थित थे । ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत | ||
| Pakur News: जिले में कुल 117 कोरोना पॉजिटिव, 54 हुए ठीक 63 पॉजिटिव Posted: 18 Jul 2020 10:06 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़ न जिले में कोरोना के अब तक कुल 117 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक कुल 54 मरीज कोरोना का मात देने में सफल हुए हैं। वहीं, वर्तमान में 18.07.2020 तक कोरोना के कुल 63 एक्टिव मामले हैं। इनमें शनिवार शाम तक पांच नए पॉजिटिव मामले हैं। जिले में अब तक 7,413 लोगों की सैंपल जांच की गई है। कोरोना पॉजिटिव सभी मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती करवाया गया है। जहां दक्ष चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
| Posted: 18 Jul 2020 10:13 AM PDT ग्राम समाचार, सुल्तानगंज,भागलपुर : बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा की कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित, राशन से वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को कब तक मिलेगा राशन कार्ड एवं राशन| बिहार सरकार ने घोषणा किया था की गरीब परिवारों को 15 जुलाई 2020 तक राशन कार्ड एवं राशन मिलेगा। लेकिन यह घोषणा हवा-हवाई ही रह गई है। कुछ परिवारों को राशन कार्ड मिला भी है तो उसमें बहुत सारी त्रुटियां हैं। जैसे अधिकांश राशन कार्ड में पूर्व में जिनका है उसी का आ गया है। कुछ कार्ड में पति पत्नी का नाम है। उनके बच्चे का नाम नहीं है। किसी कार्ड में पति का नाम पत्नी का नाम और बच्चे का नाम नहीं है। कुछ इसी तरह अधिकांश कार्डों की स्थिति है| तथा उन्होंने आरोप लगाया की कर्मचारियों एवं बिचौलिया के माध्यम से पैसा वसूली भी की जा रही है । अधिकांश प्रवासी मजदूरों को राशन नहीं मिला है। जिन प्रवासी मजदूर को राशन मिला है उनका नाम सार्वजनिक किया जाए। राशन वितरण में वृहद स्तर पर घोटाला हो रहा है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इंदिरा आवास योजना में 25 से 30 हजार दलाल एवं इंदिरा आवास सहायक द्वारा वसूली की जा रही है तथा सुल्तानगंज प्रखंड में वी.डी.ओ., सी.ओ., एम.ओ., पी.ओ. राजस्व कर्मचारी, एवं प्रखंड कर्मचारी, भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। इन सब के खिलाफ राजद आंदोलन करेगी और इंसाफ के लिये लड़ाई लड़ेगी | ||
| Pakur News: जिले में और पांच कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 18 Jul 2020 10:00 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले में 05 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्ति को कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उसका समूचित ईलाज चल रहा है। मिले 05 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 63 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
| Bhagalpur News: किसनपुर में सड़क दुर्घटना में महिला सहित बाइक सवार जख्मी Posted: 18 Jul 2020 08:26 PM PDT | ||
| Pakur News: उप विकास आयुक्त राम निवास यादव ने किया आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर पाकुड़ का निरीक्षण Posted: 18 Jul 2020 09:50 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।क्वारंटाइन किए गए लोगों से किया संवाद, सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा, सेंटर प्रभारी को दिया जरूरी दिशा निर्देश सदर प्रखंड पाकुड़ स्थित आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार को उप विकास आयुक्त राम निवास यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने क्वारंटाइन में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। सेंटर की साफ – सफाई आदि का अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने क्रमवार सोशल डिस्टैंसिंग सुनिश्चित करते हुए सेंटर में क्वारंटाइन किए गए लोगों से संवाद किया। उनसे सेंटर में मिल रहे नाश्ता – भोजन आदि की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने डीडीसी को कहा कि सर, सेंटर पर नहीं कोई परेशानी। प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा ससमय उपलब्ध कराया जाता है नाश्ता व भोजन। केवल एक दिन पंद्रह मिनट विलंब से भोजन मिला था। शेष अन्य दिन ससमय नाश्ता व भोजन प्राप्त हुआ है। रह रहे लोगों ने प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में दिए गए सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि अगर कभी भी कोई समस्या हो तो सेंटर प्रभारी को उससे अवगत कराएं। उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने सेंटर प्रभारी को नियमित सेंटर परिसर - शौचालय आदि की साफ – सफाई सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। वहीं, रह रहे लोगों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार नाश्ता व भोजन ससमय मिले इसे सुनिश्चित करें। इसकी नियमित मानिटरिंग करने को कहा। ताकि कहीं कोई समस्या नहीं हो। मौके पर सेंटर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। | ||
| Pakur News: लिट्टीपाड़ा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान Posted: 18 Jul 2020 09:42 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर के समीप एसआई सुरेश उरांव के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया ।जिसमें दो पहिया वाहन के इनसोरेंस पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का कागजात का जाँच किया गया। साथ ही कहा सभी दो पहिया वाहन चालकों को ड्राइविंग के दौरान हेलमेट, मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। ओर कहा दोबारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और मास्क के कोई भी व्यक्ति दिखे तो करवाई किया जाएगा । ग्राम समाचार, जितेन मंडल लिट्टीपाड़ा | ||
| Posted: 18 Jul 2020 09:39 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में उपविकास आयुक्त राम निवास यादव पंचायत में चल रहे विकास कार्य योजनाओं का समीक्षा पंचायत कर्मियों व मुखीया के साथ किया।नवाडीह पंचायत में विकास योजनाओ की धीमी गति से चलने से डीडीसी काफी नाराज हुए और सहायक अभियंता साईमन हेम्ब्रम,कनीय अभियंता प्रदीप टुडू तथा रोजगार सेवक दिनेश साहा को जमकर फटकार लगाया। उन्होंने कहा सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में चाहे मनरेगा हो या प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की गति बहुत ही धीमी है। मस्टररोल नये योजनाओ में जनरेट नही हो रहा है । केवल पुराने योजनाओ में मस्टररोल निर्गत किया जा रहा है। वो भी केवल डोभा में निर्माण कार्य किया जा रहा है।ऐसी लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।अपनी जिमेदारी को समझे। अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहे। डीडीसी ने सहायक अभियंता साईमन से पूछा कि रांगा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य अभी तक क्यो शुरू नही किया गया है।सहायक अभियंता ने कहा लिल्टन लेबल तक निर्माण कार्य हो चुका है।डीडीसी ने कहा झुठ नही बोले ,अभी निर्माण कार्य ही शुरू नही हुआ है,तो लिल्टन कहाँ से बन गया। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य 15 दिन के अंदर हर हाल में पूरा करने का हिदायत दिया।वही नवाडीह पंचायत के मुखिया रानी से डीडीसी ने पंचायत में विकास योजनाओं की स्थिति की जानकारी मांगने पर कुछ जबाब नही दिया। ततपश्चात डीडीसी नवाडीह पंचायत के छोटा कलदम गांव में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने बड़ा गांदे पहाड़िया, जबरा पाहाडिया समेत आधा दर्जन लाभुको के जमीन में दो वर्ष पूर्व बना कम्पोस्ट पीट को देख कर नाराजगी व्यक्त किया ।कम्पोस्ट पिट में गड्डा में कम होने व मिट्टी भर जाने से डीडीसी नाराज हुए और रोजगारसेवक को पुनः गड्डा कराने का आदेश दिया। वही गाव में बन रहे पीएम आवास , शौचालय निर्माण व बिरसा आवास निर्माण के लाभुको को बुलाकर अपने अपने आवास को जल्द पूरा करने का दिशा निर्देश दिया। ग्रामीण वेदा पहाड़िया व गांदे पहड़िया द्वारा पीएम आवास निर्माण नही शुरू करने पर डीडीसी द्वारा कारण पूछने पर बताया स्टेट बैंक लिट्टीपाड़ा द्वारा हम दोनों के खाते से आवास की राशि लोन का बकाया राशि मे काट लिया है अब हमारे पास घर बनाने के लिए रुपया नही है। डीडीसी ने बीडीओ पंकज कुमार रवि को जाँच कर बैंक से आवास की राशि वापस करवाने का निर्देश दिया। डीडीसी ने ग्रामीणों की समस्या से भी रूबरू हुए। ग्रामीण पेयजल की कमी व पेंशन नही मिलने की शिकायत किया। उन्होंने बीडीओ को ग्रामीणों की आवयशता पर ध्यान देने का निर्देश दिया। ग्राम समाचार, जितेन मंडल लिट्टीपाड़ा | ||
| Sultanganj News : पानी निकासी के समस्या की माँग को लेकर, पदाधिकारीयों ने किया स्थल का निरक्षण Posted: 18 Jul 2020 09:38 AM PDT ग्राम समाचार , सुल्तानगंज , भागलपुर :प्रखंड के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सीतारामपुर गाँव के वार्ड संख्या पन्द्रह , सोलह , सत्रह, की जनता पानी निकासी की समस्या से परेशान है | स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की बरसात का मौसम आते ही पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाती है| पानी निकासी की समस्या को लेकर आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर आमजनों मे महामारी जैसे बीमारी फैलने का भय व्याप्त रहता है और साथ ही मच्छर आदि का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है | ग्रामीणों का आरोप है की जिस जगह से पानी की निकासी होती थी | उस जगह को अतिक्रमण कर देने से यह समस्या उत्पन्न हो गई है | जिसको लेकर जिला प्रसाशन से लगातार पानी निकासी की समस्या का मांग किया जा रहा है | समस्या की मांग को लेकर शनिवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार , नगर परिषद सभापति नीलम देवी ने स्थल का निरक्षण किया | निरक्षण के बाद पदाधिकारी ने जल्द ही समस्या के निदान का भरोसा ग्रामीणों को दिया है | रिपोर्ट मोहित कुमार, सुल्तानगंज , भागलपुर | ||
| Posted: 18 Jul 2020 09:33 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर के पुराने प्रखण्ड कार्यालय में जेएसएलपीएस के द्वारा शनिवार को प्रशिक्षण भवन में बागवानी सखी और मित्रो को एक दिवसिय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जेएसएलपीएस बीपीएम उज्ज्वल रविदास ,मनरेगा बीपीओ जगदीश पंडित ने बागवानी सखी मित्रो को भूमिका कार्यअनुभव , योग्यता, निगरानी, नियजोन प्रिकिया बागवानी मनरेगा के अंतर्गत वृक्षारोपण के बारे में बेहतर प्रबन्ध उनकी सुरक्षा देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही हरित ग्राम योजना के अंतर्गत बागवानी मित्र का प्रवधान के बारे में जानकारी दी गई। एसएफ ओमप्रकाश, एफटीसी प्रमोद कुमार सहित कई बागवानी मित्र मौजूद थे। | ||
| Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर एसडीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान Posted: 18 Jul 2020 09:15 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोविड - 19 के संक्रमण से बचने को लेकर आगामी 31 जुलाई तक लागू लॉकडाउन का कड़ाई से जिले में अनुपालन कराया जा रहा है। एसडीओ प्रभात कुमार ने पुरानी डीसी ऑफिस के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में मोटरसाइकिल में दो लोड, बिना मास्क, बिना हेलमेट पहनकर चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की है। यहां तक कि ऑटो में दो से अधिक यात्री ले जा रहे ऑटो को भी जब्त किया गया। एसडीओ ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन पर ही चलने का अपील कर रहे हैं ताकि किसी को भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा लगातार पुलिस हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने का अपील कर रहे है बावजूद कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं। बावजूद इसके जिले में दो पहिया वाहनों पर दो लोग बैठे दिख रहे हैं। इसी को देखते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पिछले दिनों को जिले में बनाए गए विभिन्न चेक पोस्टों पर सख्ती से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने को कहा। इसी के बाद जिले में वाहन जांच अभियान चलाया गया जहां दो पहिया वाहनों पर दो लोग सवार थे उन पर कार्रवाई की गई। जिला परिवहन कार्यालय कर्मियों ने वाहनों के दस्तावेज की भी जांच की। पुरानी डीसी मोड़ के पास वाहन जांच अभियान में कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहनों को चालान काटा। मौके पर एसडीओ के साथ एसडीपीओ अशोक कुमार, नगर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस जवान, परिवहन विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे। | ||
| Pakur News: अपात्र कार्डधारियों को राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए जारी करें नोटिस Posted: 18 Jul 2020 09:09 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शिव नारायण यादव ने शनिवार को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी प्रखंडों के सहायक गोदाम प्रबंधक, विपणन पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में डीएसओ ने खादय सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी राशन कार्ड के अपात्र लाभुकों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस निर्गत करने एवं उनका राशन कार्ड सरेंडर कराने का निर्देश दिया। ताकि गरीब – जरूरतमंदों को राशन कार्ड की योजना से जोड़ा जा सके। इसे सभी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह विपणन पदाधिकारी (एमओ) प्राथमिकता के तहत सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया कि गोदाम में खाद्यान्न का स्टाक नहीं रखेंगे। उठाव के बाद से ही डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) के माध्यम से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं तक खाद्यान्न पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आहर्ता रखने वालों तक पहुंचाने को कहा।इसके अलावा डीएसओ ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रवासी मजदूरों का खाद्यान्न चावल एवं गोटा चना के वितरण, आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत नॉन पीडीएस चावल वितरण, माह अप्रैल एवं मई के लिए नॉन पीडीएस लाभुकों के बीच चावल वितरण, नॉन पीडीएस लाभुकों के बीच माह अप्रैल व मई में वितरित लाभुकों की सूची, दाल वितरण, चीनी वितरण, नमक वितरण, किरासन तेल वितरण, डीलरो को देय किरसान तेल के कमिशन, डीलर के पे - आइडी बनाने, प्रखंड गोदाम में भंडारित विभिन्न खाध्य सामग्रियों के अध्यतन स्थिति, ऑन लाइन सप्लाई चेन मैनेजमेंट के तहत की गई ऑनलाईन इंट्री की अध्ययतन स्थिति, प्रखंड गोदाम की अध्ययतन भौतिक स्थिति, तीन माह से अधिक समय से निलंबित जन वितरण प्रणाली के विक्रेता से प्राप्त मंतव्य,सतर्कता समिति के गठन एवं उसकी बैठक, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत प्राप्त आवंटन की राशि हस्तांतरण करने एवं अद्यतन खाता संख्या संबंधित प्राप्त विवरण एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरण की क्रमवार समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। | ||
| Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 18 Jul 2020 09:07 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच शनिवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया। डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। | ||
| Pakur News: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिदातो मिशन मैदान में लगा सब्जी बाजार Posted: 18 Jul 2020 09:03 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। लॉकडाउन में लोगों की सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पाकुड़ प्रशासन ने जिदातो मिशन मैदान में शनिवार को सब्जी बाजार लगवाया। बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ आलोक वरण केसरी एवं थाना प्रभारी ने पर्याप्त दूरी पर दुकानें लगवाईं है। सब्जी विक्रेताओं को अलग – अलग बैठाया गया है। इसके साथ ही दुकानदार व ग्राहक के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था से दूरी भी बनी रहेगी और सामान भी मिल सकेगा। वहीं, पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों द्वारा दुकानदारों को मास्क, गमछा व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, महेशपुर में भी बीडीओ दिलीप कुमार द्वारा सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल करने के लिए माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। बाजार में सब्जी विक्रेताओं को अलग- अलग बैठाया गया। आम लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग (पारस्परिक दूरी) के महत्व से अवगत कराते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया। उल्लेखनीय हो कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में आगामी 31 जुलाई तक लाक डाउन लागू है। इस खतरनाक वायरस से केवल सर्तकता अपनाकर ही बचा जा सकता हैं। स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाए हैं। | ||
| Pakur News: महेशपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदा 3 ट्रैक्टर को जब्त किया Posted: 18 Jul 2020 08:57 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर पुलिस कप्तान पाकुड़ मणिलाल मंडल व जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास के निर्देश के आलोक में बीते कल शुक्रवार देर शाम तथा आन शनिवार सुबह अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर बालू लदा 3 ट्रैक्टर को महेशपुर पुलिस ने जब्त किया है। जब्त तीनों ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बीते कल देर शाम थाना क्षेत्र के गोलाबाड़ी गांव के समीप छापेमारी कर एक बिना नंबर का बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वही आज सुबह रोलाग्राम नदी घाट पर छापेमारी कर बालू लदा 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे तीनों जब्त ट्रैक्टरों की सूचना जिला खनन विभाग को दिया गया है। उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 18 Jul 2020 08:44 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल ने शनिवार को रद्दीपुर ओपी क्षेत्र में प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू से बने उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दरम्यान गंगाड्डा गांव में छापेमारी कर पिकुल (पिंकू) शेख का गुमटी नुमा दुकान में प्रतिबंधित गुटखा तथा पान मसाला मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही दुकानदार को चेतावनी देकर उसे छोड़ा दिया गया। सीओ रितेश जयसवाल ने बताया कि प्रतिबंधित गुटखा तथा पान मसाला के खिलाफ रद्दीपुर ओपी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां एक गुमटी नुमा दुकान से कुछ मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला जब्त किया गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: महेशपुर सीओ ने किया सोनारपाड़ा एवं दमदमा चेक पोस्टों का निरीक्षण Posted: 18 Jul 2020 08:39 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने शनिवार को अपने क्षेत्र अंतर्गत सोनारपाड़ा एवं दमदमा स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया। पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा दिए दिशा निर्देशों से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। बताया कि मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति, हाथ रिक्शा में चालक समेत मात्र एक यात्री, ई रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, पांच सीटर निजी वाहन में चालक समेत दो यात्री, 7 सीटर निजी वाहन में चालक समेत चार यात्री के ही यातायात के लिए अनुमति दी गई। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है। इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है। यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई पास के बिना नहीं करने दें। वैध ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। छोटे–बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 18 Jul 2020 06:16 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : यदि कोई कोरोना पॉजिटिव केस घर से बाहर निकलता हैं तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम व दूरभाष नंबर गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो घर पर आइसोलेट किए हुए हैं जिनके घर पर स्टीकर लगा हुआ है यदि वे स्टीकर को फाड़ते या उतारते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरडब्ल्यूए से बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव भी लिए। उपायुक्त ने कहा कि जो लोग दिल्ली, गुरूग्राम व मानेसर में जॉब करते हैं आरडब्ल्यूए उन लोगों की सूची जिला प्रशासन को दें ताकि उन पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि गली के आस-पास नजर रखें। यदि कोई कोरोना से संबंधित केस बाहर घूमता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं द्वारा कोरोना रोकने में सहयोग के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने बैठक में कहा कि यदि हम रेवाड़ी की तुलना गुरूग्राम से करें तो जनसंख्या के आधार पर हमारे केस अधिक हैं। इन केसों को कम करने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज उम्मीद करता है कि जो कोरोना पॉजिटिव हैं वे गलियों में न घूमें तथा घर पर ही आइसोलेट रहें तथा बाहर न निकलें। उन्होंने यह एक लम्हा है जो चला जाएगा। इससे डरने की जरूरत नहीं है। केवल जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अपने स्तर पर अपने क्षेत्र में किसी जगह पर कोविड सैंटर बनाना चाहती है तो वह बना सकती है। उस कोविड सैंटर में उस गली के ही पॉजिटिव केसों को रखा जाएगा जिसमें मेडिकल सुविधा प्रशासन की ओर से उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक में आरडब्ल्यूए ने डीसी के सामने कई समस्याएं रखीं जिन्हें सुनकर उपायुक्त ने ईओ नप को निर्देश दिए कि शहर में दिन के समय स्ट्रीट लाईट जलती है और जिस कर्मचारी की डयूटी उसे बंद करने व चालू करने की है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। पार्क मेनटेन न होने पर डीसी ने कहा कि जो रोहतक की कंपनी है उसकी पेमेंट रोक ली जाए तथा पार्क मेनटेन होने पर आरडब्ल्यूए द्वारा एनओसी देने पर ही उसकी पेमेंट की जाए। सफाई के बारे में उपायुक्त ने ईओ को निर्देश दिए कि रात के समय सफाई करवाएं तथा हर सेक्टर व वार्ड वाइज सफाई कर्मियों की डयूटी निर्धारित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा जो सीवरेज साफ करवाएं जाते हैं और गंदगी सडक़ों पर छोड़ दी जाती है। इसके लिए संबंधित विभाग व अधिकारी को सूचना दें कि वे गंदगी को वहां से उठा लें। इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र यादव, इओ नप विजयपाल, सीएमओ डा. सुशील माही, डा. विजय प्रकाश, रिपुदमन गुप्ता, एसके जोशी, मनीष चराया, राकेश भार्गव, गुरूदयाल सिंह नंबरदार सहित आरडब्ल्यूए के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |























