बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

Link to Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर

BEO : खंड शिक्षा अधिकारी का पेपर था स्तरीय, करेंट अफेयर्स में उलझे छात्र

Posted: 17 Aug 2020 08:43 AM PDT

BEO : खंड शिक्षा अधिकारी का पेपर था स्तरीय, करेंट अफेयर्स में उलझे छात्र


UPPSC BEO Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को 18 जिलों के 1127 केंद्रों पर खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कराई गई। यूपी बीईओ का पेपर कैसा रहा ? इस बात की पड़ताल करें तो पाएंगे कि खंड शिक्षाधिकारी (BEO) भर्ती का पेपर स्तरीय था। हालांकि अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स में उलझ गए।

करेंट अफेयर्स के सवाल 22 मार्च की परीक्षा के हिसाब से पूछे गए थे। जबकि छात्रों ने 16 अगस्त की परीक्षा के हिसाब से तैयारी की थी। आधुनिक भारत विषय पर 10 से 12 प्रश्न, भूगोल में 12 से 14 प्रश्न, विज्ञान और पर्यावरण के सर्वाधिक 20 से 22 प्रश्न पूछे गए थे।





अभ्यर्थी सतीश मिश्र, अनिल तिवारी और संजीव त्रिपाठी के अनुसार पेपर संतुलित कहा जा सकता है। 120 प्रश्नों में से पूर्व के वर्षों के लगभग 40 प्रश्न थे। पेपर में इस बार जनसंख्या और आंकड़े आधारित प्रश्न गायब थे। विज्ञान, गणित, हिंदी, रीजनिंग, भूगोल, इतिहास, राजव्यवस्था आदि सभी खंड से प्रश्न पूछे गए थे। निगेटिव मार्किंग के लिहाज से पेपर का स्तर अच्छा रहा। पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज नैनी में परीक्षा देने वाले अखिलेश वर्मा का कहना है कि पेपर स्तरीय था। बहुत ज्यादा कठिन न बहुत सरल था।


चौंकाने वाली बात रही की बीईओ भर्ती के लिए हुई परीक्षा में शिक्षा संबंधी प्रश्न ही न के बराबर थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार और आयोग ने इस महामारी में भी जिस जल्दबाजी में पेपर कराया है उस हिसाब से एक महीने में परिणाम की भी हम आशा करते हैं। क्योंकि अब विभागों को कोरोना और बंदी का बहाना बनाना बन्द करना पड़ेगा।

 


गणित के प्रश्न पर अभ्यर्थियों ने की आपत्ति : बीईओ प्रारंभिक परीक्षा के गणित के एक प्रश्न पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति की है। बुकलेट सीरीज सी का प्रश्न संख्या 36 समीकरण पर आधारित था जिसके लिए अभ्यर्थियों का कहना है कि चार में से कोई विकल्प सही नहीं है।

CHILDREN, UNICEF : दुनिया के हर पांच में से दो स्‍कूलों में बच्‍चों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का है अभाव

Posted: 17 Aug 2020 08:20 AM PDT

CHILDREN : दुनिया के हर पांच में से दो स्‍कूलों में बच्‍चों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का है अभाव

संयुक्‍त राष्‍ट्र :  संयुक्‍त राष्‍ट्र के अंतर्गत आने वाली एजेंसियां संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्‍कूलों में बच्‍चों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अपनी ताजा पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में लगभग 82 करोड़ बच्चों के पास स्कूलों में हाथ धोने की बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे में उनके कोविड-19 महामारी और अन्य संक्रामक बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा कहीं अधिक है।

UNICEF और WHO के साझा निगरानी कार्यक्रम द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के आंकड़े दर्शाते हैं कि वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले ही विश्व के हर पांच में से दो स्कूलों में इन मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। ये रिपोर्ट इसलिए भी बेहद खास है क्‍योंकि दुनिया के कई देशों में वैश्विक महामारी के दौरान भी स्‍कूलों को दोबारा खोलने पर मंथन किया जा रहा है। यूएन एजेंसियों के मुताबिक साफ-सफाई का समुचित प्रबंध किया जाना स्कूलों को फिर खोले जाने की एक अनिवार्य शर्त है।



विश्व स्वास्थ्य संगठनके प्रमुख ट्रैडॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस के मुताबिक पानी साफ-सफाई की सुविधाओं की सुलभता स्कूलों सहित हर स्थान पर संक्रमण की रोकथाम के असरदार उपायों के लिए बेहद अहम है। उनका कहना है कि मौजूदा विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान स्कूलों को फिर सुरक्षित ढंग से खोलने और संचालित करने की बनने वाली सरकारी रणनीतियों में इस बिंदु पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण शिक्षा के क्षेत्र में जो व्यवधान आया है उसकी वजह से 190 देशों के डेढ़ अरब से ज्‍यादा छात्र प्रभावित हुए हैं।


इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र कि पिछले वर्ष दुनिया के 43 फीसदी स्कूलों में साबुन और साफ पानी से हाथ धोने की बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। महामारी के दौरान स्‍कूलों के खोलने पर विचार करने से पहले इन बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति की तरफ ध्‍यान देना बेहद जरूरी है। विश्व भर में 81 करोड़ से अधिक बच्‍चों के पास स्कूलों में हाथ धोने की बुनियादी सुविधा नहीं है। आपको जानकर ताज्‍जुब हो सकता है लेकिन ये सच है कि इनमें से एक-तिहाई से ज्‍यादा बच्चे अकेले सब-सहारा अफ्रीका में है।


इस रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि कोविड-19 पर काबू पाने में जुटी सरकारों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने की जरूरत के अलावा लॉकडाउन से होने वाले सामाजिक और आर्थिक असर के बीच तालमेल भी बनाना होगा। रिपोर्ट को तैयार करने वाली संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसियों की तरफ से ये भी कहा गया है कि अधिक समय तक स्कूलों के बंद होने से बच्चों पर होने वाले नकारात्मक प्रभावों के तथ्य पहले दर्ज किए जा चुके हैं।

यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीएटा फोर का कहना है कि कोविड-19 महामारी की वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन लगा है। इसकी वजह से स्‍कूलों को भी बंद करना पड़ा है। ऐसे में बच्चों की शिक्षा व कल्याण के लिए अभूतपूर्व चुनौती पैदा हुई है। उनके मुताबिक हमें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को प्राथमिकता देनी होगी, लेकिना साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल फिर से खोले जाने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हों। वहां पर हाथों को साफ रखने की प्रयाप्‍त सुविधा हो, पीने का साफ पानी हो और साफ सफाई का भी उचित ध्‍यान रखा जाए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूलों में कोविड-19 की रोकथाम व उस पर क़ाबू पाने के लिए किस प्रकार से और किन संसाधनों का उपयोग किया जा सकता है. इस क्रम में तात्कालिक कार्रवाई के 10 उपायों व सुरक्षा चैकलिस्ट को साझा किया गया है। अप्रैल महीने में यूनीसेफ और उसके साझीदार संगटनों ने स्कूलों को फिर से खोले जाने के लिए कुछ दिशा-निर्देशों को जारी किया था और उसी को आधार बनाकर नई रिपोर्ट तैयार की गई है। इन दिशा-निर्देशों में स्वच्छता बरते जाने के खास उपायों, निजी बचाव सामग्री व उपकरणों के इस्तेमाल, साफ-सफाई व कीटाणुओं को दूर करने और पेयजल, शौचालय और साबुन सहित हाथ धोने के लिए इंतजाम करने के सबसे अच्छे तरीकों को साझा किया गया है। यूनीसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पर्याप्त जल, साफ-सफाई और स्वच्छता संबंधी सेवाओं की न्यायोचित सुलभता सुनिश्चित करने के लिए अपना संकल्प दोहराया है.

CIRCULAR, COMPOSITE GRANT : वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कम्पोजिट ग्राण्ट हेतु समायोजन के उपरान्त अवमुक्त धनराशि के सम्बन्ध में

Posted: 17 Aug 2020 08:17 AM PDT

CIRCULAR, COMPOSITE GRANT : वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कम्पोजिट ग्राण्ट हेतु समायोजन के उपरान्त अवमुक्त धनराशि के सम्बन्ध में


CIRCULAR, ALLAHABAD HIGH COURT : मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ बेंच में लम्बित वादों की अद्यावधिक स्थिति वेबसाइट पर अपडेट किये जाने हेतु जनपदीय अधिकारियों को आई.डी./पासवर्ड आवंटित किये जाने के संबंध में।

Posted: 17 Aug 2020 08:15 AM PDT

CIRCULAR, ALLAHABAD HIGH COURT : मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ बेंच में लम्बित वादों की अद्यावधिक स्थिति वेबसाइट पर अपडेट किये जाने हेतु जनपदीय अधिकारियों को आई.डी./पासवर्ड आवंटित किये जाने के संबंध में।


CIRCULAR, TRAINING : एस0आर0जी0 एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा का जेण्डर इक्विटी आधारित प्रशिक्षण किये जाने के सम्बन्ध में

Posted: 17 Aug 2020 08:11 AM PDT

CIRCULAR, TRAINING : एस0आर0जी0 एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा का जेण्डर इक्विटी आधारित प्रशिक्षण किये जाने के सम्बन्ध में


CIRCULAR, TEACHERS : India Education Collective संस्था द्वारा शिक्षक समूहों का गठन करते हुए शिक्षकों के अधिगम परिणाम स्तर को बढ़ाने के संबंध में कार्यक्रम संचालित कराने के संबंध में।

Posted: 17 Aug 2020 08:10 AM PDT

CIRCULAR, TEACHERS : India Education Collective संस्था द्वारा शिक्षक समूहों का गठन करते हुए शिक्षकों के अधिगम परिणाम स्तर को बढ़ाने के संबंध में कार्यक्रम संचालित कराने के संबंध में।


CIRCULAR, UDISE : शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु यू-डायस+ के सम्बन्ध में

Posted: 17 Aug 2020 08:08 AM PDT

CIRCULAR, UDISE : शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु यू-डायस+ के सम्बन्ध में

CIRCULAR, GRANT : वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बंध में।

Posted: 17 Aug 2020 08:07 AM PDT

CIRCULAR, GRANT : वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बंध में।

CIRCULAR, SCHOOL, PORTAL, CAMPUS : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचना विभागीय पोर्टल पर भरने के सम्बन्ध में।

Posted: 17 Aug 2020 08:05 AM PDT

CIRCULAR, SCHOOL, PORTAL, CAMPUS : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचना विभागीय पोर्टल पर भरने के सम्बन्ध में।



CIRCULAR, BOOKS, TRAINING : राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित तीन हस्तपुस्तिका ( आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं आधारशिला) वितरण के सम्बन्ध में।

Posted: 17 Aug 2020 08:03 AM PDT

CIRCULAR, BOOKS, TRAINING : राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित तीन हस्तपुस्तिका ( आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं आधारशिला) वितरण के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, SCHOOL, MOBILE : खेलो इंडिया ऐप में विद्यालयों के पंजीकरण के सम्बन्ध में।

Posted: 17 Aug 2020 07:57 AM PDT

CIRCULAR, SCHOOL, MOBILE : खेलो इंडिया' ऐप में विद्यालयों के पंजीकरण के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, TEACHERS : विभिन्न जिलों में सम्बद्ध शिक्षकों का संख्यात्मक विवरण जारी करते हुए तत्काल संबद्धीकरण समाप्त किये जाने का आदेश जारी, जनपदवार विवरण सह आदेश देखें

Posted: 17 Aug 2020 07:49 AM PDT

CIRCULAR, TRANSFER, CIRCULAR, SUSPEND, TEACHERS : प्रदेश भर के निलंबित शिक्षकों का संख्यात्मक विवरण जारी करते हुए लंबित प्रकरणों पर तत्काल जांच आख्या लगाए जाने का आदेश जारी, जनपदवार विवरण सह आदेश देखें

Posted: 17 Aug 2020 07:38 AM PDT

CIRCULAR, SUSPEND, TEACHERS : प्रदेश भर के निलंबित शिक्षकों का संख्यात्मक विवरण जारी करते हुए लंबित प्रकरणों पर तत्काल जांच आख्या लगाए जाने का आदेश जारी, जनपदवार विवरण सह आदेश देखें




CIRCULAR, TEACHERS, CARD : शिक्षक/शिक्षिका के पहचान पत्र बनाये जाने के सम्बन्ध में

Posted: 17 Aug 2020 07:33 AM PDT

CIRCULAR, TEACHERS, CARD : शिक्षक/शिक्षिका के पहचान पत्र बनाये जाने के सम्बन्ध में

CIRCULAR, TOILET : परिषदीय विद्यालय परिसरों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण न कराये जाने के सम्बन्ध में।

Posted: 17 Aug 2020 07:31 AM PDT

CIRCULAR, TOILET : परिषदीय विद्यालय परिसरों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण न कराये जाने के सम्बन्ध में।



BEO : खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा - 2019 का प्रश्नपत्र देखें

Posted: 17 Aug 2020 07:25 AM PDT

BEO : खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा - 2019 का प्रश्नपत्र देखें





















CIRCULAR, MANAV SAMAPDA, ONLINE, PORTAL : मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों तथा कर्मियों के शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने व संशोधन की तिथि में की गई बढ़ोतरी, 31 अगस्त तक पूर्ण कर सकेंगे यह कार्य

Posted: 17 Aug 2020 04:23 AM PDT

CIRCULAR, MANAV SAMAPDA, ONLINE, PORTAL : मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों तथा कर्मियों के शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने व संशोधन की तिथि में की गई बढ़ोतरी, 31 अगस्त तक पूर्ण कर सकेंगे यह कार्य

Post Bottom Ad

Pages