ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News: अकबरनगर में गड्ढे में फंसी ट्रक, नौ घंटे का लगा लंबा जाम

Posted: 31 Jul 2020 09:14 PM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर। शुक्रवार को अकबरनगर भागलपुर मुख्यमार्ग पर एक ओवरलोड ट्रक सड़क में गढ्ढे हो जाने के कारण फस गई। इस मार्ग पर करीब नौ घण्टे तक भीषण जाम लग गया।

जाम के कारण अकबरनगर,सुल्तानगंज,शाहकुंड व भागलपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रही।वहीं मायागंज अस्पताल जा रही दो एम्बुलेंस भी जाम की भेंट चढ़ गई। 

जाम में फंसे एम्बुलेंस पर मरीज की हालत इतनी खराब थी कि वह बेहोश हो गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह एम्बुलेंस को जाम से निकाल कर रवाना किया गया।

ग्रामीण निरंजन कुमार, गौरव कुमार, सरोज कुमार, कुंदन कुमार ने बताया कि अकबरनगर में  प्रतिदिन आठ से दस घण्टे तक का जाम लगना आम बात हो गई है। जाम के कारण उनका व्यवसाय ठीक तरीके से नहीं चल रहा है। सड़क की स्थिति जर्जर और खतरनाक हो चुकी है कि घर से निकलने से पहले सोचना पड़ता है कि सुरक्षित तय समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंच पाऊंगा या नहीं।

वहीं ट्रक चालक के द्वारा ट्रक को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत किया गया लेकिन ट्रक ओवरलोड होने के कारण बाहर नही निकल सका। हालांकि बाद में ट्रक को जेसीबी द्वारा निकाला गया।

GoddaNews: गोड्डा कोरोना विस्फोट की ओर / एक ही दिन में पाए गए 24 मरीज

Posted: 31 Jul 2020 07:19 PM PDT

उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे आज दिनांक 31.07.2020 को 24 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। आज 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट पीएमसीएच धनबाद से प्राप्त हुई है एवं 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट सदर अस्पताल गोड्डा में ट्रुनेट जांच के क्रम में पाई गई है। संक्रमित पाए गए मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रारंभ कर दिया गया है एवं कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने की कार्यवाही की जा रही है।उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों से दूर रहें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें,सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।कोविड-19 से बचाव ही सरल उपाय है घर में रहना एवं मास्क का उपयोग करना साथ ही साथ साफ सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय है। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क पहने, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
*अपने को सुरक्षित रखें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें*
*जिला प्रशासन का सहयोग करें।*

Sahibganj News; समाहरणालय सभागार साहिबगंज में स्वतंत्रता दिवस सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित!

Posted: 31 Jul 2020 11:05 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई।जिसमें उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि कोविद 19 के मद्देनजर इस बार जिले में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करते समय सरकार द्वारा निदेशित निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।
                                                             उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परेड,ध्वजारोहण एवं अन्य सभी कार्यक्रमों के दौरान सभी पदाधिकारी, कर्मचारी मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष विद्यालयों के द्वारा प्रभातफेरी, स्कूल परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के कारण लोगो को अपने देश के प्रति प्रेम प्रकट करने का नजरिया थोड़ा बदलना होगा।
                 आज की बैठक में लिये गए निर्णयानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य  कार्यक्रम सिद्धो कान्हो स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।जहाँ उपायुक्त द्वारा स8.40 बजे सिद्धो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पणइसके बाद 8.50 बजेध्वजारोहण करेंगे।तत्पश्चात9.45 बजे समाहरणालय और 10.05 बजे विकास भवन,जैप9 में 10.20बजे,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.35 बजे,पुलिस लाइन में 10.50 बजे एवं अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 11.15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।मुख्य समारोह स्थल पर जिला ससस्त्र बल,झारखंड पुलिसबल,(जैप 9,)गृह रक्षा वाहिनी,फायर ब्रिगेड परेड में भाग लेंगे।
                              वहीं शहर में विभिन्न महापुरुषों महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल,डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, रबिन्द्र नाथ टैगोर की मूर्तियों पर पदाधिकारियों एवं गणमान्यों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा।
                                  आज साहिबगंज जिले में 19 नए व्यक्ति  कोविद 19 जाँच में पॉजिटिव पाए गये है। कोरोना संक्रमण की दिन ब दिन बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिस विभाग एवं पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु जो भी कार्य दायित्व सौपा गया है उसे समय सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करें।

Dumka News: दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर बिमार स्नेहलता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

Posted: 31 Jul 2020 09:08 AM PDT


स्नेहलता से मिलने पहूंची उपायुक्त
 ग्राम समाचार दुमका, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज 31 जुलाई शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका सदर अस्पताल पहुँचकर रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली बीमारी से ग्रसित स्नेहलता से मुलाकात की।उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होते ही प्रखंड स्तर की टीम को भेजा गया एवं सीएचसी लाकर इनका प्राथमिक उपचार किया गया है।काफी लंबी समय से ये बीमार हैं।इनकी बेहतर इलाज के डीएमसीएच लाया गया है,जहां डॉक्टरों की निगरानी में इनका इलाज़ जारी है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ये स्वस्थ्य होंगी और इनका बचपन भी बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि इस अवस्था मे भी स्नेहलता आठवीं कक्षा के परीक्षा में शामिल हुई हैं उक्त जानकारी इनके परिजनों ने दी है।यह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है और पढ़ने के प्रति उनका जज्बा अनुकरणीय है। कुछ करने की अगर दृढ़ इक्षा शक्ति हो तो कोई भी बाधा हमें नहीं रोक सकती इसे स्नेहलता ने कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि कई बार किसी कारणवश जरूरतमंदों तक सरकार की सुविधा नहीं पहुँच पाती है।ऐसे वक्त में हम सभी की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है।एक जिम्मेवार नागरिक का कर्तव्य है कि हर जरुरतमंद तक सरकारी लाभ पहूंचाने में मदद करें।


Pakur News: डीसी - एसपी ने कोविड मैनेजमेंट हॉस्पिटल/सेंटर के लिए विभिन्न भवनों का लिया जायजा

Posted: 31 Jul 2020 09:06 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19)के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संभावित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता है। मरीजों का समुचित इलाज हो और वह जल्द स्वस्थ हो। इसी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। शुक्रवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल समेत अन्य पदाधिकारियों ने कोविड मेनेजमेंट हॉस्पिटल/सेंटर के लिए विभिन्न सरकारी भवनों का निरीक्षण किया। इस क्रम में पदाधिकारियों ने सोनाजोरी स्थित आइटीआइ भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहाबाद एवं हरिणडंगा स्थित एमएसडीपी छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। डीसी - एसपी ने भवनों के विभिन्न कमरों का निरीक्षण कर उपलब्ध स्थल के अनुसार कितने बेड लगेंगे उसका आकलन कर जरूरी दिशा निर्देश संबंधित सेंटरों के सेंटर प्रभारी को दिया गया। संबंधित सेंटर प्रभारियों को अगले दो-तीन दिनों के अंदर भवन में मरीजों के रखने लायक जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। कुछ भावनाओं में बिजली आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तैयार है। आइटीआइ भवन में 125 बेड अतिरिक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहाबाद में 145 बेड एवं एमएसडीपी छात्रावास में 100 बेड का इंतजाम करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, आइटीआइ भवन में 50 बेड पहले से सुरक्षित रखा गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, विशेष  कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, सेंटर प्रभारी रामप्रवेश कुमार, बीडीओ संतोष प्रजापति, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Pakur News: बकरीद पर्व के मद्देनजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया

Posted: 31 Jul 2020 09:02 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। शनिवार 1 अगस्त को बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अटल और शतक है जिला प्रशासन मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करें। ईद का पर्व भाईचारा और शांति पूर्वक मनाए। नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च  बकरीद पर के मद्देनजर नजर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया शहरी क्षेत्र में एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैट मार्च निकाला गया जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव मैनेजर अवधेश कुमार सिंह महिला थाना प्रभारी एवं पुलिस जवान शामिल थे। 

ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़

Pakur News: पाकुड़िया तेतुलिया और बिचपहाडी गांव में कैम्प लगाकर 200 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल

Posted: 31 Jul 2020 08:54 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती बिचपहाडी एवं तेतुलिया  गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम द्वारा कैम्प लगाकर  कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 200 लोगों का सैम्पल लिया गया।मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें दोनों गांवों के दर्जनो दुकानदारों  सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे। जिनका सैम्पल लिया गया। सभी स्वाब  सैम्पल को  जांच हेतु 25 एंटीजनिक कीट 50 सैंपल को ट्रू नेट मिशन से जांच हेतु पाकुड़ भेजा जाएगा और 125 सैंपल को पी एम सी एच धनबाद   भेजा जायेगा। इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार मल जाट , अलख कुमार आदि अन्य स्वास्थ्यकर्मी  उपस्थित थे। 

ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

Pakur News: पाकुड़िया थाना प्रभारी के अगुवाई में बकरी ईद के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया

Posted: 31 Jul 2020 08:50 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया बकरीद त्योहार पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने एवं इस अवसर पर विधि ब्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर शुक्रवार को पाकुड़िया थाना प्रभारी मदन कुमार की अगुवाई में पुलिस जवानों एवं चौकीदारों के साथ  प्रखंड में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि सभी लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने घरों में ही रहकर बकरीद का पर्व मनायें। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए सामूहिक रूप से नमाज अदा नही करने का भी निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर भी समाज के गण्य मान्य लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था । फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों एवं जवानों ने पाकुड़िया , मोगलाबान्ध , लकडापहाडी सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया। 

ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

GoddaNews: कृषि विज्ञान केंद्र में दक्षता विकास के तहत चल रहा है बकरी पालन का प्रशिक्षण

Posted: 31 Jul 2020 08:48 AM PDT



चल रहा प्रशिक्षण 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "बकरी पालन" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बकरी पालन गरीब किसानों के लिए स्वरोजगार करने का अच्छा साधन है। गोड्डा जिला में अधिकांश प्रगतिशील किसान कृषि विज्ञान केंद्र, गोड्डा से बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करके बकरी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं और अपनी आमदनी में वृद्धि कर रहे हैं। इसी प्रकार प्रवासी श्रमिक भी बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करके बैंक से लोन लेकर घर पर ही 10-12 बकरी की यूनिट लगाकर स्वरोजगार करके अपनी आय में वृद्धि करें। पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ0 सतीश कुमार ने प्रवासी श्रमिकों को बताया कि बरसात के समय बकरियों को खुर पका-मुँह पका, छेरा रोग, लीवर फ्लूक, एन्थ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर, चेचक, थनैला रोग के लक्षण तथा बचाव की विस्तृत जानकारी दी। बकरियों को बरसात के समय खुरैया रोग से बचाने के लिए एफ.एम.डी. का टीका तथा छेरा रोग से बचाव के लिए पीपीआर की टीका लगाने की विधि बताई। बकरियों को खिलाने के लिए हरा चारा जैसे- बरसीम, नेपियर, सूडान घास, सुबबूल, कटहल, सहजन के पौधे लगाने की विस्तृत जानकारी दी। इंडियन बैंक,गोड्डा के वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी अनूप कुमार ने प्रवासी श्रमिक बन्धुओं को बताया कि बकरी पालन करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के सहायता से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर डाॅ.सूर्यभूषण, डाॅ.हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ.प्रगतिका मिश्रा, डाॅ.अमितेश कुमार सिंह, डाॅ. रितेश दुबे, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रौशन कुमार सिंह, वसीम अकरम मौजूद रहे। प्रमोद कुमार यादव, सुनील मंडल, ओंकारेश्वर प्रियदर्शी, मो. इकबाल, बबलू पासवान, प्रताप यादव, मुकेश कुमार, मो.नौशाद, मो.सलामत, नारद यादव, आलोक राम समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।



Pakur News: महेशपुर आंगन में रखे पानी भरे बाल्टी में डूबने से एक वर्षीय बच्चे की स्थिति हुई गंभीर रेफर

Posted: 31 Jul 2020 08:45 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के छक्कुधाड़ा गांव में शुक्रवार को आंगन में रखे पानी भरे बाल्टी में डूबने से एक वर्षीय बच्चे गुलफान अंसारी की स्थिति गंभीर हो गई। तत्काल उस बच्चे के परिजन नुरेसा खातुन-मां, भैसूर मुस्तकीम मियां- छक्कुधाड़ा तथा बच्चे के नाना नसीरुद्दीन मियां, नानी सहारा बीबी बच्चे को लेकर उपचार सीएचसी महेशपुर पहुंचे। जहां डा0 विकास कुमार ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया। बच्चे के फेंफड़े में पानी रहने से न्यूमोनिया होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए डा0 विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ रेफर कर दिया है।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर बीआरसी के द्वारा सभी बीआरपी,सीआरपी के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया

Posted: 31 Jul 2020 08:41 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर बीआरसी महेशपुर के द्वारा शुक्रवार को सभी बीआरपी, सीआरपी के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में कोविड-19 को देखते हुए निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के संकुल में एक-एक दिन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। उक्त मीटिंग में डीजी साथी के अलावा सरकारी कार्यक्रम की समीक्षा के साथ-साथ उनके उन्नति करण पर चर्चा किया जाएगा। उक्त मीटिंग में बीपीओ श्याम ठाकुर के आलावे पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि विदुला चोपड़ा आरोमा राज सहित मोमिनुल इस्लाम, जयशंकर सिंह, मुस्ताख़ अहमद, आशुतोष कुमार, गणेश भगत, गुलाब भगत भी शामिल थे।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएँ, समाधान के दिए निर्देश

Posted: 31 Jul 2020 08:39 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रदेश के सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने शुक्रवार को बावल स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को  समाधान के निर्देश दिए|मंत्री जी ने अपने कार्यालय में समस्या सुनते समय सोशल  डिस्टेंस की पालना की | मंत्री जी ने कहा कि बावल उपमंडल के गांव साजरपुर मुकंदपुर बसई  नगली परसापुर व रानोली पशु जोखिम मुक्त गांव होंग| पशुपालन एवं डेयरी  विभाग ने पशुपालकों वकिसानों के लिए भिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिसके तहत बावल उपमंडल के कुछ गांव प्रथम चरण में जल्दी पशु जोखिम मुक्त होंगे| वही सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने से ही कोरोना की जंग को जीता जा सकता है। कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयत्नशील है और आमजन से भी इससे बचने की अपील की जा रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की अपील पर अनुपालना करते हुए कोरोना की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करें।

Pakur News: महेशपुर पुलिस ने एक ठेला समेत आठ क्विंटल अवैध कोयला को किया जब्त

Posted: 31 Jul 2020 08:37 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव से पीर पहाड़ जाने वाले मुख्य सड़क पर शुक्रवार अहले सुबह महेशपुर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार गुप्ता ने गस्ती के दौरान पुलिस बल के साथ एक ठेला समेत लगभग आठ क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला एवं ठेले को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। हालांकि इस कार्रवाई से हरबार के तरह इस बार भी पुलिस को चखमा देकर कोयला माफिया भागने में सफल रहा।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर शांतिपूर्ण महौल में बकरीद पर्व मनाने को लेकर महेशपुर पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला।

Posted: 31 Jul 2020 08:33 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर शांतिपूर्ण महौल में बकरीद पर्व मनाने को लेकर महेशपुर पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ शशि प्रकाश व सीओ रितेश जयसवाल कर रहे थे। फ्लैग मार्च थाना से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, मुस्लिमपाड़ा, हाटपाड़ा सहित विभिन्न मार्गो होते हुए निकाली गई। इस अवसर पर पुलिस ने लोगों से कोरोना संक्रमण काल में घरों में ही नवाज अदा करने, अत्यधिक भीड़-भाड़ नहीं लगाने की अपील की। सीओ रितेश जायसवाल ने शहरवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क का उपयोग करने, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने सहित बचाव में अन्य सावधानी बरतने का अपील की। लोगों से बकरीद पर्व पर घरों में नवाज अदा करने की अपील करते हुए थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि जिंदगी बची तो, फिर अगले वर्ष धूमधाम से बकरीद सहित अन्य पर्व मनायेंगे। फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, सुरेश कुमार सिंह, नर्वदेश्वर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर

GoddaNews: उपायुक्त के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है

Posted: 31 Jul 2020 08:29 AM PDT

प्रचार वाहन 
समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 31.07.2020  को कोरोना वायरस संक्रमण  के बचाव एवं रोकथाम के लिए उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव  के निदेशानुसार  जिला जनसंपर्क  के विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले में कोरोना वायरस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा  विवेक सुमन  के द्वारा  बकरीद के मौके जिलेवासियों को घर में ही नमाज अदा करने की अपील की गई  साथ ही साथ मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने हेतु जिलेवासियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण अत्यधिक पांच लोगों को एक जगह एकत्रित होना मना  है एवं भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने के लिए  निषेध किया गया है। जिलेवासियों के द्वारा सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  कोरोना  वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को घर से बाहर जाने पर मास्क उपयोग नितांत आवश्यक है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग  का अनुपालन  अवश्य करें।जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मियों के द्वारा  भी कोराना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले वासियों से अनुरोध किया गया कि आप अपने घर से बाहर ना निकले, अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले तथा पूरे चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क, रुमाल, गमछा या साफ कपड़े से ढककर रखें।


                                                 


                   


                                                 


                           

Pakur News: जिले में और 11 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 31 Jul 2020 08:24 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। इनमें पाकुड़ प्रखंड से पांच, पाकुड़िया प्रखंड से दो एवं हिरणपुर प्रखंड से चार शामिल है। मिले 11 पॉजिटिव मरीजों में चार महिलाएं एवं सात पुरुष हैं। चार महिलाओं में दो हिरणपुर प्रखंड एवं दो पाकुड़ प्रखंड से संबंधित है।  इनकी उम्र 35 से 45 के बीच है। एक महिला मंडल कारा पाकुड़ की कैदी है। सात पुरुषों में दो पाकुड़िया प्रखंड, दो हिरणपुर प्रखंड एवं तीन पाकुड़ प्रखंड के बरहाबाद क्वारंटाइन सेंटर के हैं। इन सभी को अंतर राज्यीय चेक पोस्ट से क्वारंटाइन किया गया था। इन सभी की उम्र 35 से 40 वर्ष है। मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 94 है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

Rewari News : अनलॉक -3 के तहत प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन स्कूल, कॉलेज, शिक्षण व कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे

Posted: 31 Jul 2020 08:22 AM PDT


 रेवाड़ी, 31 जुलाई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के निर्देशानुसार जिले के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिलाधीश ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नियमावली और समय-समय पर जारी की जा रही मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी)की पालना करना अनिवार्य है। लॉकडाउन की पाबंदी कनटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक जारी रहेगी। 
इन पर रहेगा अभी प्रतिबंध
सरकार के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कन्टेनमेंट जोन के बाहर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, ऐस्मबेली हॉल आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व  धार्मिक कार्यक्रमों आदि पर भी 31 अगस्त तक पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त  कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 31 अगस्त तक प्रतिबंद रहेंगे। मेट्रो रेल सेवा भी बंद रहेगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं अनुमति के साथ ही चलेगी।  जिलाधीश ने कहा कि योग संस्थान व जिमनाजिम को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी )जारी होने के बाद पांच अगस्त को खोलने की अनुमति दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थय प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होंगे। 
जिलाधीश ने कहा कि मास्क पहनकर ही घर से अति आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से दो गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखें। जारी गाइडलाइन में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व दस वर्ष तक  की आयु के बच्चों , गर्भवती महिलाओं और क्रॉनिक बिमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को भी घर में ही रहने की सलाह दी गई है। कोरोना के संभावित खतरे की अग्रिम पहचान के लिए आरोग्य सेतू एप सभी को अपने फोन में डाउन लोड करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर और बिना फे स मास्क पर 500 रूपये का जुर्माना जारी रहेगा। उपरोक्त आदेशों व कोविड प्रोटोकॉल के तहत जारी की गई एसओपी की विस्तृत रूप से जानकारी लिए जिला रेवाड़ी की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्द्ग2ड्डह्म्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर देखें। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी नागरिकों को जागरूक होना होगा। सभी के सहयोग से ही कोरोना के संक्रमण को रोक सकते हैं। 

Pakur News: हिरणपुर बकरीद को लेकर पुलिस ने निकाली फ्लेग मार्च

Posted: 31 Jul 2020 08:20 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। हिरणपुर पुलिस  प्रशासन ने बकरीद के पूर्व संध्या शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न  चौक चौराहो में फ्लेग मार्च  निकाला थाना प्रभरी बृजमोहन राम के नेतृत्व में पुलिस बल सहित थाना क्षेत्र के बड़तल्ला,  मंझलडीह,हाथकाठी, मोहनपुर , तोड़ाई रानीपुर, हिरणपुर बाजार सहित  कई चौक चौराहो में फ्लेक मार्च निकालकर लोगों को शांति का संदेश दिया और बकरीद पर घर पर ही नवाज पढ़ने सोशल डिस्टेंड का पालन करने आदि कई दिशा निर्देश दिया।फ्लेग मार्च में एसआई विजय कुमार, सलेंद्र नायक, कांति विलाश अभिनाश, एएसआई अशोक सिंह, उपेन्द्र यादव सहित  पुलिस बल  शामिल थे।

Pakur News: लिट्टीपाड़ा मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील

Posted: 31 Jul 2020 08:16 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। लिट्टीपाड़ा पाकुड़।थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के साथ शांति समिति की एक बैठक बीडीओ पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बीडीओ ने सबसे पहले सभी को बकरीद पर्व को लेकर  बधाई दिया। उन्होंने कहा कोई भी पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक होता है, क्षेत्र में हम तमाम हिन्दू और मुस्लिम भाई आपस में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आज तक सभी पर्वो को मनाते आए हैं। चाहे होली हो या ईद, दिवाली हो या बकरीद, दशहरा हो या मुहर्रम हम सभी लोग एक दूसरे को सहयोग करते हैं और पर्व का आनंद उठाते हैं,पर्व किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नही होता है।वही उन्होंने कहा कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है,इस बीमारी से हमारा क्षेत्र भी अछूता नही है ,इसलिए सरकार द्वरा दिए निर्देशो का पालन करते हुए बकरीक का पर्व अपने अपने घरों में नवाज अदा करके करे। कोई भी ईदगाह पर सामूहिक नवाज अदा नही करने की अपील किया।वही बैठक में उपस्थित पुलिस निरीक्षक एसके सिंह ने लोगो को आपने घरो में बकरीद मनाने का आग्रह किया,साथ ही आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने एवं शोशल मीडिया में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक टिप्पणी नही करने की अपील किया।मौके पर थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत, पूर्व मुखिया शिव टुडू, नेजाम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।


90 प्रखंड विकास पदाधिकारी का तवादला

Posted: 31 Jul 2020 08:14 AM PDT

ग्राम समाचार (रांची)।
झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार को एक साथ 90 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानतरण किया है।
जिसमें रविन्द्र कुमार को बगोदर गिरिडीह से भवनाथपुर गढ़वा, उमेश मंडल को गर्वनाथपुर गढ़वा से महेशपुर पाकुड़, दिलीप कुमार महतो को महेशपुर पाकुड़ से पोटका पूर्वी बंगाल, कपिल कुमार को पोता पूर्वी सिंह खिड़की से गोमिया बोकारो,
कपिल कुमार को पोटा पु ० सिंह पृष्ठभूमि से गोमिया बोकारो, मनोज कुमार कैरो लोहरदग्गा से पंकि पल्मू, फुलेश्वर मुर्मू पंकि पल्मू से जरमुंडी दुमका, कुंदन के चाट जरमुंडी दुमका, कुमारिन केरसई सिमडरे को घाटम पूर्वी सिंह पटेल, संजय कुमार दास, राजा दास कुमार , संतोष कुमार म्योरहैंद चतरा को गोविंदपुर धनवाद, सुशील कुमार राय को गोविंदपुर धनवाद से लेस्लीगंज पलामू, बिजय प्रकाश मरांडी को लेस्लीगंज पलामू को सुंदरपढ़ी गोड्डा, सुमन कुमार सौरभ को सुंदरपहाड़ी गोड्डा से पतनागंज, चंदनगंज, चंदवा, चंदौली। चोपड़ा गोड्डा सदर को सिन्हा लोहरदगा, सचिदानंद महतो सिन्हा लोहरदगा को तरहसी पलामू, पवन आसिष लकड़ा तरहसी पलामू को सिल्ली रांची, उदय कुमार कुमार रांची से चितपुर रामगढ़, हुलास महतोपुर रामपुर को रमना गढ़वा, देवन उरांव, देवनार उरांव नाग चाकुलिया पु 0 सिंह पृष्ठभूमि को खलारी रांची,नूतन कुमारी खलारी रांची को चंडिल सरायकेला खरसमा, प्रवेश कुमार साव चंदिल सरायकेला खरसमा को बड़का गाँव हजारीवाग, राकेस कुमार गाँव हजारीवाग को सर्द रांची, प्रवीण चौधरी सर्ड रांची को महागामा गोड्डा, धीरज महाश्रमण महाभारत, महावीर महादेव, महावीर महाभारत, हनुमान, महावीर, गंगाजल, महाभारत, महाभारत, महादेव, महाभारत, महादेव, महाभारत, महादेव, महाभारत, महादेव, महाकाली, महंत, गंगा, महावीर, महंत, गंगा, रामचंद्र जैसे महान गीतों के साथ गाया जाता है। बरहेट साहिबगंज, साईमन मरांडी रामगढ़ दुमका कोझझरी साहिबगंज, शिवाजी भगत 
तालझारी साहिबगंज को पालोजोरी देवघर, साधु चरण देवगन जामा दुमका को डुमरिया पु 0 सिंह पृष्ठभूमि, मुरली यादव डुमरिया पु 0 सिंह पृष्ठभूमि को प्रताप सुर चतरा किया गया है इसकी गठबंधन 49 और शामिल है। 
                       
                            - ग्राम समाचार (रांची)।

Pakur News: घर में ही करें बकरीद का नमाज अदा : उपायुक्त

Posted: 31 Jul 2020 07:59 AM PDT

ग्राम समाचार,पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समाज के लोगों से बकरीद की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की है।  विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने को कहा है। इस बाबत पिछले दिनों उन्होंने पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल की उपस्थिति में सभी बीडीओ/सीओ एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिया था। उपायुक्त ने कहा कि बकरीद पर्व शनिवार  को मनाया जाना है। यह त्योहार मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान की प्रेरणा देता है। साथ ही यह पर्व हमें अमन और खुशहाली का भी पैगाम देता है। इस बार हालात कुछ अलग हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के मद्देनजर हम सभी को मास्क का इस्तेमाल करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग (पारस्परिक दूरी ) बनाए रखते हुए पर्व मनाना है। उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आप सभी ने ईद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा की थी। मुझे उम्मीद है कि बकरीद की नमाज भी आप सभी इसी जज्बे के साथ घर पर ही अदा करेंगे। कुर्बानी के दौरान अनावश्यक भीड़ से बचते हुए साफ सफाई के साथ हर संभव सावधानी बरतेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।

GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांन्फ्रेंसिंग कर राजस्व से संबंधित समिक्षात्मक बैठक आहूत की गई

Posted: 31 Jul 2020 07:58 AM PDT



राजस्व का समिक्षात्मक बैठक करते उपायुक्त
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी के साथ राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा राजस्व ,लगान वसूली की
विभागबार समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा म्यूटेशन केस ( दाखिल,खारिज) विविध राजस्व न्यायालय बाद,अवैध जमाबंदी से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि जो जमाबंदी लायक है उसे बंदोबस्त कर दिया जाए जो जो जमाबंदी के लायक नहीं है उसे रद्द कर दिए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं हेतु भूमि की अधियाचना से संबंधित विभागवार द्वारा समीक्षा की गई। जिले मे लंबित पड़े मामलों में सभी अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। गोड्डा जिले के अंतर्गत सभी प्रधान एवं उनके समकक्ष जनपद मानकी, मुंडा, जोगमांझी, डकुआ, आदि के पदवार चयन से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा यथाशीघ्र उनके मानदेय भुगतान का निर्देश दिया गया। जिले में प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के सम्मान राशि भुगतान करने के निर्देश महोदय के द्वारा दिए गए ताकि किसानों को उसका लाभ खेती करने में अत्यधिक प्राप्त हो सके। नीलाम पत्रवाद के तहत विभागवार डिफॉल्टरों से शीघ्र राशि वसूलने का निर्देश सभी नीलामपत्र पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अंचलाधिकारी गोड्डा, सुंदरपहाड़ी महागामा, बोआरीजोर,एव़ं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

                            

GoddaNews: उप विकास आयुक्त अंजली यादव ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की

Posted: 31 Jul 2020 07:45 AM PDT

   
समिक्षा करती उप विकास आयुक्त 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 31.07.2020 को समाहरणालय स्थित झारनेट के सभाकक्ष में उपविकास आयुक्त, गोड्डा द्वारा जेएसएलपीएस के द्वारा कार्यान्वित किए जाने वाले दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM), एनआरईटीपी, MKSP, DDU-GKY आदि योजनाओंं का समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि छूटे हुए गांवों में शीघ्र ग्राम संगठन का गठन करें, मिशन सक्षम के तहत सर्वे किए गए प्रवासी मजदूरों को आजीविका कार्य से जोड़े, मिशन नवजीवन के तहत शराब बेचने वाली महिलों को समूह से जोड़कर विभिन्न वैकल्पिक आजीविका कार्यों से जोड़े। जिन समूहों का बैंक खाता अभी तक नहीं खुला है, उसका प्रपत्र तैयार करके जल्द से जल्द उनका बैंक खाता खुलवाने तथा बैंक संबंधित समस्याओं का निदान के लिए प्रत्येक प्रखंड में बैंक वाले से समन्वय करके सीबीआरएम मीटिंग करने का निर्देश दिया गया। सखी मंडल के दीदी का ज्यादा से ज्यादा आजीविका संवर्धन हो इसके लिए प्रत्येक सखी मंडल का बैंक लिंकेज का भी निर्देश दिया गया। कोरोना जैसे महामारी में चिकित्सा लाभ के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओ का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना है। कृषि विभाग एवम् पशुपालन विभाग के साथ अभिशरण कार्यों जैसे बकरी पालन, बत्तख पालन, सुकर पालन, मत्स्य पालन आदि कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान मौके पर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीएलएम, डीएमएफआइ, डीएम जॉब एंड स्किल, एडमिन, सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवम् प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

Rewari News : जिले के सभी गांवों की जमाबंदी ऑनलाइन करें विभाग : पोर्टल पर मिलेगा भूमि का सारा रिकॉर्ड : यशेन्द्र सिंह

Posted: 31 Jul 2020 06:21 AM PDT


*रेवाड़ी, 31 जुलाई।* उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले के सभी 412 गांवों की जमाबन्दी सोमवार तक ऑनलाइन करें। डी सी यशेन्द्र सिंह शुक्रवार को जिला के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जमाबन्दी होने से कोई भी अपना स्टेटस कही से भी जान सकेगा तथा रजिस्ट्री होने के बाद तुरन्त रिमार्क में आ जायेगा। डी सी ने बताया कि ऑनलाइन जमाबंदी होने से जमीदार को परेशानी नहीं होगी।

डी सी ने बताया कि  jamabandi.nic.in में लोग अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं। इसमें भूमि का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि अपना खाता वेबसाइट पर लोग जमाबंदी, नकल, खसरा नंबर आदि ऑनलाइन देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी जमीदार को पटवारघर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा इससे कालाबाजारी भी नहीं होगी।

*भुलेख पोर्टल के माध्यम से मिलेगी सुविधा*
डी सी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने भूमि रिकॉर्ड के बारे में विवरण देख सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल से भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड किसी भी समय और किसी भी स्थान पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड पर जानकारी जोड़ने और अपडेट करने की प्रक्रिया भी संभव है। उन्होंने बताया कि हरियाणा जमाबंदी नकल की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल jamabandi.nic.in को शुरू किया गया है। इस हरियाणा ऑनलाइन पोर्टल  से लोग अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा विवरण ले सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम हरियाणा के सभी नागरिक अपनी भूमि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल ,खसरा खतौनी ,अपना खाता आदि  ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है । इसके साथ साथ लाभार्थी अपना खेत नंबर, खतौनी नंबर और हिंसा नंबर संबधी भी जानकारी ले सकते है इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, ज़िला राजस्व अधिकारी विजय यादव, तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल, अजय कुमार, राजेन्द्र, रवि कुमार नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे।

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 31 जुलाई : शुक्रवार को 74 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 87 हुए ठीक :

Posted: 31 Jul 2020 06:11 AM PDT

रेवाड़ी, 31 जुलाई : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 20165 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1706 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1284 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 414 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 17935 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 524 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 414 एक्टिव केस हैं, इनमें 18 विभिन्न अस्पतालों में व 80 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 316 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 74 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 34 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, दो-दो रासियावास, खिजुरी, मुंदी तथा एक-एक गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुड़ियानी, नठेड़ा, भालकी, भड़ंगी, भुरथला, तिहाड़ा, अहरोद व कोसली से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 87 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 35 रेवाडी शहर, 27 धारूहेडा, 8 कोसली, 5 रतन्थल, 3 पिथनवास, 2-2 बुरथल जाट, बव्वा व भालकी तथा एक-एक गुरावड़ा, पदैयावास व भैरमपुर से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
इन नंबरों पर लें मदद
जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।l

Post Bottom Ad

Pages