न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 25, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


सेल्फी ले रहीं लड़कियां जब उफनती नदी में घिर गयीं, फिर क्या हुआ देखें

Posted: 24 Jul 2020 06:59 PM PDT


सेल्फी का जूनून फिर भारी पड़ जाता अगर पुलिस  और बचाव दल समय पर नहीं पहुंचता. इस बार मामला छिंदवाड़ा ज़िले का है. यहां परफेक्ट सेल्फी के चक्कर में पड़ी दो लड़कियां उफनती नदी में घिर गयीं. गनीमत रही कि समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया और दोनों को बचा लिया गया.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में Selfie का जुनून 2 लड़कियों के लिए जान की आफत बन गया. परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों लड़कियां पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गयीं. इसी बीच अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों ये नदी में ही फंस गयीं. साथ में सहेलियां भी थीं लेकिन वो नदी किनारे थीं.

चीख-पुकार और घबराहट अपनी सहेलियों को पानी में फंसा देख साथिनों के हाथ-पैर फूल गए. बाहर निकलने का कोई उपाय नहीं था. पानी उफनता जा रहा था और लड़कियों बुरी तरह से घिरी हुई थीं.नदी किनारे खड़ी सहेलियों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को फौरन इसकी सूचना दी. खबर पूरे छिंदवाड़ा में आग की तरह फैल गयी. सब इन लड़कियों की मदद के लिए भागे. पंचायत और पुलिस-प्रशासन की मदद से लड़कियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. काफी जद्दोजहद के बाद दोनों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया.

ये घटना छिंदवाड़ा के जुन्नारदेब तहसील के बेलखेड़ी गांव की है. कॉलेज में पढ़ने वाली 8 लड़कियों का समूह पिकनिक मनाने पेंच नदी के किनारे गया था. जुन्नारदेव डूंगरिया की वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 2 में रहने वाली ये युवतियां सेल्फी लेने नदी में उतरी थीं और बस उसी दौरान नदी में तेज़ बहाव आ गया और ये दोनों वहीं फंसी रह गयीं.

कोरोना के दौरान पिकनिक: सेल्फी के चक्कर में जान को दांव पर लगाने की यह पहली घटना नहीं है. कोरोना के प्रतिबंध के बाद भी ये लड़कियां कैसे यहां पिकनिक मनाने गयीं, ये भी गौर करने वाली बात है.

एक ऐसी मूछों वाली राजकुमारी, जिसके खातिर 13 नौजवानों ने गंवाई थी अपनी जान

Posted: 24 Jul 2020 06:52 PM PDT


प्यार या प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है!,प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। ये किसी की दया, भावना और स्नेह प्रस्तुत करने का तरीका भी माना जा सकता है। जिसके उदाहरण के लिए माता और पिता होते है खुद के प्रति, या किसी जानवर के प्रति, या किसी इन्सान के प्रति स्नेहपूर्वक कार्य करने या जताने को प्यार कहा जाता हैं।

आज के समय में किसी लड़की की खूबसूरती, उसके शक्ल, शरीर की बनावट और चेहरे पर निर्भर करता है। वैसे एक कहावत बड़ी मशहूर है कि सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है। लेकिन हर जगह खूबसूरती के पैमाने भी अलग-अलग होते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 19वीं सदी में मोटापे को ही खूबसूरत समझा जाता था। उस सदी की ईरान की राजकुमारी की सुंदरता के किस्से आज भी याद किए जाते हैं।
ईरान की राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना ने सुंदरता के सभी मानकों को तोड़ दिया था। उनके चेहरे पर मूंछे और घनी भौहें थी। इसके साथ ही वो काफी मोटी भी थी। भले ही आपको ये सब जानकर थोड़ा आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी सुंदर माना जाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय के ज्यादातर नौजवान, राजकुमारी के सुंदरता के कायल थे और उनसे शादी करना चाहते थे। हालांकि, राजकुमारी कजर ने सबके प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। कहा ये भी जाता है कि राजकुमारी के इस बात से आहत होकर 13 नौजवानों ने खुदकुशी कर ली थी।

दरअसल, इन प्रस्तावों को ठुकराने की पीछे वजह ये भी थी की राजकुमारी की शादी पहले ही अमीर हुसैन खान शोजा ए सल्तनेह से हो चुकी थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां और दो बेटे थे। हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया।

दावा ये भी किया जाता है कि राजकुमारी के कई अफेयर भी रहे थे। इनमें दो लोग सबसे प्रमुख थे, गुलाम अली खान अजीजी अल सुल्तान और ईरानी कवि आरिफ काजविनी। कहा ये भी जाता है कि राजकुमारी उस दौर की आधुनिक महिलाओं में से एक थी। वो पश्चिमी सभ्यता से काफी प्रेरित थी और वेस्टर्न कपड़े पहनती थीं। राजकुमारी कजर हिजाब उतारने वाली उस दौर की पहली महिला मानी जाती हैं।

धर्मशाला में होने जा रही है सेना भर्ती, कांगड़ा और चम्बा जिला के युवाओं क लिए मौका

Posted: 24 Jul 2020 06:49 PM PDT


इस कोरोना संकटकाल के बीच हिमाचल प्रदेश देश भर में सेना भर्ती करवाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। सेना में भर्ती होने की चाह रखने वाले हिमाचल के 2 जिलों के युवाओं के लिए यह एक राहत भरी खबर है। पुलिस मैदान धर्मशाला में 18 से 28 सितंबर तक होने जा रही इस सेना भर्ती में कांगड़ा और चम्बा जिला के युवा भाग ले सकते हैं।

सोल्जर सामान्य ड्यूटी और सोल्जर क्लर्क के पदों के लिए होने जा रही इस भर्ती के लिए 22 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए सेना भर्ती की वेबसाइट पर 22 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरु हो चुके है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 5 सितंबर को उनकी ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे।

सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिये 17 से 21 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं, साथ ही दसवीं की परीक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होगा। क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष है, साथ ही 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

कोरोना का कहर , हिमाचल में शनिबार को 108 नए केस आये सामने, आंकड़ा 1959 पहुंचा

Posted: 24 Jul 2020 06:44 PM PDT


हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को 108 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक सोलन में 38, मंंडी में 26, सिरमौर में 20, कांगड़ा में 14, हमीरपुर-शिमला में 3-3, कुल्लू-किन्नौर में 2-2 और मामले सामने आए हैं। इसके अलावा प्रदेश में आज कोरोना से 11वीं मौत हुई है। वहीं प्रदेश में आज 9 लोग ठीक हुए हैं। इनमें शिमला में 5, कांगड़ा में 2 तथा बिलासपुर व चम्बा में 1-1 मरीज ठीक हुआ है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 1959 और एक्टिव केस 786 हो गए हैं।

शुक्रवार को सोलन जिला में सामने आए 38 मामलों में एसएस कंपनी के 10 लोग, हरिपुर संडोली के 10 लोग, एक इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन, एक रामशहर का प्राइमरी कॉन्टैक्ट, एसपी ऑफिस बद्दी का कर्मचारी, एक विचाराधीन कैदी, 4 मामले रैंडम सैंपलिंग के, 6 मामले होम क्वारंटाइन के तथा 4 मामले ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं। वहीं सिरमौर जिला में सामने आए 20 मामले गोविंदगढ़ मोहल्ला के हैं। इनमें 10 महिलाएं व 10 पुरुष शामिल हैं। मंडी जिला में सामने आए 26 मामलों में रिवालसर में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन सैंटर से 5, 5 सरकाघाट सहित अन्य जगहों से, 12 मामले लंबाथाच गांव के, पंडोह से 2 महिलाएं , सुंदरनगर एक पीडब्ल्यूडी का बड़ा अधिकारी सहित 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा सफाई कंपनी के ठेकेदार व पॉजिटिव आए ड्राइवर पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कांगड़ा में सामने आए 14 मामलों में 6 सेना व एक पैरामिलटरी का जवान भी शामिल हैं। इनमें पहले आए 9 मामलों में योल में 23 और 33 वर्षीय 2 सेना के जवान, धर्मशाला के नोरबुलिंगा का 25 वर्षीय सेना का जवान, बैजनाथ के मंधेड़ गांव का 22 वर्षीय सेना का जवान, ज्वालामुखी के अम्ब पठियार का 36 वर्षीय सेना का जवान व फतेहपुर के चंदरेर गांव का निवासी, सीएसआईआर पालमपुर में कार्यरत 39 वर्षीय व्यक्ति (प्राइमरी कॉन्टैक्ट), बैजनाथ के कुकेना का 42 वर्षीय व्यक्ति और बैजनाथ के बीड़ का 38 वर्षीय पैरामिलिटरी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं देर रात आए 5 नए मामलों में ज्वाली के चलवाटा का 50 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष और 26 साल की महिला पहले पॉजिटिव आए परिवार के सदस्य के प्राइमरी कॉन्टैक्ट हैं। उधमपुर से 15 जुलाई को लौटा इंदौरा के जिंदरी गांव का 46 वर्षीय व्यक्ति व इंदौरा के टोकी गांव का 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक कंदरौड़ी में फैक्टरी का कर्मचारी है।

शिमला जिला में 3 मामलों मेंं एडिशनल एडवोकेट जनरल के चपरासी, हरियाणा के सोनीपत से आया आढ़ती व भराड़ी पुलिस लाइन का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में खांसी-जुकाम की शिकायत के चलते चैकअप के लिए पहुंचा था इसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। किन्नौर जिला में 2 प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं जोकि बिहार से आए हैं। हमीरपुर में सामने आए 3 मामलों में से 2 भोरंज व एक बड़सर क्षेत्र का है। इनमें बड़सर के बल्याह खुर्द का 35 वर्षीय व्यक्ति, भोरंज के दलालड़ बधानी का 39 वर्षीय व्यक्ति व भोरंज के घराण बगवाड़ा का 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कुल्लू जिला में 2 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 47 वर्षीय महिला जो एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का प्राइमरी कॉन्टैक्ट थी। 15 जुलाई को कुल्लू पहुंची इस महिला को क्वारंटाइन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मनाली में पहले पॉजिटिव आई महिला के पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनके 31 प्राइमरी कॉन्टैक्ट को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

चंबा: मिंजर मेले की रस्म अदायगी कल, चार घंटे सील रहेंगे चंबा शहर के ये वार्ड

Posted: 24 Jul 2020 06:39 PM PDT


कोरोना के खौफ के बीच रविवार से शुरू हो रहे चंबा के ऐतिहासिक मिंजर मेले की केवल रस्म अदायगी ही होगी। शोभायात्रा में भाग लेने के लिए चुनिंदा लोगों को ही पास जारी किए गए हैं। इस दौरान प्रशासन शहर के चार वार्डों चौगान, हटनाला, चौंतड़ा और सपड़ी को चार घंटे तक सील रखेगा।

सुबह नौ बजे से एक बजे तक यह पाबंदी रहेगी। इस दौरान इन मोहल्लों के लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। किसी भी तरह का वाहन नहीं चलेगा। दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन ने इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवहेलना पर नियमानुसार एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद कोरोना संक्रमण की रोकथाम करना है।

कोविड-19 के चलते देश और प्रदेश में मेलों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। ऐसे में प्रशासन इन मेलों की प्रथा को कायम रखने के लिए रस्म अदायगी ही करवा रहा है। अप्रैल माह में सूही माता मेले में भी रस्म अदायगी की थी। बहरहाल, मिंजर मेले को लेकर भी यही व्यवस्था जारी रहेगी। मिंजर मेले की शोभायात्रा नगर परिषद कार्यालय चंबा से निकलेगी और लक्ष्मीनाथ मंदिर में मिंजर चढ़ाने के बाद चौगान नंबर एक में पहुुंचेंगी। जहां मिंजर का ध्वजारोहण किया जाएगा। शोभायात्रा में वही लोग भाग ले पाएंगे, जिन्हें उपमंडलीय प्रशासनिक कार्यालय से पास जारी किए जाएंगे। नौ बजे से लेकर एक बजे के बीच भरमौर चौक से लेकर शहर के मुख्य बाजार तक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। मेडिकल इमरजेंसी और सरकारी सेवाओं के लिए इस अवधि के दौरान रियायतें रहेंगी।





अब निजी लैब भी कर पाएंगी कोविड-19 टेस्ट, 24 सौ रुपये में होगा टेस्ट

Posted: 24 Jul 2020 06:34 PM PDT


ऊना जिला ऊना के उद्योगों और ठेकेदारों के पास बाहरी राज्यों से आने वाले कामगारों के कोविड टेस्ट अब निजी लैबोरेटरीज में हो पाएंगे। जिला प्रशासन ने दो लैबोरेटरीज को अधिकृत किया है।

इससे पहले देश के अन्य राज्यों में निजी लैबोरेटरीज में टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में जिला ऊना में ही यह सुविधा शुरू की गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग को भी थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ेगी। हालांकि निजी लैबोरेटरीज को सैंपल्स की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ भी साझा करनी होगी।

निजी लैब में कोविड टेस्ट के लिए प्रत्येक सैंपल का 24 सौ रुपये दाम तय किया गया है। डीसी ऊना ने उद्योगपतियों और ठेकेदारों से बाहरी राज्यों से आने वाली लेबर के सैंपल करवाने का आह्वान किया है।

किस जानवर का दूध पीने से हड्डियाँ बहुत मजबूत हो जाती हैं ?

Posted: 24 Jul 2020 06:27 PM PDT


1 - किस जानवर का दूध पीने से हड्डियाँ बहुत मजबूत हो जाती हैं ?
उत्तर - भेड़ का
2 - जयदेव किस प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक है ?
उत्तर - गीतगोविंद
3 - किस व्यक्ति ने बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया था ?
उत्तर - मुर्शिद कुली खाँ
4 - भारत का परमाणु शक्ति का सबसे बड़ा केंद्र कहां है ?
उत्तर - तारापुर
5 - किस देश ने सबसे पहले शिक्षा को अनिवार्य किया था ?
उत्तर - प्रशा

ये सवाल आपके लिए एक चैलेंज है और आपको इसका जवाब कमेंट बॉक्स में देना है

क्लिक कर जाने किस जानवर का दूध पीने ...

रूस ने किया खुलासा : दुनिया में इस तारीख को आ जाएगी कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन

Posted: 24 Jul 2020 06:23 PM PDT


कोरोनावायरस (Coronavirus) कई प्रकार के विषाणुओं (वायरस) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह आरएनए वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसकी गहनता हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर अति गम्भीर (जैसे, मृत्यु) तक हो सकती है।

रुस की मॉस्को स्थित गामालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इपीडेमिओलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Gamaleya National Research Institute of Epidemiology and Microbiology ) ने कोरोना वैक्सीन को विकसित किया है जो आम लोगों के लिए तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के दौरान आने की संभावना है। यह देखा गया है कि रुस के कोविड 19 वैक्सीन ने हाल ही में पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा किया है जो 18 जून को शुरू किया गया था और अब ट्रायल दूसरे चरण में पहुंच गया है। स्पूतनिक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रुस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा है कि इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने के पहले ही बाजार में वैक्सीन को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मुराश्को के अनुसार, एप्रूव किए वैक्सीन पर साथ ही एडिशनल क्लीनिकल रिसर्च भी किया जाता रहेगा। यह नई एप्रोच वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावोत्पादकता के नए फॉर्मेट को टेस्ट करने की नई एप्रोच करने की रहेगी। सरकार वैक्सीनेशन वाले मरीजों के आंकड़ों के साथ नए दृष्टिकोण को बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे रोगियों के बीच इम्यूनिटी की पूरी तस्वीर पेश हो सके। (वैक्सीनेटेड और ठीक हो चुके मरीज)

इस बीच, आरोप लगा है कि वैक्सीन यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स की विकसित की गई कोविड 19 टेक्नालॉजी पर आधारित है। स्पूतनिक की दो दिन पहले प्रकाशित हुए एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि यूके नेशनल साइबर सिक्युरिटी सेंटर ने रशियन वैक्सीन डेवलपर्स की इसके लिए आलोचना की है।

हालांकि, गामालेया इंस्टीट्यूट के हेड Alexander Gintsburg ने कहा कि यह वैक्सीन रुस द्वारा बनाया और पेटेंट किया गया है और यह वेस्टर्न प्लेयर्स के मुकाबले ज्यादा एडवांस्ड है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रशियन डेवलपर्स को विश्वास है कि उनकी इम्यूनाइजिंग स्कीम को पश्चिम के कई बिजनेसमैन उधार लेंगे क्योंकि उनका वैक्सीन दुर्लभ है।

इसके साथ ही Gintsburg ने कहा कि वे वैक्सीन संबंधी डेटा को पश्चिम के साथियों के साथ साझा करने की इच्छा रखते हैं क्योंकि यह वह टेक्नालॉजी है जिसे रुस 25 साल से कई कोरोनावायरस के लिए डेवलप कर रहा है।

क्या आप जानते हैं, सांप किस रंग को देखकर ड़रता है?, 99% लोग नही जानते है

Posted: 24 Jul 2020 06:20 PM PDT


प्रश्न : नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से हैं ?
उत्तर : मत्स्य पालन से
प्रश्न : राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे माना जाता हैं ?
उत्तर : कर्नल टॉड को
प्रश्न : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कहाँ स्थित हैं ?
उत्तर : नई दिल्ली में
प्रश्न : बताइये एजरा कप कौन से खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर : पोलो से
प्रश्न : वोल्गा नदी किस सागर में गिरती हैं ?
उत्तर : कैस्पियन सागर में
प्रश्न : क्या आप जानते हैं, सांप किस रंग को देखकर ड़रता है?
उत्तर : नीला



इसका उत्तर आपको कमेन्ट में देना है |

एक बार जरूर जान लें इन 2 स्त्रियों पर बुरी नजर रखने वाला व्यक्ति जीवन भर दुखी रहता है

Posted: 24 Jul 2020 06:17 PM PDT


हमारे जन्म से मृत्यु के बीच की कालावधि ही जीवन कहलाती है। लेकिन हमारा जन्म क्या हमारी इच्छा से होता है? नहीं, यह तो मात्र नर और मादा के संभोग का परिणाम होता है जो प्रकृति के नियम के अंतर्गत है। इसके अतिरिक्त जीवन का मुख्य अंग एक चेतन तत्त्व है जो जीवन की सभी क्रियाओं का साक्षी होता है।

दोस्तों हिंदू धर्म में स्त्री को देवी के समान पूजा जाता है। दोस्तों स्त्री से संबंधित प्राचीन ग्रंथों में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं। जिन्हें व्यक्ति को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आपको शास्त्रों में बताइए ऐसे 2 स्त्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनपर व्यक्ति को कभी बुरी नजर नहीं रखनी चाहिए। आइए जानते हैं।

शास्त्रों के अनुसार दिव्यांग स्त्री पर बुरी नजर रखने वाले व्यक्ति को हमेशा नर्क में स्थान मिलता है। व्यक्ति को हमेशा दिव्यांग स्त्री की मदद करनी चाहिए। शास्त्रों में दिव्यांग स्त्री से विवाह करना बहुत बड़ा पुण्य का काम बताया गया है।

शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को कभी भी दूसरे की पत्नी या पराई औरत पर नजर नहीं रखनी चाहिए। पराई स्त्री बुरी नजर रखने वाला व्यक्ति पाप का भागीदार बन जाता है। व्यक्ति को हमेशा अपनी पत्नी से संतुष्ट रहना चाहिए।

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना होने पर भी आधार कार्ड खो गया है तो अपनाएं यह Trick, तुरंत मिलेगा दूसरा आधार कार्ड

Posted: 24 Jul 2020 06:14 PM PDT


आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है।
बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके आधार कार्ड से उनका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है। ऐसे लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है, जब उनका आधार कार्ड कहीं खो जाता है। इसके बसवजूद आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसे दोबारा ऑनलाइन प्रिंट निकाल सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप आपको फॉलो करने होंगे...

सबसे पहले आप आधार कार्ड की आधिकारिक साइट पर जाण् या फिर आप इस लिंक www.uidai.gov.in पर क्लिक करें

आधार सेवा टैब में आप Order Aadhaar Reprint (ऑर्डर आधार रीप्रिंट) पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आप 12 अंक का आधार नंबर या 16 अंक का वर्चुअल आईडी नंबर डालें। इसके नीचे के कॉलम में सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।

अब आप Mobile number is not Registered पर टिक करें। यहां आपको एक नया मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। नया मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके नए नंबर पर एक OTP आएगा।
अब आप इस OTP को फीड करें। नियम और शर्तें भी पढ़ें और सहमत हूं पर क्लिक करें।

अब आपकी स्कीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको 50 रुपये पेमेंट करना होगा। इस 50 रुपये में स्पीड पोस्ट और जीएसटी दोनों शामिल है। पेमेंट मोड चुनें, मसलन यूपीआई, ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट आदि।

पेमेंट करने के बाद आपको इसकी स्लिप मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड करें।
अब आपके आधार कार्ड को दोबारा प्रिंट किया जाएगा और 15 दिन के भीतर स्पीड पोस्ट के जरिए आप दिए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।

बिहार में करीब 10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है, नदी का तटबंध 3 स्थानों पर टूट जाने से कई इलाके डूब गए

Posted: 24 Jul 2020 06:10 PM PDT


असम और बिहार में बाढ से स्थिति गंभीर बनी हुयी है और करीब 37 लाख की आबादी प्रभावित हुई है । असम में बाढ़ जनित घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गयी। असम में 33 जिलों में 27 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं । बारपेटा, कोकराझार और मोरिगांव से मौत के मामले सामने आए हैं।

बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य में इस साल 122 लोगों की मौत हुई है। बिहार में करीब दस लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । गंडक नदी का तटबंध तीन स्थानों पर टूट जाने से कई इलाके डूब गए। हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक 10 जिलों में 74 प्रखंडों की 529 पंचायतों में 9.60 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अरूणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से कई जिलों का संपर्क कट गया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी । बारिश के बीच भूस्खलन से पश्चिम सियांग जिले में संपर्क कट गया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बात की और राज्य के प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट की। उन्होंने राष्ट्रपति भवन से असम, बिहार और उत्तरप्रदेश के बाढ़ और कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए रेड क्रॉस की राहत सामग्री ले जा रहे नौ ट्रकों को रवाना किया।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार में 26-28 जुलाई के बीच और पंजाब तथा हरियाणा में 27 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है । बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और खगड़िया बाढ़ से प्रभावित है।

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश का अनुमान है । पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा । चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगर Jio में नहीं मिल रही पहले वाली इंटरनेट स्पीड तो अपनाएं ये ट्रिक, पहले से फास्ट हो जाएगी स्पीड

Posted: 24 Jul 2020 06:07 PM PDT


Jio का आधिकारिक नाम रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड है। RJIL भारत एक भारतीय दूरसंचार कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है।

जियो भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएँ तथा डिजिटल सेवाएँ प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कम्पनी है। यह सभी 22 दूरसंचार क्षेत्रों में एलटीई नेटवर्क संचालित करती है | यह प्रारम्भ से ही केवल 4जी Volte सेवा ही प्रदान करती है | यह कहीं पर भी 2जी अथवा 3जी सेवा प्रदान नहीं करती |

क्या आपको लगता की दुसरो के मुकाबले आपके स्मार्टफोन में जिओ की स्पीड बहुत कम है आप भी यही सोचते है की अब 4G डेटा की स्पीड वो नहीं आ रही जो पहली आती थी। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आज की यह खबर आपके लिए है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आये है जिससे आपकी 4G इंटरनेट की स्पीड तेज हो जायेगी तो चलिए जानते है कुछ ऐसी ही आसान सी ट्रिक जिनका बदलाव कर आप अपने फ़ोन में कर के अपने इंटरनेट की स्पीड को दोगुना कर सकते है। अगर आपके स्मार्टफोन में जिओ 4G डेटा की स्पीड बहुत कम आती है तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन में अपने APN में बदलाव कीजिये ख्याल रखे की इसका नेटवर्क LTE हो क्युकी अगर नेटवर्क का चुनाव आपने 2G या 3G कर रखा है तो आपको असली 4G स्पीड नहीं मिल पायेगी।

ध्यान रखे की जब भी आप अपने फ़ोन को यूज़ करते है तो सब कुछ आपके फ़ोन में सेव हो जाता है जिसे कैश फाइल बोला जाता है इस कैश फाइल्स के कारण भी बहुत बार फ़ोन की स्पीड पर बहुत फर्क पड़ता है तो समय समय पर इस तरह के कैश फाइल्स को डिलीट करते रहे इससे आपके फ़ोन की स्पीड तेज हो जाएगी।

इन 4 राशियों पर प्रसन्न हैं शनिदेव, सपने में भी नहीं सोचा होगा इतना धन मिलेगा

Posted: 24 Jul 2020 06:02 PM PDT


हम आपको ज्योतिष शास्त्र की उन 4 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें 25 जुलाई के बाद अचानक बड़ी सफलता मिलेगी, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये राशियां राम भक्त हनुमानजी को बहुत प्रिय है, जिससे इन राशियों की किस्मत चमक जाएगी, हनुमानजी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर सबसे अधिक रहेगी, तो आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।

आपके द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय कारगर साबित होगा, पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा, आप अपने कुछ अधूरे कार्य पूरे कर सकते हैं, व्यापार में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है, आप अपने दुश्मनों पर हावी रहेंगे, कुछ जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकते हैं। कामकाज की योजनाएं पूरी होंगी, आपको अपनी मेहनत का पूरा पूरा फल मिलेगा, कई क्षेत्रों से आपको धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।

भूमि भवन से संबंधित कार्य में आपको अच्छा फायदा मिलेगा, आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी हो सकती है, कार्यस्थल में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, बड़े अधिकारी आपका पूरा सहयोग देंगे, राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा।

वे 4 भाग्यशाली राशियां वृषभ, कन्या, कुंभ और सिंह है। भक्तों अगर आप भी बजरंगबली के सच्चे भक्त हैं तो कमेंट बॉक्स में ●●जय हनुमानजी●● जरूर लिखें। जिससे बजरंगबली आपकी सभी मनोकामना पूर्ण कर सके।

इन 6 राशियों की तकदीर शनिवार की सुबह होते ही बदल जाएगी, मिलेंगी 3 बड़ी खुशखबरी

Posted: 24 Jul 2020 06:00 PM PDT


हम आपको ज्योतिष शास्त्र की उन 6 राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चैत्र अमावस्या पर गाड़ी, बंगला और पैसा मिलेगा, इन राशि वालों पर चैत्र अमावस्या से महादेव की विशेष कृपा दृष्टि पड़ने वाली है, जिससे इनका बुरे समय का अंत होने वाला है, महादेव इनकी सभी मनोकामना पूरी करेंगे

आप अपने जीवन में प्रगति करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, जिससे कुछ राशि के लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं, उनके जीवन में चारों ओर से खुशियां आने के योग बन रहे हैं, बिजनेस करने वाले लोगों के लिए आने वाला समय सौभाग्यशाली रहेगा

वरना कोई बुरी घटना घट सकती है, दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा, इनमें से कुछ माता-पिता को संतान से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं,

शारीरिक और मानसिक परेशानियों से आपको मुक्ति मिलेगी, भविष्य में होने वाले लाभ आपको वर्तमान में होंगे, घातक बीमारियों से आपको मुक्ति मिलेगी, सुबह उठकर महादेव के नाम का स्मरण अवश्य करें।

वे 6 भाग्यशाली राशियां मीन, वृषभ, मेष, सिंह, मकर और धनु है, दोस्तों अगर आप महादेव के सच्चे भक्त हैं और महादेव की कृपा अभी पाने के लिए कमेंट बॉक्स में ●●जय महादेव●● अवश्य लिखें, जिससे महादेव आपकी सभी मनोकामना पूर्ण कर सके।

बहुत ही दुख झेला है इस राशि ने, लेकिन अब मां लक्ष्मी करेंगी इनके घर पैसों की बारिश

Posted: 24 Jul 2020 05:57 PM PDT


आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र की उन 1 भाग्यशाली राशियों के बारे में बता रहे जिनकी कुंडली में धन के देवता भगवान कुबेर की कृपा से बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं । आने वाले समय में ये राशियां सबसे भाग्यशाली राशि रहेंगी । ये जातक भिखारी से राजा बन जाएंगे । 800 साल बाद कुबेर महाराज इन राशियों पर मेहरबान हो रहे हैं ।

परिवारिक जिम्मेदारियों में लगातार बढ़ोतरी होगी। इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां भरे पल आने वाले हैं। इनके दैनिक जीवन पर धनवर्षा हो सकती हैं। आपको धन का मार्ग से दिखाई देगा। आपके मन में वर्षों से जो भी प्लान चल रहे थे उसे अब हकीकत में बदलने का समय आ गया है

व्यवसाय के क्षेत्र में आपको निरंतर उपलब्धि मिलेगी। इनके जीवन का हर एक क्षण सुहाना हो जाएगा नए प्रेमी प्रेमिका के संबंध बेहतर होंगे। व्यापारियों को व्यापार में अच्छा फायदा प्राप्त होगा। आप लोगों को बड़ा धन लाभ प्राप्त होगा।आपके रुके हुए काम इस महीने पूरे हो सकते हैं।

इन राशि वाले लोगों को भोलेनाथ की कृपा से अपने कामकाज में सफलता मिलने की पूरी संभावना बन रही है, जो लोग कुंवारे हैं उनको विवाह का अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है, पूजा पाठ में आपका अधिक मन लगेगा, आपके द्वारा किए गए पुराने कार्यों का परिणाम अब आपको मिल सकता है, आप अपने करियर में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, आप अपने प्यार को प्रपोज कर सकते है जिसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, आपको किसी छोटी-मोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, किसी कार्य में आ रही अड़चन दूर हो सकती है, प्रेम विवाह करने की कोशिश काफी हद तक सफल हो सकती है।

आप सभी का भक्त लोग धन के देवता महाराज कुबेर को प्रसन्न करने के लिए कमेंट में सच्चे मन से "जय कुबेर देव" अवश्य लिखें ।

रोहित पर फिदा है बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री, कर चुकी है सुपरहिट फिल्मो में काम!

Posted: 24 Jul 2020 05:53 PM PDT


बॉलीवुड फिल्म जगत और क्रिकेट जगत का रिश्ता कई सालो से चला आ रहा है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्रिकेटरों से शादी अपना घर भी बसा लिया है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्रियों और भारतीय क्रिकेटरों के अफेयर की खबरें कई बार सामने आ चुकी है। ऐसे आज आपको एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बहुत ज्यादा पसंद करती है और उनकी बहुत बड़ी फैन है।



आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है उनका नाम है काजल अग्रवाल। काजल अग्रवाल वैसे तो साउथ फिल्म जगत की अभिनेत्री है लेकिन काजल ने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है। काजल अग्रवाल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत, स्टाइलिश और लोकप्रिय है। लोग इनको काफी ज्यादा पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब काजल अग्रवाल से उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम लिया।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर फिदा है। बता दे की रोहित शर्मा का साल 2019 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा ने साल का अंत शानदार तरीके से किया है। आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 887 अंक और रोहित के 873 अंक हैं।

बता दे की रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे। रोहित ने इस साल बतौर सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 2442 रन बनाए जो अभी तक एक साल में किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जयासूर्या के नाम था। साथ ही इनको टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका भी मिला।

बता दे की साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल बॉलीवुड फिल्म सिंघम में नजर आ चुकी है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। काजल अग्रवाल ने अभी तक शादी नहीं की है। वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शादीशुदा है। उन्होंने रितिका सजदेह से शादी की। रितिका और रोहित की एक बेटी है जिसका नाम समायरा है।

मर्दों को नहीं छोड़ना चाहिए इन 5 चीजो का सेवन...

Posted: 24 Jul 2020 05:48 PM PDT


आजकल के मिलावटी खाने के कारण हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी लोगों को वो फल नहीं मिलता जो वो चाहते हैं.आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग कमज़ोर होते जा रहे है इसलिए अपने शरीर में ताकत लाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. कई लोग तो बाज़ार में मिलने वाले ताकत के पाउडर का भी सेवन करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बता रहे हैं जिसके सेवन से आपके शरीर को कई तरह के फायदे होंगे. आज हम आपको जिन चीज़ों के बारे में बता रहे हैं जिसके सेवन से आपके शरीर में शेरों जैसी ताकत आ जायेगी. आज हम आपको ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल पुरुषों को हमेशा करना चाहिए. इन चीज़ों के सेवन से पुरुषों में शारीरिक शक्ति बढ़ती है और कभी शरीर में कमजोरी नहीं आती.

इन 5 चीज़ों के सेवन से शारीरिक कमजोरी रहेगी हमेशा दूर

गुड़- गुड़ में आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. गुड़ में ऐसी बहुत सी चीज़े पाई जाती हैं जो हमारे शरीर को एनर्जी देती हैं. इसलिए अगर रोजाना गुड़ का सेवन करेंगे तो आपके शरीर में किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नहीं आयेगी

खजूर- शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए खजूर बहुत ही फायदेमंद है. अगर आप रोज कम से कम पांच खजूर का सेवन करेंगे तो आपका शरीर फुर्ती में रहेगा.

केला- शरीर को स्वास्थ रखने के लिए केला भुत लाभकारी होता है. अगर आप दिन में दो केलों का सेवन करेंगे तो शरीर की थकावट दूर होगी. इसलिए आपको रोजाना किलो का सेवन करना चाहिए.

दूध- दूध में विटामिन कैल्शियम और आयरन काफी अधिक मात्रा में पाई जाती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसलिए हमेशा कहा जाता है दूध जरुर पीना चाहिए. दूध में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं. रोजाना दूध के सेवन करने से शरीर की सारी कमजोरी कुछ ही समय में दूर हो जाती है.


चने- चने में सेहत से जुड़े बहुत से गुण पाए जाते हैं रोजाना चने के सेवन से शरीर में चुस्ती बनी रहती है और साथ ही शरीर से कई बीमारियाँ गुर होती हैं. इसलिए आपको रोजाना सुबह नाश्ते के समय चने और गुड़ खाने चाहिए.

सभी गुप्त रोगो का बाप है भुना हुआ चना, लेकिन इसे खाने का तरीका पता होना चाहिए

Posted: 24 Jul 2020 05:46 PM PDT


हम आपको भुने हुऐ चने के बारे मे कुछ बाते बताने जा रहे है, जी हाँ, बता दें कि भुने हुऐ चने तो हम सभी ने खाएं है, पर कुछ ऐसी बाते है जो कि आप नही जानते है, जैसे- जब गुड़ और चने को मिलाकर खाया जाता हैं तो इसके फायदे और भी ज़्यादा बढ़ जाते हैं, पुरुषो के लिए तो यह बहुत जबरदस्त साबित होता है, वैसे तो आप लोग भी गुड़ और चने मिलाकर खाते होंगे पर जितना हम जानते हैं, कि आप इससे होने वाले फायदों के बारे मे नही जानते होंगे, तो आज हम आपको भुने हुऐ चने और गुड़ से होने वाले फायदों के बारे मे बताने जा रहे है।देखिए…..

सबसे पहला फायदा ये हैं कि जब आप भुने हुऐ चने और गुड़ का सेवन करते हैं, तो ऐसा करने से आप के शरीर का मेटपोलिस्म बढ़ता हैं, जिस कारण आपका मोटापा कम करने में सहायता मिलती हैं, तो अगर आप अपना मोटापा कम कर रहे है तो आपको बता दें कि भुने हुऐ चने और गुड़ आपके मोटापे को कम करने मे मदद कर सकते है।

दूसरा, अगर आफको पाचन तंत्र संबंदित अगर कोइ भी परेशानी है, तो आपको बता दें कि भुने हुऐ चने और गुड़ का सेवन करने से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि गुड़ और चने में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता हैं जिस कारण इसे खाने से पाचन तंत्र सही रहता हैं और कब्ज़ की शिकायत भी दूर होती हैं |

तीसरा, अगर आप भुने हुऐ चने और गुड़ का रोज़ सेवन करते हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा करने से आपके शरीर मे जितने भी ज़हरीले पदार्थ होते है, वो चने और गुड़ की मदद से निकल जाते है, तो अगर आप भी अपने आप को फिट रखना चाहते हैं, तो आज से ही चने और गुड़ का सेवन करना शुरु कर दें।

रोजाना शराब पीने वाले जरुर रखे इन बातो का ध्यान, कभी नहीं होगा नुकसान

Posted: 24 Jul 2020 05:44 PM PDT


अक्सर देखा जाता है लोगों को श'राब के साथ कुछ चखने के रूप में खाना पसंद होता है ताकि श'राब जो है वह ज्यादा कड़वी न लगे। या श'राब केसाथ मुंह का टेस्ट थोड़ा सा चेंज हो जाए। लेकिन क्या आपने कभी यह बात सोची है कि श'राब पीते समय उसके ऊपर से कुछ भी खा लेना शरीर के लिए कितना नुकसानदाय होता है।

खैर इस बीच आपको बताते चले शराब को लेकर एक्‍सपर्ट बताते है कि अगर कोई व्‍यक्ति ड्रिंक करने जा रहा है तो उसे आपना ख्‍याल रखते हुए कुछ स्‍पेशल फूड को खाना चाहिए, ताकि उसके शरीर पर एल्‍कोहल का असर कम से कम हो। इन फूड्स से पेट को फायदा होता है और श'राब के कारण होने वाले नुकसान दूर होते हैं। ध्‍यान रखें कि श'राब पीने से पहले आपका पेट खाली न हों और आप कुछ हेल्‍दी खाएं। ड्रिंक करने से पहले नीचे दिए फूड्स को खाएं ताकि आपको दिक्‍कत न हों और हैंगओवर की समस्‍या भी दूर हो जाएं :

अचार : अचार एक सेहतमंद फूड होता है जिसे श'राब पीने से पहले खाने पर आराम मिलता है, इससे हैंग ओवर नहीं होता है क्‍योंकि अचार में इलेक्‍ट्रोलाइट्स और सॉल्‍टी ब्राइन होता है। बादाम : बीयर पिएं या वोदका…. एल्‍कोहल लेने से पहले बादाम को खाएं, इससे शरीर में ताकत आएगी। बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन होते है जो पेट को मजबूती प्रदान करते है ताकि श'राब पीने के बाद पेट पर पड़ने वाला बुरा असर कम हो सके।

नागफनी : आपको जानकर आश्‍चर्य होगा, लेकिन यह सच है कि श'राब पीने से पहले नागफनी का जूस पीने से श'राब पीने के बाद, पेट में पड़ने वाली जलन दूर होती है। इसलिए, ड्रिंक करने से पहले आधा ग्‍लास कैक्‍टस का जूस अवश्‍य पिएं। हम्‍मस : जब आप श'राब पीते है तो आपके शरीर को विटामिन बी की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है। एक्‍सपर्ट मानते है कि हम्‍मस सबसे हेल्‍दी फूड होता है, इसमें प्राकृतिक रूप से विटामिन बी मिला होता है जो श'राब के दुष्‍प्रभावों को दूर कर देता है।

एवोकैडो : कई लोगों को नैचुरल क्रीमी वाला यह फूड पसंद नहीं आता है। हालांकि, इसे श'राब पीने से पहले खाने पर आराम मिलता है और हैंगओवर की समस्‍या नहीं होती है। चीज़ : चीज़ या पनीर, एक अच्‍छा और हेल्‍दी फूड है जिसे श'राब पीने से पहले लेने से हैंगओवर नहीं होता है, फिर चाहें आप कितने भी पैग चढ़ा लें।

ऐस्‍परागस : एस्‍परागस एक हेल्‍दी फूड है जिसमें भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड होता है। यह अमीनो एसिड एल्‍कोहल का मेटाबोल्जिम को करने में मदद करता है और पेट को सुरक्षित रखता है। इसे ट्राई करके देखें। ऑलिव ऑयल : अगर आप श'राब पीने से पहले एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल पी लेते है तो श'राब पीने के बाद होने वाला हैंगओवर नहीं होगा। ऑलिव ऑयल, शरीर में जाकर आंत के ऊपर एक मोटी परत जमा देता है जो श'राब के पेट में पहुंचकर होने वाली जलन को रोकता है।

मिल्‍क : एक ग्‍लास मिल्‍क या आधा ग्‍लास ठंडा मिल्‍क भी, श'राब पीने से पहले लेना फायदेमंद होता है। इससे शरीर को ताकत मिलती है और एल्‍कोहल लेने से पहले हेल्‍दी फूड लेने से सही रहता है। फ्रूट : फलों में विटामिन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इनमें पौटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर में फ्लूएड्स को संतुलित रखता है। इनके सेवन से एल्‍कोहल पीने के कारण होने वाले हैंगओवर को भी दूर किया जा सकता है।

Post Bottom Ad

Pages