न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर जनता के दरबार पहुंची जयराम सरकार, लॉकडाउन पर मांगी राय
- कारगिल विजय दिबस पर सेना के शूरवीरों को समर्पित
- हिमाचल में कोरोना से 12वीं मौत, नाहन की महिला ने IGMC में तोड़ा दम
- मनरेगा की दिहाड़ी और गैस सब्सिडी भी घर आकर देगा डाकिया
- वीरू को लक्ष्मण ने बताया टेस्ट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज
- क्या आपका स्मार्टफोन हो रहा हैंग तो Setting में करें ये 4 बदलाव, मिनटों में होगी ठीक
- Airtel के ग्राहकों को लगा झटका, बंद हुआ यह शानदार रिचार्ज प्लान
- अचानक चमक उठेगा इन 06 राशियों का भाग्य, कई आपकी तो नही है ये राशि
- 10 बीमारियों से बचाती है रम. बस पीने का सही तरीका पता होना चाहिए!
- 30 दिन तक मच्छर रहेंगे आपसे दूर और खर्च होंगे सिर्फ 3 रु, घर पर बनाएं ये लिक्विड
- इन 5 तरीकों की मदद से नष्ट हो जाते हैं घर और हवा में मौजूद जानलेवा कीटाणु, आज ही आज़माएँ
- भगवान भोलेनाथ से जुड़े वह अनोखे रहस्य जिनसे 100% आप भी आज तक अनजान होंगे
- ये 5 खास बातें हनुमान ने महाभारत में भीम को दर्शन देकर बताई थी
- IAS के इंटरव्यू में एक लड़के से पूंछा गया ऐसा प्रश्न जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान
- घर की स्त्रिया करती हैं ऐसे काम वहा कभी नही टिकता पैसा
- यह 3 बातें जिनको आप नहीं जानते है महाराणा प्रताप ने मरने से पहले कही थी
- भारत का कौन सा गाँव 2 राज्यों में आता है ?
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर जनता के दरबार पहुंची जयराम सरकार, लॉकडाउन पर मांगी राय Posted: 26 Jul 2020 08:08 AM PDT 15 जुलाई 2020 के बाद राज्य में कोरोना का कहर टूटा है। हर कोई इस पर चिंता जाहिर कर रहा है, खुद मुख्यमंत्री को भी ये संकेत देने पड़े कि अनलॉक-2की ढील भारी पड़ गई है। खैर, अब लॉकडउन को लेकर जयराम सरकार जनता के दरबार में पहुंची है। अब जनता को लॉकडाउनकरने या ना करने का फैसला लेने का आग्रह किया गया है। दरअसल सरकार ने एक लिंक जारी किया है, इसमें प्रदेश की जनता से पूछा जा रहा है कि क्या हिमाचल प्रदेश में दोबारा पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगना चाहिए। एक अन्य सवाल में यह राय मांगी गई है कि क्या हफ्ते में 2 दिन(शनिवार व रविवार ) को हिमाचल में लॉकडाउन होना चाहिए। इस पर जनता की प्रतिक्रियाएँ आनी भी शुरू हो गई हैं। फिलहाल रविवार सुबह 9:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 85 फ़ीसदी ने हिमाचल में पूर्ण लॉकडाउन का समर्थन किया है। जबकि सप्ताह में 2 दिन के लॉकडाउन को 72 प्रतिशत ने हां कहा है। यह भी बताना जरूरी है कि सरकार के इस कदम पर सोशल मीडिया(Social media) में बेशक ही प्रतिक्रिया जाहिर की जा सकती है, लेकिन सरकार की नजर में जनता की राय अधिकारिक तौर पर वेबसाइट के लिंक पर ही स्वीकार होगी। गौरतलब है कि अपने शुरुआती दौर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी डिजिटल माध्यम से इसी तरीके से जनता की राय लेकर फैसले लेते थे। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार आर्थिक व्यवस्था की दलील देकर अनलॉक के हक में हैं। लेकिन जिस तरीके से मामले बढ़ने के बाद सरकार को जनता द्वारा सोशल मीडिया में निशाने पर लिया जा रहा है, संभवत उसी के मद्देनजर सरकार ने जनता की राय लेने का फैसला किया है। सरकार ने ये सर्वे 25 जुलाई को शुरू किया है जो एक अगस्त को खत्म होगा। मतलब, प्रदेश की जनता के सामने अपनी राय रखने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। कुल मिलाकर अगर इस सर्वे को आधार बनाया गया तो प्रदेश में एक अगस्त से दोबारा लॉकडाउन की आशंका से इंकार नहीं किया सकता है। |
कारगिल विजय दिबस पर सेना के शूरवीरों को समर्पित Posted: 26 Jul 2020 07:59 AM PDT चलिए रंणगीत गाएं--- डॉ एम डी सिंह कबि हमअपने हौसलों की दुंदुभी फिर से बजाएं चलिए रंणगीत गाएं चलिए रंणगीत गाएं वीरों की इस धरती शहीदों की परंपरा से दधीचि की इन हड्डियों परसुराम की त्वरा से शौर्य की लिखनी फिर से अब हमें नई कथाएं चलिए रंणगीत गाएंं चलिए रंणगीत गाएं दुष्ट संहारणी दुर्गा की शक्ति के स्वरूप हम राम हम कृष्ण हम हैं विष्णु के अनगिन रूप हम नरसिंह का अवतार फिर बनकर जग को दिखाएं चलिए रंणगीत गाएं चलिए रंणगीत गाएं मृत्यु भी है शाश्वत तो अमरत्व भी है शाश्वत युद्ध धर्मग्रंथों में हमारे है जिंदा शाश्वत तब गहन रंणघोष से कहें भला क्यों घबराएं चलिए रंणगीत गाएं चलिए रंणगीत गाएं कारगिल के रंणबाकुरों का बलिदान न व्यर्थ हो पराक्रम उनका बच रहे बाजू में सामर्थ हो हवा अपनी छातियों में भर पर्वत को हिलाएं चलिए रंणगीत गाएं चलिए रंणगीत गाएं हाथ में त्रिशूल ले फिर आज बम-बम बोल कर भस्म करने के लिए हम फिर त्रिनेत्र खोलकर रौद्र रूप नटराज का नृत्य फिर कर दिखाएं चलिए रंणगीत गाएं चलिए रंणगीत गाएं डॉ एम डी सिंह पीरनगर ,गाजीपुर यू पी में पिछले पचास सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में होमियोपैथी की चिकत्सा कर रहे हैं |
हिमाचल में कोरोना से 12वीं मौत, नाहन की महिला ने IGMC में तोड़ा दम Posted: 25 Jul 2020 07:16 PM PDT शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से शनिवार को 12वीं मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आईजीएमसी) शिमला में कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला किडनी-मधुमेह रोग से पीड़ित थी और 22 जुलाई को आईजीएमसी में भर्ती की गई थी। मृतक महिला सिरमौर के नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले की रहने वाली थी, जहां बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं। आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है। सिरमौर जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। उधर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 94 नए मरीज आए हैं। इनमें सोलन जिले से 35, सिरमौर 25, मंडी 15, चंबा और ऊना में 6-6, कांगड़ा में 4, हमीरपुर में 2 और शिमला में 1 मरीज पॉजिटिव निकला है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2049 को गई है। 848 सक्रिय मामले हैं। 1173 ठीक हो गए हैं। आज 28 और मरीज ठीक हो गए हैं। 15 राज्य के बाहर चले गए हैं। |
मनरेगा की दिहाड़ी और गैस सब्सिडी भी घर आकर देगा डाकिया Posted: 25 Jul 2020 07:12 PM PDT शिमला: कोरोना संकटकाल में मनरेगा, गैस सब्सिडी, मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को लोग अब घरद्वार पर ही डाकिये से ले सकेंगे। इसके लिए बैंक में आधार लिंक खाता होना चाहिए। डाकघर में खाता होना जरूरी नहीं हैं। आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के तहत लोगों की सहूलियत के लिए ही इस प्रकार का कदम उठाया गया है। डाक सेवकों को विभाग की ओर से आधार बेस मोबाइल हैंडसेट प्रदान किए गए हैं। इनके जरिये डाकिया या डाक सेवक खाताधारक से बायोमीट्रिक ऑथेंटिक सिस्टम के तहत उनके अंगूठे का निशान लेगा। इसके बाद खाताधारक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे सिस्टम में डालकर आवश्यकतानुसार पैसे निकलने पर डाकिया उपभोक्ता को देगा। सिस्टम की बड़ी विशेषता यह है कि शहरी और ग्रामीण स्तर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अब पैसे निकलवाने या ट्रांसफर करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस सिस्टम से बिजली, मोबाइल बिल, डीटीएच बिल, रिचार्ज करने के अलावा किसी को भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। जिला डाकघर के सुपरिंटेंडेंट तिलक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। |
वीरू को लक्ष्मण ने बताया टेस्ट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज Posted: 25 Jul 2020 07:05 PM PDT पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है. रिटायरमेंट से पहले सहवाग की धुंआधार बल्लेबाजी के लाखों दीवाने थे, वहीं दूसरी ओर दुनिया के सभी बड़े गेंदबाज उनसे खौफ खाते थे. क्रिकेट के कई दिग्गज सहवाग की बल्लेबाजी के प्रशंसक हैं और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, यह नाम है सहवाग के पूर्व टीममेट वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का. दरअसल, हाल ही में लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर एक मुहीम की शुरूआत की है जिसके तहत वो अपने पुराने साथी खिलाड़ियों को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. सहवाग से पहले लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले की भी जमकर तारीफ कर चुके हैं. लक्ष्मण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सहवाग की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'उच्च गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी वंशावली पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे घातक सलामी बल्लेबाज स्थापित किया. वीरू का अपार आत्मविश्वास और सकारात्मकता उतनी ही मनमौजी थी.' यहां आपको याद दिला दें कि सहवाग ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसनें उन्होनें लगभग 50 की औसत से 8,586 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं सहवाग टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था. इसके साथ ही सहवाग 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. सहवाग की तारीफ से पहले लक्ष्मण ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'मैसूर के ये तेजतर्रार गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भारतीय गेंदबाजी में क्रांति लेकर आए. यहां तक कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने हमेशा टीम की जरूरतों के हिसाब से प्रदर्शन किया. श्रीनाथ की ताकत प्रतिकूल परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की उनकी भूख थी.' |
क्या आपका स्मार्टफोन हो रहा हैंग तो Setting में करें ये 4 बदलाव, मिनटों में होगी ठीक Posted: 25 Jul 2020 07:01 PM PDT 1 इनबिल्ट स्टोरेज को क्लियर करें – अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन को धीमा होने से बचाना चाहते है तो आप अपने स्मार्टफोन में टोटल इनबिल्ट स्टोरेज का 10 से 20 प्रतिशत उपलब्ध होना जरूरी है आप अपने स्मार्टफोन में cache क्लिन करने के अलावा आप उन्ही ऐप्प को इनस्टॉल करे जो आपके काम की हो अगर आपके फ़ोन की इनबिल्ट स्टोरेज काम है तो आप अपने स्मार्टफोन में अच्छा विकल्प होता है की आप इन्टनल स्टोरेज में मौजूद फोटोज,वीडियो,म्यूजिक फाइल को माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर दे इनसे ऐप्प को भी इनबिल्ट स्टोरेज से कार्ड में मूव करने का विकल्प होता है। 2 ऐप्प,वॉलपेपर,और गैर जरूरी चीजों को हटाए – आपको अपने फ़ोन की स्टोरेज देखते हुए ऐप्प इनस्टॉल करना चाहिए फ़ोन ज्यादा ऐप्प होने के कारण फ़ोन धीमा होने लगता है और प्ले स्टोर में कई लाइव वॉलपेपर मौजूद होते है आपको बता दे की लाइव वॉलपेपर और होम स्क्रीन पर अधिक सख्या में विजेट भी स्मार्टफोन को धीमा कर देते है। 3 फर्मवेयर अपडेट की जांच करें – फर्मवेयर अपडेट से फ़ोन में कई तरह के सुधार होते है इसमें परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन शमिल होते है आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर इस बात की जांच कर ले की कंपनी के द्वारा आपके फ़ोन को सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं मिला है अगर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है तो आप अपने फ़ोन को अपडेट करने से पहले बैकअप जरूर कर ले। 4 एनिमेशन डिसेबल – आपको बता दे की स्मार्टफोन इस्तेमाल के दौरान एनिमेशन एक्टिव रहती है अगर आपको ऐसा लगता है की आपका फ़ोन धीमा होने लगा है तो आप इन्हे बंद कर दे इन्हे बंद करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले 'Developers options' की सेटिंग में जाना है और वहा आपको डेवलपर ऑप्शन में सभी एनिमेशन दिखने लगेंगे आप चाहे तो इन्हे बंद कर सकते है। |
Airtel के ग्राहकों को लगा झटका, बंद हुआ यह शानदार रिचार्ज प्लान Posted: 25 Jul 2020 06:59 PM PDT ऐसा प्रतीत होता है कि Airtel ने अपने 2,398 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। यह प्लान 365 दिनों की वैधता और 1.5 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ देता था। प्लान के बंद होने के बाद टेलीकॉम कंपनी के पास 365 दिन की वैधता, असीमित वॉइस कॉल और हाई स्पीड डेटा के साथ आने वाले केवल 2,498 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान बचा है। इतना ही नहीं, जियो के नक्शे कदम पर चलते हुए अब Airtel ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 6 जीबी तक हाई स्पीड डेटा एक्सेस की पेशकश के लिए मुफ्त डेटा कूपन लॉन्च किया है। OneTech द्वारा देखा गया है कि 2,398 रुपये एयरटेल प्रीपेड रीचार्ज प्लान अब एयरटेल साइट से हटा दिया गया है। प्रीपेड प्लान Google Pay और Paytm सहित किसी भी थर्ड-पार्टी रीचार्ज चैनल के जरिए भी उपलब्ध नहीं है। Airtel ने 2,398 रुपये रीचार्ज प्लान पिछले साल दिसंबर में पेश किया था। इस प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 मुफ्त एसएमएस मिलते थे। इसके अलावा यूज़र्स को रोज़ाना 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी दिया जाता था। हालांकि, इस प्लान को 2,498 रुपये के प्रीपेड प्लान ने पीछे कर दिया था, जिसमें यूज़र्स को प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 365 दिनों के लिए मुफ्त 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। एयरटेल ने ग्राहकों के लिए एक मुफ्त डेटा वाउचर भी पेश किया है। कंपनी की साइट के नियम और शर्तों वाले पेज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, डेटा कूपन "पूर्व चयनित" प्रीपेड यूज़र्स को दिए जाएंगे। Airtel Thanks ऐप में एक My Coupons विकल्प को जोड़ा जाएगा, जहां यूज़र्स को मिले सभी कूपन को लिस्ट किया जाएगा। 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये और 398 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ अब एयरटेल 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा के दो कूपन देगा और इनमें से प्रत्येक की वैधता 28 दिन होगी। इसी तरह 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये प्रीपेड प्लान पर चार 1 जीबी कूपन दिए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की वैधता 56 दिनों की होगी। आखिर में 598 रुपये और 698 रुपये प्रीपेड प्लान में 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा के छह कूपन मिलेंगे, जिनमें से प्रत्येक की वैधता 84 दिनों की होगी। |
अचानक चमक उठेगा इन 06 राशियों का भाग्य, कई आपकी तो नही है ये राशि Posted: 25 Jul 2020 06:53 PM PDT धनु, मीन :- आने वाले दिनों में उत्तम फल की प्राप्ति होगी। पैसों से जुड़े कुछ मामले आप सुलझा सकते हैं। परिवारिक जिम्मेदारियों में तेजी से बढ़ोतरी होगी, पुराने किए गए कार्य का लाभ प्राप्त होगा। शादीशुदा जिंदगी में खुशियां आएंगी। जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करने का अवसर मिल सकता है, नए लोगों से मिलना जुलना हो सकता है। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो को सफलता मिलने की सम्भावना बन रही है, सोचे हुए काम भी अच्छे ढंग से हो जाएंगे। तुला, मिथुन :- आपके द्वारा लिए गए फैसले ठीक होंगे। अधिकांश लोग आपसे खुश रहेंगे। माहौल और परिस्थितियों में और अधिक सुधार की गुंजाइश बन रही है। पिछले कुछ समय में आपका अपने किसी मित्र या सहकर्मी के साथ कोई मनमुटाव हुआ हो तो वह खत्म हो सकता है। आपके संबंध फिर से सामान्य हो जाएंगे। आपको नए मित्र बनाने और नए लोगों से मिलने के कई अवसर मिलेंगे। धन लाभ के संकेत तो नहीं मिल रहे हैं परंतु पैसा बहुत तेजी के साथ खर्च हो सकता है। वृश्चिक, सिंह :- करियर-नौकरी में प्रगति के शुभ अवसर मिलेंगे। परिवार में धन दौलत और सुख समृद्धि बढ़ेगी। अपने काम धन्धे में तरक्की होगी। घर क्लेश आपके दूर होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति लगातार मजबूत बनेगी। बिज़नेस की दृष्टि से आपकी उन्नति के शिखर पर पहुँचने के आसार हैं। किसी नए व्यापार को शुरु करने के लिए यह अवधि श्रेष्ठ रहेगी। प्रॉपर्टी से संबंधित वाद विवाद दूर हो सकते हैं, काम के सिलसिले में की गई मेहनत रंग लाने वाली है, आपको अचानक धन लाभ मिल सकता है, खानपान में अधिक रूचि बढ़ेगी। 卐 जय शनिदेव 卐 लिखकर लाइक बटन जरूर दबाये। |
10 बीमारियों से बचाती है रम. बस पीने का सही तरीका पता होना चाहिए! Posted: 25 Jul 2020 06:47 PM PDT रम पीने के फायदे बहुत सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन रम सिर्फ दारू नहीं दवा भी है। रम पीने से जहां इंसान को थोड़ा सुरूर मिलता है वहीं हमारी सेहत को सुकून भी। इसलिए आज हम आपको रम पीने के फायदे बताएंगे जिन्हें जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दुनिया भर में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला एल्कॉहल रम सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। क्या है रम : रम गन्ने के रस से बनती है जो मुख्य रूप से कैरीबियाई एल्कॉहल है। मध्य अमेरिका और मेक्सिको सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी इसका उत्पादन किया जाता है। रम एक ग्लूटेन-फ्री एल्कोहल है स्वाद में मीठे के साथ थोड़ा कड़वी भी होती है। रम का स्वाद एक बारगी आपको थोड़ा फायर्ड यानि ज्वलनशील जैसा लगता है। रम पुरानी हो जाए तो यह हल्के भूरे और काले रंग में हो सकती है। रम का रंग ब्लड रेड या यलो होता। हालांकि रम का कोई सटीक इतिहास ज्ञात नहीं है लेकिन यह कैरिबियन में 500 से ज्यादा सालों से बड़े स्तर पर उत्पादित की जा रही है। क्या आप जानते हैं रम पीने के फायदों के बारे में : रम का ब्रैंड 'ओल्ड मॉन्क' काफी चर्चित है। कपिल मोहन ने 'ओल्ड मॉन्क' रम को बनाया था और इस ब्रैंड ने दुनिया भर में धूम मचाई हुई है।कपिल मोहन ने 1954 में 'ओल्ड मॉन्क' रम को लॉन्च किया था। कपिल मोहन की मृत्यु 6 जनवरी, 2018 को हुई थी। रम में एल्कोहल की मात्रा 40 से 60% तक होती है। रम वाइन के तौर पर तो पिया ही जाता है बल्कि यह कहीं-कहीं आम पेय भी है। जैसे कि रम और कोक बहुत लोकप्रिय हैं। रम अगर सही मात्रा में ली जाए तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होती है। रम का अत्यधिक सेवन ही सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है वरना रम के फायदे आपको चौंका देंगे। मोहन ने भी रम के पीने फायदे बताकर लोगों को जागरूक किया था। डॉक्टर्स ने भी रम पीने के फायदे बताए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक एक सही मात्रा में रम पीने के फायदे होते हैं। यह सेहत के लिए बहुत लाभदायक है साथ ही कुछ बीमारियों में दवा की तरह है। इसलिए अब आप जान जाइए रम सिर्फ शराब नहीं है। रम पीने के फायदे यह भी हैं कि व्यक्ति जोड़ों के दर्द से निजात पाता है। हम आपको बता दें कि रम का सेवन बॉडी पेन और जोड़ों के दर्द को काफी कम करता है। रम पीने से मांसपेशियों में होने वाले दर्द से राहत मिलती है। खासतौर पर बुढ़ापे में रम का सेवन मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। रम पीने के फायदे यह भी हैं कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जिससे बीमारियों का खतरा कम होता है। रम पीने से आपसे कुछ बीमारियां कोसों दूर भागती हैं। रम के जरूरी पोषक तत्व शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं। परंतु इसके सेवन में मात्रा का ध्यान अवश्य रखें। रम की तासीर गर्म होती है इसलिए यह शरीर को उर्जा के साथ गर्मी प्रदान करती है। रम पीने से शरीर में गर्माहट आती है। अगर कोई व्यक्ति अत्यधिक ठंड महसूस कर रहा हो तो वह रम का सेवन करें। सर्दियों में मौसम के तापमान से संतुलन बनाने के लिए रम पी लेना बेहतर होता है। रम के सेवन से शरीर को गर्माहट मिलती है। रम पीने से मौसमी सर्दी-जुकाम बिल्कुल दूर रहता है। रम के सेवन से ठंड लगने की समस्या नहीं होती और सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है। खासतौर पर सर्दियों में रम पीने से सर्दी-जुकाम जल्दी नहीं होता है। रम पीने के फायदे में हम आपके सबसे पहले बता दें कि यह दिल को एकदम स्वस्थ रखती है। दिल की बीमारियों से दूर रहने के लिए रम लाभदायक है। हार्ट अटैक से लेकर कैंसर तक की बीमारियों का खतरा रम कम कर देती है। रम पीने के फायदे यह भी हैं कि इसके सेवन के तुरंत बाद से आपको अच्छी नींद आती है। बहुत से लोग बॉडी को रिलेक्स करने के लिए रम का सेवन करते हैं। रम में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जिनसे व्यक्ति को अच्छी नींद आती है। गहरी नींद में सोने के बाद सुबह उठने पर आप तरोताजा फील करते हैं। रात को रम पीने से सोने में कोई परेशानी नहीं होती और बॉडी रिलेक्स हो जाती है। रम के सेवन से डायबिटीज के लक्षण पहले ही दिख जाते हैं अगर आपको शुगर की समस्या हो तो रम इसको कम करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके साथ ही रम गैलस्टोन (पित्ताशय की थैली) से जुड़ी समस्याएं दूर करती है। रम के सेवन से मानसिक शांति मिलती है लेकिन इसका सेवन कम मात्रा में ही करें वरना एल्कॉहल के नशे से हंगामा भी हो सकता है। इसलिए हम आपको बता दें कि रम के सेवन से मानसिक रोग जैसे अल्जाइमर और पार्किंसन रोग में फायदा होता है। |
30 दिन तक मच्छर रहेंगे आपसे दूर और खर्च होंगे सिर्फ 3 रु, घर पर बनाएं ये लिक्विड Posted: 25 Jul 2020 06:40 PM PDT मच्छरों के कारण सबसे ज्यादा खतरा मलेरिया (Malaria) का होता है। अगर इसका समय पर ट्रीटमेंट नहीं करें तो मलेरिया जानलेवा हो सकता है। मलेरिया से बचाव ही इसका सबसे अच्छा उपचार है। ऐसे में मच्च्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी और मास्क्यूटो रेपेलेंट ही बेस्ट तरीके हैं। घर में कैसे बनाएं रिफिल का लिक्विड मच्छरों को भगाने के लिए ज्यादातर लोग रिफिल का यूज करते हैं। रिफिल में लिक्विड भरा रहता है, जिसे एक मशीन में फिट किया जाता है। मशीन रिफिल के लिक्विड को गर्म करती है और वो हवा में फैलने लगता है, जिससे मच्छर भागने लगते हैं। रिफिल के अंदर भरे जाने वाले लिक्विड को आप घर पर ही बना सकते हैं। इसका खर्च सिर्फ 3 रुपए प्रति रिफिल आएगा। रिफिल के लिए इन चीजों की होगी जरूरत अगर आपके पास किसी भी कंपनी की रिफिल मशीन है, तब उसके लिक्विड को घर पर ही बनाया जा सकता है। इसके लिए, आपको सिर्फ कपूर और तारपीन तेल की जरूरत होगी। कपूर किराने और तारपीन तेल हार्डवेयर शॉप से खरीदा जा सकता है। ये दोनों चीजें महंगी भी नहीं होती। एक लीटर तारपीन और एक पैकेट कपूर से 2 साल यानी 24 महीने के लिए आप लिक्विड तैयार कर सकते हैं। IIT रुड़की से पीएचडी कर चुके जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रोफेसर डीडी अग्रवाल बताते हैं कि मच्छरों को भगाने के लिए दो तरह के रिप्लेंट का यूज किया जाता है। एक जिन्हें स्किन पर लगाया जाता है। ये ऑयल सॉल्युशन वाले होते हैं। वहीं, दूसरे एल्कॉहोल के बने होते हैं। ये आपके आसपास ऐसी स्मेल पैदा कर देते हैं जिससे मच्छर पास नहीं आते। यदि मच्छर पर किसी स्मेल असर नहीं हो रहा है और वो स्किन तक पहुंच गया, तब काट भी लेगा। मच्छर को भगाने के लिए कपूर और तारपीन तेल का लिक्वड भी काम करता है। ऐसे तैयार करें फॉर्मूला सबसे पहले कपूर की एक टिक्की को एकदम बारीक पीस लें। ये किसी चूर्ण की तरह हो जाना चाहिए। इसमें कोई बड़ा टुकड़ा नहीं होना चाहिए। अब पुरानी रिफिल से रॉड निकालकर उसमें पिसे हुए कपूर को डाल लें। इसके बाद इसमें तारपीन तेल डालकर रॉड को लगा लें। रिफिल को बंद करने के बाद तब तक हिलाएं जब तक तेल में कपूर पूरी तरह घुल नहीं जाता। इन दोनों के मिक्स होते ही आपका लिक्विड तैयार हो जाएगा। नोट : कपूर के एक पैकेट में 24 से भी ज्यादा टिक्की होती हैं। वहीं, एक लीटर तारपीन से 24 से भी ज्यादा रिफिल आसानी से भरे जा सकते हैं। यानी 65 रुपए खर्च करके आप 2 साल के लिए मच्छर भगाने वाला रिफिल बना सकते हैं। ऐसे होगी आपकी बड़ी बचत > कपूर के एक पैकेट की कीमत करीब 20 रुपए > एक लीटर तारपीन तेल की कीमत करीब 45 रुपए > दोनों का कुल खर्च 20 + 45 = 65 रुपए > यानी करीब 65 रुपए में 2 साल के लिए रिफिल का लिक्विड तैयार हो सकता है। |
इन 5 तरीकों की मदद से नष्ट हो जाते हैं घर और हवा में मौजूद जानलेवा कीटाणु, आज ही आज़माएँ Posted: 25 Jul 2020 06:39 PM PDT घर के वातावरण में विषाणु या कीटाणु मौजूद होते हैं और ये कीटाणु सेहत के लिए हानिकारक माने जाते हैं। घर को चाहें कितना भी साफ किया जाए लेकिन ये कीटाणु पूरी तरह से खत्म नहीं होते हैं। घर के फर्श पर, टॉयलेट में, बाथरूम में, किचन और हवा में ये कीटाणु पाए जाते हैं। इन कीटाणु को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम आपको ज्योतिष, वास्तु और आयुर्वेदिक में बताए गए कुछ उपाय बता रहे हैं। इन उपायों को करने से घर में मौजूद कीटाणुओं पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे और आपको इनसे राहत मिल जाएगी। नमक की मदद से : नमक का उपयोग कर घर में मौजूद ये कीटाणु खत्म किए जा सकते हैं। आप रोज घर में समुद्री वाले नमक से पोंछा लगाएं। नमक वाला पोंछा लगाने से फर्श पर मौजूद कीटाणु पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं। आप पोंछे वाले पानी के अंदर नींबू का रस और कपूर का पाउडर भी मिला सकते हैं। इस पानी से आप घर के हर कोने और कमरे में पोछा रोज लगाएं। फिटकरी के उपाय : घर के बाथरूम और शौचायल में सबसे ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं। इसलिए आप अपने बाथरूम की सफाई का ध्यान भी जरूर रखें। हफ्ते में एक बार बाथरूम में खड़े नमक या फिटकरी को एक कटोरा में भरकर रखें। बाथरूम में नमक या फिटकरी रखने से कीटाणु मर जाते हैं। साथ में ही बाथरूम में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है। घर के अंदर नहीं करेंगे कीटाणु प्रवेश : घर के अंदर कीटाणु प्रवेश ना करें। इसके लिए आप अपने घर की खिड़की के पास एक कटोरी फिटकरी की रख दें। फिटकरी को खिड़की के पास रखने से कीटाणु घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएं। दरअसल फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और इसे खुले में रखने से ये हवा में घुल जाती है और हवा को शुद्ध बना देती है। धूप का धुंआ दिए : अपने घर में रोज एक बार धूप जाएं। हिन्दू धर्म में षोडशांग में 16 प्रकार की धूप का उल्लेख किया गया है। जिनके नाम इस प्रकार हैं अगर, तगर, कुष्ठ, शैलज, शर्करा, नागरमाथा, चंदन, इलाइची, तज, नखनखी, मुशीर, जटामांसी, कर्पूर, ताली, सदलन और गुग्गुल। ये धूप अगर रोज घर में दी जाती है तो घर की हवा एकदम साफ हो जाती है और घर में मौजूद कीटाणु पूरी तरह से मर जाते हैं। धूप देने से कीटाणु मरने के अलावा मन को भी शांति मिलती है और घर का माहौल भी सही बना रहता है। इतना ही नहीं गृहकलह और पितृदोष भी दूर हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है। इसलिए आप रोज अपने घर में धूप जलाया करें। नीम जलाएं नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिसकी वजह से नीम के पत्तों को जलाकर अगर घर में धुंआ किया जाए तो घर में मौजूद कीटाणु पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं। आप एक पात्र में कुछ नीम के पत्ते डाल दें। उसके बाद इसके अंदर कपूर डालकर आग लगा दें और इसे पूरे घर में घूमाएं। घर में मौजूद कीटाणु मर जाएंगे और आपको शुद्ध हवा मिल जाएगी। |
भगवान भोलेनाथ से जुड़े वह अनोखे रहस्य जिनसे 100% आप भी आज तक अनजान होंगे Posted: 25 Jul 2020 06:33 PM PDT सावन में एक तरफ़ जहां भोलेनाथ के भक्त उन्हें रिझाने में लग जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इनके तथा इनसे जुड़े रहस्यों के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में कुछ लोग इन दिनों में हिंदू धर्म के वो ग्रंथ लेकर बैठ गए हैं, जिसमें शिव जी के बारे में बताया गया है परंतु इनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास इतना समय नहीं है कि वो ग्रंथ आदि पढ़ सके। तो बता दें ऐसे में आप हमारी वेबसाइट से मदद ले सकते हैं। जी हां, अगर किसी कारण वश आपकी शिव जी के बारे में जानने की इच्छा पूरी नही हो रही आप घर बैठे आराम से जान सकते हैं। बल्कि आप अपने दिन में किसी भी फ्री समय में अपनी इस कामना को पूरा कर सकते है। तो चलिए आपको बताते हैं शिव जी से जुड़े कुछ ऐसे रहस्य जिनके बारे में आप शायद आज तक अंजान हैं। लगभग लोग जानते हैं कि भगवान शिव ने पहले राजा दक्ष की पुत्री सती से विवाह किया थ, जिन्होंने अपने पिता के घर में हुए अपने पति भगवान शंकर का अपमान न सहते हुए यत्रकुंड में अपने आप को भस्म कर लिया था। इसके बाद इन्होंने ही राजा हिमालय के घर में देवी पार्वती के रूप में दूसरा जन्म लिया। बाद में कठिन तप आदि करके भगवान शंकर को अपने पति के रूप में प्राप्त किया। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इनके अलावा गंगा, देवी काली तथा उमा भी भगवान शिव की पत्नियां कहलाती हैं। भगवान शिव के दो पुत्र भगवान गणेश तथा कार्तिकेय के बारे में तो लगभग सभी जानते हैं, मगर आपको बता दें इनके अलावा जलंधर की उत्पत्ति शिव के तेज़ से हुई है, जिस कारण उसे भगवान शंकर का ही एक अंश माना जाता है। इसके अलावा भूमा नामक असुर शिव जी के माथे के पसीने की बूंद से जन्म लिया था। तो वहीं मोहिनी के कारण अय्यप्पा का जन्म हुआ था। बताते चलें कुछ कथाओं के अनुसार इनके अतिरिक्ति अंधक और खुजा नामक दोनों को भी भगवान के पुत्र कहा जाता है पंरतु बता दें शास्त्रों में इन दोनों का कोई वर्णन नहीं मिलता। बहुत कम लोग जानते हैं सप्तऋषियों को भगवान शिव के प्रारंभिक शिष्य कहा जाता है। ऐसी किंवदंतियां प्रचलित हैं कि इनके द्वारा ही पूरे पृथ्वी लोक पर शिव के ज्ञान का प्रचार हुआ। कहा जाता है इन्हीं से ही गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते की शुरुआत हुई थी। बता दें वशिष्ठ और अगस्त्य मुनि का नाम भी शिव के शिष्यों में लिया जाता है। तथा इनके अलावा गौरशिरस मुनि का भी नाम शिव के शिष्यों में शामिल है। |
ये 5 खास बातें हनुमान ने महाभारत में भीम को दर्शन देकर बताई थी Posted: 25 Jul 2020 06:30 PM PDT दोस्तों महाभारत में जब पांडव अज्ञातवास पर थे। तब उस समय भीम को हनुमान जी की दर्शन जंगल में हुए थे ।दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं। कि हनुमान जी ने भीम को दर्शन देकर बताई थी। ये 5 बातें तो आइए जानते हैं इनके बारे में। बातें जो हनुमान ने भीम को बताई 1. कलयुग में नाम जपने से होगा बेड़ा पार हनुमान जी ने भीम को सबसे पहले सतयुग की बातें बताई थीं. सतयुग में मूर्ति पूजा करने से भी लोगों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती थी लेकिन आने वाला समय कलयुग होगा और इस युग में मूर्ति पूजा से मोक्ष प्राप्त नहीं होगा. कलयुग में जो व्यक्ति सच्चा नाम जाप करेगा, उसी को मोक्ष प्राप्त होगा. 2. भगवान राम की महिमा भीम, हनुमान जी से उत्सुकता पूर्वक फिर भगवान राम की महिमा का गुणगान करने को कहते हैं. तब हनुमान बताते हैं कि राम का नाम किसी का भी बेड़ा पार कर सकता है. व्यक्ति किसी भी तरह की मुसीबत में क्यों ना हो बस बस सच्चे दिल से राम नाम पुकारता है तो यही राम नाम उसकी मदद जरुर करता है. 3. कलयुग का सबसे बड़ा पाप कई जगह हनुमान और भीम की मुलाकात को विस्तार से बताया गया है. उसी जगह ऐसा भी जिक्र है कि भीम ने कलयुग का सबसे बड़ा पाप क्या होगा, ऐसा हनुमान जी से पूछा था. तब हनुमान जी बताते हैं कि किसी भी निंदा और चुगली करने में कलयुग के लोगों को बहुत अच्छा लगा करेगा. लेकिन किसी की निंदा और चुगली करना कलयुग का सबसे बड़ा पाप होगा. निंदा उसी तरह से होगी जैसे आप किसी की हत्या करते हो. 4. संसार में रहते हुए कैसे ईश्वर की प्राप्ति की जाए इस सवाल का जवाब हनुमान जी देते हैं कि हर व्यक्ति को कर्म जरुर करने चाहिए. यदि संसार के बंधनों में आप फंस गये हैं तो उनको पूरा भी आपको करना है. लेकिन साथ ही साथ आपको दिन के कुछ घंटे भगवान राम की याद में लगाने ही होंगे. यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको ईश्वर की प्राप्ति जरुर होगी. 5. इन्द्रियों को कैसे करें वश में भीम जानते थे कि इन्सान की इन्द्रिया उसके वश में नहीं रहती हैं. तब हनुमान जी बताते हैं कि ईश्वर की सेवा करने और भलाई-अच्छाई के कामों से ही इन्द्रियों को काबू किया जा सकता है. यदि आप ईश्वर को अपने दिल में आने ही नहीं देंगे तो उस खाली घर में बुरी आत्मायें निवास करने लगेंगी. इसलिए ईश्वर को जरुर याद करो. |
IAS के इंटरव्यू में एक लड़के से पूंछा गया ऐसा प्रश्न जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान Posted: 25 Jul 2020 06:27 PM PDT प्रश्न -1 यदि आप किसी जिले के डीएम हैं और आपको अचानक से सूचना मिलती है की दो ट्रेन आपस में टकरा गयी हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे या आपका क्या प्रतिक्रया होगी । उत्तर इस सवाल में कोई कहता है पुलिस को बुलायँगे कोई कहता है एम्बुलेंस बुलाएँगे कोई कुछ तो कोई कुछ लेकिन Selection तो उसी का होगा न जो कहेगा की मैं सबसे पहले ये पता लगाऊंगा की वह माल गाड़ी थी या सवारी गाड़ी फिर आगे एक्शन लूंगा। प्रश्न 2 दूसरा सवाल यह है की यदि आपकी शादी के 10 दिन पहले आपकी बहन मेरे साथ भाग जाती है तो आप क्या सोचेंगे । उत्तर इसका जवाब यह है की मेरे लिए इस से अच्छी बात क्या होगी की मेरी बहन आप जैसे सीनिअर IAS अधिकारी के साथ है। प्रश्न 3 जहाँ तक हमारा ख्याल है की यह सवाल अभ्यर्थी के गुस्से और बुद्धिमत्ता को ध्यान में रखते हुए पूछा गया हो की जब आप 21 साल के हुए तब आपको पता चला की आपकी माँ एक वैश्या थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका क्या प्रतिक्रया होगी। उत्तर यह सवाल जितना कड़वा था उसका उत्तर कड़वाहट को मारने के लिए पर्याप्त है कि सर मुझे यह जानकर ख़ुशी होगी की मेरे पिता उसके अकेले ग्राहक हो। प्रश्न 4 एक अभ्यर्थी को यह पूछा गया की मैंने 2 लाख की घड़ीपहन रखी है और आपने 250 सौ रुपये की घड़ीपहन रखी है यह दोनों क्या दर्शाते हैं । उत्तर कैंडिडेट ने साधारण सा जवाब दिया की यह आपकी और मेरी स्थिति दर्शा रही है की आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या। आपका स्टेटस बड़ा है इसलिए अपने महँगी घडी पहनी है मैं अभी छात्र हु इसलिए सस्ती घडी पहनी है। प्रश्न 5 आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे की यह क्रेक न हो। उत्तर ठोस सतह अंडे से नहीं टूटेगी, आप कैसे भी छोड़ लें। प्रश्न 6 वह क्या है जिसे आप नास्ते से पहले नहीं खा सकते। उत्तर लंच और डिनर। प्रश्न 7 आधे सेब की तरह क्या दिखता है। उत्तर दूसरा आधा सेब। प्रश्न 8 दो जुड़वा बच्चे रमेश और सुरेश मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है यह कैसे मुमकिन है। उत्तर क्योंकि मई एक जगह का नाम है तो मुमकिन हो सकता है। प्रश्न 9 एक आदमी नींद के बिना 8 दिन तक कैसे रह सकता है। उत्तर आदमी रात को सोता है, तो फिर उसे दिन में सोने की क्या जरूरत। प्रश्न 10 मोर एक ऐसा पक्षी है जो अण्डे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं। उत्तर क्योंकि मोरनी अण्डे देती है मोर नहीं। |
घर की स्त्रिया करती हैं ऐसे काम वहा कभी नही टिकता पैसा Posted: 25 Jul 2020 06:20 PM PDT घर की साफ सफाई न करना - आपको तो पता ही होगा कि जिस घर मे साफ सफाई रहती हैं उस घर मे माता लक्मी जी को बहुत प्रिय रहती हैं। अगर किसी घर मे साफ सफाई नही रहती तो माता लक्मी उस घर मे आने से हिच किचाती हैं. और आज के युग की लड़कियां घर की साफ सफाई से ज्यादा खुद के साफ सफाई में लगी रहती हैं। उनके पास घर साफ करने का समय नही रहता. येसी आदत आपके घर मे भी हैं तो कृपया इसे छोड़ दे और अपने घर की साफ सफाई बनाये रखे. पूजा पाठ न करना - जिस घर की महिलाएं पूजा पाठ में ध्यान नहीं देती उस घर मे माता लक्मी जी नीवास नही करती हैं। अगर आपको लक्मी जी को अपने घर मे स्थापित करना हैं। तो आपने घर मे नियमित पूजा पाठ धूप अगरबत्ती जलाएं इससे माता लक्मी जी खुस हो जाती हैं। और आपके घर मे सुख समृधी लाती हैं। आलाश्य - जिस घर की महिलाएं शाम के वक़्त लेती या सोई रहती हैं। उस घर मे निगेटिव ऊर्जा का वास हो जाता हैं। उस घर से माता लक्मी जी चली जाती हैं। आलाश्य मनुष्य का सबसे बड़ा सत्रु हैं अगर आप माता लक्मी को घर मे स्थान देना चाहते हैं। तो आलाश्यता न करे और साम के वक़्त बिल्कुल न सुये. लड़ाई झगड़ा - जिस घर की महिलाएं लड़ाई करने वाली होती हैं। उस घर मे भी माता लक्मी जी निकल जाती हैं उस घर मे कोई देवी देवता नीवास करने से कतराते हैं। और उस घर मे दरिद्रता बढ़ती जाती हैं। धीरे धीरे सड़क में आने तक की नौबत आ जाती हैं। घर मे शान्ति का माहौल बनाकर रखे। लक्मी जी तभी निवास करेंगी. दान न करना - जो महिलाएं दान नही करती मंदिर या कही जाने पर किसी भी भिखारी को एक भी रुपया दान में नही देती उस महिला से माता लक्मी जी क्रोधित हो जाती हैं और किसी गाय कुत्ते को कुछ खाने को नही देती वैसी महिलाओं के पास धन की कमी होती ही हैं। अब दान में बहुत तो नही अपने श्रद्धा भक्ति के अनुसार दान कर सकते हैं। |
यह 3 बातें जिनको आप नहीं जानते है महाराणा प्रताप ने मरने से पहले कही थी Posted: 25 Jul 2020 06:16 PM PDT महाराणा प्रताप इतिहास का सबसे शक्तिशाली एवं सबसे महान वीर योद्धाओं में से एक था जिसने अकबर के सामने अपने सिर को कभी नहीं झुकाया था। आज हम आपको महाराणा प्रताप कि तीन ऐसी बातें बताएंगे जिनको उन्होंने मरने से पहले बताया था। 1.आत्म सम्मान मनुष्य का गौरव व आत्म सम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है। इसलिए इनकी सदैव रक्षा करनी चाहिए। अपने व अपने परिवार के साथ जो अपने राष्ट्र के बारे में भी सोचते हैं, वही सच्चे नागरिक होते हैं। 2. धर्म की रक्षा करना महाराणा प्रताप ने मरने से पहले कहा था कि हमेशा अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि धर्म ही आदमी के कर्म और गुणों को बताता है। आदमी का धर्म में एक ऐसा मार्ग जो उसे सद्गुणों की ओर ले जाता है। 3. दुर्बलों की रक्षा महाराणा प्रताप ने मरने से पहले कहा था कि हमेशा दुर्बलों की रक्षा करनी चाहिए जो व्यक्ति सत्य के लिए युद्ध में लड़ रहा हो हमेशा उस व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए। |
भारत का कौन सा गाँव 2 राज्यों में आता है ? Posted: 25 Jul 2020 06:14 PM PDT 1 - भारत का कौन-सा गाँव 2 राज्यों में आता है ? उत्तर - गदियाना गाँव महाराष्ट्र और गोवा में आता है। 2 - 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला है? उत्तर - कृष्णा सोबती 3 - तिलक महाविद्यालय की स्थापना कौन से वंश के द्वारा हुई है? उत्तर - हर्यक वंश 4 - मध्य प्रदेश के 27 वें राज्यपाल कौन है? उत्तर - आनंदी बेन पटेल 5 - केंद्र सरकार ने हाल ही में किस ऑनलाइन गेम को लेकर सुरक्षा परामर्श जारी किया है? उत्तर - मोमो चैलेंज ![]() |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |