MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 24, 2020

MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website

MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website


वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई ने मनाई चंद्रशेखर आजाद जयंती

Posted: 23 Jul 2020 05:28 AM PDT



एमपी नाउ डेस्क


◆ कांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी


छिंदवाड़ा  । अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के पुनीत अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई ने ईएलसी चौक स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का पुण्यस्मरण किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित युवा ईकाई  के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री नितिन जैन "नाना"  ने  अपने सम्बोधन में देश की आज़ादी के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले क्रांतिकारी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।    युवा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने श्रद्धासुमन अर्पित किये और  प्रशासन से मांग की कि छिंदवाड़ा शहर में देश पर मर मिटने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिये । युवा ज़िला प्रभारी कपिल जैन ने कहा कि वक्त आ गया है कि अब हम सब मिलकर स्वदेशी उत्पाद का ही उपयोग करें । स्वदेशी अपनाएं एवं लोकल के लिए वोकल बने, विदेशी वस्तुओं, विशेषकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें, ताकि भारत को एक समृद्धशाली राष्ट्र बनाने में हमारा भी योगदान हो । इस अवसर पर युवा इकाई के जिला उपाध्यक्ष  विशाल माहेश्वरी एवं जिला महामंत्री  मनमोहन चांडक एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

Pages