Mblazzy - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 26, 2020

Mblazzy

Mblazzy


अक्षय कुमार और सोनू सूद की ‘पृथ्वीराज चौहान’ रिलीज से पहले ही सुपर हिट

Posted: 26 Jul 2020 02:27 AM PDT



अब इसे पब्लिक डिमांड कहें या फिर राष्ट्रवाद बॉलीवुड (Bollywood) समझ चुका है कि दर्शक उन फिल्मों को हाथों हाथ लेंगे जिनके पात्र प्राचीन भारतीय गौरव को दर्शाते हैं. बीते कुछ वक्त में आई फिल्में, चाहे वो जोधा अकबर (Jodha

Akbar) हो या फिर बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani), पद्मावत (Padmawat), पानीपत (Panipat), मणिकर्णिका (Manikarnika), तानाजी (Tanhaji). किसी भी फ़िल्म पर नजर डालें तो इन्होंने कलेक्सन के मामले में

बॉक्स ऑफिस को हिला डाला.जिस लिहाज से इन फिल्मों ने बिजनेस किया यदि उस प्रक्रिया पर नजर डालें तो इन सभी फिल्मों ने इसलिए भी तमाम रिकॉर्ड तोड़े क्यों कि इनके पात्रों ने भारत और भारतीय राजाओं/ राजघरानों की वो झलक

जनता को दिखाई, जिससे न सिर्फ जनता को मनोरंजक मिला बल्कि जिसे देखकर जनता हैरत में पड़ी. यानी भारत से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक पात्रों का वो रूप जनता ने पर्दे पर देखाजिसे वो हॉलीवुड (Hollywood) में ट्रॉय, 300 सरीखी

फिल्मों में देखती थी और हैरत में आकर दांतों तले अपनी अंगुलियां दबा लेती थी. बात भारतीय ऐतिहासिक पात्रों की चल रही है तो हम भारत के इतिहास में पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के योगदान को नहीं भूल सकते. पृथ्वीराज

चौहान, चौहान वंश के क्षत्रिय राजा थे जो 12 वीं शताब्दी में अजमेर और दिल्ली पर राज करते थेऔर जिन्होंने मुहम्मद गोरी से लोहा लिया था. खबर है कि जल्द ही हम अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में

देखेंगे. बताया जा रहा है कि अक्षय की इस फ़िल्म में सोनू सूद (Sonu Sood) भी हैं जो एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करेंगे.

Post Bottom Ad

Pages