इंडिया न्यूज़ 365 लाइव - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 19, 2020

इंडिया न्यूज़ 365 लाइव

इंडिया न्यूज़ 365 लाइव


सरकारी कार्यालयों में अंकित हो विजिलेंश विभाग के टोल फ़्री नम्बर:-रविकान्त उपाध्याय

Posted: 18 Jul 2020 08:45 PM PDT



नेशनल एंटी करप्सन एण्ड क्राइम कट्रोल ब्यूरो

बेतिया : नरकटियागज नेशनल एंटी करप्सन एण्ड क्राइम कट्रोल ब्यूरो की बैठक का आयोजन राष्ट्रिय अध्यक्ष रविकान्त उपाध्याय की अध्यक्षता मे कृषि मार्केट शिवगंज नरकटियागंज कार्यालय मे हुआ, इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों मे विजलेंश विभाग के टोल फ़्री नंबर अंकित किए जाने की राष्ट्रीय मुहिम पर चर्चा की गई । इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कहा की सभी सरकारी कार्यालयों मे रिश्वत का बोलबाला है,चाहकर भी भ्रष्टचार से पीड़ित व्यक्ति शिकायत नही कर पता क्योकी उसे कोई जानकारी नही होती। इसी बात की मधेनजर रखते हुए  नेशनल एंटी करप्सन एण्ड क्राइम कट्रोल ब्यूरो द्वारा सरकारी कार्यालयों मे विजलेश विभाग के टोल फ़्री नम्बर अंकित करवाये जाने की राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाई है।उन्होने कहा की इस गम्भीर विषय पर राष्ट्रपति,प्रधान-मंत्री,मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियो को पत्र लिखे जायेंगे। उन्होने कहा की नेशनल एंटी करप्सन एण्ड क्राइम कट्रोल ब्यूरो । इस विशेष कार्य मे सहयोग करेंगा, उन्होंने कहा की आम जनता को भ्रष्टचार उन्मूलन के लिए जागरुक होना चाहीए। उन्होने कहा की सरकारी कार्यालयों के बाहर विजिलेंस के टोल फ़्री नम्बर अंकित होने से पीड़ित व्यक्ति भृष्ट अधिकारियो के खिलाफ शिकायत कर सक्ता है।

बिहार में कोरोना के कारण कोरोना योद्धाओं होने वाली मौत के लिए एक करोड़ रूपए की मुआवजा दे बिहार सरकार

Posted: 18 Jul 2020 04:16 AM PDT


पटना : हिंदू समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से मांग की है कि अगर बिहार में किसी भी कोरोना योद्धा जो लोग मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं उनकी मौत होती है तो सरकार मुआवजे के रूप में ₹1करोड़ का अनुदान दे साथ ही साथ बिहार में अगर किसी आम मरीज की मौत हो जाती है कोरो ना से तो उसे ₹15 लाख का मुआवजा दिया जाए साथ ही  रमेश कुमार सिंह ने राज्य की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया उन्होंने कहा कि बिना किसी तैयारी के बेमौत मरने के लिए चिकित्सकों को खड़ा कर दिया गया है राज्य के सरकारी हॉस्पिटलों में स्थिति काफी बदहाल है चिकित्सकों व अन्य चिकित्सा कर्मियों को किट तक उपलब्ध नहीं कराई गई है लोगों की भीड़ बढ़ रही है सरकार चुनाव की तैयारी में लगी  हैं बिहार की जनता मर रही है लोगों के आक्रोश का सामना सेवा में लगे कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है ऐसे में स्थिति और भी बदहाल होती जा रही है.

सर्राफा व्यवसायी सोहन प्रसाद के निधन पर वैश्य समाज ने शोक जताया

Posted: 18 Jul 2020 03:42 AM PDT


Motihari : शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी समाजसेवी सोहन प्रसाद"स्वर्णकार" का निधन आज अहले सुबह हो गया। विदित हो कि सोहन प्रसाद के निजी गाड़ी से कुछ दिनों पूर्व नील गाय टकड़ा गया था, जिसमें उनको सीने में अंदरूनी चोट आया था।उसके बाद से उन्हें सीने में दर्द रहने का शिकायत रहता था। आज सीने में अचानक दर्द हुआ,जिन्हें अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिये।सोहन प्रसाद के निधन पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल एंव प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सोहन प्रसाद की मृत्यु वैश्य समाज के लिए अपूरणीय क्षति है,वे काफी मृदुभाषी एंव मिलनसार व्यक्ति थे।उनके निधन पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ,कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी,प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल,प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है।वहीं वैश्य समाज के शिवहर सांसद रमा देवी,सांसद संजय जायसवाल,बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार,विधान पार्षद बबलू गुप्ता,विधायक लालबाबू गुप्ता,पूर्व विधायक पवन जायसवाल,श्यामबिहारी प्रसाद,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष पति भोला गुप्ता,प्रदेश महासचिव कमलेश चौधरी,पवन सर्राफ,दीपक बंका,प्रदेश सचिव उमाशंकर जायसवाल,दिवाकर गुप्ता,दुर्गा भास्कर,जिलाध्यक्ष धनराज प्रसाद साहू,नगर अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता,जिला प्रधान महासचिव देवनारायण गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष केशव कृष्णा,मनोज कुमार,जिला महासचिव संजय प्रसाद,परमेश्वर सर्राफ,नगर प्रधान महासचिव धीरज सर्राफ,जयकिशन सर्राफ,बबलू जायसवाल आदि ने शोक संवेदना प्रकट किया है।प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल ने कहा कि सोहन प्रसाद का अचानक इस तरह से जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

सुगौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एक क्विंटल गंजा जब्त ।

Posted: 18 Jul 2020 03:10 AM PDT



Munna Kumar
Motihari : सुगौली स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के नेतृत्व में एक क्विंटल गांजा से लदी ट्रक को पकड़ा। जानकारी के अनुसार सुगौली से रक्सौल जाने वाली मुख्य पथ पर चिलझपटी के समीप से पुलिस  ने सूचना के आधार पर चालक, सह चालक को ट्रक के साथ पकड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर आ रही है,उसके बाद पुलिस बल के साथ चिलझपटी के समीप वाहन जांच की जा रही थी। इस बीच रक्सौल की ओर से आ रही तीव्रगति से ट्रक को रोकने को कहा गया,लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। तब उसपर शक हो गया और ट्रक, चालक व सह चालक को पकड़ लिया गया। ट्रक पर लदी समान की जांच की गई तो तेरह पॉकेट में रखी करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए चालक रामगढ़वा थाना के बुढ़वा निवासी भीम साह व सह चालक बंजरिया थाना के अजगरी मठ,चैलाहा निवासी राकेश भगत के रूप में की पहचान हुई है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और तस्कर की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार चालक व सह चालक को जेल भेजा जाएगा। ट्रक को जब्त कर आवश्यक करवाई की जा रही है। मौके पर पुलिस निरीक्षक राणा रणविजय कुमार,ए एस आई हेमंत कुमार, व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Post Bottom Ad

Pages