ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 29, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: 8 वर्षीय बच्ची की कुँए में गिरने से मौत

Posted: 29 Jul 2020 09:57 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव के 8 वर्षीय बच्ची की कुएं में डूब जाने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बुधवार का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाना के घर पर रहकर बच्ची एसबीपी विद्या विहार की तीसरी क्लास में पढ़ती थी। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर बच्ची के नाना बबलू यादव खेत पर काम कर रहे थे।

लोगों ने बताया कि बच्ची अपने नाना के पास किसी कारण बस गई थी कि वापसी में अपने नाना के द्वारा दिए खीरे को लेकर वापस घर की ओर आ रही थी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि घर के पास ही एक कुआं है और रास्ता दोनों समान होने के कारण बच्ची बगल से जाने लगी रास्ता कीचड़ से भरा होने के कारण बच्ची का पैर फिसल जाने से बच्ची कुएं में जा गिरी और अधिक पानी होने के कारण 8 वर्षीय बच्ची साक्षी कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। शाम होने के बाद बच्ची के नाना बबलू यादव के द्वारा अपनी नातिन की खोजबीन करने पर ग्रामीण कुए के पास पहुंचे तो ग्रामीणों ने कुएं में खीरा तैरते देखा, इससे बच्ची के नाना को अंदेशा हुआ और ग्रामीणों के द्वारा कुएं में उतरकर बच्ची के शव को खोज कर निकाला गया। बच्ची के नाना बबलू यादव से पूछने पर बताया कि बच्ची का घर तिवारी चक है। बच्ची के पिता भरत यादव को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वह काम करने दिल्ली जा रहा था। लेकिन अपने बच्ची की मौत का खबर पाते ही वह रास्ते से ही वापस आ रहा है। वही बच्ची की मां बिजली देवी और परिवार के लोगों का रो-रोकर कर बुरा हाल है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी।

GoddaNews: उप विकास आयुक्त ने पीएमएवाई-जी का समिक्षात्मक बैठक की

Posted: 29 Jul 2020 08:46 PM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  डीआरडीए स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव के द्वारा मनरेगा एवं PMAY-G से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उप विकास आयुक्त के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिए गए जिले में पूर्व में चली आ रही योजनाओं को पूरी तरह से जांच कर उनको यथाशीघ्र चालू कराएं। उप विकास आयुक्त  के द्वारा बताया गया कि जिले में विरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत दो-तीन दिन के अंदर सभी जगह पौधारोपण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। मनरेगा अंतर्गत हर पंचायत में योजनाएं चालू रखी जाए हर पंचायत में कम से कम 10 से ऊपर योजनाओं को प्रतिदिन चालू किए जाएं। समीक्षा के क्रम मे महोदया के द्वारा बताया गया कि पीएमएवाई जी के अंतर्गत वर्ष 2021 के लिए निबंधन एवं जिओ टैग साथ ही साथ जिनका अकाउंट फ्रीज हो गया है उनका फर्स्ट स्टॉलमेंट रिलीज किया जाए। डिलेड हाउस को विशेष कर ध्यान देने की आवश्यकता है एवं उन्हें जल्द पूर्ण किया जाए। महोदया के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि मुखिया एवं पंचायत सचिव के माध्यम से कार्यों की जानकारी प्राप्त कर कार्य संपन्न कराएं। जिले के विभिन्न प्रखंडों में योजनाओं की समीक्षा के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, एमआईएस नोडल गौतम कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

GoddaNews: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु किया गया प्रचार प्रसार

Posted: 29 Jul 2020 08:35 PM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 29.07.2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निदेशानुसार जिला जनसंपर्क के विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा  विवेक सुमन के द्वारा मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु जिलेवासियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण अत्यधिक पांच लोगों को एक जगह एकत्रित होना मना है एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए निषेध किया गया है।जिलेवासियों के द्वारा सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाएं ।उन्होंने जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को घर से बाहर जाने पर मास्क उपयोग नितांत आवश्यक है । साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी अवश्य करें। वैसे लोग जो मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करते पाए जाएंगे उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों के द्वारा भी कोराना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले वासियों से अनुरोध किया गया कि आप अपने घर से बाहर ना निकले, अगर बहुत जरूरत है तभी घर से निकले ,पूरे चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क, रुमाल, गमछा ,या साफ कपड़े से ढककर रखें ।
जिलेवासियों के द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।


GoddaNews: दक्षता विकास प्रशिक्षण संपन्न

Posted: 29 Jul 2020 08:19 PM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" का सफलतापूर्वक आज समापन हो गया। प्रशिक्षण का विषय "फलों एवं सब्जियों का प्रसंस्करण और मूल्य संवर्द्धन" है। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क देकर सामाजिक दूरी नियम का पालन कराते हुए सभागार में बैठाया गया। कार्यक्रम में प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों से कहा कि फल एवं सब्जियां मानव आहार का एक आवश्यक घटक है। फल और सब्जियों का प्रसंस्करण में उद्यमिता के विकास की अपार संभावनाएँ हैं। फल एवं सब्जियां मौसमी होती हैं और किसी खास मौसम में इनकी प्रचुर मात्रा उपलब्ध होती है। अत: प्रसंस्करण द्वारा इन्हें मूल्य संवर्द्धन सहित इनकी भंडारण क्षमता को बढ़ाकर उपयोगी उत्पाद के रूप में आमदनी एवं स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाया जा सकता है। गृह वैज्ञानिक डाॅ. प्रगतिका मिश्रा ने प्रवासी श्रमिकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में फलों एवं सब्जियों के प्रसंस्करण एवम् मूल्य संवर्द्धन करके जैम, जेली, अचार, चटनी, स्क्वास, फलरस, सूखी हुई एवं प्रशीतित फल एवं सब्जियाँ तथा डिब्बा बन्द फल एवं सब्जियाँ, मूंगफली की चिक्की आदि तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। ओल का मूल्य संवर्द्धन करके अचार, बर्फी, भुजिया, लड्डू, हलवा, रसगुल्ला बनाकर बाजार में आसानी से बेचकर जीविकोपार्जन किया जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने ग्रमीण कृषि मौसम सेवा कार्यक्रम के तहत मेघदूत एप को मोबाइल में इंस्टाॅल करके मौसम सम्बन्धित तुरंत जानकारी प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी। इलाहाबाद बैंक के वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी अनूप कुमार ने प्रवासी श्रमिकों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। प्रवासी श्रमिक गायत्री कुमारी, श्यामानन्द कुमार, मनीष कुमार रविदास एवं बबलू दास ने प्रशिक्षण से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किया। सभी प्रवासी श्रमिकों को प्रमाण पत्र एवं सहजन का पौधा वितरित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ. रितेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ. सूर्यभूषण, डाॅ. हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ. अमितेश कुमार सिंह, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, शक्ति कुमार गुप्ता मौजूद रहे। लवली कुमारी, बसंत रविदास, संतोष कुमार मंडल, उत्तम कुमार सिंह समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Bhagalpur News: अकबरनगर में आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता परेशान

Posted: 29 Jul 2020 08:12 PM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर।अकबरनगर सहित दर्जनों गांवों में बुधवार को सात से आठ घण्टे तक बिजली गुल रहने के कारण लोग परेशान रहे। पिछले तीन दिनों से बिजली में भारी कटौती के कारण अकबरनगर,श्रीरामपुर,खेरैहिया, इंग्लिश चिचरौंन, राशिदपुर, आलमगीरपुर, सिमराहा, भवनाथपुर सहित विभिन्न इलाकों के दिनभर व्याकुल रहे। मंगलवार की रात जहां इलाके में पूरे पांच घंटे बिजली गुल रही वही बुधवार को आठ घण्टे तक बिजली गुल रही। बुधवार को भी बिजली ने कुछ देर तक ही दर्शन दिए। पूरी रात उमस भरी गरमी ने लोगों का सुख-चैन छिन लिया है।

दिन और रात में बिजली के आंख मिचौली के कारण स्थानीय लोगो मे आक्रोश है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से ग्रामीणों की नींद हराम हो रही है। गर्मी के कारण देर रात तक लोग घर से निकल कर बाहर घूमते  रहते है। बिजली नही होने से इन्वर्टर भी दो-तीन घंटे में ही जवाब दे गया। ऊपर से बिजली कटौती ने दिनचर्या ही बिगाड़ कर रख दी। हाल यह रहा कि मोटर नहीं चलने से सुबह और शाम पानी की दिक्कत पैदा हो गयी। बिजली कटौती से व्यवसायी, नौकरीपेशा, छात्र, गृहणी सभी परेशान दिखे। बिजली नही रहने के कारण किसान अत्यधिक परेशान रहते है।

Pakur News: कोरोना को दी मात, 11 को भेजा गया घर

Posted: 29 Jul 2020 10:13 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। बुधवार को जिले के कोरोना के 11 मरीजों ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने सभी को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। आज आई फॉलोअप रिपोर्ट में से 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा से पांच एवं कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हास्टल पाकुड़ से छह कुल 11 निगेटिव आए मरीजों को क्रमवार एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 94 है

Pakur News: अमड़ापाड़ा इण्डेन ग्रामीण वितरक के गेस गोदाम से चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ कर किया गैस चोरी

Posted: 29 Jul 2020 10:08 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़।अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड़ स्थित इण्डेन ग्रामीण वितरक के गेस गोदाम से बीते मंगलवार की देर रात को चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ कर खाली और भरा हुआ गैस चोरी का मामला प्रकाश में आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा इण्डेन ग्रामीण वितरक के गेस गोदाम में बुधवार की सुबह टेम्पू चालक गैस डिलेवरी के लिए गोदाम पहुँचा। टेम्पू चालक को गैस रखे गए गोदाम के गेट का ताला टूटा हुआ मिला। चालक ने इसकी सूचना इण्डेन ग्रामीण गैस वितरक के संचालक मनोज कुमार भगत को दिया गया. सूचना मिलते ही संचालक कर्ता मनोज भगत गैस गोदाम पहुँचे. गेट का ताला टूटा हुआ पाया। गैस गोदाम से कुल 27 खाली और 8 भरा हुआ सिलेंडर गायब पाया। वहीं गैस गोदाम के चार दिवारी के पीछे 12 गैस से भरा सिलेंडर फेका हुआ पाया। साथ ही घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही एसआई विनोद कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई मिथुन कुमार, मुकुल भगत, संतोष कुमार ने गैस गोदाम पहुँचकर मामले की जानकारी ली। इस बाबत थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मनोज भगत के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही हैं।

Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित

Posted: 29 Jul 2020 10:01 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच बुधवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है।

Pakur News: कार्यपालक दंडाधिकारी ने किया सोनारपाड़ा एवं दमदमा चेक पोस्टों का निरीक्षण

Posted: 29 Jul 2020 09:58 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी प्रमोद दास ने बुधवार को महेशपुर अंतर्गत सोनारपाड़ा एवं दमदमा स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने पंजी की जांच की और उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को बताया कि मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति, हाथ रिक्शा में चालक समेत मात्र एक यात्री, ई रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, पांच सीटर निजी वाहन में चालक समेत दो यात्री, 7 सीटर निजी वाहन में चालक समेत चार यात्री के ही यातायात के लिए अनुमति दी गई। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है। इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है। यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध मुवमेंट पास के बिना नहीं करने दें। उनका पूरा विवरण रजिस्टर एवं डाटा बेस में अपलोड करें। छोटे- बड़े सभी वाहनों की जांच करें। मेडिकल टीम द्वारा मुवमेंट पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है


Pakur News: जिले में और 11 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 29 Jul 2020 09:54 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को जिले में 11 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्तियों को कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। इनमें पाकुड़ प्रखंड से नौ, अमरापाड़ा प्रखंड से एक एवं हिरणपुर प्रखंड से एक शामिल है। मिले 11 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 105 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

Pakur News: उपायुक्त ने किया डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग कमेटी की बैठक

Posted: 29 Jul 2020 09:48 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के मैनेजिंग कमेटी की बैठक की। बैठक में डीएमएफटी फंड में उपलब्ध राशि। समिति द्वारा स्वीकृत योजनाओं व उसके प्रगति की क्रमवार उपायुक्त ने समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास ने डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति से कमेटी के सदस्यों को अवगत करवाया। उपायुक्त ने चल रही परियोजनाओं के प्रगति में तेजी लाने को कहा। वहीं, सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार उपलब्ध राशि को खर्च करने को कहा। मौके पर पुलिस अधीक्षक मणी लाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार, जिला वन पदाधिकारी विनय कांत मिश्र,  व अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Pakur News: अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाएंः उपायुक्त

Posted: 29 Jul 2020 09:45 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) की बैठक की। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास ने अवैध खनन रोकने के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराया तथा आगामी दिनों में अवैध खनन रोकने की कार्य योजना प्रस्तुत की। इस पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी व अन्य को सख्त निर्देश दिए कि अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाएं। उन्होंनें कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा बालू के खनन पर रोक है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा। माइनिंग दस्तावेज एवं ओवरलोडिंग का जांच अभियान चलाकर नियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। विभाग लगातार छापामारी जारी रखे। उन्होंने खनिज विभाग को पूरी मुस्तैदी से उत्तरदायित्व निभाने तथा राजस्व एवं वन विभाग को अपनी भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विनयकांत मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ पाकुड़ अशोक कुमार, एसडीपीओ महेशपुर शशि प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी संजय सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Pakur News: महेशपुर सीओ ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की

Posted: 29 Jul 2020 09:41 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। वही बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक, सप्ताहिक हटिया लगने वाले हाट परिसर एवं शहीद भगत सिंह चौक में बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दरम्यान सीओ ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले 7 लोगों को पकड़ कर 50 रुपया करके जुर्माना लगाया गया। इस अभियान के दौरान बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोग इधर-उधर भागते नजर आए। सीओ ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार के द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश को पालन नहीं करने वाले के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान अगर कोई शख्स लॉकडाउन का उल्लंघन करता है, थूकता है या दोपहिया वाहन पर दो लोग चलते है, तो अब उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। सीओ ने लोगों को निर्देश देते हुए बताया कि लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य समझे।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर मोटरसाइकिल ओर साइकिल के आमने सामने के टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग घायल

Posted: 29 Jul 2020 09:36 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़ महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर चमरखी गांव के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल ओर साइकिल के आमने सामने के टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। वही स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी अस्पताल महेशपुर पहुँचाया। जहां डा0 रवींद्रनाथ ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया। सीएचसी में जख्मी लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जबरदहा गांव निवासी मिस्त्री सोरेन (17) वर्ष अपनी मोटरसाइकिल पर गांव के ही निमाई मुर्मू (17) वर्ष के साथ अपने मामा घर बथानडांगा से अपने घर जबरदहा गांव जा रहा था। इसी क्रम में चमरखी गांव के समीप महेशपुर की ओर से लालडांगा गांव निवासी मोहन किस्कु (50) वर्ष जो अपनी साइकिल पर अपनी पत्नी चुड़की मरांडी (45) वर्ष के साथ अपने रिश्तेदार के घर खेडीबाड़ी गांव जा रहा था। वही मोटरसाइकिल ओर साइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोहन किस्कु की साइकिल तथा मिस्त्री सोरेन के मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है। मोहन किस्कु के चेहरे पर चोट लगी है। जबकि उसकी पत्नी चुड़की मरांडी के हाथ एवं पैर में चोट लगी है। वही मोटरसाइकिल चालक मिस्त्री सोरेन को भी चेहरे में चोट लगी है। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार निमाई मुर्मू को चोट नहीं लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद डा0 रवींद्रनाथ ने तीनों जख्मियों को घर भेज दिया।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पश्चिम बंगाल व इलहाबाद से आए हुए करीब दो दर्जन मजदूरों का कोरोना जांच किया

Posted: 29 Jul 2020 09:32 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सहूलियत भी बढ़ती जा रही है। जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सीएचसी महेशपुर में रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध करा दिया गया है। वही बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी परिसर में  रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पश्चिम बंगाल व इलहाबाद से आए हुए करीब दो दर्जन मजदूरों का कोरोना जांच किया। रैपिड एंटीजन किट से जांच करने के लिए लोगों के गले व नाक की लार ली गई। सैंपल को किट पर डाला गया। एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना के संदिग्ध मरीजों का जांच करना बेहद आसान है। स्वास्थ विभाग ने गांव के सभी लोगों को हमेशा मास्क लगाकर रखने, हाथ को सेनीटाइज तथा साबुन से हमेशा धोने, साफ सफाई रखने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने का भी जानकारी दिया।गया।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर सांप के डंसने से (10) वर्षीय बच्ची की मौत

Posted: 29 Jul 2020 09:25 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के बलियाडांगाल पंचायत अंतर्गत शहरी निवासी निलंबर सिंह की (10) वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की   सांप डंसने से मृत्यु हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची पूजा कुमारी मंगलवार के देर रात को घर से बाहर निकली थी। इसी दरम्यान बच्ची को अचानक जहरीले सांप काट लिया। उसके बाद बच्ची चीखने चिल्लाने लगी। बच्ची की चिल्लाहट सुनकर परिजन घर से निकल कर देखा तो बच्ची को सांप डंस दिया है। परिजनो ने अंधविश्वास में आकर झाड़फुक कराने लगा। जिससे बच्ची की स्थित और गंभीर हो गया। वही बुधवार अहले सुबह ईलाज हेतु दुमका ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही बच्ची अपनी दम तोड़ दी। उधर बच्ची की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर थाना प्रभारी ने अवैध बालू ले जा रहे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को किया जब्त

Posted: 29 Jul 2020 09:14 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर- बड़कीयारी मुख्य पथ के हाथीमारा गांव के समीप बुधवार को थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने अवैध बालू ले जा रहे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गश्ती के दौरान आज सुबह हाथीमारा गांव के समीप एनजीटी लगे रहने के बावजूद बालू उठाव कर ले जा रहा था। थाना प्रभारी ने बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि हर बार के तरह पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बालू ट्रैक्टर की सूचना डीएमओ को दे दी गई है। उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

GoddaNews: आज एक और कोरोना पाजिटिव पाया गया अब तक पाये गये 111 में से 76 सुरक्षित घर गए तथा 2 की हुई मौत एवं 33 का चल रहा है ईलाज- उपायुक्त

Posted: 29 Jul 2020 08:22 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे आज दिनांक 29.07.2020 को 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। आज 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट सदर अस्पताल गोड्डा में ट्रुनेट जांच के क्रम में पाई गई है।
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में अब तक 111 मरीज कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 76 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं एवं दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की की मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में जिले में कुल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय हैं|
उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवम् अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क पहने, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
अपने को सुरक्षित रखें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
जिला प्रशासन का सहयोग करें।

Bhagalpur News:जिला कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने लिया पदभार

Posted: 29 Jul 2020 06:55 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा भागलपुर के जिला कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत अध्यक्ष परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अभय आनंद एवं विपिन बिहारी यादव ने बुधवार को जिला कांग्रेस भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भागलपुर के विधायक सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अजीत शर्मा ने नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने जिला की कमान कांग्रेस के सच्चे एवं समर्थवान सिपाहियों को सौंपी है। इसके लिए हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह और विरेंद्र सिंह राठौर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। मुझे विश्वास है कि नव मनोनीत पदाधिकारी पार्टी को पुनर्स्थापित कर जिले में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे एवं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेंगे। नव मनोनीत जिला कांग्रेस अध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि भागलपुर में पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है। इस कमेटी के तहत जिले के सारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलाकर संगठन को मजबूत कर पार्टी को पंचायत से जिला स्तर तक गतिशील बनाया जाएगा। श्री जमाल ने अपने मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अभय आनंद ने कहा कि हम पार्टी और संगठन को जन सरोकार से जोड़कर जन सेवा का कार्य करेंगे। जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी तंत्र की विफलता के खिलाफ संघर्ष करेंगे। श्री यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को भागलपुर की उपेक्षा के लिए निंदा कर कहा कि ऐसे में उनके पुत्र द्वारा कोरोना के पीड़ितों के प्रति कही जा रही बातें जनता को धोखा देने जैसी बात है। इसके पूर्व जिले भर से आये कांग्रेस जानों ने नव मनोनीत पदाधिकारी को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सृष्टि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश मोहन झा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, सोइन अंसारी, विवेक जैन, रणवीर शर्मा, प्रवीण कुमार झा, बंटी दास, आशुतोष राय, विपिन कुमार मिश्रा, अभिषेक चौबे, रविंद्र नाथ यादव, अभिमन्यु यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती कोमल सृष्टि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Banka News: स्वतंत्रता दिवस 2020 समारोह को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक सम्पन्न

Posted: 29 Jul 2020 06:13 AM PDT

ग्राम समाचार, बांका।कोविड-19 को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह  सीमित दायरे में होंगे। इस संबंध में बिहार सरकार द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उप विकास आयुक्त, बांका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार बांका में 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के आगंतुकों की संख्या को कम करने का निर्णय लिया गया हैं। झंडोत्तोलन के लिए माननीय जिला प्रभारी मंत्री-सह- समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। समारोह में भाग लेने वाले व्यक्तियों को ही कार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं करने का निर्णय लिया गया हैं। समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने एवं राष्ट्रीय ध्वज की सलामी हेतु डीएपी के दो प्लाटून( एक महिला एवं एक पुरुष) एवं बीएमपी के एक प्लाटून ही भाग ले पाएंगे। गृह रक्षा वाहिनी स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी भाग नहीं ले पाएंगे। झंडोत्तोलन आर0एम0के0 के मैदान में पूर्वाहन 9:00 बजे होगा। इसके पूर्व पूर्वाहन 7:30 बजे पूज्य बापू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा।पूर्वाहन 7:35 पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर, 7:40 बजे पूर्वाहन शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर, 7:45 बजे पूर्वाहन लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर एवं 7:50 पूर्वाहन वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

 कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बांका एवं नगर प्रबंधक ,बांका स्थल की साफ-सफाई एवं सभी प्रतिमाओं का रंग रोगन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस बार झंडोत्तोलन के अवसर पर प्रभातफेरी नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति जिला शिक्षा पदाधिकारी,बांका द्वारा चयनित 5 शिक्षक/ शिक्षिकाओं के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया हैं। इस बार सम्मान समारोह एवं उसका वितरण एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
समारोह स्थल पर आगंतुको
वाहन स्टैंड आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था सिविल सर्जन, बांका द्वारा किया जाएगा। महादलित टोला में महादलित बुजुर्गों के द्वारा सीमित संख्या में पदाधिकारी की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए झंडोत्तोलन का निर्णय लिया गया हैं।बैठक में अपर समाहर्ता बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, अनुमंडल पदाधिकारी बांका, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका, सिविल सर्जन बांका, जिले के सभी वरीय उप समाहर्ता बांका, जिला नजारत उप समाहर्ता बांका एवं जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Sahibganj News;" पोषण के संग कोरोना से जंग"विषय पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन वेबिनार कार्यक्रम आयोजित!

Posted: 29 Jul 2020 04:13 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज एनएसएस और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय एक दिवसीय वेबिनार आयोजित की गई।जिसका विषय था-"पोषण के संग कोरोना से जंग"।आज कोरोना  के संकट में पोषक तत्वों का महत्व,पोष्टिक भोजन, जीवन शैली खानपान व  स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के लिए बताई गई। सावधानी हेतु बताया गया की बाजार से लाई गई पेपर या सब्जी को दो से तीन घंटे धूप में या बाहर छोड़ दें ,तब ही उपयोग करें। गर्भवती महिलाओं को बहुत डरने की जरूरत नहीं है बच्चों को जन्म के बाद मां का ही दूध दें,बाहरी कोई पे पदार्थ न दें,महिलाएं नियमित भोजन फल आदि का सेवन करें।
                    सामान्य व्यक्ति के लिए पोषण ताजा एवं पौष्टिक आहार विविध खाद्य पदार्थ  रोग प्रतिरोधक  क्षमता को बढ़ा सकते हैं ,ताजी फल सलाद  लें।चीनी वसा व नमक कम से कम मात्रा में लें । प्रतिदिन 8 से 10 गिलास गर्म पानी तरल पदार्थ बिना चीनी के नींबू का रस लें । हर व्यक्ति को दिन में रोजाना 30 से 40 मिनट सूरज की रोशनी में बिताना चाहिए। वयस्क नागरिक  दिन में 30 मिनट शारारिक  गतिविधि व बच्चे तथा किशोरों को  1 घंटे के लिए शारारिक गतिविधि जरूर करना चाहिए। संतुलितआहार खाने एवं पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर की संपूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है ।इस तरह शरीर को कई प्रकार के संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।
                 आज के कार्यक्रम में प्रीतू मिश्रा,आस्था अलंग,अदीस खान,यूनिसेफ रांची से रिसोर्स पर्सन तथा रांची  से  NSS  राज्य समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ,दुमका विवि से समन्वयक डॉ मैरी मार्गेट टुडू,साहेबगज जिला नोडल अधिकारी डॉ रणजीत  सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी बरहरवा डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ चंदन बोहरा ,रेणु गुप्ता, एन एस एस वालंटियर्स  तनवीर, रोहित, विनय टुडू ,अनामिका,अंजली ओझा,मिथलेश सहित  दर्ज़नो छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Dumka News: आखिरकार गांव के सरकार के शर्त मानकर संवेदक ने शुरू किया पंचायत भवन के चहारदीवारी निर्माण

Posted: 29 Jul 2020 01:41 AM PDT

कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल दुमका ने सी ओ को दिया जमीन की सीमांकन हेतु पत्र।
ग्राम समाचार, दुमका : आखिर कार भवन निर्माण प्रमंडल दुमका के संबेदक ने पंचायत भवन के चहारदीवारी निर्माण का कार्य करने के लिये पंचायत के मुखिया एबं ग्रामीणों का शर्त मान लिया हैं ।  भवन  निर्माण प्रमंडल दुमका के संबेदक निर्मल कुमार रक्षित ने मौजा सादीपुर के निर्माणाधीन राजस्व कचहरी के भवन का चहारदीवारी का निर्माण का कार्य प्रारंभ करने पर पंचायत के मुखिया एबं ग्रामीणों ने काम रोक दिया हैं।यहां तीन महीने की अवधि में संबेदक ने कार्य प्रारंभ नही कर सका हैं।भवन निर्माण प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता नेउस जमीन की सीमांकन कराने के लिये अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत को तीन महीना पूर्ब पत्र दिया हैं।पर किसी अपरिहार्य कारण से तीन महीने के इस अबधि मे सीओ के जमीन की सीमांकन नहीं कराया हैं, जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई हैं।जानकारी के अनुसार भवन निर्माण प्रमंडल के द्बारा यहां पंचायत भवन के जमीन पर राजस्व कचहरी का भवन निर्माण का कार्य कराया गया हैं, साथ ही यहां अंचल अधिकारी के द्बारा आबंटित जमीन पर राजस्व कचहरी का चहारदीवारी का निर्माण की स्वीकृति दिया गया हैं। मुखिया सुनीराम बास्की ने बताया हैं कि यहा  अंचल अधिकारी के अनुशंसा पर पुराना जर्जर पंचायत भवन को तोड़ कर उसी जमीन पर राजस्व कचहरी बनाया गया हैं। यहां पंचायत के जमीन पर भूमाफियाओं का गिध्द नजर लगा हैं ।मौजा सादीपुर के दाग संख्या 482 खास जमीन जिसका रकबा 48 बीघा हैं,  का बर्तमान में नेचर बदल गया हैं।यहां पंचायत भबन का 42 डिसमिल जमीन हैं।उस जमीन को उत्तरी भाग में राजस्व कचहरी का जमीन हैं, उस जमीन की सीमांकन न कराकर यहां पंचायत के जमीन पर राजस्व कचहरी का निर्माण कराया गया हैं,जो बिबाद का कारण बन गया हैं । अंचल अधिकारी ने उसी जमीन को खंडित कर14 डिसमिल जमीन राजस्व कचहरी का जमीन दिखा कर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल दुमका को अपने कार्यालय के पत्रांक 666 दिनांक 24/07/19 को जमीन उपलब्ध कराया हैं, जो बिबाद का कारण बन गया हैं ।पंचायत भवन के पश्चिम भाग में मयूराक्षी विस्थापित अनिल पाल, अजित पाल एबं महादेब पाल का मकान हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन का जमीन को खंडित कर चहारदीवारी निर्माण कराने से भूमाफिया पंचायत भवन के उस सरकारी जमीन को कब्जा कर लेगा।ग्रामीणों के द्बारा काम रोकने पर भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अंचल अधिकारी को जमीन की सीमांकन कराने के लिये आग्रह किया हैं,जबकि अंचल अधिकारी ने राजस्व कचहरी का भवन का निर्माण के पूर्ब जमीन की सीमांकन प्रतिबेदन एक बर्ष पूर्ब भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध करा दिया हैं।उस प्रतिबेदन मे पंचायत भवन के जर्जर भवन को तोड़ कर राजस्व कचहरी के भवन निर्णय कराने का अनुशंसा किया हैं।जिस को लेकर यहां पंचायत के साथ प्रशासन का बिबाद उत्पन्न हो गया हैं।मुखिया सुनीराम बास्की ने संबेदक को बताया हैं कि पंचायत के42 डिसमिल जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करना होगा।ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी के द्बारा उपलब्ध कराया गया जमीन की रिपोर्ट को गलत बताया हैं।जो भी हो स्थिति को देख कर संबेदक श्री रक्षित ने चहारदीवारी निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया एबं ग्रामीणों का शर्त मान लिया हैं ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Post Bottom Ad

Pages