UTTRAKHANDKAADITYA |
Posted: 29 Jul 2020 03:47 AM PDT ऋषिकेश 29 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश में जहां एक ओर नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना योद्वा के रूप में सम्मान किया जाएगा वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ फल विक्रेता से हुए विवाद को तूल देकर उनपर कारवाई की मांग पर अड़े हैं। इस मामले को लेकर निगम पार्षदों ने तीखा आक्रोश जताया है। ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद संगठन नेे फल विक्रेताओं के साथ निगम अधिकाारी व कर्मचारियों की मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में निगम पार्षदों ने बुधवार को महापौर अनिता ममगाई के कैंप कार्यालय में उनसे मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में विगत दिनों फल विक्रेताओं के साथ निगम अधिकारियों व कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, उससे निगम की छवि धूमिल हो रही है। जबकि कोरोना वायरस काल में यही अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर दिन-रात लोगों की जिंदगी बचाने में लगे रहे। ज्ञापन मे जानकारी दी गई कि उक्त घटना से पूर्व फल विक्रेताओं ने निगम कर्मचारियों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की थी। इसका विरोध करने जब निगम अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो फल विक्रेताओं ने उनसे भी अभ्रदता करनी शुरू कर दी। कुछ व्यापारियों ने इस घटना का साजिशन वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें सिर्फ एक पक्ष की कार्यवाही को दर्शाया गया है, जो कि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन में महापौर से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। ताकि उक्त घटना का दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। ज्ञापन देने वालों में पार्षद विजय बडोनी, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, अजीत सिंह, विपिन पंत, विजेंद्र मोघा, राजेश दिवाकर, मनीष मनवाल, चेतन चौहान, रूपा देवी, ज्योति अशोक पासवान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। |
50 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत, 8 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव Posted: 29 Jul 2020 02:56 AM PDT ऋषिकेश 29 जुलाई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित भोगपुर, देहरादून निवासी एक 50 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की मंगलवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 7 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। जिसमें एक एम्स संस्थान की एमबीबीएस की छात्रा व एक महिला नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि भोगपुर,देहरादून निवासी 50 वर्षीय पुरुष को बीती 21 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि कोविड निमोनिया, हाईपरटेंशन व किडनी संबंधी बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसे संस्थान के कोविड वार्ड में वेंटीलेटर पर रखा गया था, मंगलवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते मंगलवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में आया था, जिसका सेंपल लिया गया था, उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षणों का पता नहीं चल पाता है, उसके पिता कोविड संक्रमित हैं व वह उनके प्राइमरी कांटेक्ट में था। इसके अलावा गंगानगर, ऋषिकेश निवासी एक ही परिवार के तीन लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों मामले एसिम्टमेटिक हैं। जिनमें 13 वर्षीय किशोरी, किशोरी की 15 वर्षीय बहिन व उसकी 37 वर्षीय मां शामिल है। परिवार के तीनों लोग 28 जुलाई को ओपीडी में आए थे, जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया, तीनों सेंपल जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सक ने तीनों पॉजिटिव मरीजों को नजदिकी कोविड अस्पताल में भर्ती होने को कहा है। इसके अलावा एम्स परिसर निवासी 16 वर्षीया एमबीबीएस छात्रा जो कि 28 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई, जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि ट्रेवल हिस्ट्री के तहत उक्त छात्रा बीते मंगलवार को हरियाणा से ऋषिकेश लौटी है, जो कि सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन है। साथ ही आवास विकास कॉलोनी निवासी एक 25 वर्षीया महिला जो कि एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में बतौर नर्सिंग ऑफिसर तैनात है, जो कि बीते मंगलवार को बुखार, उल्टी व दस्त की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आई थी, जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया कि उक्त नर्सिंग ऑफिसर बीती 24 जुलाई तक ड्यूटी पर थी और उसके बाद से होम क्वारंटाइन में थी, गौरतलब है कि उसके साथ के कई हेल्थ केयर वर्कर पूर्व में कोविड पॉजिटिव आए हैं,जिनसे उक्त महिला एनओ का प्राइमरी कांटेक्ट रहा है। आमबाग ऋषिकेश निवासी 38 वर्षीया महिला जो कि एम्स में भर्ती एक पुरुष पेशेंट की अटेंडेंट है। महिला बीती 28 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी। जहां उसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। उक्त एसिम्टमेटिक पेशेंट को चिकित्सकों ने नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने को कहा है। अंतिम मामला जोगीवाला चौक, देहरादून का है। जोगीवाला निवासी 26 वर्षीय पुरुष जो कि कैलास अस्पताल देहरादून का नर्सिंग स्टाफ है। जिसे पिछले दो दिनों से बुखार व खांसी की शिकायत थी। वह बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। |
You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |