ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत
- Sultanganj News : कुएं मे डूबने से एक किशोर की मौत
- Pakur News: पाकुड़िया थाना के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान
- Pakur News: पाकुड़िया पगला नदी का जलस्तर बड़ा पुल के ऊपर से बह रहा पानी
- Pakur News: पाकुड़िया में हरियाली झारखंड कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया
- Pakur News: पाकुड़िया 54 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल
- Pakur News: महेशपुर बांसलोई नदी में एक (50) वर्षिय व्यक्ति बीते गुरुवार देर शाम डूब गया। तलाश जारी
- GoddaNews: तेजस्विनी परियोजना हेतु समाज कल्याण पदाधिकारी ने बैठक की
- Panjwara News: रणगांव पंचायत में 2 को जहरीला सांप ने काटा, एक की मौत
- Pakur News: भाजपा झारखण्ड प्रदेश नेतृत्व सह भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार वृक्षारोपण किया गया.
- Pakur News: जिले में और 06 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: कोरोना संक्रमण से करें खुद का बचावः उपायुक्त
- Pakur News: नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने किया योगदान
- Rewari News : नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के द्वारा क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज अभियान शुरू किया गया
- Rewari News : बावल क्षेत्र के गांव में देशी गायों की दूध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
- Rewari News : स्मैम स्कीम के तहत जाटूसाना खंड के लिए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 27 को
- Rewari News : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को लेकर डीसी ने की समीक्षा
- Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने प्रशासन के 'कैटल फ्री शहर' का निरिक्षण किया
- Rewari News : लापता महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में जोहड में शव मिलने पर आरोपी पति गिरफ्तार
- Rewari News : बावल उपमंडल के अधिकारियों की एसडीएम ने बैठक ली, एसडीएम ने विभिन्न समस्याओ के समाधान के आदेश दिए
- Rewari News : संयुक्त सचिव ने उपायुक्तों के साथ प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की
- Bhagalpur News:विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले का प्रतिवाद
- Bhagalpur News:भागलपुर में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 2042
- Bhagalpur News:अमरदीप साह बने भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा बांका जिला प्रभारी
- Bhagalpur News :मायागंज अस्पताल में कोरोना प्रभावित मरीजों का नहीं हो पा रहा इलाज – चक्रपाणि
Bounsi News: ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत Posted: 24 Jul 2020 10:16 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। शुक्रवार बौंसी प्रखंड स्थित मंदार हिल मुख्य रेलमार्ग पर 11:00 पूर्वाह्न में मंदार विद्यापीठ रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर पहले एक व्यक्ति जिसकी ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचल जाने के कारण मृतक का पहचान नहीं हो सका। वही आरपीएफ के एक जवान हीरालाल सिंह से पूछताछ करने से पता चला कि सुबह जो 6:00 बजे भागलपुर से बांका होते हुए दो बोगी और इंजन को लेकर यह एस्कॉर्ट स्पेशल ट्रेन रोज रूटीन चेकिंग के लिए दुमका जाती है। आरपीएफ जवान ने यह भी बताया कि रेल इंजन के ड्राइवर ने जब पटरी पर किसी को लेटे हुए देखा तो इंजन चालक ने भरपूर प्रयास करके उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया और साथ में आपातकालीन ब्रेक भी लगाया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी और यह घटना हो गया। वहीं स्थानीय पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बौंसी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। लेकिन मृतक के बारे में किसी से भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। पुलिस ने लाश अपने कब्जे में लेकर मौके पर मौजूद एसआई सुधीर कुमार और प्रशिक्षु एसआई मनीष कुमार ने लाश का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही एसआई सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक का शिनाख्त नहीं होने के कारण यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी | ||
Sultanganj News : कुएं मे डूबने से एक किशोर की मौत Posted: 24 Jul 2020 08:31 PM PDT ग्राम समाचार , सुलतानगंज,भागलपुर : बाथ थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में शुक्रवार को कुएं पर स्नान करने गए 10 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी। घटना का पता तब चला जब पड़ोस के लोग कुएं पर डूबे बाल्टी को निकालने गए। लोगों ने देखा कि कुएं में छात्र का शव है। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार अजीत पासवान का पुत्र पीयूष राज 10 बजे घर के 50 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं पर स्नान करने गया था। देर शाम तक युवक के घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। | ||
Pakur News: पाकुड़िया थाना के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान Posted: 24 Jul 2020 10:20 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया पुलिस अधीक्षक पाकुड़ मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ए एस आई गोविंद प्रसाद एवं जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया।वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया । वहीं मोगलाबांध में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।पुलिस अधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाई की जायेगी।बहरहाल वाहन जांच अभियान की खबर सुनकर वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: पाकुड़िया पगला नदी का जलस्तर बड़ा पुल के ऊपर से बह रहा पानी Posted: 24 Jul 2020 10:16 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया में पिछले 3 दिनों से शाम में झमाझम बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ गया है। वही लगातार बारिश होने से खजूरडंगाल के पगला नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। जैसे आसपास गांव के लोग चिंतित हो गए हैं। सुबह नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। रात को ही बारिश के बाद सुबह नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी पुल से 1 फीट की ऊंचाई से पानी बहने लगा। जिसे कई घंटे आवागमन बाधित रहा। हालांकि धीरे-धीरे जैसे बारिश कम हुई नदी का जलस्तर भी घटने लगा है। पाकुड़िया क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से और पगला नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे के खेतों में पूरी तरह पानी भर गया है जिससे दर्जनों किसान का चिंता बढ़ गया है ।स्थानीय किसान बताते हैं कि अगर लगातार बारिश होती रही तो नदी किनारे के अधिकतर खेतों का फसल बर्बाद हो जाएगा। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: पाकुड़िया में हरियाली झारखंड कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया Posted: 24 Jul 2020 10:07 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हरियाली झारखण्ड' कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल इकाई पाकुड़िया द्वारा मंडल कार्यक्रम पदाधिकारी सह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तपन मंडल की अगुवाई में शुक्रवार को प्रखंड में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम मोंगलाबाँध और पाकुड़िया पंचायत के बूथ संख्या क्रमशः 196, 197 ,240 और 242 में भाजपा नेताओं ने फलदार पौधा का रोपण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान श्री मंडल ने कहा प्रखंड भर में इस अभियान के तहत 1000 फलदार पौधारोपण का लक्ष्य सभी 18 पंचायत के कुल 113 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता के माध्यम से दिनांक 24 ,25 और 27 जुलाई 2020 तक पुर्ण कर लिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । पौधरोपण अभियान की सफलता हेतु सभी पार्टी पदाधिकारी ,पंचायत प्रभारी और बूथ संयोजक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है । पौधरोपण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हृदयानन्द भगत, भाजपा नेता जयसेन बेसरा , लक्ष्मण राय राजु वर्मा,राजेश्वर वर्मा,संजय साह सहित अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: पाकुड़िया 54 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल Posted: 24 Jul 2020 10:03 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 54 लोगों का सैम्पल लिया गया।मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया। इनमें पाकुड़िया के व्यवसाय सहित कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया।सभी स्वाब सैम्पल को ट्रू नेट मशीन से जांच हेतु पाकुड भेजा जायेगा । वहीं कुछ सैम्पल को जांच हेतु धनबाद भेजा जायेगा।इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने, जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंजर आलम के साथ नागेश्वर प्रसाद , हरि सिंह मीणा , सरदार मल जाट , नित्य कु पाल आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
Pakur News: महेशपुर बांसलोई नदी में एक (50) वर्षिय व्यक्ति बीते गुरुवार देर शाम डूब गया। तलाश जारी Posted: 24 Jul 2020 09:58 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के नुराई गांव स्थित बांसलोई नदी घाट पर गांव के ही एक (50) वर्षिय व्यक्ति दुलाल घोष बीते कल गुरुवार देर शाम डूब गया। नदी में डूबे व्यक्ति का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। व्यक्ति की तलाश जारी है। उक्त घटना की जानकारी महेशपुर पुलिस को होते ही महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया एएसआई मृत्युंजय कुमार पाठक घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए उक्त स्थान पर चौकीदार को ड्यूटी पर लगा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल गुरुवार शाम चार बजे के आसपास दुलाल घोष अपना खेत में धान रोपाई करने हेतु मजदूर खोज करने नदी के उस पार अमृतपुर गांव गया हुआ था। मजदूर खोज कर वापस घर लौटने के क्रम में ज्यादा गहराई रहने के कारण पैर फिसल गया और नदी में बह गया। उक्त घटना गांव में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण नदी में उतर कर अपने स्तर काफी खोजबीन की। परंतु लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया। उक्त घटना के बाद जहां परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। वही समाचार भेजे जाने तक ग्रामीण अपने स्तर से पश्चिम बंगाल पहुंचकर नदी के अंतिम छोर तक लापता व्यक्ति को खोजने का प्रयास कर रहे थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
GoddaNews: तेजस्विनी परियोजना हेतु समाज कल्याण पदाधिकारी ने बैठक की Posted: 24 Jul 2020 09:34 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:- बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत झारखंड महिला विकास समिति के द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण परिसर में जिला तेजस्विनी इकाई के ज़िला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, इंडियन ग्रामीण सर्विस के कर्मी और प्रखंड समन्वयक के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिसमें 14 वर्ष से 24 वर्ष तक की किशोरी, बालिकाओ और युवितियो के आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के सम्बन्ध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए किशोरियों एवं युवतियों को साफ-सफाई तथा इसके प्रति जागरूक करने को कहा गया। बैठक में तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक संजीव रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी यासिर अराफात तथा प्रसनजीत कुमार मंडल, आईजीएस के अभय बेरा सहित सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित हुए। | ||
Panjwara News: रणगांव पंचायत में 2 को जहरीला सांप ने काटा, एक की मौत Posted: 24 Jul 2020 09:14 AM PDT ग्राम समाचार, पंजवारा, बाराहाट। बृहस्पतिवार रात में रणगांव पंचायत के मोटांगा गांव निवासी 60 वर्षीय रुकमणी देवी,पति श्रीधर पंजियारा को सोए अवस्था में गेहूंवन सांप ने काट लिया। बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी और कल दोपहर में रनगांव के राजकुमार वैद्य, उम्र 25 वर्ष, पिता वकील वैद्य को नींबू तोड़ने के दौरान एक सांप ने काट लिया,जो अब ठीक है। एक ओर मामला पड़रिया गांव के दुर्गी महतो, पिता स्वर्गीय प्राण महतो, को खेत में काम करने के दौरान बिच्छु ने काट लिया। जिनको इलाज के लिये सदर अस्पताल गोड्डा ले जाया गया। जो अब ठीक है। बृजेश राठौड़,ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा। | ||
Pakur News: भाजपा झारखण्ड प्रदेश नेतृत्व सह भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार वृक्षारोपण किया गया. Posted: 24 Jul 2020 09:09 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। हरियाली झारखण्ड" के तहत भाजपा झारखण्ड प्रदेश नेतृत्व सह भाजपा जिला अध्यक्ष बलराम दुबे पाकुड़ के निर्देशानुसार शुक्रवार से रविवार तक हर बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है।इसी दिशा में शुक्रवार को पाकुड़ नगर के बुथ संख्या 411 के निकट भाजपा नेत्री मीरा प्रवीण सिंह के बगीचे में विधिवत वृक्षारोपन कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, पूर्व विधायक श्री वेणी गुप्ता व वृक्षारोपन नगर की प्रभारी भाजपा नेत्री श्रीमति मीरा प्रवीण सिंह के नेतृव मे किया गया । जिला अध्यक्ष बलराम दुबे जी ने कहा कि पाकुड़ जिला अंतर्गत सभी मंडलो मे 1000 (एक हजार) वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है।बूथ क्रमांक 409, 410 काली भषाण पोखर के समीप भी वृक्षारोपन का कार्येक्रम किया गया।पूरे नगर में विभिन्न बूथ के निकट वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारी कर ली गई हैं एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्रों का प्रभार दे दिया गया है।तीन दिनों तक चलने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे ज़िले में कई हज़ार पौधे लगाये जायेंगे जो कालांतर में हमारे ज़िले के पर्यावरण संतुलन में काफ़ी मददगार साबित होगा।भाजपा सर्वदा समाज और देश हित के कार्यों में आगे रहतीं हैं।इस कार्येक्रम मे भाजपा के पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता जी,मोदी अगे्न के प्रदेश महामंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष हिसाबी राय ,पूर्व महामंत्री पंकज कुमार साह, अशीम मंडल, समाजसेवी प्रवीण कुमार सिंह, रवि शंकर झा ,सुनील कुमार ,गणेश रजक ,रंजीत कुमार, आनंद मंडल, गोपाल दीक्षित आदि कई कार्येकर्ता उपस्थित थे। झारखण्ड मे हरित क्रांति लाने मे पाकुड़ नगर मे मुख्य सहयोगी (प्रभारी)का नाम 1 धनुषपुजा - अजय भगत 2 किताझोर - गुंजन साहा 3 सरस्वती पुस्तकालय - पिंटू यादव 4 विल्टू मध्य वि - उदित उदय सेन 5 कूड़ा पाड़ा - श्रीमति प्राची चौधरी 6 रानी स्कूल -श्रीमति पूनम देवी 7 सांस्कृतिक भवन - निर्मल चोरसिया 8 सामुदायिक भवन कालितल्ला- महादेव घोष , श्रीमति अंबिका राय चौधरी 9 ताँती पाड़ा -श्रीमति पार्वती देवी 10 नगर भवन - श्रीमति साधना ओझा 11 म0वि0 बगान पाड़ा - रविशंकर झा 12 म0वि0 हरिणडागा - पिंटू मंडल 13 कन्या मद्य्य वि - श्री रवि जयसवाल 14- सिधीं पाड़ा - श्रीमति शम्पा साहा 15 बंग्ला मिशन - श्रीमति साबरी पाल 16 जिदातो मिशन - श्री सुनील सिन्हा 17 बल्लभपुर - मोहन सरकार धन्यवाद मीरा प्रवीण सिंह , कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा नेत्री ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़ | ||
Pakur News: जिले में और 06 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 24 Jul 2020 08:46 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिले में 06 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्तियों को कोविड–19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। मिले 06 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 120 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
Pakur News: कोरोना संक्रमण से करें खुद का बचावः उपायुक्त Posted: 24 Jul 2020 08:43 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई जगह लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा चरम पर है। आम जनों को कोरोना को लेकर शतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा–निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें। उक्त बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहीं। उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज की शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का पालन करने की अपील की। उपायुक्त ने मास्क का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने की बात कहीं। कहा कि मास्क ऐसे पहने कि नाक व मुंह पूरी तरह ढंके हो। मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क की अगले हिस्से को गंदे हाथों से नहीं छूएं, मास्क को हटाने में इस प्रकार सावधानी रखें कि वह गंदा नहीं हो, साथ ही प्रत्येक आठ घंटे के बाद मास्क को बदल लें। दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसे मास्क को अच्छी तरह धो दें, यदि सिगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते है तो उसे डस्टबिन में डाल दें। इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करें। मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें, मास्क लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग जरूरी घर से बाहर निकलने पर कम से कम छह फीट या दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग (शारीरिक दूरी) का पालन अवश्य करें। उपायुक्त ने कार्यस्थलों पर भी इसका पालन करने के लिए कहा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण है। | ||
Pakur News: नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने किया योगदान Posted: 24 Jul 2020 08:38 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पाकुड़ अनमोल कुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उप विकास आयुक्त आइएएस अधिकारी राम निवास यादव से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के दौरान डीआरडीए व जिला परिषद के प्रधान सहायक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। प्रभार ग्रहण के उपरांत नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही कार्य करने के तौर तरीके की जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि जिले भर के विकास योजनाओं में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के अलावा सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कराना मेरा लक्ष्य होगा। सरकार की योजनाओं को बिना किसी भेद भाव के जन-जन तक पहुंचाना जो उसका अहर्ता रखते हैं मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही विकास योजनाओं में पारदर्शिता रखी जायेगी। गौरतलब हो कि श्री सिंह इससे पूर्व महाप्रबंधक, झारखंड पर्यटन विकास निगम विभाग में संयुक्त निदेशक पद के दायित्वों का निष्पादन कर रहे थे। पिछले दिनों कार्मिक कोषांग झारखंड सरकार द्वारा उप विकास आयुक्तओं का स्थानांतरण किया गया था। | ||
Rewari News : नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के द्वारा क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज अभियान शुरू किया गया Posted: 24 Jul 2020 08:38 AM PDT
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के द्वारा जिला में क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज अभियान शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों द्वारा जिले के सभी खण्डो में पौधारोपण किया जा रहा है। जिला युवा समन्वयक मोनिका नांदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में एकता युवा मंडल के सदस्यों द्वारा नाहड़ खण्ड के गांव लिलोढ में 300 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के सभी स्वयंसेवकों द्वारा गांवों में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सब सुरक्षित रहेंगे। इसलिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर युवा मंडल प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है। पेड़ है तो हम है और इनके बिना हम सुरक्षित कल की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि पेड़ पौधों हमें स्वस्थ वातावरण देते है।एकता युवा मंडल लिलोढ़ के प्रधान अजय ने युवाओं को अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने एवं उनकी देखभाल करने का आह्वान दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाकर छोड़ देना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। | ||
Rewari News : बावल क्षेत्र के गांव में देशी गायों की दूध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। Posted: 24 Jul 2020 08:35 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बावल क्षेत्र के गांव तिहाड़ा, आसरा का माजरा, सुलखा एवं बावल कस्बे में देशी गायों की दूध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा और साहीवाल नस्ल की गायों ने भाग लिया। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ सुदर्शन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बावल के राजेन्द्र सिंह की साहीवाल नस्ल की गाय में 12-15 किलो में 15 हजार रूपए, तिहाड़ा गावं के हरी ओम की हरियाणा नस्ल में 12 किलो में 20 हजार रूपए, आसरा का माजरा गांव के करतार सिंह की हरियाणा नस्ल ने 10-12 किलो में 15 हजार रूपए तथा सुलखा गांव के वीरेन्द्र सिंह की हरियाणा नस्ल ने 10-12 किलो दूध देकर 15 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए। डॉ सुदर्शन कुमार ने ग्रामीणों से विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि मुर्राह भैंसो की दूध प्रतियोगिता 18 से 22 किलो पर 15 हजार, 22 से 25 किलो पर 20 हजार और 25 से अधिक दूध पर 30 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि और पशु किसान के्रेडिट कार्ड प्रमुख है। उन्होंने बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए करीब तीन हजार आवेदन बैंकों में भिजवाए जा चुके है। बावल उपमंडल के गांवो को पशु जोखिम मुक्त करने की दिशा में प्रयत्न किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इच्छुक ग्रामवासी और सरपंच अपने गांव को पशु जोखिम मुक्त गांव घोषित कराने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभाग से सम्पर्क कर सकते है। | ||
Rewari News : स्मैम स्कीम के तहत जाटूसाना खंड के लिए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 27 को Posted: 24 Jul 2020 08:30 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्मैम स्कीम 2019-20 के अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा ने बताया कि वीरवार को किसान भवन रेवाड़ी में रेवाड़ी खण्ड के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन का कार्य कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कृषि विकास अधिकारी सुनील कुमार, कनिष्ठ अभियंता इंजीनियर जोगेन्द्र पाल, खण्ड कृषि अधिकारी रेवाड़ी भागेन्द्र, कृषि विकास अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने स्मैम स्कीम 2019-20 के अंतर्गत अपने कृषि यन्त्र 15 जून 2020 तक खरीदकर अपने बिल व अन्य दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए थे, उनके कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जाटूसाना ब्लॉक के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 27 जुलाई को प्रात: 10 बजे खण्ड कृषि अधिकारी जाटूसाना के कार्यालय में किया जाएगा। दिनेश शर्मा ने बताया कि हरियणा सरकार द्वारा कृषि यंत्रों से सम्बंधित स्कीम के अंतर्गत अनुदान लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। उन्होंने किसानों भाईयों से आग्रह किया कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सहायक कृषि अभियंता कार्यालय रेवाड़ी में जमा कराएं। इसके उपरांत ही कृषि यन्त्र पर अनुदान दिया जाएगा। | ||
Rewari News : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को लेकर डीसी ने की समीक्षा Posted: 24 Jul 2020 08:26 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को लेकर सभी विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री सांख्यिकी एवं कार्यन्वयन तथा योजना मंत्रालय भारत सरकार राव इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित तिथि को समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीईओ जिला परिषद उदय देशवाल, डीआरओ विजय यादव, सीएमओ डॉ सुशील माही, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला, डीएफएससी अशोक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। | ||
Rewari News : विधायक चिरंजीव राव ने प्रशासन के 'कैटल फ्री शहर' का निरिक्षण किया Posted: 24 Jul 2020 08:18 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाडी : गौ माता शहर में उन लोगों को पूरा दिन ढूंढती रहती है जिन्होंने उनके नाम पर वोट लेकर जनता को ठगा था। रेवाडी शहर में सर्कुलर रोड हो, मेन बाजार हों, सब्जी मंडी हो, नाई वाली चौक हो, राव तुलाराम पार्क हो या फिर बीएमजी मॉल के पास डम्पिंग पॉइंट पर हर जगह काफी संख्या में बेसहारा गाय घूमती रहती हैं जिनको सहारा देने वाला कोई भी नही है। उक्त बातें रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने मीडिया के सामने रूबरू होते हुए कही। विधायक चिरंजीव राव ने पूरे शहर का दौरा किया और देखा कहां-कहां पर बेसहारा गाय घूम रही हैं। चिरंजीव ने कहा कि केंद्र सरकार ने गौ सरंक्षण एवं संवर्धन कानून व आयोग भी बनाया हुआ है, जोकि कुछ नही करता है। नगर परिषद को भी आदेश जारी हैं कि बेसहारा गाय को बाडे में पहुंचाए। लेकिन नगर परिषद भी हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है और भाजपा सरकार से क्या उम्मीद लगाएं क्योंकि मौजूदा सरकार ने तो फाइलों में हरियाणा को आवारा पशु मुक्त प्रदेश बना रखा है। विधायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाया था, लेकिन सरकार ने जवाब दिया कि पूरा प्रदेश आवारा पशु मुक्त है। जिसमें रेवाडी भी आता है। सरकार की सच्चाई आज आपके सामने है किस तरह गाय माता बेसहारा घूम रही हैं। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि भाजपा वाले सत्ता में आने से पूर्व बहूत गाय माता, गाय माता करते थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद गाय की सुध लेना तो दूर की बात इनके नाता तो गाय की तरफ देखते भी नही हैं। राव ने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि गाय मजबूरन पॉलीथिन खाती हैं और सारा दिन कुडे के ढेरों के पास बैठी रहती हैं और उसको ही खाती रहती हैं। वहीं दुकानदारों ने भी विधायक चिरंजीव राव को बताया कि बेसहारा गायों और नंदी की इतनी संख्या हो गई हैं कि कभी रोड के बीच में तो कभी मेन बाजार में लडने लगते हैं जिससे कई बार दुघर्टना भी हो चुकी है तो कई बार दुकानदारों का भी भारी नुकसान हुआ है। राव ने कहा कि बेसहारा गायों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसलिए सरकार और जिला प्रशासन से अपील है कि जल्द जल्द बेसहारा गायों को सहारा दिया जाए। नगर परिषद को सभी बेसहारा गाय को बाडे में पंहूचाना चाहिए। | ||
Rewari News : लापता महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में जोहड में शव मिलने पर आरोपी पति गिरफ्तार Posted: 24 Jul 2020 08:08 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : स्थानीय कसोला थाना पुलिस ने लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के जोहड में मिलने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बगथला निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता उप निरीक्षक सर्वेष्ठा प्रबंधक थाना कसोला ने बताया की गांव बगथला निवासी अजय की पत्नी धोली 20 जुलाई 2020 की रात को घर से लापता हो गई थी। अजय कंपनी में नौकरी करता है, जो रात ड्यूटी पर गया हुआ था। सुबह लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नही थी। परिजनों ने महिला को काफी तलाश किया। पुलिस ने अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस को सुचना मिली की बगथला गांव के जोहड में एक महिला का शव तैर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को बहार निकाला। मृतका की शिनाख्त अजय की पत्नी धोली के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के भाई मुकेश की शिकायत पर मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुई मामले में आरोपी पति को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कोविड 19 टेस्ट करवाकर आइशोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है। अवैध बटनदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार:- कोसली थाना पुलिस ने अवैध बटनदार चाकू के साथ एक आरोपी को बस स्टैंड कोसली से बीती रात गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोसली के नाह्डीया बाजार मोहल्ला निवासी भारत उर्फ इंडिया के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता प्रधान सिपाही भारत ने बताया की गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की कोसली के नाह्डीया बाजार मोहल्ला निवासी भारत उर्फ इंडिया अवैध बटनदार चाकू के साथ बस स्टैंड कोसली पर खड़ा है। पुलिस ने सुचना के आधर पर रेड करके उक्त आरोपी को काबू करके चेक किया तो उसके कब्जे से एक बड़ा बटनदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी भारत उर्फ इंडिया को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर से रंगदारी मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:- मॉडल टाऊन थाना पुलिस ने सेक्टर-4 निवासी डॉक्टर से रंगदारी मांगने के एक आरोपी को अर्जुन नगर रेवाड़ी से आज दोपहर बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अर्जुन नगर रेवाड़ी निवासी सोनू उर्फ प्रदीप उर्फ केशव के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता प्रबंधक थाना मॉडल टाऊन ने बतलाया की शहर की शिव कॉलोनी निवासी डॉक्टर आशीष वर्तमान में सैक्टर चार में अपने परिवार के साथ किराये पर रहता है, तथा गुरुग्राम के एक निजी हस्पताल में कार्यरत है। बृहस्पतिवार की दोपहर को डॉक्टर आशीष की माँ के पास किसी व्यक्ति का फोन आया तथा डॉक्टर के बारे में पूछा। डॉक्टर की माँ ने किसी मरीज का फोन समझ कर उसे डॉक्टर आशीष का नम्बर दे दिया। कुछ देर बाद डॉक्टर आशीष के पास कॉल करके बदमाश ने चार लाख रूपए देने की धमकी दी। पैसे ऑनलाइन भेजने की बात कही। इस बारे में अगर पुलिस को सुचना दी तो परिवार का एक सदस्य कम हो जायेगा। पुलिस ने डॉक्टर आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की थी। मामले पुलिस ने एक आरोपी सोनू उर्फ प्रदीप उर्फ केशव को गिरफ्तार कर लिया है। कसोला थाने को भी किया गया 48 घंटे के लिए बंद:- थाना कसोला में कुछ कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर एहतियात के तौर पर थाना कसोला को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। थाने को सैनेटाईज कराया गया है। एहतियात के तौर पर थाने में तैनात सभी कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए है। रिपोर्ट आने तक सभी कर्मचारियों को डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल क्वार्नटाईन सेंटर में रखा गया है। आम जन से अपील है की थाना कसोला से सम्बंधित कोई भी शिकायत गढ़ी बोलनी पुलिस चौकी, थाना बावल एवं पुलिस कण्ट्रोल रूम रेवाड़ी के माध्यम से दे सकते है। dsprewari-hry@nic.in पर भी अपनी शिकायत दे सकते हैं। | ||
Posted: 24 Jul 2020 08:03 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : बावल उपमण्डल अधिकारी ना. रविन्द्र कुमार ने एचएसआईआईडीसी को निर्देश दिए है कि हरियाणा एग्रीकल्चर रिजिनल सैंटर बावल बाईपास पर स्ट्रीट लाईट लगवाएं ताकि बरसात के मौसम में लोगों को कोई परेशानी न हो। एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार आज बावल सचिवालय में सब-डिवीजन बावल के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी बाईपास की टूटी हुई सडक़ की मार्किट कमेटी उसका अस्टिमेट तैयार करें ताकि इस सडक़ी बनाया जा सके। रविन्द्र कुमार ने क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड से कूड़ा डालने के लिए कम्पनियों ने लीज पर जो जमीन ली हुई है वह वैद्य है या नहीं इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने वन अधिकारी को निर्देश दिए कि बावल उपमंडल के ग्राम सचिवालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में फलदार पौधारोपण करें। रविन्द्र कुमार ने दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीई को निर्देश दिए कि जो खम्भें झुके हुए है, तारे ढ़ीली है तथा कई बिजली की लाईने वृक्ष के अंदर से जा रही है इस पर तुरंत प्रभाव से कार्य करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व नगरपालिका के सचिव को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए सीवरेज की सफाई कराते रहेें ताकि पानी सडक़ो पर न बहें। एसडीएम ने बावल क्षेत्र की सीएम घोषणाओं के कार्यो का भी स्टेटस जाना। इस अवसर पर बिजली विभाग, नगर पालिका, जनस्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे। | ||
Posted: 24 Jul 2020 08:04 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : प्राइम मिनिस्टर्स अवॉर्ड फॉर एक्सलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटिव-2020 के लिए केंद्र के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में 31 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण किए जा सकते है। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के संयुक्त सचिव ने देश के सभी उपायुक्तों के साथ प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए वेबसाइट https://pmawards.gov.in/public/login पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारी तय समय तक आवेदन करें। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए देश के जिला कलेक्टरों को हर साल प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा ऐसे कलेक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया होना आवश्यक है। आवेदन के बाद भारत सरकार द्वारा उस कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा जिसके बाद उन्हें अवार्ड के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा व एसडीएम रविन्द्र यादव भी मौजूद रहें। | ||
Bhagalpur News:विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले का प्रतिवाद Posted: 24 Jul 2020 07:10 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर सहित पूरे राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण, व्यापक जांच व इलाज का घोर अभाव, अस्पतालों की भारी कुव्यवस्था की वजह से हो रही लोगों की बेमौत मौतों के खिलाफ, नाकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की बर्खास्तगी आदि सवालों के साथ राज्यव्यापी प्रतिवाद के आह्वान पर भाकपा-माले ने आज भागलपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों सहित शहर के आदमपुर, सुरखीकल, इशाकचक, मारूफचक, भीखनपुर, शाहजंगी, सहेबगंज, मोहनपुर, नसरतखानी, नाथनगर आदि कई मोहल्लों में पोस्टर - प्लेकार्ड के जरिए प्रतिवाद किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए झंडे - बैनर के साथ अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और केंद्र - राज्य की सरकारों की निकम्मेपन के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने मौके पर कहा कि पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इलाज के अभाव में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं और भाजपा - जदयू की सरकार चुनाव - चुनाव खेलने में मस्त है। 6 महीने बीत गए लेकिन सरकार ने जांच - इलाज - रोजी - रोजगार किसी मामले में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया। सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जांच देश के 19 राज्यों में सबसे कम है । काफी थू - थू होने पर अनुमंडल अस्पताल में जांच की व्यवस्था की घोषणा की गई है। तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक इलाज की भी ठोस व्यवस्था जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीमारी का फैलाव देखते हुए तमाम अनुमंडल और जिला अस्पतालों में कोरोना के बेहतर इलाज और आईसीयू की व्यवस्था होनी चाहिए। इसी तरह, सिर्फ मेडिकल कॉलेज के लिए जिलों को बांट देने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणा बाजी में सरकार पीछे नहीं है। लेकिन, कोरोना के नाम पर खूब लूट चल रही है। जनता में मुफ्त मास्क, सैनिटाइजर व साबुन का वितरण लापता है। मुफ्त बांटने की बजाय सैनिटाइजर पर 18% जीएसटी लगा दिया गया है। इसी तरह मास्क बांटने की बजाय बिना मास्क वाले राहगीरों से जुर्माना वसूला जा रहा है । पूंजीपतियों से पैसा वसूलने की बजाय लुट पिट चुकी जनता की ही जेब काटने में सरकार लगी हुई है ।आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी बिहार के ही हैं। बावजूद इसके बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा सबों के सामने है। नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त किए बगैर स्वास्थ्य व्यवस्था में कुछ भी सुधार की उम्मीद पालना बेमानी है। | ||
Bhagalpur News:भागलपुर में कोरोना का कहर जारी, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 2042 Posted: 24 Jul 2020 07:08 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में 81 कोरोना मरीज पाए गए। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2042 तक पहुंच गई है। जिसमें 30 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वही 940 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट चुके हैं। अभी जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1072 है। चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़ गया है। अभी तक के जांच के आंकड़े के मुताबिक प्रत्येक 100 व्यक्ति में 33 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। पिछले 11 दिनों की बात करें तो जिले में कुल 2750 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें 860 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इस प्रकार इस 100 में से लगभग 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 2 महीने और भी भयावह होंगे। भागलपुर के लिए चिंता की बात यह है कि बिहार में आबादी के मामले में 15वें स्थान पर रहकर भी कोरोना मरीजों के मामले में यह सुबे में दूसरे नंबर पर बरकरार है। | ||
Bhagalpur News:अमरदीप साह बने भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा बांका जिला प्रभारी Posted: 24 Jul 2020 07:05 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरदीप साह को भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा बांका जिला का प्रभारी मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर भागलपुर जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, बांका जिला अध्यक्ष विकास सिंह, बांका भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, विपुल सिंह, पवन मिश्रा, विजय कुशवाहा, जिला महामंत्री देवब्रत घोष, अभिनव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, ओम प्रकाश मंडल, आनंद साह समेत कई कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन पर बधाई दी है। | ||
Bhagalpur News :मायागंज अस्पताल में कोरोना प्रभावित मरीजों का नहीं हो पा रहा इलाज – चक्रपाणि Posted: 24 Jul 2020 07:01 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मायागंज अस्पताल की स्थिति बद से बद्तर हो गयी है। वहां कोरोना से प्रभावित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। मरीजों का सही से जांच नहीं होता है। अधिकांश मरीजों का जांच नहीं होता है। सरकार मरीजों की जांच करने में अक्षम है। 18 दिन में 24 मरीजों की मौत अस्पताल की विधि व्यवस्था उजागर के लिए काफी है। मरीज तड़पता है उसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। ऑक्सीजन के बिना बैंक के वरीय पदाधिकारी की मौत हो जाती है। लाश ले जाने से जलाने तक का पैसा की बात होती है। बूढ़ानाथ के निर्मला देवी की मौत जरनेटर बंद एवं बैटरी नहीं होने के कारण सांस को संभाल रहे वेंटीलेटर के बंद होने से हो जाती है। इतनी बड़ी उदासीनता पर सरकार चुप इसलिए है कि मायागंज अस्पताल में साफ-सफाई, खाना, जनरेटर की व्यवस्था भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के रिश्तेदार एवं भाजपा नेता को बिना टेंडर का दिया गया है। जिले के सभी अस्पताल का जेनरेटर देखरेख, साफ-सफाई, खाना की व्यवस्था भाजपा नेता के हाथ में है। इसके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगी। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |