UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 28, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 10 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Posted: 28 Jul 2020 06:47 AM PDT



ऋषिकेश 28 जुलाई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हरिद्वार निवासी एक 80 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की सोमवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 3 स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि मोहल्ला तिल्ला, मंगलौर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय पुरुष को बीती 16 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि हाईपरटेंशन, हृदय रोग व किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सोमवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। गली नंबर 9 गंगानगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते सोमवार को बीते चार दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था, जिसका सेंपल लिया गया था, इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में था। उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। दूसरा मामला मानवेंद्र नगर वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति 27 जुलाई को चार दिनों से बुखार व कफ की शिकायत के साथ ओपीडी में आए थे, जहां इनका सेंपल लिया गया व होम आइसोलेशन में भेजा गया, उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इन्हीं का 38 वर्षीय पुत्र बीते सोमवार को कई दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत के साथ ओपीडी में आया था,जो कि पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा हरिद्वार निवासी 32 वर्षीय व्य​​क्ति जिसे मैक्सवैल हॉस्पिटल हरिद्वार से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था। उक्त व्यक्ति को बीते सोमवार को एक सप्ताह से बुखार, गले में दर्द व खांसी की शिकायत थी, जिसका यहां कोविड सेंपल लिया गया व उसे एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हितामपुर रोशनाबाद, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स में भर्ती अपनी 46 वर्षीया कोविड पॉजिटिव पत्नी का अटेंडेंट है, 27 जुलाई को एम्स ओपीडी में पहुंचे जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया। एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के कोई लक्षण नहीं पाए जाते है की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी उससे एक दिन पूर्व 26 जुलाई को एम्स में कोविड पॉजिटिव पाई गई थी जिसका यहां उपचार चल रहा है। आईटीबीपी कैंप, सुनिल जोशीमठ चमोली गढ़वाल निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति बीते शनिवार को किसी अन्य मेडिकल संस्थान से 10 दिन पहले से हाईग्रेड फीवर की रिपोर्ट के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जो कि हाल ही में कठुवा, जम्मू एंड कश्मीर से जोशीमठ आया था। साथ ही मरीज अर्थराइटिस आदि बीमारियों से भी ग्रसित है। इसकी कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उक्त पेशेंट को कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया है। विकासनगर, देहरादून निवासी 19 वर्षीय युवक जो कि बीते सोमवार को राजकीय चिकित्सालय विकासनगर से रेपिड एंटीजन पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ एम्स ऋषिकेश में आया था,जिसका एम्स में कोविड सेंपल लिया गया जो पॉजिटिव पाया गया है, इसके बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। गौरतलब है कि वह अपने कोविड संक्रमित पिता के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था, जिनका एम्स ऋषिकेश के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। विकासनगर, देहरादून निवासी 39 वर्षीय व्य​क्ति जो कि बीती 27 जुलाई को राजकीय चिकित्सालय विकासनगर से रेपिड एंटीजन पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ एम्स ऋषिकेश आया था। उक्त व्यक्ति का कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति विकासनगर निवासी एक अन्य कोविड संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था,जो कि एम्स में उपचाराधीन है। अंतिम मामला हरिद्वार का है। कनखल, हरिद्वार निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति जो कि 27 जुलाई को एम्स ऋषिकेश ओपीडी में आया था, जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

रोटरी क्लब ने देश के अमर शहीदों की याद में आस्था पथ पर पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि

Posted: 28 Jul 2020 05:10 AM PDT



ऋषिकेश 28 जुलाई। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने देश के वीर शहीदों कीं याद में आस्था पथ ऋषिकेश पर पौधरोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पौधरोपण कर शहीदों को नमन किया।
मंगलवार को आस्था पथ ऋषिकेश में रोटरी क्लब ऋषिकेश के तत्वधान में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत ने धरा को सुंदर एवं जन जीवन को स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का सभी से आह्वान किया। क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने भी वन मंत्री रावत को विश्वास दिलाया कि क्लब की ओर से आगे भी पौधरोपण किया जाता रहेगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता, सचिव संजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हरिओम् प्रसाद, सुदामा सिंघल, संजय बंसल, पंकज पहवा, गोपाल अग्रवाल, सुशील गोयल, संजीव शर्मा, अजीत सिंह, निशांत मालिक, मानव जौहर, राजीव गर्ग, मनोज वर्मा, नवनीत नगलिया, गोविंद अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, अमित तुषार, बलवंत डंग, गोपाल प्रसाद, नरेंद्र अग्रवाल, डॉ रवि कौशल, जितेंद्र बर्तवाल आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सुनी कृष्णा नगर वासियों की समस्याएं

Posted: 28 Jul 2020 05:01 AM PDT


ऋषिकेश 28 जुलाई। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा नगर कालोनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के लोगों ने कृष्णा नगर की विभिन्न समस्याओं से कांग्रेस नेता को अवगत कराया। जिसमें विशेष रूप से पानी, सफ़ाई व भूमि का अधिकार ना मिलने पर चर्चा वार्ता की गई।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि कृष्णा नगर कालोनी के लोग संघर्षशील व मेहनतकश लोग हैं, जो रोज मज़दूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। परन्तु आज अधिकतर लोग कोरोना महामारी के चलते बेरोज़गारों गए हैं। जल्द ही यहॉं की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के सामने आवाज उठाकर निराकरण करवाने की लड़ाई लडनें का काम किया जाएगा। क्षेत्रीय युवा बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करके जाते हैं, परन्तु चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। इसलिये यहॉं की समस्या जस की तस है। कहां कि क्षेत्र के बच्चों के प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उनको स्कूलों में प्रवेश नहीं मिल पा रहे हैं । बैठक में आकाश, राजकुमार, रामचंद्र, महेन्द्र सिंह, वीरपाल, रामकुमार, शिवदत्त, शिषपाल, रविकुमार, गौरव, विरेंद्र, सुनील, कलूआ, राकेश, मिश्रीलाल, हरिओम, रविगौतम, मनोज, धीरसिंह, रमेश, दीपक, राजकिशोर, पिन्टू, मोहन, कृष्णपाल, तनबीर सिंह, प्रिंस सक्सेना, गुड्डू आदि मौजूद रहे।

कोरोना संकटकाल मे उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महापौर सहित निगम अधिकारियों को कोरोना वारियर्स के रूप मे किया सम्मानित

Posted: 28 Jul 2020 03:28 AM PDT



महापौर ने ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल की समाज सेवा के लिए सदस्यों का जताया आभार


ऋषिकेश 28 जुलाई। कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई सहित निगम अधिकारियों को रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल और ज्वैलर्स ऐसोसिएशन ने संयुक्त रूप से कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।
मंगलवार को निगम सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में क्लब के अध्यक्ष व इडिंयन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के निदेशक हितेंद्र पंवार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नगर निगम महापौर के नेतृत्व में निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रात-दिन कड़ी मेहनत से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है। इन तमाम उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन के अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर महापौर ममगाई ने कहा कि यह सम्मान उनका और अधिकारियों का नहीं बल्कि निगम के तमाम 40 पार्षदों और सभी कर्मचारियों का है। जिन्होंने रात-दिन अपनी जान की परवाह न करके अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। आम जनता के साथ व्यापारी जब भी आवाज लगाएंगे सहज रूप से निगम प्रशासन उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, पार्षद शारदा सिंह, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद अशोक पासवान, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद राजेश दिवाकर, राजीव अरोड़ा, संजय सकलानी, राजीव अरोड़ा, केशव असुजा, संजय पवार, शिवम गोरा, देवव्रत अग्रवाल, विवेक वर्मा, वैभव गोयल, दीपक तायल, अर्पित पंवार, अजय पंवार आदि मोजूद रहे।

Post Bottom Ad

Pages