सुल्तानपुर टाइम्स |
- कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 1,565 जिसमे से 939 ठीक 26 की मृत्यु
- गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के मद्देनजर जनपदीय पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित
- नगरीय क्षेत्र में अवस्थित दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खोले जाने की जायेगी कार्यवाही-डीएम
- सुदीक्षा भाटी की मौत का सच सातवें दिन सामने आ गया
- पांच महीने बाद खुला वैष्णो देवी मंदिर
- 12 आईपीएस इधर से उधर
| कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 1,565 जिसमे से 939 ठीक 26 की मृत्यु Posted: 17 Aug 2020 05:43 AM PDT सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2173 व्यक्तियो मे से 2165 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 08 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127115 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है तथा 63 व्यक्ति निगरानी मे है| शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 3 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 158 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करायी जा रही है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 617 एफ0आई0आर0 तथा 1,577 गिरफ्तारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 23,220 नमूना लिया गया जिसमे से 22,113 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी।1,107 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1,565 है, जिसमे से 939 मरीज ठीक हो गये तथा 26 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 602 मरीज का इलाज चल रहा है। |
| गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के मद्देनजर जनपदीय पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित Posted: 17 Aug 2020 05:32 AM PDT सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आगामी त्यौहारो गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के दृष्टिगत सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं आदि के साथ मीटिंग की । मीटिंग में एस पी ने शासन जारी दिशा निर्देश को अवगत कराया कराते हुए बताया गया कि 1-राज्य सरकार द्वारा समय समय पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु निर्देंश निर्गत किये गये है । जिनका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए 2-गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई भी पूजा पण्डाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाये और न ही कोई शोभा यात्रा की अनुमति दी जाए सभी श्रद्धालुओ को प्रेरित किया जाए कि उक्त त्यौहार को अपने घरो पर ही मनायें 3-इसी प्रकार मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के जुलुस / जातिया की अनुमति न दी जाये एवं धर्म गुरुओं से सम्वाद स्थापित कर कोविड-19 के दिशा निर्देशो का अनुपालन करे 4-ऐसे समस्त कार्यक्रमो की पीस कमेटी की मीटिंग कराते हुए सभी सामाजिक एवं धर्म गुरुओ से व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग लिया जायें 5-संवेदनशील/ सम्प्रदायिक एवं कन्टेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये । 6- किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगो की भीड एकत्र न होनो पाए, यह सुनिश्चिति किया जाये 7-त्यौहारो पर सार्वजनिक स्थल यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थान/ धार्मिक स्थल पर यथावश्यक व्यवस्थाएं/ चेकिंग करायी जाये । 8-संघन जांच एवं तलाशी की व्यवस्था के लिए स्वान दल/ आतंकवादी निरोधक दस्ता एवं बम निरोधक दल की तैनाती सुनिश्चित की जाये । बताया गया कि कोई भी धार्मिक व सामाजिक आयोजन नही किया जायेगा, नही ही गणेश गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई पूजा पडाल में प्रतिमा स्थापित नही की जाएं तथा न ही मोहर्रम में ताजिया/जूलूस नही निकाले जायेगे न ही किसी मजलिस का आयोजन किया जायेगा । सभी धार्मिकगुरुओं द्वारा आश्वासन दिया गया है .। सभी को त्यौहार को घर पर रहकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने तथा वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, शासन द्वारा जारी गाईड लाइऩ का शतप्रतिशत अनुपालन करने हेतु कहा गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक , मुख्य चिकित्साधिकारी , क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थिति रहे। |
| नगरीय क्षेत्र में अवस्थित दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खोले जाने की जायेगी कार्यवाही-डीएम Posted: 17 Aug 2020 05:19 AM PDT सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फेलने के कारण नगरीय क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए उस परिक्षेत्र में अवस्थित समस्त दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन बन्द करा दिया गया है। उन्होंने आम जनमानस/व्यापारियों की सुविधा के दृष्टिगत आज दिनांक 17.08.2020 को जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यापारियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वार्ता की गयी है। नगरीय क्षेत्र में अवस्थित दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य योजना तैयार कर रही है। दिनांक 19.08.2020 दिन बुधवार तक बनायी गयी योजना के अनुरूप नगरीय क्षेत्र में अवस्थित दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खोले जाने की कार्यवाही की जायेगी। |
| सुदीक्षा भाटी की मौत का सच सातवें दिन सामने आ गया Posted: 17 Aug 2020 05:17 AM PDT |
| पांच महीने बाद खुला वैष्णो देवी मंदिर Posted: 17 Aug 2020 12:17 AM PDT |
| Posted: 16 Aug 2020 10:15 PM PDT लखनऊ । प्रदेश सरकार ने रविवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आगरा में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है वहीं प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को समान पद पर बागपत भेजा गया है।उन्होने बताया कि मानवाधिकार लखनऊ मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक गनेश पी साहा को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है जबकि बागपत के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का तबादला मिर्जापुर कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर के पुलिस उप आयुक्त संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक बना कर बदायूं भेजा गया है।प्रवक्ता ने बताया कि बिजनौर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी का ट्रांसफर प्रतापगढ़ किया गया है वहीं एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ का एसएसपी बनाया गया है। मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक बिजनौर के पद पर किया गया है। उन्होने बताया कि आजमगढ़ के मौजूदा एसएसपी त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय माणिक्य चन्द्र सरोज को पुलिस अधीक्षक सर्तकता के पद पर भेजा गया है। गोरखपुर के एसएसपी सुनील गुप्ता का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय के पद पर लखनऊ किया गया है। पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी का तबादला पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ मुख्यालय किया गया है। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






